Table of Contents
हार्ट अटैक के इलाज़ के बाद बर्ते ये सावधानी- treatment of heart attack
treatment of heart attack – दोस्तो यदि आपका हार्ट अटैक का इलाज़ हो चुका है और चाहते हो की अब दोबारा ऐसा ना हो तो बर्ते ये ख़ास सावधानिया। इन सावधानियों के अपनाने से आपको आगे चल कर ना केवल दिल मे दोबारा कोई प्रॉबलम आएगी बल्कि इसमे सुधार होना भी शुरू हो जाएगा ।
इस रोग के इलाज़ की वजह से डॉक्टर्स आपके खानपान को लेकर बहुत सारी हिदायते ओर रोकथाम लगा देते है ताकि दोबारा एसा ना हो लेकिन लोग इन हीदयतों को बहुत मुश्किल से ही निभा पते है ।
तो कुछ सावधानिया एसी है जिसे अप अपनी जिंदगी मे अपना कर काफी हद तक पहले जैसा ही फील करेंगे और और वो सब पहले की तरहा ही खा पीसकेंगे और आपकी जिंदगी पहले की तरहा खुशमिसाज़ हो जाएगी।
treatment of heart attack
तो आइए जानते है उन सावधानियों के बारे मे
एक बार हार्ट अटैक (heart attack) झेल चुके हृदय के मरीजों को अत्यन्त सावधानी के साथ अपनी जीवन शैली में ऐसे बदलाव अपनाने चाहिये जिससे दूसरी बार अटैक से बचे रहें। हार्ट अटैक (heart attack) के इलाज के बाद मरीज को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खासकर दवाइयों को नियमित रूप से लेना जरूरी है। इसके अलावा जिसके कारण उसे हार्ट अटैक(heart attack) हुआ था, उसे नियंत्रित करना चाहिए।
treatment of heart attack
कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करें- treatment of heart attack

जैतून के तेल का इस्तेमाल- treatment of heart attack
यहां click करे- 10 Diabetes Symptoms in Hindi
नियंत्रित रखें वजन-heart attack ka ilaj
शुगर को नियंत्रित रखें-heart attack ka ilaj
नट्स रक्त वसा पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। साथ ही यह हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को कम करने में आपकी मदद करते हैं। इसमें विटामिन ई, मैगनीशियम, फाइबर व पोटेशियम आदि होते हैं जो ह्दय के लिए सुरक्षा तत्व का काम करते हैं।
हार्ट अटैक के बाद इन सब बातों को ख्याल रख कर और तली-भूनी चीजों और नमक का कम सेवन, नियमित रूप से आधे घंटे तक वॉक, योग व व्यायाम और भोजन में रेशेदार चीजों को शामिल आप आसानी से दूसरी बार आने वाले अटैक के खतरे से बचे रह सकते हैं।
यदि ज़िंदगी भर निरोगी रहना चाहते हो तो – जान लो सेहत से जुड़ी ये खास बाते
यहां click करे- आज से ही खाना बंद कर दो चीनी |
यहां click करे- जानिए किस हद्द तक खतरनाक है मोबाइल और टावर से निकलने वाली खतरनाक रेडिएशन
यहां click करे- tips for weight loss in hindi-motapa kaise ghataye वजन घटाने के ऐसे तरीके जो आपको कही और नहि मिलेंगे
यहां click करे- किस हद्द तक खतरनाक है जंक फूड आपकी सेहत के लिए |
यहां click करे- yoga for weight loss in hindi – जन लो सही तरीका -कब -और – कैसे करना है
यहां click करे- motapa kam karne ke liye diet |
यहां click करे- Tips for weight lose of women in hindi-
यहाँ click करे – बासी रोटी खाने के ज़बरदस्त फायदे
यहां click करे- सेब को कब और कैसे खाने से उसके अनंत फायदे का लाभ उठा सकते है
यहां click करे- एलोवेरा भरपूर फाइदा उठाने के लिए इसका सही उपयोग जान लें | कब? – कितना? और कैसे?
यहां click करे- हार्ट ब्लोकेज का इलाज़ | heart attack treatment| घरेलू उपचार |
यहां click करे- डायबिटीज के कारण (Causes of Diabetes ) व उपचार-घरेलू उपचार
यहां click करे- 10 Diabetes Symptoms in Hindi| मधुमेह के 10 लक्षण
यहां click करे- कितने प्रकार के होते है मधुमेह | types of diabetes
यहां click करे- heart attack | हार्ट अटैक के इलाज़ के बाद बर्ते ये सावधानी
यहां click करे- जानिए क्या है वो लापरवाही और रोज़ की आदते जो हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण बनती है
यहां click करे- human heart | मानव हिर्दय की सरंचना और इसकी कार्य विधि |