Table of Contents
about us – gyandarshan ब्लॉग की सम्पूर्ण जानकारी
सबसे पहले तो में आपका स्वागत करता हूं , अपने इस ब्लॉग पर. इस बात की मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की आप हमारे ब्लॉग पर आए और हमारे बारें जानने की उत्सुकता से हमारे इस about us पेज को पढ़ रहे है.
पढ़ना जारी रखें – about us पेज को |
मेरा नाम हरजीत मौर्या है. मैंने अपने bloging करियर की शुरुआत, फ़रवरी 2018 से की थीं. सबसे पहले मैंने gyandarshan.online के नाम से ब्लॉग बनाया जो आज भी आप लोगो के प्यार से फल फूल रहा है.
ये एक मल्टीनिच ब्लॉग है, यानी यहां पर आपको कई प्रकार की पोस्ट केटेगरी वाइज़ मिल जाएंगी, जैसे health से जुड़ी जानकारियां, रोचक किस्से कहानियां,hindi GK, और बहुत सि टेक्निकल जानकारी के साथ साथ news updates के तौर भी ऐसी तमाम जानकारी आपको पोस्ट के रूप मे पढ़ने को मिलेंगी जिनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. यहां से मिली जानकारी आपके जीवन मे कही ना कहीं बहुत काम आएंगी.
एक बार बार विजिट करने के बाद निराश होकर नहीं लौटोगे, हर बार कुछ ना कुछ नया सीखने को जरूर मिलेगा.
इसके बाद 2019 मे मैंने एक और बहुत बड़े उदेश्य के साथ mauryamotivation.com नाम के इस ब्लॉग की भी शुरुआत की.
इस ब्लॉग को शुरू करने के मेरे कई उद्देश्य रहे है.
जिसमे सबसे पहला उदेश्य, हिम्मत हार चुके, असफल हो चुके, जीवन से दुःखी और निराश हो चुके लोगो मे फिर से प्रेरणादायक शक्ति एवम सकारात्मक विचारों का संचार करना है. ताकी वो दोबारा हिम्मत जुटा कर उठ खड़े हों. और आगे बढ़ कर एक कामयाब इंसान बने.
इसी को ध्यान मे रखते हम अपने इस ब्लॉग पर ऐसी तमाम चीजें अलग अलग कंटेंट के रूप मे आपके लिए लाते रहते है जिसे पढ़ने और समझने के बाद आपके मन और जिंदगी मे वाकई एक सकारात्मक बदलाव आने लगेगा.
आप ज़ब भी हमारे इस ब्लोग्स पर विजिट करोगे हर बार कुछ नया सीख कर ही आओगे, यहां से कभी हताश होकर नहीं लौटोगे. उम्मीद करता हूं आपको ये ब्लोग्स बहुत पसंद आएंगे.
इसके इलावा विचारों से गंदगी निकाल कर एक अच्छे समाज का निर्माण करना भी मेरा उदेश्य है जिसे मैं अपने इस ब्लॉग और अपने youtube चैनल के माध्यम से पूरा करने का भी प्रयास करता रहता हूं.
ये मेरे दो youtube चैनल है.
पहला चेनल है – mauryamotivation -👉🏻https://youtube.com/c/Mauryamotivation
मेरा दूसरा youtube चेनल है – harjit motivation | इस चैनल पर हम आपके लिए रोजाना एसे लोगो की short inspirational बायोग्राफ़ि की विडियो लाते रहते है जिसमे बहुत कम समय मे उनके जीवन के उन तमाम संघर्ष के बारे बताया जाता है की कैसे उन लोगो ने बिना हिम्मत हारे विकट परिस्थितियों का सामना करके कामयाबी की उचाइयाँ हासिल की |
आप बहुत कम समय मे इन लोगो के जीवन से प्रेरित होकर अपने जीवन मे आगे बढ़ सको इसी उद्देश्य के साथ हम आपके प्रेरणा से भरी शॉर्ट बायोग्राफ़ि की विडियो लाते रहते है |
इसके इस चेनल पर आपको कई एसे business ideas ,success strategy और एक सफल इंसान कैसे बने, से जुड़ी और भी तमाम videos हम आपके लिए लाते रहते है | जिसे देख और समझ कर आप अपने जीवन मे बहुत बड़ा बदलाव ला सकते है |
👉🏻https://youtube.com/channel/UCoCaoUZB96GIqIT4qrH0iBw
बाक़ी आप हमसे नीचे दिये गए सोशियल मीडिआ से भी जुड़ सकते है.
instagram– @mauryamotivation
👉https://www.instagram.com/mauryamotivation/
For join my telegram chenal 👇👇👇👇
https://t.me/mauryamotivation
Mail: – mourya.harjit@gmail.com