Table of Contents
हार्ट अटैक के कारण | heart attack causes & treatment
heart attack causes- दोस्तो एक शरीर का स्वस्थ होना उसकी जीवन शैली पर निर्भर करता है, कि वो कैसे रहता है, क्या खाता है, केसे खाता है कितना खाता है, कैसे सोता है और कितना सोता है |अपनी सेहत की लापरवाही के चलते लोगो मे ये हिर्दय स्मसयाए बढ़ती ही जा रही है हर दसवां इंसान हिर्दय रोग का शिकार हो रहा है।
अगर आपने एमआई कराया है तो बेहतर सेहत पाने के लिए आपको अपनी जीवनशैली में जरूरी बदलाव करने की जरूरत है। कुछ समय की मेहनत के बाद आप उस जीवनशैली में ढल जाएंगे।
heart attack causes
बढ़ती हुई हिर्दय समस्याए
एक दौर था जब दिल की बीमारी (Heart disease) बूढ़ापे में होने वाले रोगों में से एक मानी जाती थी. लेकिन बदलती जीवनशैली ने अब इस सोच को कहीं पीछे छोड़ दिया है.
आंकड़ों की मानें तो भारत में दिल की बीमारियों (Heart disease in India) की दर पश्चिमी देशों के मुकाबले दोगुनी हो चुकी है. आज के समय में हमारी जीवनशैली ही इसका सबसे बड़ा कारण बन रही है।
भारत में दिल के मरीज
बदली हुई अनियमित जीवनशैली के कारण और गलत खान-पान के कारण आजकल लोगों में दिल की बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।
आजकल कम उम्र में ही लोग दिल की गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। दिल की सबसे आम बीमारी है हार्ट अटैक जिसे मायोकार्डियल इंफार्कशन भी कहते हैं।
heart attack causes
मायोकार्डियल इंफार्कशन (एमआई) उस स्वास्थ्य स्थिति को कहते हैं जब मानव हृदय के किसी भाग को रक्त नहीं पहुंचता। इसका मुख्य कारण धमनियों में रक्त का थक्का जम जाना है|
अगर इस समस्या का सही प्रकार से इलाज नहीं किया जाए तो इससे हृदय का वह हिस्सा काम करना बंद कर सकता है। अगर आपने एमआई कराया है तो बेहतर सेहत पाने के लिए आपको अपनी जीवनशैली में जरूरी बदलाव करने की जरूरत है। कुछ समय की मेहनत के बाद आप उस जीवनशैली में ढल जाएंगे।
तो आइये जान लेते है वो क्या कारण है जिससे हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है |
- मधुमेह (diabetes) होने के 10 लक्षण
- how to control diabetes | homeopathic treatment| मधुमेह के लक्षण क्या है? -क्यों होता है मधुमेह?
- कितने प्रकार के होते है मधुमेह | types of diabetes
1.कोलिस्ट्रोल कि मात्रा का बढ़ जाना :-
heart attack causes
आप जानते हैं कि बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल दिल की जानलेवा बीमारियों को बढ़ावा देता है। हालांकि कोलेस्ट्रॉल दो तरह का होता है, गुड कोलेस्ट्रॉल या एचडीएल और बैड कोलेस्ट्रॉल या एलडीएल।
इनमें से गुड कोलेस्ट्रॉल आपके शरीर के लिए फायदेमंद है जबकि बैड कोलेस्ट्रॉल से शरीर को कई तरह के रोगों का खतरा रहता है
| कोलेस्ट्रॉल दो प्रकार का होता है, एलडीएल (लो डेन्सिटी लिपोप्रोटीन) और एचडीएल (हाई डेन्सिटी लिपोप्रोटीन)। एलडीएल को बुरा (बैड) कोलेस्ट्रॉल भी कहा जाता हैं।
एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को लिवर से कोशिकाओं में ले जाता है। अगर इसकी मात्रा अधिक हो जाए तो यह कोशिकाओं में हानिकारक रूप से इकट्ठा हो जाता है। और समय बीतने के साथ एलडीएल धमनियों को संकरा बना देता है, जिससे रक्त का प्रवाह अवरुद्ध होने लगता है। रक्त में एलडीएल औसतन
70 प्रतिशत होता है। जोकि कोरोनरी हार्ट डिसीजेज और स्ट्रोक का सबसे बड़ा कारण बनता है। एचडीएल को अच्छा (गुड) कोलेस्ट्रॉल माना जाता है। गुड कोलेस्ट्रॉल कोरोनरी हार्ट डिसीज और स्ट्रोक को रोकता है। एचडीएल, कोलेस्ट्रॉल को कोशिकाओं से वापस लिवर में ले जाता है। लिवर में जाकर यह या तो टूट जाता है या फिर व्यर्थ पदार्थों के साथ शरीर के बाहर निकाल दिया जाता है।
कोलिस्ट्रोल का कितना स्तर लाभदायक माना जाता है :-
इंसान के रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर 3.6 मिलिमोल्स प्रति लिटर से 7.8 मिलिमोल्स प्रति लिटर के बीच में होता है। 6 मिलिमोल्स प्रति लिटर कोलेस्ट्रॉल को उच्च श्रेणी में रखा जाता है और ऐसा होने पर धमनियों से जुड़ी बीमारियों का जोखिम काफी बढ़ जाता है।
7.8 मिलिमोल्स प्रति लीटर से अधिक कोलेस्ट्रॉल बहुत उच्च कोलेस्ट्रॉल का स्तर कहा जाता है। इसका उच्च स्तर हार्ट अटैक और स्ट्रोक की आशंका को कई गुना बढ़ा देता है।
heart attack causes
कैसे कम करें बढ़ता कोलेस्ट्रॉल
- ·मोटापे को जल्द करें कंट्रोल
- ·रोजाना 30 मिनट करें एक्सरसाइज
- ·साइकिलिंग, स्विमिंग, रनिंग या डांसिंग जैसे शौक रखें।
- ·ट्रांस फैट वाले फूड्स से रहें दूर।
- ·कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं का समय पर करें सेवन।
heart attack causes
गहरे तनाव के चलते कुछ ऐसा होता है शरीर मे जिससे हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है
धमनियो का बंद हो जाना
हृदयाघात तब होता है जब कोरोनेरी धमनी अवरुद्ध हो जाती है। इससे दिल के किसी विशेष हिस्से में रक्त प्रवाह बंद हो जाता है। रक्त संचार न होने से दिल और उसके उत्तकों को नुकसान पहुंचने लगता है।
ऐसा क्यों होता है कि इसका कोई एक कारण नहीं होता। रक्त संचार नहीं होना तनाव के कारण हृदयाघात होने का एक मुख्य कारण है।
रक्त-वाहिनियों को नुकसान
रक्त के थक्के जमना
3.उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure)
आज की भाग दौड़ वाली जिन्दगी में घर हो या बाहर, चिन्ता, परेशानी व गुस्सा हमारे दिल दिमाग व शरीर के दूसरे भागों को भी प्रभावित करता है।
heart attack causes
हमारा हृदय हमारे शरीर में रक्त को प्रवाहित करता है। स्वच्छ रक्त आर्टरी से शरीर के दूसरे भागों में जाता है और शरीर के दूसरे भागों से दूषित रक्त हृदय में वापस जाता है।
ब्लड प्रेशर खून को पम्प करने की इसी प्रक्रिया को कहते हैं। ब्लड प्रेशर इसीलिए कोई बीमारी नहीं है बल्कि एक नार्मल प्रक्रिया है। लेकिन जब किसी कारणवश यह प्रेशर कम या ज़्यादा होता है, तो इसे हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर कहते हैं। उच्च रक्तचाप भी हृदय रोग की संभावनाएं बढ़ा देता है।
heart attack causes
हालांकि नियमित व्यायाम से रक्तचाप को नियंत्रित किया जा सकता है। किसी काम या मेहनत वाली गतिविधि के दौरान हृदय की मांसपेशियां शरीर की ऑक्सीजन की जरूरत के हिसाब से तेजी से धड़कने लगती हैं। रक्त वाहिकाओं, जो दिल को ऑक्सीजन से लबरेज रक्त की आपूर्ति करती हैं,
भी लचीली हो जाती हैं और बेहतर तरीके से फैल पाती हैं, और रक्त वाहिका बेहतर ढ़ंग से काम कर पाती हैं और उच्च रक्तचाप की संभावना भी कम हो जाती है। आज लोगों में हाईपरटेंशन एक बहुत ही आम समस्या है। यह बिना किसी चेतावनी के होती है इसलिए इसे साइलेंट किलर कहते है।
heart attack causes
ऐसा क्यों होता है
·संवेदन शील लोगो मे चिंता व डर से हिर्दय गति बढ़ जाती है जिस वजह से ब्लड प्रेसर बढ़ जाता है
·छोटी छोटी घटनाओ से चिंतित हो जाना
·ज़रूरत से जादा काम
·आपसी तनाव
4.आनुवांशिक जोखिम :-
दिल की बीमारी एक आनुवांशिक बीमारी है, जो एक स्वस्थ इंसान को भी हो सकती है। इसलिए अगर कोई इंसान स्वस्थ है और उसके पारिवारिक इतिहास में किसी को यह बीमारी है तो वह भी इस बीमारी की चपेट में आ सकता है। लेकिन इस लेख में हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि अगर किसी को इस आनुवांशिक बीमारी का खतरा है तो क्या वह इससे बच सकता है या नहीं।
दिल की बीमारी आनुवांशिक बीमारी क्यों है
दिल की बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है, इसके बारे में जानने से पहले यह जानते हैं कि यह आनुवांशिक बीमारी क्यों है।
बीबीसी में छपे एक शोधकी मानें तो यह बीमारी पिता से बेटे को मिलती है। दरअसल पिता से बेटे को मिलने वाले वाई-क्रोमोसोम के जरिये बेटे को दिल की बीमारी हो सकती है। शोध के मुताबिक पिता में एक खास तरहा का वाई-क्रोमोसोम पाया जाता है जो दिल की बीमारियों के खतरे को 50 फीसदी तक बढ़ा देता है।
दुनिया भर के हर पांच में से एक पुरुष में यह खास क्रोमोसोम पाया जाता है। शोध के मुताबिक आमतौर पर पुरुषों को दिल की बीमारी महिलाओं की तुलना में दस साल पहले हो जाती है। 40 साल की उम्र में जहां दो में से एक पुरुष को दिल की
बीमारी होने की संभावना होती है वहीं महिलाओं में ये तीन में से एक को ही होती है।
5.हद्द से अधिक सोना :-
हार्वर्ड के 70,000 महिलाओं पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार, नींद हमारे दिल को सेहमतमंद रखने में काफी मदद करती है। इस अध्ययन में पाया गया कि जो लोग रात को एक घंटा अधिक सोते हैं, उन्हें दिल की बीमारी अन्य लोगों की तुलना में कम होती है। वहीं सात घंटे से कम सोने वाले लोगों को दिल की बीमारी होने की आशंका अधिक होती है।
6.मोटापा :-
मोटापे से ग्रस्त होने का सीधा संबंध हृतद रोगों के साथ है। जिन लोगों के पेट पर चर्बी ज्यादा होती है, उन्हें
इसका जोखिम अधिक होता है।
heart attack causes
व्यायाम अतिरिक्त कैलोरी को कम करने में मदद करता है और नियमित व्यायाम करने से पूरे शरीर की वसा कम होती है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। पेट पर चर्बी कम होने से सीएचडी, डायस्लिपिडेमिया, टाईप 2 डीएम और उच्च रक्तचाप के जोखिम कारकों को कम करने में भी मदद मिलती है।यदि आपकावजन अधिक है तो आपके हृदय पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
heart attack causes
उसे तेजी से धड़कना पड़ता है। अधिक वजन का कारण असंतुलित भोजन और व्यायाम की कमी है, जिससे कई अन्य रोग भी जन्म लेते हैं। इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका है, रेशे वाले अनाजों तथा उच्च किस्म के सलादों का सेवन। साथ ही नियमित रूप से आधे घंटे टहलना। यह आपके अच्छे कोलेस्ट्रोल यानी एचडीएल कोलेस्ट्रोल को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है।
जरूर पढ़े-
- यहां click करे- yoga for weight loss in hindi – जन लो सही तरीका -कब -और – कैसे करना है
- यहां click करे- motapa kam karne ke liye diet |
- यहां click करे- Tips for weight lose of women in hindi-
7.धूम्रपन व शराब का अधिक सेवन
heart attack causes
धूम्रपान दिल का दौरा पड़ने का एक बहुत बड़ा कारण है। प्राप्त आंकड़े के मुताबिक 65 साल से कम उम्र के एक तिहाई लोगों में क्रोनिक हर्ट डिजीज का मुख्य कारण धूम्रपान होता है। वहीं शराब का सेवन भी हृदय रोगों का एक बड़ा कारण होता है।
- Mobile radiation is denger for health| जानिए किस हद्द तक खतरनाक है मोबाइल और टावर से निकलने वाली खतरनाक रेडिएशन
- बासी रोटी खाने के ज़बरदस्त फायदे कब -कितना -और कैसे खाएं
- सेब को कब और कैसे खाने से उसके अनंत फायदे का लाभ उठा सकते है |benefits of apple for skin|
- एलोवेरा भरपूर फाइदा उठाने के लिए इसका सही उपयोग जान लें | कब? – कितना? और कैसे करना करना चाहिए एलोवेरा का उपयोग ?
चिंता और तनाव (डिप्रेशन)
आजकल युवा भी डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। यह देखा गया है कि इस उम्र में डिप्रेशन का शिकार होने वाले युवाओं को आगे चलकर हृदय रोग होने का खतरा अधिक होता है। हालांकि कुछ शोध में यह बात भी सामने आयी है कि दिल का दौरा और हृदय संबंधी अन्य रोग भी डिप्रेशन के अन्य कारणों में शामिल हो सकते हैं।
heart attack causes
शोध में यह बात सामने आयी है कि हृदयाघात होने वाले 70 फीसदी व्यक्ति एक वर्ष तक अवसाद से पीड़ित रहे।वास्तव में कई मामलों में तो अवसाद का असर इतना गहरा रहा कि कुछ लोग अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट ही नहीं पाए।
अवसाद के कारण लोग जीवन का आनंद लेना ही भूल गए। इसके कारण उनकी सेक्सुअल क्षमता और अन्य चीजों पर भी बुरा असर पड़ा। सही इलाज और चिकित्सा देखभाल के बिना हृदयाघात से उबर रहे लोगों में यह अवसाद गहरा बैठ जाता है।
- Heart attack क्या है क्यों और कैसे आता है |हार्ट अटैक के लक्षण और उसका इलाज़ तथा सावधानिया
- heart attack | हार्ट अटैक के इलाज़ के बाद बर्ते ये सावधानी
- heart attack treatment in hospital| अस्पताल मे हार्ट अटैक का इलाज़ कैसे होता है ? और डॉक्टर के द्वारा बताई गई सभी सावधानिया इलाज़ के बाद |
- Heart Treatment-Angioplasty-bypass surgery कैसे होती है -कितना खर्च आता है – होने के बाद क्या क्या सावधानिया बरते ?
- हार्ट ब्लोकेज का इलाज़ | heart attack treatment| घरेलू उपचार | क्या क्या सावधानिया बरते?
- human heart | मानव हिर्दय की सरंचना और इसकी कार्य विधि
- hindi stories with moral |100 रोचक कहानियाँ
हार्ट अटैक के लक्षण
- पसीना आना ऐवम सांस फूलना
- सांस लेने मे हिर्दय मे तकलीफ होना
- हाथों कन्धों और जबड़े में दर्द होना
- उल्टी आना
- पेट मे दर्द अथवा सीने मे जलन
- ·सिर चकराना
- बिना किसी कारण के थकान
तो दोस्तो Treatment of heart attack hindi जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताना | हम आप तक हैल्थ से जुड़ी ऐसी ही हजारो जंकरियन लाते रहते है जिनहे पढ़कर न सिर्फ आप अपनी बल्कि अपने दोस्त एवं परिवार के स्वास्थ्य की भी रक्षा कर सकते है उनको आप अच्छी स्वास्थ्य के प्रति सावधान ,सजग और जागरूक कर सकते है |
यदि स्वस्थ जीवन जीना चाहते हो तो – जान लो सेहत से जुड़ी ये खास बाते -health tips in hindi
आज कल ज़्यादातर लोग धन कमाने मे इतने व्यस्त हो गए हैं की अपनी सेहत की तरफ ध्यान ही नहीं देते।जिसके चलते मोटापा ,मधुमेह ,दिल की बीमारियाँ ,पेट की बीमारी ,जैसी नई नई छोटी बड़ी बीमारियों से घिरे जाते है .
लंबे समय तक जीवन का असली आनंद तभी ले पगोगे जब आप स्वस्थ रहोगे आपका शरीरी निरोगी रहेगा | धन तो फिर भी कमाया जा सकता है लेकिन एक बार स्वस्थ बिगड़ जाए तो बहुत मुश्किल से सुधरता है , या फिर सारी जिंदगी दवाइयों के सहारे चलना पड़ता है |इसलिए जीवन मे धन से जादा एक अच्छी सेहत का होना जरूरी है |
बासी रोटी खाने के ज़बरदस्त फायदे
जानिए कितना खतरनाक है चक्की से पिसा हुआ आटा ?