Mobile radiation is denger for health

इस हद्द तक खतरनाक है मोबाइल रेडियेशन | Mobile radiation is denger for health

Mobile radiation – मोबाइल रेडियेशन के दुषप्रभाव  – दोस्तों एक फिलोसिफर की ये लाइन शायद अपने सुनी ही होगी NECESSITY IS THE MOTHER OF INVENTION”  मतलब जरूरत ही आविष्कार की जननि है |

यह तो आप सभी को पता है! कि टेक्नोलॉजी  का ज़माना है, हर साल नई नई टेक्नोलोजी का आविस्कार हो रहा है ताकि लाइफ  को और भी आसान और एडवांस बनाया जा सके चाहे वो किसी भी क्षेत्र मे हो, इसी वजह से आज 90% इंसान तकनीकी साधनो से घिर चुका है चाहे वो साधन किसी भी रूप मे हो |
Mobile-radiation
radiation from mobile phones
और  यदि आपने गौर किया होगा तो इन तकनीकी  साधनो के  बढने के साथ साथ  कई तरहा कि नई नई बीमारिया भी बढी है या फिर ऐसा कह लो कि इन चीज़ों के चलते मरीज़ो कि संख्या मे काफी इजाफा भी हुआ है |
दोस्तो आपने कभी गौर किया है कि बहुत सी एसी बीमारियाँ जैसे माइग्रेन,सर का बार बार दुखना , आखों की रोशनी कम हो जाना यानी ठीक से दिखाई न देना , आखों मे बार बार पानी आना , सोचने की शक्ति कम हो जाना , याददाश कमजोर हो जाना जैसी कई अन्य बीमारियों की 
 वजह मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन भी हो सकती है या फिर डॉक्टर कहेगा तभी मानोगे। दोस्तो plz  अपना कॉमन सैन्स use करे|
इन्ही तकनीकी साधनों मे से एक है मोबाइल, जोकि आज के टाइम मे एक कोमन सा नाम है, जिसका उपयोग आज के टाइम मे हर कोई कर रहा है ये एक जरूरत बन चुकी है ,मानो इसके बिना जीवन जीना संभव ही नहीं। दिन रात खाते पीते उठते बैठते बस मोबाइल।
Mobil- radiation
radiation from mobile phones
खैर इसकी  और डिटेल मे न जाते हुए  सीधा मुद्दे पर आते है क्यो कि आज का हमारा मुद्दा है मोबाईल टावरो से निकने वाली खतरनाक  तरंगे और इस बात से आप सब को represent करवाना कि  यह तरंगे आपकी सेहत  के लिए किस हद्द तक खतरनाक है |
तो चलिए शुरू करते है |
दोस्तो यह तो आप सभी  को पता है कि मोबाइल (mobile) का हद्द से ज़्यादा इस्तेमाल किस तरहा से  लोगो कि सेहत और मानसिकता पर दुसप्रभाव डाल रहा है | 
दोस्तो मे यह नहीं  कह रहा कि आप मोबाइल चलाना बंद कर दे लेकिन  इस से निकने वाली रेडिएशन का दुसप्रभाव आपको पता  होना चाहिए और यह पूरा देखने के बाद आप खुद जान  जाएंगे कि इसका कब-कितना-और कैसे इस्तेमाल करना है |
मोबाइल  (mobile)से निकालने वाली खतरनाक रेडिएशन के दुषपरिणामो से अनजान इंसान तेज़ी से खतरनाक बीमारियो का शिकार होता जा रहा है।मोबाइल (mobile) से निकलने वाले रेडिएशन से बधिरता, कमज़ोर याददाश्त, दिल की बीमारियाँ, नपुंसकता और ब्रेन ट्यूमर जैसी अनेक बीमारियों की आशंका बनी रहती है।
रिसर्च मे पता चला आजकल मोबाइल फोन (mobile phone) के बिना एक मिनट भी रहना लोगों के लिए दूभर हो गया है लेकिन एक शोध अध्‍ययन से पता चला है कि लंबे समय तक मोबाइल फोन के इस्तेमाल से शरीर में बीमारियां पैदा करने वाले जैविक बदलाव हो सकते हैं।
Mobile radiation
radiation from mobile phones
बता दें कि एम्स और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अध्‍ययन में  पता चला है। एम्स में चल रहे इस अध्‍ययन में शामिल लोगों को साल में एक बार बुलाया जाता है। उनकी नए ब्लड टेस्ट की पुराने टेस्ट से तुलना की जाती है। डब्ल्यूएचओ ने पहले ही इसे कैंसर कारक बताया है।

Mobile radiation is denger for health

यह भी जान ले

आप चाहे कितनी भी दूर क्यो ना बैठे हो लेकिन अपनों से बात करने के लिए आप मोबाइल फोन (mobile phone) का इस्तेमाल कर ही लेते होलेकिन क्या आप जानते हो इस मोबाइल फोन (mobile phone) से निकलने वाली रेडिएशन आप के लिए किस  हद्द  तक  ख़तरनाक.  

जी हा दोस्तों चाइनीज़ समेत कई नामी ब्रांड के ऐसे मोबाइल हैंडसेट कि बाजार मे भरमार है जिनसे निकलने वाला रेडिएशन  तय किये गए मानक यानी पैरामीटर से अधिक है.

 

Mobile radiation
radiation from mobile phones

जबकि अंतर्राष्ट्रीय एवं भारतीय मानक के अनुसार मोबइल फोन (mobiloe phone)का रेडिएशन लेवल 1.6 वाट /किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए. मगर कॉम्पीटिशन के इस दौर मे

तमाम टेलीकम्युनिकेशन  कंपनियां कम कीमत पर मोबाइल हैंडसेट बाजार  मे लाने के लिए इस रेडिएशन मानक की अनदेखी कर रही है..

कितना खतरनाक है ये जानो….

नैशनलइं  स्टिट्यूट  ऑफ़  इलैक्ट्रोनिक्स  एंड  इनफार्मेशन  टेक्नोलॉजी   (NIELIT) 

 के सीनियर साइंटिस्ट निशांत त्रिपाठी के मुताबिक मानक से अधिक रेडिएशन वाले इन मोबाइल (mobile) हैंडसेट से सुन ने कि क्षमता कम होने से लेकर अवसाद समेत कई घातक बीमारियां होने ही शंका रहती है.

इंडिआज़ नैशनल स्पेसिफिक ऑब्ज़र्वेशन रेट लिमिट (INSARL) के अनुसार भी मोबाइल का मानक अधिकतम 1.6 वाट प्रति किलोग्राम तक ही होना चाहिए.

 

Mobile radiation

अपने मोबाइल का रेडिएशन (Mobile radiation)  जांचने के लिए *#07# dayalकरें. यह नंबर dayal करते ही  मोबाइल फोन (mobile phone) पर रेडिएशन वैल्यू आजाएगी .

हालांकि भारत सरकार ने इसके लिए एक मानक भी तय कर रखा है जिसमे ज्यादा रेडिएशन देने वाले मोबाइल फोन्स (mobile phonse) की बिक्री पर रोक है।
बता दें कि इंडियाज नेशनल स्पेसिफिक एब्जॉर्बशन रेट लिमिट (आईएनएसएआरएल) के अनुसार, मोबाइल के रेडिएशन (Mobile radiation)  का मानक अधिकतम 1.6 वॉट प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।
जबकि चीन समेत कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इसकी परवाह किए बिना धड़ाधड़ अपने स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार रही हैं।
इस शोध मे पता चला
वर्ष 2013 से दिल्ली-एनसीआर के 4500 लोगों पर शोध किया जा रहा है। अध्‍ययन के शुरुआती नतीजे बताते हैं कि मोबाइल फोन (mobile phone) के ज्यादा इस्तेमाल से – कम सुनने की समस्या, प्रजनन क्षमता और ध्यान में कमी के साथ हाइपरएक्टिव जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Mobile radiation
radiation from mobile phones
अध्‍ययन के फाइनल रिजल्ट तक पहुंचने के लिए अभी तीन-चार साल और लगेंगे। अध्‍ययन में शामिल डॉक्टर कहते हैं कि यह तय है कि मोबाइल रेडिएशन (Mobile radiation)  का बुरा असर पड़ता है, इसलिए जहां तक संभव हो इसका कम से कम इस्तेमाल करें।
इस हद्द तक है खतरनाक
मोबाइल रेडिएशन (Mobile radiation) पर कई रिसर्च पेपर तैयार कर चुके आईआईटी बॉम्बे में इलेक्ट्रिकल इंजिनियर प्रो. गिरीश कुमार का कहना है कि मोबाइल रेडिएशन से तमाम दिक्कतें हो सकती हैं, जिनमें प्रमुख हैं
सिरदर्द, सिर में झनझनाहट, लगातार थकान महसूस करना, चक्कर आना, डिप्रेशन, नींद न आना, आंखों में ड्राइनेस, काम में ध्यान न लगना, कानों का बजना, सुनने में कमी, याददाश्त में कमी, पाचन में गड़बड़ी, अनियमित धड़कन, जोड़ों में दर्द आदि।
radiation from mobile phones

इस पर की गई स्टडी कहती है कि मोबाइल रेडिएशन (Mobile radiation)  से लंबे समय के बाद प्रजनन क्षमता में कमी, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर और मिस-कैरेज की आशंका भी हो सकती है।
दरअसल, हमारे शरीर में 70 फीसदी पानी है। दिमाग में भी 90 फीसदी तक पानी होता है। यह पानी धीरे-धीरे बॉडी मे रेडिएशन को अब्जॉर्ब करता है और आगे जाकर सेहत के लिए काफी नुकसानदेह होता है। 

यहां तक कि बीते साल आई डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल (mobile) से कैंसर तक होने की आशंका जताई गई है। इंटरफोन स्टडी में कहा गया कि हर दिन आधे घंटे या उससे ज्यादा मोबाइल (mobile) का इस्तेमाल करने पर 8-10 साल में ब्रेन ट्यूमर की आशंका 200-400 फीसदी बढ़ जाती है।
क्या होता है मोबाइल रेडिएशन
मोबाइल फोन रेडिएशन (Mobile radiation)  को गैर-आयनीकरण के रूप में वर्गीकृत किया गया है। गैर- आयनीकरण रेडिएशन विभिन्न प्रकार के विद्युत चुम्बकीय रेडिएशन को दर्शाता है।
अगर इसे आसान शब्दों में कहें, इसका अर्थ है कि गैर- आयनीकरण रेडिएशन द्वारा ऊर्जा को किसी अन्य रूप में छोड़ा जाता है। यह अणुओं को आयनित (nonIonized) नहीं करता है जो अधिक हानिकारक रेडिएशन प्रभाव पैदा कर सकता है।
Mobile radiation
गैर- आयनीकरण (nonIonized) रेडिएशन के अन्य रूपों में माइक्रोवेव, रेडियो तरंगें और दृश्यमान
(Visible) प्रकाश (लाइट्स) शामिल हैं। हम इस तरह के या इस तरह से होने वाले रेडिएशन को भी अवॉयड
नहीं कर सकते हैं, इसके अलावा हम मोबाइल रेडिएशन (Mobile radiation)  को भी किसी भी रूप में
अवॉयड नहीं कर सकते हैं।
Mobile radiation
Mobile radiation
radiation from mobile phones
कितनी प्रकार का होता है रेडिएशन ?
माइक्रोवेव रेडिएशन उन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स के कारण होता है, जिनकी फ्रीक्वेंसी 1000 से 3000 मेगाहर्ट्ज होती है। माइक्रोवेव अवन, एसी, वायरलेस कंप्यूटर, कॉर्डलेस फोन और दूसरे वायरलेस डिवाइस भी रेडिएशन पैदा करते हैं। लेकिन लगातार बढ़ते इस्तेमाल, शरीर से नजदीकी और बढते मोबाइल (mobile) user की वजह से मोबाइल रेडिएशन (Mobile radiation)  सबसे खतरनाक साबित हो सकता है। मोबाइल (mobile)
रेडिएशन दो तरह से होता है, मोबाइल टावर (mobile tawer) और मोबाइल फोन (mobile phone) से।
रेडिएशन से किसे ज्यादा नुकसान होता है?

मैक्स हेल्थकेयर में कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पुनीत अग्रवालके मुताबिक मोबाइल रेडिएशन (Mobile radiation)  सभी के लिए नुकसानदेह है लेकिन बच्चे, महिलाएं, बुजुर्गों और मरीजों को इससे ज्यादा नुकसान हो सकता है।

 

Mobile radiation
radiation from mobile phones


अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स ऐडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि बच्चों और किशोरों को मोबाइल पर ज्यादा

वक्त नहीं बिताना चाहिए और स्पीकर फोन या हैंडसेट का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि सिर और मोबाइल के

बीच दूरी बनी रहे। बच्चों और प्रेगनेंट महिलाओं को भी मोबाइल फोन (Mobile phone) के ज्यादा यूज से बचना चाहिए।


गर्भवती महिलाए रहे सावधान:-Mobile radiation
यह रेडिएशन नवजात शिशु के डीएनए तक को प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा इससे शिशु को कैंसर तक का खतरा भी बढ़ जाता है।
मोबाइल फोन (Mobile phone) से निकलने वाले रेडिएशन इतने मजबूत होते हैं कि यह आसानी से आनुवंशिक जानकारी में परिवर्तन कर सकते हैं। इससे आंख का कैंसरथायराइडमेलेनोमा ल्यूकेमिया और स्तन कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं।
Mobile radiation
radiation from mobile phones

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं द्वारा मोबाइल फोन (Mobile phone) का प्रयोग गर्भ पल रहे  शि‍शु के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है।
जन्म से पहले शि‍शु पर नकारात्मक प्रभाव उसकी दिमागी क्षमता को प्रभावित करने के साथ-साथ स्वभावगत परेशानियां भी पैदा कर सकता है। यह दुष्प्रभाव धूम्रपान या अल्कोहल के परिणामस्वरूप होने वाले नुकसान के बराबर हैं।
मोबाइल टावर या फोन, किससे नुकसान ज्यादा?
प्रो. गिरीश कुमार के मुताबिक मोबाइल फोन (Mobile phone) हमारे ज्यादा करीब होता है, इसलिए उससे नुकसान ज्यादा होना चाहिए लेकिन ज्यादा परेशानी टावर से होती है क्योंकि मोबाइल (Mobile) का इस्तेमाल हम लगातार नहीं करते, जब तक use करेंगे तब तक ही रेडिएशन हमारे आसपास रहती है , 
Mobile radiation
जबकि टावर लगातार चौबीसों घंटे रेडिएशन फैलाते हैं। मोबाइल (Mobile) पर अगर हम घंटा भर बात करते हैं तो उससे निकलने वाली रेडिएशन से हमारे शरीर को जो नुकसान होता है उस नुकसान की भरपाई हमारा शरीर 23 घंटे मे कर लेता हैं,  जबकि टावर के पास रहनेवाले लोग,
Mobile radiation
radiation from mobile phones
जो की इस बात से अंजान और मजबूरी की वजह से उस जगहे पर रेह रहे है उससे लगातार निकलने वाली तरंगों की जद में रहते हैं। तो वो तो सीधा सीधा मौत के मुह मे बैठे हुए है. अगर घर के समाने टावर लगा है तो उसमें रहनेवाले लोगों को 2-3 साल के अंदर सेहत से जुड़ी समस्याएं शुरू हो सकती हैं।
मुंबई की ऊसा किरण बिल्डिंग में कैंसर के कई मामले सामने आने को मोबाइल टावर ((Mobile tawer) रेडिएशन से जोड़कर देखा जा रहा है। फिल्म ऐक्ट्रेस जूही चावला ने सिरदर्द और सेहत से जुड़ी दूसरी समस्याएं होने पर अपने घर के आसपास से 9 मोबाइल (Mobile) टावरों को हटवाया।
मोबाइल (Mobile) टावर के किस एरिया में नुकसान सबसे ज्यादा?
मोबाइल (Mobile) टावर के 300 मीटर एरिया में सबसे ज्यादा रेडिएशन होता है। ऐंटेना के सामनेवाले हिस्से में सबसे ज्यादा तरंगें निकलती हैं। जाहिर है, सामने की ओर ही नुकसान भी ज्यादा होता है, पीछे और
Mobile radiation
नीचे के मुकाबले। मोबाइल टावर (Mobile tawer) से होनेवाले नुकसान में यह बात भी अहमियत रखती है कि घर टावर पर लगे ऐंटेना के सामने है या पीछे। इसी तरह दूरी भी बहुत अहम है। टावर के एक मीटर के एरिया में 100 गुना ज्यादा रेडिएशन होता है। टावर पर जितने ज्यादा ऐंटेना लगे होंगे, रेडिएशन भी उतना ज्यादा होगा।
Mobile radiation
radiation from mobile phones
Mobile radiation
ऐसे बचें रेडिएशन के बुरे प्रभाव से

यदि स्वस्थ जीवन जीना चाहते हो तो – जान लो सेहत से जुड़ी ये खास बाते -health tips in hindi

आज कल  ज़्यादातर लोग धन कमाने मे इतने व्यस्त हो गए हैं की अपनी सेहत की तरफ ध्यान ही नहीं देते।जिसके चलते मोटापा ,मधुमेह ,दिल की बीमारियाँ ,पेट की बीमारी ,जैसी नई नई छोटी बड़ी बीमारियों से घिरे जाते है .

लंबे समय तक जीवन का असली आनंद तभी ले पगोगे जब आप स्वस्थ रहोगे आपका शरीरी निरोगी रहेगा | धन तो फिर भी कमाया जा सकता है लेकिन एक बार स्वस्थ बिगड़ जाए तो बहुत मुश्किल से सुधरता है , या फिर सारी जिंदगी दवाइयों के सहारे चलना पड़ता है |इसलिए जीवन मे धन से जादा एक अच्छी सेहत का होना  जरूरी है |

एसी ही और भी तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए घरेलू उपचार वाली केटेगरी मे विजिट करे |हमारे इस ब्लॉग मे घरेलू नुस्खो को लेकर तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए घरेलू नुस्खो वाली केटेगरी मे जाए |हम अपने इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य से संबन्धित पोस्ट डालते रहते है |

 

immunity-power-kaise-badhaye 

जरूर पढ़े – शरीर को स्वस्थ,मजबूत ,और सुंदर बनाने के लिए एक हज़ार से भी जादा हैल्थ एवं निरोगी टिप्स

जरूर पढ़े – छोटी बड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए दादी माँ के एक हज़ार से भी जादा असरदार घरेलू नुस्खे  

जरूर पढ़े– हल्दी वाले दूध के 11 बेहतरीन फायदे| कब ?- कैसे ?- और कितना use करना है |

turmeric

 

 

Leave a Comment