Table of Contents
मच्छर मारने की घरेलू दवा| machar bhagane ke gharelu upay
machar bhagane ke gharelu upay मच्छर भगाने के घरेलू उपाय – अक्सर लोग मच्छरों से बचने के लिए बाजार मे मिलने वाले जो प्रोडक्ट खरीद कर लें आते है.
बता दे कि इनसे निकलने वाले धुएँ शरीर और दीमाग के लिए हानिकारक होते है. जादातर बाजार मे तीन प्रकार के ऐसे प्रोडक्ट बिकते है जिसे लोग मच्छरों से बचने के लिए लें आते है.
एक तो यह लिक्विड (liquid) फोम मे मिलता है. एक कोइल के रूप मे और एक body पर लगाने के लिए क्रीम के रूप मे.
इसका खराब असर ज़ल्दी त्वचा पर देखने को नहीं मिलता पर बच्चो कि स्किन के लिए ये ठीक नही होता | एक रिसर्च मे पता चला है की मोसकीटो बॉडी क्रीम पसीने के संपर्क मे आता है तो ज़हर बन जाता है…
इसके इलावा दूसरी तरफ जो लिक्विड और कोइल फोम मे मिलने वाली दवा है इनसे निकलने वाले धुए मे खतरनाक
कैमिकल मौजूद होते है जो कि हवा मे मिल कर हमारे नाक के द्वारा सास लेने के साथ हमारे दीमाग तक पहुँचता है
जिसका नतीजा आँखो मे हलकी जलन और सर दर्द भी होने लगता है. यह बच्चो के लिए अधिक खतरनाक है.. बच्चो के
दीमाग पर ज़ल्दी गलत असर दीखता है|
इनके इसी नुकसान के चलते यह सब दवाए बाहर 22 देशो मे बैन है.ऐसी दवाओं का नुकसान बहुत बाद मे देखने को मिलता है|
ऐसे मे फिर क्या उपयोग करें मच्छरों से बचने के लिए.
तो इसके लिए सेहत को ध्यान मे रखते हुए ऐसे ज़बरदस्त घरेलू नुस्खे के बारे मे बताने जा रहे जो ना सिर्फ मछरों को मारता है बल्कि इसके कई और फायदे भी होंगे.
ये नुस्खा बनाना बहुत ही आसन है. इसे बनाने के लिए तीन चीजों कि ज़रूरत पड़ेगी. 1. 5 छिले हुए लहसुन कि कली
2. एक कपूर 3. एक चिम्मच देसी घी .
machar bhagane ke gharelu upay
इनको इस्तेमाल करने का तरीका –
सबसे पहले इन लसुन को बारीक काट लो फिर इनमे कपूर को चूर चूर करके मिला दो फिर एक चिम्मच देसी घी भी
इसमें मिला दो अब इनको आपस मे अच्छे से मिक्स कर दो…. फिर इनको ज़ला दो… देखते ही देखते मच्छर खत्म. लेकिन इनको जलाने से पहले याद रखना कि ये किसी प्लास्टिक पर मत जलाए.machar bhagane ke gharelu upay
- जरूर पढ़े – पेनकिलर खाने वाले सावधान |
- जरूर पढ़े- क्या है मानव शरीर के शरीर की 300 बिमरियों की जड़ -इसे कैसे ठीक करे ?
- Mobile radiation is denger for health|
- सेब खाने के 20 चमत्कारी फायदे-सही समय और मात्रा
- जरूर पढ़े -सेब के सिरके के चमत्कारी फायदे
- मधुमेह (diabetes) होने के 10 लक्षण
चलिए जानते है इनके ओर फायदों जे बारे मे-
जैसा की आप सब लोग ये जानते ही हो की पुराने समय से ही हवन और आरती मे घी और कपूर का उपयोग किया जा रहा है | इसका कारण यह है की यह ज्वलनशील होने के साथ साथ इनमे से बहुत positive energy बाहर निकलती है जो की आस पास की negativity को खत्म कर देती है जिस से हवा मे मोजूद गंदे बैक्टीरिया खत्म हो जाते है |
machar bhagane ke gharelu upay
mosquito coil side effects
गर्मियों के दिनों में मच्छरों का सबसे ज्यादा प्रकोप रहता है। शाम होते ही खून चूसने के लिए मच्छर घरों में निकालने लगते है और बाहर जाओ तो मच्छर आपके खून की दावत का इंतजार कर रहे होते हैं।
मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग घरों में मच्छर भगाने वाली क्वाइल जगाते हैं।
ये कोइल बाजार में आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छर को भगाने वाली ये कोइल आपकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकती हैं।
mosquito coil side effects
– ज्यादातर लोग मच्छर भगाने वाली कोइल रात भर के लिए सुलगाकर सो जाते हैं। इससे मच्छर तो नहीं काटते लेकिन शरीर पर इसका बहुत घातक असर पड़ता है।
mosquito coil side effects
– दरअसल मच्छर भगाने वाली क्वाइल्स पायरेथिन नाम के यौगिक से बनाई जाती हैं। इस यौगिक का उपयोग कीटनाशक के रूप में किया जाता है।
mosquito coil side effects
– पायरेथिन कीटों के नर्वस सिस्टम पर अटैक करता है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है, लेकिन इसका असर मानव शरीर पर भी पड़ता है।
mosquito coil side effects
– मच्छर भगाने वाली क्वाइल्स में पाए जाने वाले पायरेथिन का असर कीटों पर ही नहीं मानव शरीर पर भी पड़ता है। इस विषय में क्वाइल्स के पैकेट पर बाकायदा चेतावनी भी लिखी होती है।
machar bhagane ke gharelu upay
– जली-कटी त्वचा अगर इन क्वाइल्स के संपर्क में आ जाए तो जलन होने लगेगी। इसके अलावा इससे निकलने वाला धुआं मानव शरीर पर भी जहरीला असर करता है।
mosquito coil side effects
– मलेशिया में हुई एक रिसर्च में सामने आया कि सोते समय मच्छर भगाने वाली क्वाइल को सुलगाने से आपके फेफड़ों को 100 सिगरेट पीने के बराबर नुकसान होता है।
– यही नहीं जिन लोगों को अस्थमा की दिक्कत होती है उनके लिए ये क्वाइल्स घातक भी हो सकती हैं।
mosquito coil side effects
– लगातार क्वाइल्स सुलगाकर सोने से साइनस की समस्या भी हो सकती है। आंखों में जलन और बंद नाक की समस्या इसे सुलगाने की वजह से हो सकती है।
– इसके अलावा ये क्वाइल्स प्रकृति के लिए भी नुकसानदेह साबित होती हैं। इसलिए मच्छर से परेशान लोगों को सलाह दी जाती है कि घर ही नहीं आस-पास भी साफ-सफाई रखें और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट करके जरूरु बताना। और इस जानकारी (article) को जादा से जादा लोगो तक शेयर करना ताकि उन तक भी यह पहुच सके।
एसी ही और भी तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए घरेलू उपचार वाली केटेगरी मे विजिट करे |हमारे इस ब्लॉग मे घरेलू नुस्खो को लेकर तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए घरेलू नुस्खो वाली केटेगरी मे जाए |हम अपने इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य से संबन्धित पोस्ट डालते रहते है |
जरूर पढ़े – शरीर को स्वस्थ,मजबूत ,और सुंदर बनाने के लिए एक हज़ार से भी जादा हैल्थ एवं निरोगी टिप्स
जरूर पढ़े – छोटी बड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए दादी माँ के एक हज़ार से भी जादा असरदार घरेलू नुस्खे
जरूर पढ़े– हल्दी वाले दूध के 11 बेहतरीन फायदे| कब ?- कैसे ?- और कितना use करना है |
जरूर पढ़े – बासी रोटी खाने के ज़बरदस्त फायदे
यहां click करे- जानिए कितना खतरनाक है चक्की से पिसा हुआ आटा ?
- एलोवेरा भरपूर फाइदा उठाने के लिए इसका सही उपयोग जान लें | कब? – कितना? और कैसे करना करना चाहिए एलोवेरा का उपयोग ?
यहां click करे- शहद हजारो साल तकभी खराब नही होता यह एक मात्र ऐसा फूड है जिसके अंदर ज़िंदगी जीने के लिए सभी आवश्यक चीजे पाई जाती है।शहद में विटामिन ए, बी, सी, आयरन, कैल्शियम, सोडीयम फास्फोरस, आयोडीनपाए जाते हैं। रोजाना शहद का सेवन शरीर में शक्ति, स्फर्ति, और ताजगीपैदाकर रोगों से लड़ने की शक्ति भी बढ़ाता है।
Nice