aaj ham janenge jivan me milne vale shubh sanket ke bare me | जिंदगी मे खुशियाँ, सफलता और अच्छे दिन – आने से पहले मिलते है ये 7 संकेत… Acche sanket.
हिंदू धर्म ग्रंथ में काफी चीजें बताई गई है जो लोगों को पता नहीं होता है, ऐसी ऐसी बातें बताई गई है जिसे आप जानकर चौक जाएंगे.
तो आज हम बात करने वाले हैं कि अच्छा समय आने से पहले किसी भी मनुष्य को क्या क्या संकेत मिलते हैं.. क्योंकि कहीं ना कहीं इस सृष्टि में कई नियम और रहस्य छिपे हुए हैं जो लोगों को आज तक मालूम नहीं है.. और कई ऐसी घटना घट जाती है हम लोग के जीवन में जिसे हम अनजाने में समझ कर छोड़ देते हैं
लेकिन यह सब समय चक्र के कारण होता है, समय चक्र जब बदलता है तो उससे कुछ दिनों पहले से ही हमें अलग-अलग तरह के कई संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं.
लेकिन ज्यादातर लोग इन सभी जानकारी से अभी अनभिज्ञ है., तो आज के वीडियो में हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताएंगे
2030 me hamara bharat kaisa hoga – jarur parhe
जिससे आपको जीवन में आने वाले शुभ समय के बारे में पता चल सकता है…
तो आइए वीडियो को अविलंब शुरू करते हैं लेकिन दोस्तों ऐसी ही धार्मिक और सामाजिक जानकारी पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें…
हिंदू धर्म ग्रंथों में एक कथा के अनुसार 1 दिन नारद जी भगवान श्री विष्णु से मिलने बैकुंठ जी आए थे,,,,उन्होंने भगवान से पूछा! हे नारायण,,,,कृपया कर यह बताइए कि क्या कोई मनुष्य अपने जीवन में आने वाले शुभ समय के बारे में पहले से ही जान सकता है?
यानी कि अच्छा समय आने से पहले क्या उसको कुछ संकेत मिलते हैं,,
विष्णु भगवान ने नारद जी को बताया!कि हम स्वयं मनुष्य के पास कुछ ऐसे संकेत भेजते हैं जिससे वह अपने आने वाले समय के बारे में जान सकते हैं.
ऐसे संकेत प्रकृति द्वारा पशुओं द्वारा तथा मेरे भक्तों के द्वारा भी मिल सकते हैं इसके लिए मनुष्य को केवल उन संकेतों को समझने की आवश्यकता होती है.
वैसे तो बहुत सारे संकेत हैं लेकिन उनमें से कुछ महत्वपूर्ण संकेत हम आपको बता रहे हैं.
jivan me milne vale 7 shubh sanket
पहला संकेत –
यदि आप ब्रह्म मुहूर्त सुबह के 4:24 मिनट से 5:12 मिनट के बीच में जगते हैं और आपको ईश्वर का याद आ जाये या आपको ऐसा प्रतीत हो जैसे आपको कोई किसी दिशा की तरफ ले जा रहा है.
तो समझ जाइए! कि यह संकेत आपका भाग्य जल्दी बदलने वाला है.
आपको अपने जीवन की योग्यदान मिलने वाली है जिस पर ईश्वर स्वयं आप का समर्थन करेंगे.
दूसरा संकेत
अगर आपके घर के द्वार पर गौ माता बार-बार कुछ खाने को आ जाए और बिल्ली आपके घर में बच्चों को जन्म दे दे
बंदर आपके घर से खाने की चीजें खुद उठा कर ले जाए या पक्षी आपके घर आंगन में ही अपना डेरा बना ले और चहकते रहे ऐसे शुभ संकेत यह दर्शाते हैं
कि आपका आने वाला समय आपको बलवान बनाएगा.
तीसरा संकेत
आपने महसूस किया होगा कई बार आपका मन अपने आप ही प्रसन्न होने लगता है आपका चेहरा खिला हुआ और मुस्कान से भरा रहता है
आपको क्रोध आना बंद हो जाता है इस तरह के संकेत बताते हैं,,,की ,आपके जीवन में खुशियां दस्तक देने वाली हैं, जिससे आप सदैव ही प्रफुल्लित रहेंगे ऐसे समय में हम जिस चीज के बारे में कभी सोचते ही नहीं है…
उस चीज के बारे में भी खुशखबरी मिलने लग जाती है हमारे मन के अंदर ईश्वर वास करते हैं इसलिए अकारण ही प्रसन्न रहना भी एक शुभ संकेत माना जाता है
चौथा संकेत
छोटे बच्चों में ईश्वर स्वयं बसते हैं ऐसा हम सभी मानते हैं अगर छोटी कन्या या कोई शिशु आपको देखकर बार-बार मुस्कुराए या आपके घर में उनका आगमन हो या वह आपके आंगन में खुशी से खेले तो यह भी बहुत शुभ माना जाता है
यह संकेत दर्शाता है कि आपका जीवन मुस्कान और नई खुशियों से भरने वाला है और आपके जीवन में कुछ नए रिश्ते जुड़ने वाले हैं
इस प्रकार के संकेत आपको ईश्वर की कृपा के द्वारा ही मिल रहे होते हैं
पांचवा संकेत
कई समय से चल रहे खर्चे कम होने लगे हमें आगे देखने वाले संकट भी अचानक से चलने लग जाएं और धन के नए स्रोत खुलने लग जाएं तो इन संकेतों से समझ जाइए कि आपका बुरा वक्त अब खत्म होने वाला है
और धन अब आपके घर में अवश्य टिकेगा और महालक्ष्मी का भी आगमन आपके घर में होगा
छठवां संकेत
यदि आपके घर में अचानक किसी प्रिय अतिथि का आगमन हो जाए आप पूजा कर रहे हो और पूजा की थाली में फूल माला या चंदन आदि गिर जा रहा है आरती करते समय आपको ऐसा प्रतीत हो की ईश्वर की मूर्ति आपको देखकर मुस्कुरा रही है, या फिर महिलाओं के बाएं और पुरुषों के दाहिने अंग फड़कने लगे तो बहुत ही शुभ माना जाते है ये सभी संकेत आपको आने वाले अच्छे वक्त के शुभ सूचक हैं
सातवा संकेत
सुबह-सुबह आप घर से किसी शुभ कार्य के लिए निकले और आपको गौ माता के दर्शन हो जाए या आपको किसी साधु संत या पुजारी का आशीर्वाद प्राप्त हो जाए,,,,,तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है….
इसका अर्थ यह है कि आप जिस काम के लिए निकले हैं वह कार्य अवश्य सफल होगा….
जानिए कौन है 👉 इतिहास का सबसे अमीर इंसान
Duniya ke 10 sabse jahrile sap
Rich mindset and poor mindset kya hai
ये 10 आदतें आपको कभी अमीर नहीं बनने देंगी
Self development speech in hindi
उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे
अध्यात्म क्या है for self improvement
Best learning habits moral story