get success from failure in hindi | असफलता को सफलता मे कैसे बदले

आज हम जानेंगे how to Get success from hindi in hindi | असफलता से सफलता कैसे प्राप्त करें | How to change failure into success | how to handle failure in hindi | असफलता को सफलता मे कैसे बदले |नाकामयाबी को कामयाबी मे कैसे बदले | how to handle failure and overcome success in hindi 

 आज हम आपको उन 7 powerful habits and changes के बारे मे बताएंगे जिससे आप अपनी हर असफलता को सफलता मे बदल सकोगे.

असफलता जिंदगी का एक हिस्सा है. (Failure is the part of life) Failure को हैंडल करना भी अपने आप मे एक कला है.

सबसे पहले आपको ये समझना जरुरी है की actually failure है क्या? यानी इंसान सच्च मे असफल कब होता है? 

Dr अब्दुल कलाम जी ने कहा है, की , इंसान असफल तब नहीं होता ज़ब वो कुछ करने या पाने मे असफल रहा हों बल्कि वो असफल या हारा हुआ तब माना जाएगा ज़ब वो स्वयं से ही ये मान लें की “मुझसे नहीं होगा”  “ये बहुत मुश्किल है” “ये असम्भव है” यानी ज़ब वो ख़ुद से हार मान जाए और दोबारा प्रयास ही ना करें

 

get success from failure in hindi

बहुत से लोग है जिनकी life मे ज़ब failure आते है तो वो उससे बहुत डर जाते है, और घबरा जाते है, क़ई बार तो वो बहुत ज़ादा demotivate होकर अपने लक्ष्य तक को छोड़ देते है.

लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हुए है जिन्होंने कुछ strategies को follow करके अपने failures को हैंडल कर उसे अपनी success मे बदलना सीखा और उन्होंने क़ई बार करके दिखाया.

जैसे – अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अरुनिमा सिन्हा, नेंसल मंडेला, अलोन मस्क,कृषचियानो रुनाल्डो, ऐसी ही और भी क़ई उदाहरणे है.

ये वो लोग है जिन्होंने अपनी मेंटली या शारीरिक दुर्बलता को कभी अपने success के आड़े नहीं आने दिया. क्योंकि इन्हे ख़ुद पर बिलीफ था की ये एक दिन अपनी जाबिलियत से एक दिन जरूर बड़ा मुकाम हासिल करेंगे.

ठीक इनकी तरह आप भी अपने failure को हैंडल कर उसे अपनी success मे भी बदल सकते हों. ये कैसे होगा वो आज हम आपको बताएंगे जो 100% effective है.

गहन रिसर्च के बाद आज इस आर्टिकल मे, अपने failure (असफलताओं) को हैंडल करके उसे success मे बदलने की  7 powerful चीजों के बारे मे बताने जा रहे है जिसमे कुछ positive habits (आदतें) and changes (बदलाव) मौजूद है.

तो चलिए जानते है, क्या है ये 7 powerful habits and changes जिसे अपनी life मे आप properly follow करके, अपने failure को success मे बदल सकते हों.

7 powerful habits and changes to change failure into success

1- सकारात्मक विचारधारा (positive thoughts)-  जीवन मे सफलता प्राप्त होगी या नहीं यह सबसे पहले आपकी सोच पर निर्भर करता है. एक सकारात्मक विचारधारा ही आपके अंदर की belief power को मजबूत करती है. एक सकारात्मक मन किसी ना किसी उम्मीद को ज़िंदा रखता है.

ज़ब भी हम किसी काम को करने या किसी टारगेट को एचीव करने मे असफल हों जाते है तो उस दौरान सकारात्मक मन हमें कभी भी अंदर से टूटने नहीं देता बल्कि दोबारा प्रयास करने की एक हिम्मत देता है. सकारात्मक विचार हमें वो ताकत देते है जिससे हम मुश्किल से मुश्किल काम को भी कर लेते है.इसलिए मन को हमेशा positive रखे और सकारात्मक सोचे.

क्योंकि एक नेगेटिव thoughts आपके पूरे करियर को बर्बाद कर सकती है.

मन मे कभी नेगेटिव thoughts ना लें कर आए. सकारात्मक परिणाम पाने के लिये पहले सकारात्मक सोचना शुरू करना होगा.

आप अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखो. क्योंकि एक positive thoughts वाला व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों मे भी अपनी आमदनी कमाने की सम्भावनाए खोज निकालता है.

इसका सबसे बड़ा उदाहरण, लौकडाउन है, यह एक ऐसा वक़्त था जिसमे बहुत से लोगो ने इस मुश्किल परिस्थिति को एक business मॉडल के रूप मे देखा और बहुत से लोगो ने तो online पैसे कमाने के अनेको जरिये खोज कर इनकम कमाई.

इसलिए सबसे पहले आपको positive रहना सीखना होगा. Positivity आपके हौसलो को कभी टूटने नहीं देगी.

 

2 – भरोसे की ताक़त (belief power) –  बहुत ही कमाल की चीज है belief power. जिन्हे ख़ुद पर और अपनी काबिलियत पर भरोसा होता है वो कभी भी failures से नहीं घबराते.

Get-success-from-failure-in-hindi

Life मे बार बार fail होने के बाद भी दोबारा प्रयास करने की ताकत को ही belief power कहते है.

भले ही आपके पास कितनी ही अच्छी skill क्यूँ ना हों और आपके पास दुनियां भर की जानकारी ही क्यों ना हों पर ज़ब तक आपको ख़ुद पर भरोसा नहीं,और अपनी काबिलियत पर भरोसा नहीं,तब आप अपनी उन skill या काबिलियत की मदद से बड़ा मुकाम प्राप्त नहीं कर सकते.

लेकिन ज़ब आपको ख़ुद पर और अपनी काबिलियत पर भरोसा होगा तब आप किसी भी मुश्किल परिस्थिति का सामना करके सफलता प्राप्त कर सकते है.इसलिए अपनी belief power को मजबूत बनाओ.

ना जाने कितने ही लोगो ने इसी belief power की मदद से इतिहास रचे है- जैसे की भारत की एक पर्वता रोही बिछेन्दरी पाल, इन्हे ख़ुद पर इतना बेलीफ था की एक दिन इन्होने दुनियां की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउन्ट एवरेस्ट को फतेह कर लिया था.

 इसके इलावा और भी क़ई उदाहरणे है जैसे:- 

  • Michael jordan 
  • The beatles 
  • Lionel Messi 
  • Steve jobs 
  • nelson mandela 
  • nelson mandela 

आप ज़ब इन लोगो की बायोग्राफी read करेंगे तो आप समझ जाएंगे की कैसे इन लोगो ने अपनी अपनी life मे खूब struggle करते हुए belief power से अपनी किस्मत को बदल दिया.

ज़ब belief power मजबूत होती है तो उससे आत्मविश्वास यानी self confidence increase होता है.

 

3- गलतियों से सीखने की आदत – गर आप जीवन मे बार बार failure का सामना कर रहे हों तो आपको उन गलतियों से सीखने की आदत को develop करना होगा जिनकी वजह से आप असफल हों रहे है.क्योंकि हर failure हमें कुछ ना कुछ जरूर सिखा कर जाता है.

यदि आप जीवन के किसी बड़े मुकाम को पाने के लिये मेहनत कर रहे हों लेकिन हर बार आपको असफलता प्राप्त हों रही है तो आप सबसे पहले ये समझे की आप fail क्यों हों रहे हों या आगे क्यों नहीं बढ़ पा रहे हों ख़ुद से सवाल करो की आखिर वो कौन सी गलती हम कर रहे है जिस वजह से सफलता नहीं मिल रही.

उन गलतियों को खोजो ठीक करो और फिर से प्रयास करो. सफलता जरूर मिलेगी.

 

4- दृढ़ निश्चय (determination):-

गर आप जीवन मे किसी भी बड़े मुकाम को प्राप्त करना चाहते हों तो सबसे पहले आपको ये दृढ़ निश्चय करना है की मैंने जो टारगेट बनाया है इसे ज़ब तक मै हासिल नहीं कर लूंगा या लूँगी तब तक मै शांत नहीं बैठूंगा. आपका यहीं दृढ़ निश्चय आपके काम करने की ललक और फोकस level को बढाएगा.

जितना ज़ादा फोकस level अच्छा होगा उतना ही अच्छे से आप काम को अंजाम दे पाएंगे. जो IAS या IPS जैसे सिविल servises की तैयारी कर रहे है उनके लिये determination rule को follow करना बहुत जरुरी है.

आपका दृश्य निश्चय आपको किसी भी तरह के failure से विचलित नहीं होने देगा. यह अंदर से आपको ताकत देता रहेगा और आपको आपके टारगेट को बार बार याद दिलाता रहेगा. 

 

5- इच्छा शक्ति (will power) – कहा जाता है की इच्छा शक्ति, आकर्षण के सिद्धांतो मे से एक है.

इसमें ये बताया गया है की इंसान जीवन मे जो चाहता उसे पा सकता है फिर चाहे वो कितना भी मुश्किल क्यों ना हों. और यह लॉजिक काम करता है will power की वजह से. आप किसी चीज को कितनी जल्दी पा लेते हों ये आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है.

ठीक इसी तरह गर आप असफल होते है तो इच्छा शक्ति की वजह से आप बार बार प्रयास करेंगे क्योंकि आपकी चाहत है अपने टारगेट को प्राप्त करना.

तो कहने का मतलब इच्छा शक्ति की वजह से किसी भी तरह के failure का आपके मन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि आप उसे इग्नोर कर पूरे फोकस के साथ बस अपने टारगेट को अचीव करने की लालसा रखेंगे.

 

6- रणनीति और निरंतरता (strategy & continuity):-

हर जगह सिर्फ दृढ निश्चय या इच्छा शक्ति होने से ही आप बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकते. कुछ rules, तकनीक, trick भी होते है जिन्हे हम रणनीति (strategy) कहते है. गर आप कोई बड़ा business शुरू करना चाहते हों या अपने छोटे व्यापार को बड़ा करना चाहते हों तो इसकेलिए आपको एक अच्छी सी strategy जरूर बनानी पड़ेगी.

क्योंकि business मे असफलताओं का आना बड़ी बात नहीं पर गर इसे ठीक से हैंडल ना किया जाए तो ये पूरे करियर को बर्बाद कर सकता है.

Failure को हैंडल करने का मतलब ही future प्लानिंग से होता है,और यह तभी सम्भव हों सकता ज़ब पहले से ही एक propper strategy तैयार की होगी.

एक propper strategy की मदद से आप किसी भी failure को हैंडल कर सकते हों और उसे success मे भी बदल सकते हों.

दूसरी बात जो strategy बनाई है उस पर निरंतर काम करते रहना बहुत जरुरी है.

 

7-ज़िद्द और जुनून – यदि आपके अंदर किसी काम को करने की ज़िद्द है तो failure आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. थॉमस एलवा एडिसन की ये ज़िद्द ही थी जिसने एक गज़र बार असफल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी ओर्वेक दिन लाइट बल्ब का सफल अविष्कार जर पूरी दुनियां का जगमगा दिया.

दोस्तों! यह जरुरी नहीं है आपके अंदर कितनी skill या knowledge है. एक ज़िद्द ही काफ़ी होती है इतिहास रचने के लिये. क्योंकि बहुत सी चीजें ऐसी होती है life मे जिसके लिये skill knowledge के साथ ज़िद्द और जुनून का होना भी बहुत जरुरी होता है. यह आपके दृढ़ निश्चय को मजबूत करता है.

Skill और knowledge किसी के भी पास जन्म से ही नहीं होती. यह वक़्त के साथ साथ अचीव करनी पड़ती है. यानी skill को develop किया जा सकता है और knowledge को प्राप्त किया जा सकता है.

ज़िद्द और जुनून की जरूरत हर क्षेत्र मे होती है.दाहरथ राम मांझी, इस व्यक्ति के पास भी डिग्री या skill नहीं थी फिर भी आज ये करोड़ो लोगो की inspiration है क्यों?  क्योंकि इस बंदे की एक ज़िद्द ने पहाड़ का सीना चीर कर हज़ारो लोगो के लिये रास्ता बना दिया था. 

 

अरुनिमा सिन्हा, एक ट्रेन एक्सीडेंड मे इन्होने अपने दोनों पैर खो दिए, इसके बावजूद भी इस लड़की की ज़िद्द और जुनून इस level पर थी इसने ख़ुद को इतना trend किया की एक दिन इसने बिना पैरों के दुनियां की सबसे ऊची चोटी माउन्ट एवरेस्ट को भी फतेह कर डाला. आज ये दुनियां भर के लोगो के लिये बहुत बड़ी इंसपूरेशन है.

तो दोस्तों अब से आपको अपनी life मे इन्ही 7 powerfull rules & strategy को follow करना है. यकीन मानो गर आप इनका ईमानदारी से पालन करते हों और life मे इन changes को लाते हों और इन habits को develop करते तो आप किसी भी failure को easly हैंडल करके उसे success मे बदल कर कोई भी मुकाम प्राप्त कर सकते हों.

 

आखिर मे कहना चाहूंगा की Failure हर किसी की life मे आता है लेकिन ज़ब आप failure से सीख लेकर, अपनी गलतियों को सुधारने की आदत डाल लेते हों तो, वहीं failure आपको एक नया तजुर्बा देकर आपको सफलता की ओर लेकर जाती है.

 

ज़ब कोई इंसान 3 से 4 बार  हार का स्वाद चखने के बाद भी हार नहीं मानता-  हिम्मत नहीं हारता, और जीतने के लिये तब तक प्रयास करता है ज़ब तक उसे सफलता प्राप्त ना हों जाए सिर्फ वही इंसान ही सफलता का असली हकदार है. ऐसे ही लोग जीवन मे बड़े मुकाम हासिल करते है.

 

थॉमस एलवा एडिसन – mcdonalds  मेकडोनाल्ड – अमिताभ बच्चन – एलोन मस्क – जैकमा  ये वो लोग है जो अपने जीवन मे अनेको बार असफल हुए पर फिर हार नहीं मानी और निरंतर बड़े मुकाम व लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रयास करते रहे.

तो दोस्तों ज़ब भी आपको लगे की failure इंसान life मे कुछ नहीं कर सकता तो आपको इन लोगो की success biography जरूर पढ़नी चाहिये.

इससे आपको idea और motivation दोनों मिलेगा.

यह लोग failure से कभी नहीं घबराते थे क्योकि ये जानते थे की असफलता हमें बार बार अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ने का मौका देती है. सफल लोगो की दूसरी सबसे बड़ी quality यह होती है की वह अपनी असफलता का दोष , किसी भी तरह की परिस्थिति या लोगो को नहीं देते थे बल्कि स्वयं मे कमियाँ खोज कर उसे सही करते थे |

 

आज हमने जाना की how to Get success from hindi in hindi | असफलता से सफलता कैसे प्राप्त करें | How to change failure into success | how to handle failure in hindi | असफलता को सफलता मे कैसे बदले |नाकामयाबी को कामयाबी मे कैसे बदले | how to handle failure and overcome success in hindi 

Written by harjit maurya……

जीवन मे आगे बढ़ने और बड़े मुकाम को प्राप्त करने की हर successful और powerfull strategy शेयर करते रहते है हमसे जुड़े रहो.

 

Self development speech in hindi

अवचेतन मन क्या है

मोक्ष प्राप्ति का मार्ग 

भगवत गीता अनमोल वचन

उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे

Self development tips hindi 

अध्यात्म क्या है for self improvement

Best learning habits moral story 

Small business ideas in hindi

बुरे लोगो की पहचान कैसे करें 

 

Leave a Comment