good bad people की पहचान कैसे करें

आज हम जानेंगे How to find good bad people in hindi | अच्छे और बुरे इंसान की परख कैसे करें | अच्छे बुरे लोगो की पहचान कैसे करें.

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका आज फिर से एक और जरुरी जानकारी मे जो आपके जीवन मे बहुत काम आएगी.

आज के time मे हर कोई एक दूसरे को कुचल कर आगे बढ़ने मे लगा है ऐसे मे इंसान दोस्ती का दिखावा करके अपने किसी भी मकसद को पूरा करने के लिये लोगो का सिर्फ उपयोग कर रहा है.

तो ऐसे लोगो की पहचान कैसे करें.इंसान की बुराई के बारे में कैसे पता लगाएं, इंसान की फितरत के बारे में कैसे जाने, इंसान को कैसे परखे कि वो अच्छा है या बुरा, इंसान को परखने के तरीके क्या है, एक अच्छे आदमी की पहचान कैसे करें? यदि आप जानना चाहते हैं तो बने रहे विडियों के आखिर तक हमारे साथ।

 

अच्छे बुरे लोगो की पहचान करने के 7 तरीके | How to find good bad people in hindi

दोस्तों हम जीवन में ना जाने कितने लोगो से मिलते है चाहे स्कूल हो, कॉलेज हो, अपने काम पर, या फिर किसी काम के सिलसिले में,

हर इंसान दिखने में तो शरीफ ही लगता है पर वह इंसान अच्छा है या बुरा वो हमें कैसे पता चलेगा जो इंसान सरे आम बोलता है कि हाँ हुं मै बुरा उनसे तो डरने की कोई बात ही नहीं है पर जो इंसान बहार से तो अच्छा हो पर अंदर से बुरा, वो इंसान हमारे लिए बहूत ही खतरनाक साबित हो सकता है,

Good-bad-people

इस खतरे से बचने के लिए इंसान को परखना बहुत ही जरूरी होता है  ऐसे मे हम लाए है आपके लिये वो 7 तरीके जिनकी मदद से आप अपने जीवन मे अच्छे बुरे लोगो की पहचान आसानी से कर पाओगे.तो चलिए जानते है क्या है वो 7 तरीके.

  1. इंसान को परखने के लिए सबसे पहले उससे बाते करे 

मेरा मतलब है कि कुछ गलत बाते करे,

 जैसे की मान लो, आप जिस इंसान को परखना चाहते हों अगर वो लड़का है तो उसे ऐसी जगह पर लेकर जाओ जहाँ कुछ खूबसूरत लड़कियां भी बगल से हों कर जा रही है तो ऐसे मे आप उस इंसान के सामने लड़की को लेकर कुछ गलत बातें बोलना शुरू कर दें,

अब अगर वह इबंदा भी आप की हाँ में हाँ मिलाता है और उस लड़की के बारे में गलत बाते करने लगता है तो आप समझ जाये की वह इंसान दिल से बुरा है और अगर वह इंसान आपको लड़की के बारे में गलत बोलने पर टोकता है तो समझ जाये की वह इंसान दिल का अच्छा है।

इस तरह इस तरीके से good bad people की परख की जा सकती है.

 

  1. ईमानदारी और बईमानी को समझे :-

अब मान लीजिए कि आपकी एक दवाइयों की दुकान है और आपने अपनी मदद के लिए किसी व्यक्ति को नियुक्त किया है और आप उसको परखना चाहते हैं की वह ईमानदार है या बईमान! तो आप उसके लिए एक काम करे – आप उसको एक हजार एक सो रूपये दे और बोले की यह एक हजार रूपये लो और जा कर मेरे घर पर मेरी पत्नी को दे दो,

अगर वह इंसान आपके घर जाकर आपकी पत्नी को एक हजार एक सो रूपये दे देता है तो आप समझ जाये की वह इंसान अच्छा और ईमानदार है लेकिन अगर वह आपके घर जाकर आपकी पत्नी को एक हजार रुपये ही देता है तो समझ जाये की वह इंसान बुरा है और बईमान व्यक्ति है।

इस तरीके से भी good bad people की परख की जा सकती है.

 

  1. ऊपरी पहनावे पर नहीं उसके गुणों को पहचाने:- 

किसी इंसान को परखने के लिए उसके ऊपरी पहनावे का अच्छा होना या बुरा होना कोई मायने नहीं रखता बल्कि उसके हृदय की अच्छाईयां या बुराईयां मायने रखती है, अगर कोई इंसान अच्छे कपडे पहनता है बड़े घर में रहता है बड़ी गाड़ी में घूमता है जरूरी नहीं है कि वह इंसान अच्छा हो,

हो सकता है उसने यह पैसे “जिनसे वह ऐशो आराम का जीवन व्यतीत कर रहा है” कोई बुरा काम करके कमाए हो या फिर दिन रात मेहनत करके, कुछ भी हो सकता है.

और कोई दूसरा इंसान जिसके पास पहनने को अच्छे कपडे नहीं है छोटा सा घर है रहने के लिए दिन रात मेहनत करता जितना कमाता उसमे से आधा अपने से छोटो में बाट देता है या फिर हों सकता है वो बिल्कुल भी मेहनत नहीं करता हों, जो भी कमाता हों उसे नशे में उड़ा देता हों, कुछ भी हो सकता है इसलिए किसी भी इंसान के ऊपरी पहनावे को देख कर उसके अच्छे या बुरे होने का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए।

किसी के गुणों को पहचानने के लिये तुम्हे उसके साथ कुछ वक़्त गुजरने होंगे क्योंकि बिना किसी के साथ वक़्त गुज़ारे हम उसके अच्छे या बुरे गुणों का पता नहीं लगा सकते.

इस तरीके से भी good bad people की परख की जा सकती है.

 

  1. चुगली करने वाले लोगों को पहचाने:-

यदि कोई आप से किसी की बुरायां करता है इधर की बाते उधर करता है तो समझ जाईए की वह इंसान सही नही है। ज़ब वो हर किसी के सामने ऐसा ही कर रहा है तो निश्चित ही वह औरों से आपकी भी बुराई करता होगा। ऐसे लोगो के सामने ना तो अपने जीवन का कोई रहस्य खोले और ना ही किसी दूसरे इंसान की बुराई करें वरना कल को इस तरह के लोग आपको ही बदनाम करेंगे चार लोगो मे और आपके लिये दिक्क़त ख़डी करेंगे.

इस तरीके का उपयोग करके भी good bad people की परख की जा सकती है.

 

  1. झुठ को पकड़े:-

जो लोग बार-बार झुठ बोलते है वह सही इंसान नही होते। हालांकि यदि कोई किसी को हंसाने के लिए मजाक के लिए या किसी के भले के लिए झुठ बोलता है तो वह गलत नही है। लेकिन यदि कोई सीरियस बातों मे भी झुठ बोलता है तो वह सही इंसान नही है। 

इस तरीके से भी good bad people की परख की जा सकती है.

 

  1. दिखावा:-

इंसान को परखने के लिए यह बहुत ही आसान तरिका है यदि कोई बेवजह दिखावा करता है अपनी तारिफ करता है अपने बारे मे बड़ी-बड़ी बाते करता है तो समझ जाईए की वह इंसान सही नही है।

इस तरीके से भी good bad people की परख की जा सकती है.

 

7-  दोस्ती या रिश्ते का फायदा उठाने वाले लोग –

बहुत से लोग ऐसे होते है जो आपको भनक भी नहीं लगने देंगे की वो आपका किसी ना किसी रूप मे फायदा उठा रहे है. तो ऐसे लोगो की पहचान करने के लिये आपको ये दिखावा करना है की आपको फाइनेंसली उनकी बहुत जरूरत है तो देखना की वो आपका साथ देता है ता नहीं. ऐसा आपको कुछ दिनों तक करना है. यदि वो इधर उधर के बहाने करके आपकी मदद करने से मना करते है तो समझ जाओ वो बंदा सिर्फ अपना मतलब पूरा करने के लिये ही आपका फायदा उठाता है और दोस्ती का दिखावा करता है.

 

यदि सामने वाला इंसान किसी भी तरह की मुसीबत के वक़्त पत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, स्वयं या फिर किसी दूसरे के द्वारा भी आपकी मदद के लिये आता है तो वो सच्चा और सही इंसान है.

 

तो दोस्तों इस तरीके का उपयोग करके भी good bad people की परख की जा सकती है.

 

तो दोस्तों यह थे वो 7 तरीके जिससे आप चतुर चालाक बन कर आपका फायदा उठाने वाले लोगो से बच सकते हों.

आज हमने सिखा How to find good bad people in hindi | अच्छे और बुरे इंसान की परख कैसे करें | अच्छे बुरे लोगो की पहचान कैसे करें?

 

हम अपने blog पर ऐसी ही self improvement को लेकर और self development को लेकर blog post लाते रहते है.

ऐसी ही और भी तमाम self इम्प्रूवमेंट से जुड़ी post पढ़ने के लिये नीचे से चुनाव करें.

 

असफला को सफलता मे कैसे बदले

Self development speech in hindi

अवचेतन मन क्या है

मोक्ष प्राप्ति का मार्ग 

भगवत गीता अनमोल वचन

उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे

Self development tips hindi 

अध्यात्म क्या है for self improvement

Best learning habits moral story 

Small business ideas in hindi

Porn video देखने के नुकसान 

 

 

Leave a Comment