Self development speech hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज आपका self development speech hindi में. किसी भी क्षेत्र मे खुद को एक मुकाम तक पहुँचाने के लिये personality’s development का बहुत बड़ा रोल होता है.

 

Self development speech hindi

आपका पहनावा भले ही साधारण हो मगर आपका शिस्टाचार ,तौर तरीका बोलबानी खूबसूरत होनी चाहिए | डिग्री इकट्ठा करने से खुद को develop करना नहीं होता | self development का अर्थ है की आपमे कितना संयम है – आप किस हद तक परिस्थितियो के अनुसार खुद को ढाल सकते हो | आप अपने ज्ञान और ताकत का कितना सही उपयोग कर रहे हो |आपकी सोच कितनी सकारात्मक है और आपमे क्या कुछ करने की काबिलियत है | याद रखना सच्चे इंसान की कदर देर से होती है लेकिन होती जरूर है |

जिस दिन आपकी क्षमताए आपकी काबिलियत मे बादल जाएंगी उस दिन दुनिया आपकी कदर करेगी | अपनी क्षमताओ को पहचानो और उसे अपनी अकाबिलियत बनाओ | आपने किसी डांस करते हुए देखा और अचानक से आपको भी अंदर से ऐसा फील हुआ की मैं भी ऐसा कर सकता हूँ यांनी यह आपमे क्षमता है की आप डांस कर सकते हो लेकिन उसके जैसा डांस करने के लिए आपको उतना परफेक्ट होना होगा यानि अपनी उस क्षमता को निखारना होगा निरंतर प्रयास करना होगा निरंतर प्रयास ही आपकी क्षमता को निखार सकती है | एक दिन आपके अंदर भी वी काबिलियत आजाएगी की आप उसे यतककर दे पाओगे या उससे भी बेहतर कर पाओगे |

जीवन मे सच्चा जीवन जियो झूठ के जीवन से कभी संतुष्ट नहीं रह पाओगे | झूठा दिखावा करके झूठे दोस्त बनाने से अच्छा है अकेले रह कर काबिल बन जाओ |

असल मे यार ! आज की दुनियां मे आपने देखा होगा की लोग अपने आप को बहुत बेहतरीन दिखाने की कोशिश करते रहते है सिर्फ इसीलिए की वो झूठ से लोगों इम्प्रेस कर देंगे और फिर मतलब निकलने के बाद अपना असली चेहरा लोगों के सामने रख देंगे.

अक्सर selfish इंसान अपनी selfishness को तब तक ज़हीर नहीं होने देता जब तक उसका मकसद या मतलब पूरा न हो जाए या फिर जब उस सेलफिश इंसान को लगे की इससे मेरा मतलब पूरा नहीं होने वाला तो वो खुद उससे दूरी बना लेता है यह एक कड़वी सच्चाई है |

इस चीज से हर किसी को  धोखा मिलने लगता है और फिर सब पूरी दुनियां को ही दोषी मानने लगते है.

देखो यार जो असल मे आपका होगा वो अपनी बुराइयाँ भी आपके सामने रख देगा. अगर वो real मे आपको पसंद करेगा तो वो खुद चाहेगा की आपको उसके बारे मे हर बात पता हो. जो इंसान आपको इस हद्द तक समझ गया हो की आपका दिल कितना साफ है तो ऐसे मे आप चाहे उसको कितना भी गुस्सा या बुरा बोलोगे तो भी वो आपको छोड़ कर नहीं जाएगा आपकी बातों को कभी दिल पर नहीं लेगा क्योकि वो जानत होगा की आप उसके भले के लिए इस तरह पेश आए यही होता है सच्चा रिलेशन की दोनों एक दूसरों की फीलिंग्स को समझे और ट्रस्ट करे |

सही और दिल के सच्चे लोगों को अपने दोस्तों से कोई भी बात छुपानी पसंद नहीं होती जैसे किसी धोके मे रखना.

इसीलिए मैंने कहा की आप जो हो, गर लोग आपके उस तौर तरीके से,सभ्यता और बोलचाल से नफ़रत कर भी रहे है तो भी कोई दिक्क़त नहीं है क्योंकि कम से कम आप real तो हो जो की खुद मे हि ये एक बहुत बड़ी बात होती है.

जो इंसान आपके उस सच्चे रवैये से प्यार करेगा वही सच्चा इंसान होगा | अब जो इंसान दारू पीटा है गंदी हरकते और बाते करता है लालची है तो वो अपने जैसा ही दूसरा साथी खोजेगा ताकि उसको एक अच्छी कंपनी मिले |

उसी तरह यदि आप अच्छे स्वभाव के हो तो बुरे लोगो को आपका साथ बिलकुल पसंद नहीं आएगा  | बुरे लोग अच्छे लोगो की संगत से कभी संतुष्ट नहीं रहते |

और अगर आपको मालूम है की आपके किसी बेहेवियर से लोग आपसे दूर हो जाते है कोई भी आपका दोस्त बनना ही नहीं चाहते आपके साथ घूमना नहीं चाहता रहना नहीं चाहता तो उन आदतों को बदलो,

Self-development

अपनी कम्युनिकेशन स्किल को develop करो. ताकी आप कहीं भी किसी से भी पूरे आत्मविश्वास से बात कर सको. कई मायनों मे आपको बेहतर बनने की अवश्यकता है | एक अच्छा पहनावा भी तभी अच्छा लगता है जब इंसान अंदर से वो काबिलियत भी रखता हो |

किसी भी विषय पर हद से ज़ादा सोचना बंद कर दो. क्योंकि हद से ज़ादा सोची गई क्रिया हमें ना सिर्फ सही फैसले लेने मे गुमराह करती है बल्कि हम प्रेक्टिकल की स्टेज तक पहुँचने का डिसीजन भी नहीं ले पाते.हद्द से ज़ादा सोच मानसिक स्ट्रेस को निमंत्रण देती है.विचार करो की जीवन मे क्या क्या करना है किन किन मुकाम तक पहुंचना है, फिर इस आधार पर जीवन के लक्ष्य निर्धारित करो.अपने लक्ष्य को रोज के छोटे छोटे टारगेट मे डिवाइड करो. अपनी इच्छा शक्ति को प्रबल करो.

Self development speech hindi मे 24 घंटो का महत्व

Life का हर एक चेपटर हर रोज चेंज होता है, आपकी सोच से भी ज़ादा राज छुपे है आपके 24 घंटो मे,

कोई आपकी life से चला गया,

किसी के धोके से दिल टूटा हो,

किसी ने आपकी बुराई की हो,

इन सब बीती बातो को सोच सोच कर दुखी होने की बजाय आगे का सोलुशन खोजो की अब असल मे क्या किया जा सकता है.

क्योंकि किसी के रहने या ना रहने से वक़्त रुक नहीं जाता और ना ही आपका शरीर काम करना बंद कर देता है सब कुछ वैसा ही चल रहा होता है जैसा पहले चल चल रहा था बदलती है तो हमारी बगावने हमारी सोच जो हम पर इतना हावी हो जाती है की हम अक्सर डिप्रेशन तक का भी शिकार हो जाते है.गम के दो आंसू आना फिर भी ठीक है लेकिन पूरी life को गम के हवाले कर देना पूरी तरह से पागलपन है.

ज़ब सब कुछ चलता रहता है, तो “आप क्यों रुक जाते हो.भावनाओं को खुद पर हावी मत होने दो मन को मजबूत करो और आगे बढ़ो.उठो मुस्कराव और फिर से एक नई शुरुआत करो पूरे आत्मविश्वास और सकारात्मक विचारों के साथ.

आपकी कामयाबी के राज आपके इन्ही रोज के 24 घंटो मे ही छुपे हुए है. अगले दिन का plan पहले ही बनाओ और उस plan को सफलतापूर्वक इम्प्लीमेंट करने के लिये अपना 100% दो.रोज के 24 घंटो का सदुपयोग करो. आपका कोई भी दिन ऐसा ना जाए की आपने कुछ नया ना सीखा हो.

उम्मीद करता हूं self development speech hindi से आज आपने क्या सीखा.

Self development speech in hindi

अवचेतन मन क्या है

मोक्ष प्राप्ति का मार्ग 

भगवत गीता अनमोल वचन

उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे

Self development tips hindi 

अध्यात्म क्या है for self improvement

Best learning habits moral story 

 

ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से ,  विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध की कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ 

 

moral-stories-in-hindi

 

 

Leave a Comment