Top 10 richest country | दुनियाँ के 10 सबसे अमीर देश

Top 10 richest country of the world – duniya ke 10 sabse ameer desh नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की अद्भुत जानकारी मे जिसमे हम आपको बताएंगे दुनियाँ के 10 सबसे अमीर देश कौन से है और उनकी जीडीपी कितनी है. 

दुनिया के सबसे Ameer Desh | top 10 richest country 

दोस्तों, कहा जाता है की भगवान से बड़ा कोई नही  लेकिन ये भी सच है की पैसा भगवान से कम भी नहीं ,क्योंकि छोटे से लेकर बड़े बड़े देश की जीडीपी को बढाने, और उनकी अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने मे सबसे अहम रोल इन्ही पैसो का ही होता है.

जी हाँ दोस्तों, जिस देश की जीडीपी जितनी ज़ादा होगी, वो देश उतना ही ज़ादा अमीर माना जाएगा.

और ये economy का एक ऐसा फंडा है, जिससे हम ये आसानी से समझ सकते है की कौन सा देश कितना अमीर या गरीब है. एक अच्छी GDP किसी देश की सिर्फ अमीरी ही नहीं बल्कि उसकी ताकत को भी दर्शाता है.

हलाकि किसी भी देश की economy हमेशा स्थिर नहीं रहती, कई बड़े कारणों की वजहों से economy क्राइसिस आती रहती है जिसके चलते जीडीपी अचानक से डाउन भी चली जाती है.इस तरह सालो दशकों मे GDP का up dowm होना लगा ही रहता है 

तो जीडीपी के इन्ही पैरामीटर के आधार पर निर्धारित होता है किसी भी देश की अमीरी और गरीबी का स्तर. आपको बता दे की international monetary fund यानी IMF एक ऐसी संस्था है जो पूरे वैश्विक स्तर पर हर देश की जीडीपी ग्रोथ का आंकलन कर रिपोर्ट जारी करती है.

 इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ना सिर्फ  GDP के आधार पर, दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों के नाम बताएंगे बल्कि यह भी जानेंगे, कि भारत इस लिस्ट में आता है या नहीं।

तो चलिए शुरू करते है इस अद्भुत वीडियो को…

 

 नंबर 10 पर आता है – South Korea

Top-10-richest-country

जी हाँ दोस्तों, उत्तर पूर्वी एशिया मे बसा ये वहीं साउथ कोरिया है जिसका बनाया हुआ नोकिया ब्रांड एक जमाने मे पूरे विश्व मे राज़ करता था. South Korea का ऑफिशियल नाम Republic of Korea है। 

 गर इसकी आबादी की बात करे तो,2020 में हुई जनगणना के अनुसार, इस देश में रहने वाले लोगों की कुल आबादी 5.18 करोड़ है।

जीडीपी ग्रोथ की बात करे तो 2022 में IMF की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में इसकी total economy में 1.8 trillion dollar की बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण South Korea आज दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी economy बन चुकी है।

दोस्तों, साउथ कोरिया की ये बहुत बड़ी खूबी है की यहां के  doctors कॉस्मेटिक सर्जरी में expert होते हैं जिस वजह से यह विश्व भर मे Plastic Surgery Capital Of The World के नाम से भी जाना जाता है।

नंबर 9 पर आता है – Canada

दोस्तों, कनाडा north अमेरिका मे स्थित एक ऐसा देश है जिसे छोटा पंजाब भी कहा जाता है क्योंकि यहां बड़ी संख्या मे पंजाबी लोग बसे हुए है सिर्फ पंजाबी ही नहीं गुजरती लोग भी बड़ी संख्या मे पाए जाते है और ये सभी लोग मिलकर अपनी प्रतिभा से कनाडा की तरक्की मे चार चाँद लगा रहे है.

वहीं इसके क्षेत्रफल की बात करे तो कनाडा की धरती इतनी विशाल है, की रशिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश कनाडा ही है.

वहीं आबादी की बात करे तो आज के समय में इसकी आबादी करीब 3 करोड़ 83 लाख के आसपास है।जिसमे से 80% लोग शहरों मे और 20% लोग गाँवो मे रहते है.

कनाडा,दुनियाँ मे सबसे ज़ादा यूरेनियम उत्पादक देश के रूप मे भी जाना जाता है. यूरिनियम एक बहुत महंगी और मजबूत धातु होती है,जिसकी इंटरनेशनल बाजार मे क़ीमत करोड़ो मे होती है.

वहीं  IMF के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में इसकी total economy में 1.99 trillion dollar की बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते कनाडा आज दुनियाँ के सबसे अमीर देशो की लिस्ट मे नौवें नंबर पर आता है.

नंबर 8 पर आता है – Italy

दोस्तों, Italy एक European country है, जिसमें रहने वाले लोगों की आबादी लगभग 6 करोड़ है।यहां के बेहतरीन मार्बल पत्थर पूरी दुनियाँ मे अपनी क्वालिटी के लिए जाने जाते है.

यहां की बोलोगना यूनिवर्सिटी एशिया की सबसे पुरातन यूनिवर्सिटी मे से एक है. इटली का लिटरेसी रेट 98.9 % है यानी यहां की 98% से भी ज़ादा आबादी पढ़ी लिखी है जिस वजह से ये देश इतना develop है. इस देश की करंसी है यूरो, और आज के टाइम मे एक यूरो भारतीय करेंसी मे 86₹ के बराबर है.

यहां के tourist places विश्व भर मे बहुत ज़ादा फेमस है जिससे इस देश को हर साल करोड़ो का मुनाफा होता है.

कोरोना महामारी की वजह से Italy की अर्थव्यवस्था लगभग बर्बाद हो चुकी थी।  इसके बावजूद भी, Italy के लोगों ने हार नहीं मानी और अपने देश की economy को फिर से दुरुस्त करने के लिए खूब मेहनत की जिसके चलते वित्तीय वर्ष 2020-21 में इसकी total economy में 2.058 trillion dollar की वृद्धि दर्ज की गई और इसी के साथ आज इटली ने दुनिया के सबसे अमीर देशों की लिस्ट मे अपना आठवा स्थान दर्ज करवाया.

नंबर 7 पर आता है .- France

दोस्तों, इटली की तरह फ्रांस भी एक European country है।

 franc की राजधानी Paris, अपने बेहद ही खूबसूरत fashion houses, classical art museums, और monuments (मोनियमांटस )के लिए काफी प्रसिद्ध है। फ्रांस की इसी खुबसूरती का लुफ्त उठाने के लिए हर साल लाखों की तादाद में टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं जिससे इन्हे हर महीने करोड़ो का मुनाफा होता है.

 

 दोस्तों, फ्रांस की आबादी लगभग 6 करोड़, 55 हजार के आस पास है। Imf की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में इसकी total economy में 3.06 trillion dollar की वृद्धि हुई है, जिसके कारण आज अमीर देशो की लिस्ट मे इसने सातवे स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है.

तो दोस्तों अब दिल थाम कर बैठ जाओ क्योंकि अब बारी है हमारे भारत की.

जी हाँ दोस्तों,नंबर 6 पर आता है – India

विश्वास है की ये जान कर इस वक़्त आपको भी उतनी ही ख़ुशी और गौरव महसूस हो रहा होगा जितना मुझे हो रहा है. 

भले ही वर्तमान समय में भारत की कुल जनसंख्या 140 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। पर in सब के बावजूद भी भारत के प्रतिभाशाली लोगो ने भारत की economy को इस स्तर तक पहुँचाने मे अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है.

बात अगर GDP की करें तो, 2022 में IMF के द्वारा जारी किए रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत की total economy में 3.18 trillion dollar की बढ़ोतरी हुई है और इसी के साथ  IMF का यह भी अंदाजा है कि 2027 तक भारत की nominal GDP, 5 trillion dollar तक पहुंच जायेगी। और मुझे पूरा विश्वास है की आने वाले समय मे भारत ना सिर्फ सबसे अमीर देश बल्कि एक महाशक्ति के रूप मे उभर कर आगे आएगा.

दोस्तों आपको क्या लगता है अपनी राय कमेंट मे जरूर बताना की क्या भारत फिर से विश्व गुरु बन पाएगा.

नंबर 5 पर आता है – United Kingdom

दोस्तों, United Kingdom, यूरोप का एक ऐसा अइलेंड देश है जो England, Scotland, Wales, और Northern Ireland जैसे चार देशों से मिलकर बने होने के बावजूद भी, इसकी आबादी मात्र 6 करोड़ 85 लाख के आसपास है.  जोकि हमारे देश भारत के comparision में कुछ भी नहीं है।

बड़े ताज्जुब कि बात है की  वर्ष 2021 में United Kingdom, दुनिया के सबसे अमीर देशों की लिस्ट में छठवें position पर था लेकिन 2022 आते आते यह पांचवे पोजिशन पर पहुँच गया.

बात अगर इसके economy की करें, तो इसकी total economy में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3.19 trillion dollar की बढ़ोतरी हुई है।

नंबर 4 पर आता है – Germany

दोस्तों जर्मन खास कर अपनी अद्भुत टेक्नोलॉजी की वजह से दुनियाँ भर मे विख्यात है. आपने कई बार लोगो के मुंह से ये सुना भी होगा की ये जर्मन टेक्नोलॉजी है.

जर्मनी का ऑफिशियल नाम Federal Republic of Germany है। 8 करोड़ 43 लाख लोगो की आबादी वाला यह देश यूरोप का दूसरा सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश कहलाता है। यहां 77% लोग शहरी इलाकों मे रहते है तो वहीं 33% लोग गाँवो मे बसे हुए है.जर्मनी की सीमा 9 देशो को छूती है जिसमे, पोलेंड, डेनमार्क,चेक रिपब्लिक, ऑष्ट्रीय,स्वीटज़रलैंड,फ़्रांस, लगज़म्बर,बेल्ज़ियम और नीदरलैंड जैसे देश शामिल है.

यहां की राष्ट्रीय भाषा है जर्मन और आपको जानकर हैरानी होगी की दुनियाँ मे सबसे ज़ादा बोली जाने वाली भाषा मे जर्मन तीसरे नंबर पर आती है.जर्मनी की राजधानी है बर्लिन.

 बात अगर Germany की economy की करें तो, वित्तीय वर्ष 2020-21 में Germany की total economy में 4.55 trillion dollar की बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण आज यह दुनिया के सबसे अमीर देशों में चौथे स्थान पर आता है।

नंबर 3 पर आता है -Japan

जी हाँ, ये वहीं देश है जहाँ दुनियाँ का सबसे पहला और बड़ा न्यूक्लियर अटैक हुआ था. जिसके चकते जापान की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो गई थी.लेकिन इसके बावजूद भी यहां के लोगो ने हिम्मत नहीं हारी और देखते ही देखते दो से तीन दशकों मे ही जापान ने खुद को इतना विकसित कर लिया की आज ना सिर्फ यह developed देशो मे शामिल है बल्कि इसकी टेक्नोलॉजी का लोहा पूरी दुनियाँ मानती है.क्योंकि जापान ने कई अलग अलग क्षेत्रो मे अपनी टेक्नोलॉजी को विकसित किया है.

दोस्तों जापान एक आईलैंड country है जो कि East Asia में स्थित है।

 आपको बता दे की  दुनियाँ मे सबसे पहले सूर्य,जापान की धरती पर ही दस्तक देता है जिस वजह से इसे Land of the Rising Sun के नाम से भी जाना जाता है.

आबादी के मामले मे जापान दुनियाँ मे ग्यारहवे स्थान पर आता है, यहां की आबादी 12 करोड़ 57 लाख के आसपास है।

जापान की अमीरी और इसके जीडीपी ग्रोथ मे सबसे बड़ा हाथ यहां की एडवांस टेक्नोलोजी का है.

Imf की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में जापान की कुल economy में 5.396 डॉलर की बढ़ोतरी हुई और इसी के साथ जापान लम्बे समय दुनियाँ के सबसे अमीर और ताकतवर देशो की लिस्ट मे तीसरे स्थान पर बरकरार है.

नंबर 2 पर आता है -China

दोस्तों, आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2021 आते आते चाइना, अमेरिका को पीछे छोड़ता हुआ अमीर देशो की लिस्ट मे पहले स्थान पर पहुँच गया था. सिर्फ यही नहीं सैन्य ताकत और हथियारों के मामले मे भी बड़े बड़े देशो को पूरी टक्कर देता है.

हालांकि यह ज्यादा दिनों तक अपनी इस position को बरकरार नहीं रख पाया और 2022 में फिर से दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

लेकिन एक लम्बे वक़्त तक से खुद को दूसरे स्थान पर भी बरकरार रख पाना बहुत बड़ी बात है खास कर उस दौर मे जहाँ एक तरफ चीन सरकार जनसंख्या वृद्धि दर को रोकने मे जोर लगा रही हो तो वहीं कोरोना महामारी के चलते सबसे बुरे दौर से भी गुज़र रही हो.

इस वक़्त चीन की जनसख्या 145 करोड़ के पास आँकी गई है जबकि कोरोना से पहले इससे ज़ादा ही थी.

अब बात अगर इसकी economy की करे तो  वित्तीय वर्ष 2020-21 में China की total economy में 19.91 trillion dollar की बढ़ोतरी हुई है जो कि पिछले 8 देशों के comparison में बहुत ज्यादा है।

नंबर 1 पर आता है अमेरिका – विश्वभर मे अमेरिका को लोग USA के नाम से भी जानते है जिसका फुल form है यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका. अमेरिका, यूनाइटेड स्टेट के उत्तरी भाग का एक हिस्सा है.

अमेरिका ना सिर्फ GDP के मामले मे सबसे मजबूत  देश है बल्कि सैन्य ताकत के मामले मे भी विश्व मे पहले स्थान पर आता है.

जिस वजह से कोई भी देश इससे युद्ध करने की सोच भी नहीं रखता. सबसे बड़ी ताकत होने के कारण अमेरिका देश के कई सारे रूल सभी देशो को मानने पड़ते है जो की पूरे विश्व की भलाई के लिए ही होते है.

इसकी आबादी की बात करे तो, चीन और भारत के बाद अमेरिका तीसरे नंबर पर आता है जहाँ की कुल आबादी है 33 करोड़ के आस पास.

गर अमेरिका की मजबूत economy की बात करे तो  IMF के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में United States की Total economy में 25.347 trillion dollar की बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण आज यह चाइना को हराकर दुनिया का सबसे अमीर देश बन चुका है।

अब दोस्तों, कमेंट मे ये बात जरूर बताना की आने वाले 5 सालो मे कौन से तीन देशो की जीडीपी सबसे ज़ादा होगी.

तो दोस्तों उम्मीद है आप आज top 10 richest country,10 सबसे अमीर देश के बारे जान गए होंगे.

हम अपने ब्लॉग पर ऐसी ही तमाम रोचक जानकारी आपके लिए लाते रहते है हमारे ब्लॉग पर बने रहे. 🙏

Agnipath yojna kya hai

Rich mindset and poor mindset kya hai 

ये 10 आदतें आपको कभी अमीर नहीं बनने देंगी

बुरे लोगो की पहचान कैसे करें

असफला को सफलता मे कैसे बदले

Self development speech in hindi

अवचेतन मन क्या है

मोक्ष प्राप्ति का मार्ग 

भगवत गीता अनमोल वचन

उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे

Self development tips hindi 

अध्यात्म क्या है for self improvement

Best learning habits moral story 

Porn video देखने के नुकसान 

अमीर कैसे बने

 

Leave a Comment