Agnipath yojna | अग्निपथ योजना क्या है पूरी जानकारी

Agnipath yojna | अग्निपथ योजना क्या है पूरी जानकारी – आज हम आपको agnipath yojna के बारे पूरी जानकारी देने जा रहे है. अग्निपथ योजना क्या है? अग्निपथ योजना से युवाओं का भविष्य कैसे बेहतर बन सकता है. अग्निपथ योजना के युवाओं को क्या क्या लाभ प्राप्त होंगे.

दोस्तों जैसा की हम न्यूज़ पेपर और न्यूज़ चैनलो के माध्यम से हम आए दिन ये देख और सुन रहे है कितनी बड़ी मात्र लोगो द्वारा अग्निपथ योजना का जम कर विरोध किया जा रहा है. विरोध की आड़ मे, दंगाई भारी मात्रा मे पथराव और आगजनी कर रहे है. कई ट्रेने और बसे, दुकाने आग की भेट चढ़ाई जा रही है. जम कर इस मुद्दे पर राजनीती भी शुरू हो चुकी है.

Agnipath-yojna

नुकसान की बात करे तो जान माल दोनों का काफ़ी नुकसान हुआ है कई पुलिसकर्मी घायल हुए है. अनुमान के अनुसार अब तक करोड़ो की सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाया जा चूका है.

सच्च तो ये है की अग्निपथ योजना को ठीक से ठन्डे दिमाग़ से जाने समझे बिना ही युवाओं को भड़काया जा रहा है ताकि विरोधी राजनितिक पार्टी जम कर अपनी सियासी रोटियां सेक सके.

 

तो चलिए जानते है आखिर क्या है ये अग्निपथ योजना जिसपर जम कर विरोध हो रहा है और देश भर मे बवाल हो रहा है.

 

अग्निपथ योजना क्या है | agnipath yojna 

सरकार भारतीय सेना मे भर्ती को लेकर एक नई योजना लेकर आई है जिसका नाम है agnipath yojna.इसी के साथ सरकार इसे भारतीय सैन्य शक्ति मे एक बड़ा बदलाव बता रही है.

हाल ही मै सरकार द्वारा डेढ़ साल मे 10 लाख नौकरियों के साथ सेना मे,यानि आर्मी, नेवी और थल सेना के अंदर साढे 17 साल से 21 साल के बीच वाले युवाओं को भर्ती करने के लिए ये योजना लॉन्च की गई है. इसमे सरकार द्वारा कहा गया की इसी वर्ष 46 हज़ार पदों पर भरतियाँ की जाएगी. चूंकि ये सैनिक अग्निपथ योजना के तहत आएंगे इसलिए इन्हे अग्निवीर नाम से जाना जाएगा .

वीरता के साथ साथ इसमें कुछ परिवर्तन भी किया गया.वो ये की यह सेवा महज 4 साल के लिए ही होंगी.

कहा जा रहा है की अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए प्रत्याशी को 4 साल जॉब के दौरान वो top लेवेल की skill ,education ,बेहतरीन knowledge ,discipline and equate सिखाए जाएंगे जिसके बाद वह एक well skilled and well personality paerson बनकर निकलेंगे जिसका सम्मान देश मे हर जघ किया जाएगा और किसी भी जॉब मे उसे प्राथमिकता भी दी जाएगी |

यानि यहां पर बतौर सैनिक नौकरी करने वाले जो लोग होंगे वो केवल 4 साल के लिए ही नौकरी कर पाएंगे.

 

Agnipath yojna मे अग्निवीर रिटायरमेंट policy क्या होगी 

 

इसी के साथ कुछ घोषणाए की गई जैसे,  ज़ब ये अग्निविर 4 साल बाद रिटायर होंगे तो उसके लिए एक कारपस का निर्माण किया गया जिसके तहत भारत सरकार ने लगभग साढे 11 लाख रुपए कारपस फंड के रूप मे दिए जाने की बात की है.

यानी रिटायरमेंट के साथ एक जमा पूंजी. जो इन्ही अग्निविर सैनिको की सैलरी का 30% हिस्सा होगा इसके इलावा 30% हिस्सा सरकार द्वारा भी जाएगा यानी दोनों के समावेश से साढे 11 लाख का फंड रिटायर अग्निवीर सैनिक को दिए जाएंगे.

चौथी बात इसके अंदर जो कही गई वो ये की यदि किसी अग्निवीर की राष्ट्र सेवा के वक़्त की मौत हो जाती है तो उस अग्निवीर के परिवार को 1 करोड़ की धनराशि दी जाएगी.

और अगर उस अग्निवीर के शरीर को कोई बड़ी क्षति पहुँचती है या फिर घर किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए दिए जाएंगे.

 

इसी के साथ यह भी कहा गया की अग्निवीर सेना भर्ती मे किसी भी प्रकार का भेदभाव किया जाएगा.यानि भारतीय सेना मे जो अलग अलग रेजिमेंट होती है जैसे राजपुताना रेजिमेंट, गोरखा रेजिमेंट, सिक्ख रेजिमेंट मे उन्ही के राज्य और एक ही धर्म से जुड़े लोगो को सेना मे रखा जाता था तो इस योजना के तहत ऐसा बिलकुल नहीं होगा.

 

Agnipath yojna ka युवाओं को फायदा 

हम आपको बता दे की इस योजना का 17 से 21 साल के भारतीय युवाओं को उनके बेहतर भविष्य व करियर को लेकर बहुत बड़ा कभ पहुंचेगा.

 

लेकिन भारतीय बेरोजगार युवा का एक बहुत बड़ा तपका बिना इस योजना को ठीक से समझे इस योजना का विरोध किये जा रहा है और उसमे भी 90% तो राजनैतिक पार्टियों द्वारा बहकाए गए है.

 

अब यहां पर जो चीजे दिखाई दे रही है पहला ये की यहां पर भारतीय युवा सेना मे जाने के लिए तत्पर है. यानी इन्हे कोई देश द्रोही कहकर ना चिन्हित कर दे. क्योंकि अक्सर इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन को सही नहीं ठहराया जाता

अब जानते है देश भर मे की इसका इतना जबरदस्त विरोध क्यों किया जा रहा है. आखिर कर युवा क्या चाहता है?

दरअसल सबसे पहले तो भारत सरकार ने ये कह कर की आने वाले डेढ़ साल मे 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी .

ये सरकार के द्वारा दिया गया वचन या वादा होता है 

10वीं या 12वीं पास विद्यार्थी अग्निवीर सेना भर्ती की परीक्षा के लिए एलिजिबल होंगे.

 

भर्ती के बाद उसे physically और mentality वो सभी ट्रेनिंग दी जाएगी जो भी सैनिको को दी जाती है.

ट्रेनिंग के दौर उन्हें पूरी तरह skilled किया जाएगा, बाकायदा उन्हें एजुकेशन भी दी जाऐगी.

और आखिर मे experience certificate भी दिया जाएगा जिसकी मदद से वह आगे किसी भी सैन्य शक्ति मे नौकरी के लिए एक सहायक सैनिक के रूप मे अप्लाय भी कर सकेंगे.

 

खास बात यह है की ऐसे अग्निवीर सैनिको को चयन करने मे प्राथमिकता भी दी जाएगी.

 

अग्निवीर सैनिक को कितनी सैलरी मिलेगी 

सैलरी की बात करे तो पहले साल 30 हज़ार रुपए दिए जाएंगे

दूसरे साल – 33 हज़ार रुपए दिए जाएंगे

तीसरे साल – 36500₹ दिए जाएंगे

चौथे साल – 40 हज़ार रुपए दिए जाएंगे.

 

सैलरी मे से रिटायरमेंट कटौती कितनी होगी 

हर महीने सैलरी की कुल धनराशि मे से 30% की कटौती की जाएगी. इसके इलावा 30% के रूप मे उतनी ही धनराशी सरकार अपनी ओर से मिलाएगी. जो की 4 साल बाद end of the retirement पर 11.75 लाख रुपए के रूप मे दिए जाएंगे.

 

Agnipath yojna के तहत अग्निवीर सैनिको को वही वेतन, allowances और छुट्टियां दी जाएंगी जो नॉर्मली भारतीय सेनाओं मे सैनिको को दिए जाते है.

 

अग्निपथ योजना के फायदे 

  1. भारतीय युवाओं के बेहतर करियर भविष्य के लिए अग्निपथ योजना एक बहुत बड़ी सौगात लेकर आई है.
  2. इस योजना के तहत 4 साल के लिए चयनित किये हुए सभी सैनिको को सेम वही सेवाए मोहईया करवाई जाएगी जो भारतीय सेना को दी जाती आरही है.
  3. 4 साल बाद रिटायरमेंट पर 11.75 लाख रुपए की एक बड़ी धनराशी भी दी जाएगी.
  4. 4 साल बाद 100 मे से 25%सैनिको की सर्विस को सहायक सैनिक के रूप continue रखा जाएगा और उन्हें भारतीय सेना पक्का किया जाएगा.

तो दोस्तों ये थी अग्निपथ योजना की सारी जानकारी. हम अपने ब्लॉग पर ऐसी ही तमाम जरुरी जानकारी लाते रहते है हमारे ब्लॉग से जुड़े रहो.

 

FAQ

 

Q1-अग्निवीर सेना की भर्ती कब कब होगी?

हर 6 महीने बाद यानि साल मे दो बार अग्निवीर भर्ती निकलती रहेगी.साल मे दो बार इसकी परीक्षा होगी.

 

Q2- अग्निवीर भर्ती के लिए उम्र requirement क्या है?

Q2- अग्निवीर भर्ती के लिए उम्र requirement 17 से 21 साल है.

 

तो दोस्तों आपके हिसाब से ये अग्निपथ योजना (agnipath yojna) आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना.

Rich mindset and poor mindset kya hai 

ये 10 आदतें आपको कभी अमीर नहीं बनने देंगी

बुरे लोगो की पहचान कैसे करें

असफला को सफलता मे कैसे बदले

Self development speech in hindi

अवचेतन मन क्या है

मोक्ष प्राप्ति का मार्ग 

भगवत गीता अनमोल वचन

उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे

Self development tips hindi 

अध्यात्म क्या है for self improvement

Best learning habits moral story 

Small business ideas in hindi

Porn video देखने के नुकसान 

अमीर कैसे बने

 

 

 

Leave a Comment