Rich mindset and poor mindset | अमीर बनने का रहस्य

ये 10 विचारधाराए आपको कभी अमीरी नहीं बनने देंगी.आज हम विस्तार से Rich mindset and poor mindset पर विस्तार से चर्चा करेंगे जिसमे ना सिर्फ अमीर होने का गूढ़ रहस्य निकल कर आएगा बल्कि ये समझेंगे की किस वजह से व्यक्ति जीवन भर तमाम कोशिशो के बाद भी गरीब रह जाता हैं.

डॉक्टर अब्दुल कलाम जी कहते हैं की ज़ब तक सोच मे बदलाव नहीं आएगा तब तक जीवन मे बड़ा परिवर्तन आना असम्भव हैं अतः परिस्थितियों के अनुसार विचारों का परिवर्तनशील होना जरुरी हैं वो भी बिना अपने मकसद और लक्ष्य को बदले.

साइकोलॉजिकल विज्ञानं कहता हैं की हमारा अवचेतन मन हमें वो बना सकता हैं जो हम बनना चाहते हैं. अवचेतन मन शक्तिशाली विचारों का एक समूह हैं जो हमारी आदतों मे परिवर्तन लाने मे मददगार होता हैं.

जरूर पढ़े – अवचेतन मन की ताकत

इसलिए विचारों मे इतनी ताकत रखो जो आप चाहो उसे सच्च मे बदल सको.

तो दोस्तों आज हम आपको 10 ऐसी ही विचारधाराओ यानी mindset के बारे मे बताने जा रहे हैं जो अमीरी और गरीबी के बीच एक बहुत बड़ी दीवार बनी हुई हैं. बड़े बड़े philosopher ने इन विचारधाराओं पर अपनी राय दी हैं और अपने अपने हिसाब से इन्हे दुनियां के सामने रखा हैं.

Rich mindset and poor mindset

आज इन विचारधाराओं को जानने के बाद आप अच्छे से समझ जाओगे की एक इंसान जीवन भर गरीब ही क्यों रहता हैं तमाम कोशिशो के बाद भी वो अमीर क्यों नहीं बन पाता और वहीं कुछ लोग ग़रीबी की बेड़ियों को तोड़ कर अमीर ही होते चले जाते हैं.आखिर क्या फर्क होता हैं दोनों की सोच मे. फिर आप स्वयं फैसला करना की आपको किस तरह का mindset बनाना हैं.

जी हाँ दोस्तों ये विचारधाराएं और कुछ नहीं बल्कि अमीर और गरीब सोच हैं. ये एक तरह का ऐसा mindset होता हैं जिसे अमीरों वाली सोच और गरीबो वाली सोच के नाम से भी जाना जाता हैं.rich mindset and poor mindset.

यहीं वो सोच यानी विचारधाराएं हैं जो एक व्यक्ति को कभी अमीर नहीं बनने देती-आगे नहीं बढ़ने देती – बड़े मुकाम तक नहीं पहुँचने देती सपने धरे के धरे रह जाते उसे कभी सच्च मे नहीं बदल पाते.

Rich mindset का मतलब 

ज़ब एक बहुत बड़े धनी सेठ ने कहा की मै अपने बेटे को धन नहीं देना चाहता अपनी सपत्ति का एक रुपया भी उसे नहीं देना चाहता, बल्कि मै उसे धनी सोच देना चाहता हूँ पैसे बनाने का rich mindset देना चाहता हूं.

तो इस पर ज़ब लोगो ने पूछा की धन देने या धनी बनने वाला mindset देने मे क्या फर्क हैं?

 

इस पर उस सेठ ने कहा की rich mindset का अर्थ हैं की जमीन इतनी उपजाऊ हों जाए की कोई भी idea ज़ब उसमे गिरे तो भविष्य मे खूब फल ही फल हों.पूरा खेत लहलाहा जाए.

(तो इस पर एक घटना का ज़िक्र करना चाहूंगा, KBC मे क्वालीफाई होकर बिहार का एक व्यक्ति जिसका नाम था सुशील कुमार, इस बंदे इतना जबरदस्त perform किया, की 5 करोड़ रुपए जीत गया.. भाई साब,”5 करोड़ रुपए” जो की ना जाने कितने लोगो के जीवन का सपना होता हैं.

“लेकिन आज वो कहाँ हैं?”

पूरा 5 करोड़ गायब हैं, और ख़ुद लोन मे डूबा हुआ हैं आज. आखिर ऐसा कैसे हो गया.

जी हाँ ऐसा इसलिए क्योंकि इसके पास कोई plan नहीं था की उतने पैसो को कैसे use किया जाए, उनको ये नहीं आता था की किस सोच से इतने पैसो का उपयोग करू, बदकिस्मती से उस समय उनकी सोच भी वहीं गरीबो वाली थी यानी एक गरीब mindset जिसके चलते 5 करोड़ रूपए लापता हों गए सब खर्च.

Rich-mindset

कुल मिलाकर एक गरीब mindset वाले व्यक्ति को गर कितना भी धन क्यों ना दे दिया जाए वो उसका सही उपयोग कभी नहीं कर पाएगा अतः सारा धन फिजूल के कामों मे व्यर्थ कर देगा और एक दिन उसी स्थिति मे वापिस आजाएगा जहाँ वो पहले था.

आखिर rich mindset वाले लोगो के पास ऐसा क्या होता हैं जिससे वो अमीर पर अमीर होते चले जाते हैं 

तो चलिए अब वो 10 rich mindset and poor mindset के बारे मे जानते हैं और समझते हैं की rich mindset and poor mindset मे क्या अंतर होता हैं.

 

1-दूरदर्शी फायदे वाली सोच 

Rich mindset वाले ज़ब भी एक रिलेशनशिप बनाते हैं तो लम्बी दूरी यानी एक बड़ी सोच को ध्यान मे रख कर  बनाते हैं. आज अभी और इस क्षण क्या फायदा हों जाए वो कभी इस माइंडसेट से रिलेशन नहीं बनाते.

बल्कि वो सामने वाले मे ज़ब कुछ ऐसा देख लेते हैं की उनको लगता हैं की आगे की 10-20-30 साल की जर्नी मे ये बंदा मेरे बहुत काम आएगा तो वो उससे रिलेशन बनाकर बरकरार रखते हैं.

अब यहीं पर poor mindset यानी एक ग़रीब मानसिकता वाला व्यक्ति क्या करता हैं, वो एक रिलेशन बनाएगा और उसमे भी वो ये सोचते हैं की इसमें मुझे क्या मिलेगा short term मे मेरा इसमें क्या फायदा हैं और कितनी जल्दी वो फायदा मै इससे लें लूंगा.

 

सामने वाले को मदद देने से पहले ही वो सारी केलकुलेशन लगा लेगा की मै इसे मदद क्यों दु इसकी मदद करके मुझे इससे क्या मिलेगा. क्या इसके पास कुछ ऐसा हैं जिससे मै इससे अपना कोई काम निकलवा सकता हूँ. 🤔

 

दोस्तों याद रखना जितना poor mindset होगा उतना ही transactional होगा और जितना rich mindset होगा उतना ही वो लम्बी दूरी तक फायदा उठाएगा और बड़ा फायदा उठाएगा.

 

2- दोनों को साथ लेकर चलने वाली सोच 

Rich mindset वाला व्यक्ति कभी एक तरफा फायदे की नहीं सोचते वो हमेशा ख़ुद को और सामने वाले को एक साथ लेकर चलेगा यानी अपने साथ साथ सामने वाले के फायदे व ग्रोथ का भी विकल्प लाएगा. क्योंकि फल देने वाला पेड़ जितना मजबूत होगा उतना ही ज़ादा वो फल देगा और लम्बे समय तक.

 

Poor mindset वाला व्यक्ति बस अपने फायदे की सोचता हुआ किसी का विश्वास तोड़ने मे तनिक भी गुरेज़ नहीं करेगा, बस किसी तरह सामने वाले को लूट लूट कर कितनी जल्दी अमीर बन जाए इसी सोच के साथ ये लोग जीते हैं.

अब आप विचार करें, की आप किस mindset मे हों, rich mindset के या poor mindset मे.

चलिए आगे बढ़ते हैं.

 

3- भरोसा जीतने की सोच 

किसी डील मे , किसी व्यवहार मे या किसी व्यापार मे यदि रेपुटेशन या तुरंत मिलने वाले छोटे फायदे मे से किसी एक को चुनना हों तो rich mindset वाला व्यक्ति पहले रेपुटेशन (शोहरत, सम्मान) को चुनेगा, वो सोचेगा की छोटे फायदे को आग लगा दो, आखिर छोटे से फायदे से मै कौन सा एक दिन मे बांग्ला खड़ा कर लूंगा.लेकिन रेपुटेशन को बचाओ और बनाओ, क्योंकि कल बड़े transaction होंगे, बड़े मौक़े होंगे, बड़ी डील्स होंगी तब यही रेपुटेशन मेरे काम आएगी इसी वजह से लोग मुझपर भरोसा करेंगे.

 

लेकिन poor mindset वाले लोग ये सोचकर रेपुटेशन को ठुकरा देंगे की इस डील से, इस व्यापार से गर अभी के time मे फायदा मिल रहा हैं तो ये मौका मत जाने दो, भले ही कल को अपनी जुबान से मुकर जाओ,बस फायदा उठा लो आज बकरा फसा हैं.   बस…..इसी poor mindset की वजह से वो बड़ी गलती कर बैठते हैं.अपनी सारी रेपुटेशन गंवा देते हैं जिस वजह से कोई भी इनपर जल्दी ट्रस्ट नहीं, कोई भी इस तरह के लोगो से डील नहीं करता की भी पैसे नहीं देता.

इन poor mindset वाले गांवरो को अंदाजा भी नहीं होता की रेपुटेशन की पावर क्या होती हैं.

 

अब आप स्वयं विचार करें की आप किस mindset के हैं.

 

चलिए आगे बढ़ते हैं.

 

4- धोखा धड़ी की मानसिकता से पैसे कमाना

Rich mindset वाले लोग अपने कस्टमर को अपना भगवान समझते हैं वें उनकी demand का ख़ास ध्यान रखते हैं वो product और सर्विस मे वहीं quality देते हैं जो उनका कस्टमर चाहता हैं, quality से वो कभी कोम्प्रोमाइज नहीं करते. क्योंकि इनका मानना ये होता हैं की कस्टमर एक जरिया हैं जिनकी मदद से हम एक बेहतर ब्रैंड बना सकते हैं अपने business एक बड़े मुकाम तक पहुंचा सकते हैं, और ये तभी होगा ज़ब कस्टमर उनके product से संतुस्ट होगा एक बार कस्टमर संतुस्ट और खुश होगया तो वो उनके product को लेने के लिये बड़ी क़ीमत चुकाने के लिये भी राजी हों जाएंगे.

 

वहीं poor mindset वाले लोग कस्टमर को उल्लू बना कर उन्हें हमेशा लूटने की कोशिश करते हैं,अच्छा brand बता कर बेकार quality का समान बेचने की कोशिश करते हैं हमेशा कस्टमर को अपनी बातो मे फसा कर उनसे उतनी क़ीमत ले लेते हैं जितनी क़ीमत का वो प्रोडक्ट होता ही नहीं, इस तरह के लोग खराब product sale करके बड़ा मुनाफा कमाने की ताक मे रहते हैं.

यकीन मानो इस तरह की विचारधारा वाले लोगो जीवन मे कभी अमीर नहीं बन सकते कभी अपने व्यवसाय को बड़े level तक नहीं लेजा सकते. क्योंकि कस्टमर को एक दो बार उल्लू बनाया जा सकता हैं बार बार नहीं.

 

5- Startup के प्रति सोच 

Poor mindset वाले लोग किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के पीछे की ये सोच होती हैं की वो उस व्यवसाय से कम समय मे कितना मुनाफा कमा सकते हैं. सिर्फ यहीं नहीं उनकी ये सोच रहती हैं की, startup शुरू करने मे जो लागत आई वो जल्द ही कवर कर ली जाए फिर ज़ब तक सीजन हैं तब तक रोज पूरा मुनाफा निकालो.

 

वहीं अमीर सोच वाके लोग कभी ऐसा नहीं करते और ना ही ऐसा सोचते हैं. वो किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उसकी पूरी जन्मपत्री निकाल लेते हैं फिर एक दूरदर्शी सोच का उपयोग कर ये समझते हैं की भविष्य मे ये व्यवसाय कितना चलने वाला हैं और इस व्यवसाय को किस level तक लें जाया जा सकता हैं.

 

यहीं फर्क होता हैं एक rich mindset और एक poor mindset मे जिसमे एक सोच, व्यक्ति को कभी ऊपर नहीं उठने देती तो वहीं दूसरी सोच व्यक्ति को दौलत शोहरत के सातवे आसमान पर पहुंचा देती हैं.

 

6- सफलता से ख़ुशी 

Rich mindset वाले लोग दूसरों की सफलता से बहुत खुश होते हैं वो उनकी सफलता से motivate होते हैं और ये सोचते हैं की गर ये सफल हों सकता हैं तो मै क्यों नहीं.बस यहीं सोच उनके अंदर भी कुछ कर दिखाने की आग पैदा करती हैं.

 

वहीं poor mindset वाले लोग हमेशा दूसरों की कामयाबी से जलेंगे. इस तरह के लोग बस एक दूसरों की टांग खींचने उनकी इज्जत उछालने मे लगे रहते हैं.ज़ब भी इस सोच के लोग किसी को सफल होता देखेंगे तो उनकी रातो की नींद उड़ जाएगी ये सोच सोच कर ऐसे कैसे ये सफल हों गया अमीर हों गया इतना पैसा इसने कैसे कमा लिया, ये रोज इतनी ज़ादा कमाई कैसे करने लगा.

 

7- किस्मत और सिचुएशन को कोसना 

Poor mindset वाले लोग हमेशा अपनी किस्मत का रोना रोते रहेंगे. ये लोग अपनी नाकामयाबी, अपनी गरीबी का जिम्मेदार,  हमेशा दूसरों को ठहराते रहेंगे की “इनकी वजह से ऐसा हों गया” “काश मेरे माँ बाप अमीर होते काश वो मेरे हिस्से कुछ धन्यवाद सम्पत्ति छोड़ जाते”  “काश मेरे माँ बाप ने मुझे पढ़ाया लिखाया होता” .ऐसे लोग परिस्थितियों को –  किस्मत को यहां तक भगवान को भी कोसने से गुरेज नहीं करते.इस तरह के लीग हमेशा नेगेटिव ही सोचेंगे.

 

लेकिन rich mindset वालें लोगो की सोच इससे बिलकुल अलग होती हैं, वें लोग जितनी भी बार नाकामयाब होंगे उसका दोष सिर्फ ख़ुद को ही मानेंगे जिससे उनको अपनी गलती सुधार कर गलतियों से सीखने का मौका मिलता हैं फिर दोबारा प्रयास करके सफलता भी प्राप्त करते हैं.

सिर्फ यही नहीं, rich mindset वाले लोग, भले ही वो कितने भी मुश्किल भरे दिनों से गुज़र रहे हों,जेब मे एक पैसा ना हों फिर भी, परिस्थिति कैसी भी हों  हमेशा सकारात्मक ही सोचेंगे,की मै एक दिन अपनी काबिलियत से दिन रात एक करके अपनी तकदीर को बदल कर रख दूंगा फिर यही सकारात्मक सोच की ताकत उनके भीतर उम्मीद व हौसलो की किरण हमेशा जगाए रखती हैं.ऐसे ही लोग एक दिन इतिहास रचते हैं.

 

डॉ अब्दुल कलाम भू बेहद गरीब ही थे वो चाहते तो किस्मत और परिस्थितियों को कोस कर साधरण ज़िन्दगी जी सकते थे, पर नहीं,,, उनके अंदर आग थी अपनी तकदीर को बदलने की उन्हें ख़ुद पर भरोसा था,जिसके चलते लालटेन की रोशनी मे पढ़ लिख कर एक दिन वो मुकाम प्राप्त किया जिसे आज दुनियां सलाम करती हैं ऐसे ही और भी हज़ारो उदाहरण हैं.

 

एक सकारात्मक सोच की ताकत क्या होती हैं ये किस तरह मनुष्य का जीवन बदल कर रख देती हैं जानने के लिये जरूर पढे 👉 सकारात्मक सोच की ताकत 

 

8- सीखने की ललक 

Rich mindset वाले लोगो के अंदर सीखने की बहुत होती हैं ये ऐसा नहीं सोचते की कोई तजुर्बे या उम्र मे उनसे छोटा हैं इनके अंदर ऐसा कोई ईगो नहीं होता. ये लोग सफल लोगो के जीवन से सीखने का प्रयास करते हैं उनसे जुड़ कर उनसे सीक्रेटस जानने का प्रयास करते हैं.

 

लेकिन Poor mindset वाले लोग अपने अंदर हमेशा एक ईगो रखते हैं जो मजाल हैं की अपने से कम इंसान से ज्ञान प्राप्त कर लें ना,, कतई नहीं…. ये लोग ख़ुद को पहले से ही दूसरों से बहुत ज्ञान वान समझते हैं.

 

तो इस तरह की सोच वाले लोग क्या घंटा जीवन मे आगे बढ़ पाएंगे.

 

9-पैसे संभालने की कला 

सिर्फ पैसे कमाना ही नहीं बल्कि पैसो को संभालना व उसका सही उपयोग करना भी एक कला हैं.और rich mindset वालें व्यक्ति के पास ये कला बखूबी होती हैं.

Rich mindset वाले लोग पैसे से पैसा बनाने मे विश्वास रखते हैं, ये फालतू के खर्च ना करके ज़ादातर धन निवेश करते हैं जैसे, real estate मे, शेयर बाज़ार मे, FD मे,रेंट house बना कर,

ऐसे लोग कम पैसे से भी एक दिन बड़ी wealth creat कर लेते हैं और assets जुटा लेते हैं जो उनको जीवन भर बैठे बैठे पैसे दे रही होती हैं.

 

वहीं अगर कोई व्यक्ति गरीब mindset वाला हैं तो उसको ये समझ ही नहीं होगी की उसके पास जो धन हैं उसका सही उपयोग करके wealth कैसे creat करनी हैं, ऐसे लोगो को कितना भी धन क्यों ना दे दिया जाए वो फिर भी गरीब के गरीब ही रहेंगे.

Poor mindset वाले लोग समाज मे अपनी शोहरत बरकरार रखने के लिये महंगे महंगे वस्तुए खरीदेंगे, ज़ादातर धन ऐसी चीजों पर खर्च कर देते हैं जिससे भविष्य मे उनसे सिर्फ खर्चा बढ़ता हैं यानी liability. फिर एक दिन कंगाल हों जाते हैं.

कुछ poor mindset वाले लोग तो दिखावे के लिये,और कम्पिटिशन करने की ज़द मे फालतू की चीजों मे खर्च कर देते हैं.

 

10- Strategy and quite 

Poor mindset वाला व्यक्ति सिर्फ वर्तमान और short term फायदे को देख कर ही उस काम को कर रहा होता हैं उसका भविष्य को लेकर कोई स्ट्रेटेजी नहीं होती की आगे क्या करना हैं. इन लोगो का कहना होता हैं तब की तब देखेंगे. Poor mindset वाले लोग ज़ब असफलता का स्वाद चखते हैं तो दोबारा खड़े होने ही हिम्मत नहीं करते क्योंकि इनके नकारात्मक विचार इन्हे दोबारा प्रयास करने से रोकते हैं.poor mindset वाले लोग घबरा कर हार मानकर जल्दी quite कर जाते हैं.

लेकिन Rich mindset वाले लोग  बड़े हौसले वाले होते हैं ये किसी भी हालात मे डटे रहते हैं चाहे सिचुएशन कैसी भी हों क्योंकि इन्हे ख़ुद पर पूरा भरोसा होता हैं और ये यकीन होता हैं की एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. Rich mindset वाले लोग हर काम को पूरी strategy के साथ करते हैं इनके पास short term और long term दोनों तरह का goal होता हैं.

यह लोग अचानक होने वाले किसी भी तरह के नुकसान के लिये पहले से ही सजग और तैयार रहते हैं इनके पास पहले से ये plan होता हैं की कल को अगर हमें इस व्यवसाय मे कोई बड़ा नुकसान हों या व्यवसाय बंद हों जाए जैसे लोकडाउन, या कोई भी आपातकाल की परिस्थिति, मे, तो उसके लिये दूसरा plan पहले से रेडी होंता हैं.

यानी रिस्क से निपटने के लिये पहले से ही backup लेकर रखते हैं.

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की एक rich mindset वाला व्यक्ति जीवन मे किस तरह सफलता की नई नई उचाईयों को छूता चला जाता हैं और अमीर होता चला जाता हैं.

अब आप भी ख़ुद को rich mindset वाला व्यक्ति बनाइये.

 

Rich mindset वाले लोगो की पहचान 

  • Rich mindset वाले लोग हर पल कुछ नया सीखने मे यकीन करते हैं अपनी knowledge को increase करने मे यकीन रखते हैं.
  • Rich mindset वाले लोग कभी अहंकार नहीं करते,
  • Rich mindset वाले लोग अपने इमोशंस को हमेशा काबू मे रखते हैं.
  • Rich mindset वाले लोग दूरदर्शी सोच के साथ किसी व्यवसाय को शुरू करते हैं.
  • Rich mindset वाले लोग अपने समय का ज़ादा से ज़ादा सदुपयोग करते हैं  यानी अपने वक़्त को खर्च करने की बजाय उन्हें invest करते हैं ताकी उनका invest किया हर समय बाद मे उनके जीवन मे बेहतर व सकारात्मक परिणाम दे.
  • Rich mindset वाले लोग अपने पैसो को बहुत सोच समझ कर खर्च करते हैं. वो अपने पैसो को ज़ादातर उसी जगह खर्च करेंगे जिनसे उनके धन मे और बढावा हों सके.

 

दोस्तों अब सवाल ये उठता हैं की rich mindset बनता कैसे हैं?

 Rich माइंडस्ट बनता हैं दूरदर्शी सोच से एक ऐसी सोच जिसमे सच्चाई हों ईमानदारी हों, सबकी भलाई हों, कोई धोखा धड़ी नहीं.

Rich mindset बनाने के लिये आपको हमेशा ऐसे अवसर की तलाश करते  रहना होगा, हमेशा दूरदर्शी सोच के साथ long term benefits को ध्यान मे रख कर सकारात्मक सोचना होगा.

Rich mindset वाले लोग दूरदर्शी सोच से फिर चाहे वो किसी इंसान से हों या किसी काम से दोनों मे वो अपनी करियर ग्रोथ को ध्यान मे रख कर ही बनाते हैं की उनसे उनकी करियर ग्रोथ मे क्या फायदा मिलेगा, उनसे ऐसा क्या सीखने को मिलेगा जो उनकी करियर ग्रोथ मे मददगार हों.

 

तो दोस्तों ये तो ये थी rich mindset की ताकत जिसमे हमने जाना की की कैसे rich mindset वाला व्यक्ति जीवन मे हर मुकाम को प्राप्त कर अमीर बनता हैं और किस तरह एक poor mindset वाला व्यक्ति अपनी ग़लत सोच की वजह से ग़रीब ही रह जाता हैं.

बस एक निवेदन हैं इस जानकारी को ख़ुद तक सिमित ना रखे ज़ादा से ज़ादा शेयर करें. आपको इनमे से कौन सी rich mindset सबसे अच्छी लगी कमेंट करके जरूर बताना. विश्वास हैं की यह post आपके जीवन मे बहुत मददगार सिद्ध होगी.

Self इम्प्रूवमेंट से लेकर जीवन स्तर को बढ़िया बनाने तक तमाम तरह की जानकारी आर्टिकल के माध्यम से हम आप तक लाते रहते हैं हमसे जुड़े रहे.

ये 10 आदतें आपको कभी अमीर नहीं बनने देंगी

बुरे लोगो की पहचान कैसे करें

असफला को सफलता मे कैसे बदले

Self development speech in hindi

अवचेतन मन क्या है

मोक्ष प्राप्ति का मार्ग 

भगवत गीता अनमोल वचन

उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे

Self development tips hindi 

अध्यात्म क्या है for self improvement

Best learning habits moral story 

Small business ideas in hindi

Porn video देखने के नुकसान 

अमीर कैसे बने

 

 

Leave a Comment