दोस्तों आज हम बात करेंगे bharat ke top 10 megaproject in india के बारे मे | दोस्तों आज हम आपको बताएंगे!! भारत मे बनने वाले उन 6 मेगा प्रोजेक्टस के बारे मे जो ना सिर्फ भारत की तस्वीर बदल कर रख देंगे बल्कि दुनियाँ भर मे एक नया कीर्तिमान बनाएंगे…इन प्रोजेक्ट के बारे जानने के बाद आज हर भारतीय नागरिक गर्व महसूस करेगा.
तो चलिए ज्ञान के इस महाकुम्भ मे जानते है की कौन से है वो 6 मेगाप्रोजेक्ट जो भारत को इंफ्रास्ट्रक्चर की रेस मे एक नए मुकाम पर पहुँचाएंगे.
in india
Table of Contents
मायापुर वैदिक मंदिर megaproject in india
दोस्तों यह तो आप सभी जानते ही है की अयोध्या मे भगवान श्री राम जी का, विश्व का सबसे बड़ा भव्य मंदिर बनने जा रहा है जिसका निर्माण कार्य 20 हज़ार वर्ग फुट की जमीन पर जोरो से चल रहा है….
लेकिन हम आपको बता दें!! की भगवान राम के इस मंदिर से भी कही भव्य और विशालकाय मंदिर पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के मायापुर मे बनने जा रहा है जिसका नाम है मायापुर वैदिक मंदिर,जो की भगवान श्री कृष्ण का मंदिर है. आपको बता दें की मायापुर पहले से ही विश्वधरोहर मे शामिल किया जा चुका है.
यह मंदिर कितना खूबसूरत होगा उसकी झकल आप वीडियो मे साफ देख सकते है.इस मंदिर मे लगा 20 मीटर लम्बा बेहद खूबसूरत झूमर आकर्षन का सबसे बड़ा केंद्र होगा.
1 लाख वर्ग फ़ीट मे बनाए जा रहे दुनियाँ के सबसे विशालकाय इस मंदिर का निर्माण कार्य पिछले 10 सालो से चल रहा है जो की 2023 मे पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा. अब तक इस विशालकाय मंदिर के निर्माणकार्य मे डेढ़ करोड़ किलो से ज़ादा का सीमेंट लग चुका है.
यह मंदिर सिर्फ देखने मे ही विशालकाय नहीं होगा बल्कि भव्यता और सुंदरता मे भी सर्वोच्च होगा.
अद्भुत कलाकारी और कलाकृति से परिपूर्ण होगा ये मंदिर जिसमे भगवान कृष्ण की लीलाओ को बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ मे दीवारों मे उकेरा भी जाएगा.
इस मंदिर की भव्यता का अंदाजा आप इससे लगा सकते है की 10 हज़ार श्रद्धांलू एक ही समय मे एक साथ खड़े हो कर यहां प्रार्थना कर पाएंगे.
वैदिक ज्ञान पर आधारित एक वैज्ञानिक और आधिकारिक प्रस्तुति के माध्यम से दुनिया भर में वैदिक संस्कृति और ज्ञान का प्रसार करने के इरादे से, इस मंदिर को बनाया गया है। 380 फीट ऊंचे मंदिर में विशेष ब्लू बोलिवियन संगमरमर का उपयोग किया गया है, जो मंदिर में पश्चिमी वास्तुकला के प्रभाव को दिखाता है।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट megaproject in india
1,160 हेक्टेयर पर 16,700 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह मेगा प्रोजेक्ट व मेगा कंस्ट्रक्शन भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.जिसका अद्भुत डिजाइन आप वीडियो मे देख रहे हो.
यह मेगा कंस्ट्रक्शन 2024 के अंत तक पूरा हो जाएगा. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2018 मे इस एयरपोर्ट की आधारशीला रखी थी.
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने अपने इस एयरपोर्ट के डिजाइन के लिए भारतीय कला संस्कृति के साथ मॉडर्ननिटी को भी शामिल किया है.ये डिजाइन फेमस अर्कीटेक्ट कम्पनी, जाहा हदीद ARCHITECT , द्वारा बनाया गया है.
एयरपोर्ट का सेंट्रल टर्मिनल कॉम्लेक्स सबसे आकर्षक होगा। ये तीन इंटरकनेक्टेड मल्टी-लेवल टर्मिनलों का समूह होगा।
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो दिशाओं से प्रवेश किया जा सकेगा। ये प्रवेश पश्चिम और पूर्व दिशा से बनाए जाएंगे।
एयरपोर्ट को चार चरणों में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इसमें दो समानांतर रनवे हैं। जो एक साथ एक्सप्रेसवे मेट्रो और जल परिवहन क्नेक्टिविटी के साथ संचालन में सक्षम होंगे।
इस एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ाने संचालित होंगी। सेंट्रल टर्मिनल परिसर के दोनों ओर 9 लेन होंगी। एयपोर्ट के पश्चिम और उत्तरी भाग को यात्री-संबंधी सुविधाओं के उद्देश्य से बनाया जा रहा है।
मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन megaproject in india
दोस्तों भारत का रेलवे सेक्टर भी अब speed के मामले मे बहुत आगे बाढ़ रहा है…हाल ही मे तीसरी वन्दे भारत ट्रेन के आने से रफ़्तार के सभी पुराने record टूट चुके है लेकिन हम आपको बता दें की रफ्तार के मामले मे ये भी कुछ नहीं क्योंकि भारत जल्दी ही अपने रेलवे सेक्टर मे बुलेट ट्रेन को शामिल करने वाला है जिस पर तेजी से काम चल रहा है.
साल 2017 मे श्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर डील पक्की हुई थी..जिसके तहत जापान ने शून्य दशमलव 1% के छोटे से इंट्रेस्ट रेट पर!! भारत को 88 हजार करोड़ का लोन देकर भारत मे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को परवान चढ़ा दिया है.
इस प्रोजेक्ट का कुल बजट एक लाख दस हज़ार करोड़ है, जिसका 20% हिस्सा भारत खुद इस प्रोजेक्ट मे लगाएगा.
नॉर्मल ट्रेनों के माध्यम से मुंबई से अहमदाबाद का जो सफर 8 घंटो मे तय होता है वो 320 किलोमीटर प्रति घंटे की high speed से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन की मदद से सिर्फ 2 घंटे मे ही तय हो जाएगा.
मुंबई से अहमदाबाद तक बनाए जा रहे इस मेगा प्रोजेक्ट मे 21 किलोमीटर तक बुलेट रेलवे ट्रेक को पानी के अंदर से बिछाया जा रहा है,
यूँ तो इस प्रोजेक्ट को 2023 तक बन कर तैयार हो जाना चाहिए,पर इस प्रोजेक्ट के लिए जरुरी जमीन का अधिग्रहण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है इसलिए अब यह प्रोजेक्ट काफ़ी डिले भी हो सकता है.
JEWAR INTERNATIONAL AIRPORT megaproject in india
दोस्तों 5000 एकड़ जमीन पर बन रहा यह विशालकाय airport ना सिर्फ भारत के बल्कि पूरे एशिया के सभी एयरपोर्ट से सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा..
जेवार इंटरनेशनल एयरपोर्ट नोएडा से 56 किलोमीटर दूर गौतम बुद्ध नगर के jewar इलाके मे बनाया जा रहा है. इसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाएगा.
इस प्रोजेक्ट मे 3900 मीटर लम्बे रनवे का निर्माण किया जाएगा. 178 विमान एक साथ यहां पर खड़े हो सकेंगे.
जेवर हवाई अड्डे का निर्माण चार चरणों में किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित निर्माण लागत लगभग 15,754 करोड़ रुपये बताई जा रही है..वहीं पूरे एयरपोर्ट की निर्माण मे 29560 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुँचाने की क्षमता इतनी ज़ादा होगी!!! की सालाना 7 करोड़ लोग यहां से यात्रा कर सकेंगे.
यह एयरपोर्ट कई आधुनिक सुविधाओं से लेस होगा.
इस एयरपोर्ट के बनने से जिले मे व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा,,, साथ ही स्थानीय लोगों के अलावा बाहरी जिले के लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर कई गुना बढ़ जाएंगे.
इस मेगा प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन की जिम्मेदारी यमुना एक्सप्रेस इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी को सौपी गई है…यमुना इंटरनेशनल कंपनी ने ग्लोबल टेंडर निकाल कर 3 कंपनी फाइनल की थी जिसमें यह प्रोजेक्ट टाटा ग्रुप को सौंप दिया गया.
टाटा कंपनी जेवर एयरपोर्ट के इंजीनियरिंग, निर्माण में इस्तेमाल होने वाले समान से जुड़े काम करेगी. सितंबर 2024 मे इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरी जाएगी.
CENTRAL VISTA megaproject in india
नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के 3.2 किमी लंबे क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं.
अंग्रेजो के समय से चला आ रहा भारत के गणतंत्र का मंदिर!! संसद भवन!! 100 साल से ज़ादा का वक़्त पूरे कर चुका है…लेकिन अब इसकी सूरत बदलने वाली है…. जी हाँ हम बात कर रहे है दिल्ली मे बनने वाले अत्याधुनिक टेक्नोलोजी से लेस!! नए संसद भवन की…जिसजा डिजाइन आप वीडियो मे देख पा रहे है. यह एक ट्रेंगुलर शेप मे होगा.
नए संसद भवन मे,मौजूदा पार्लियामेंट की सिटिंग के मुकाबले 30% ज़ादा सिटिंग अरेंजमेंट होंगी.
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत “” नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक! दोनों को नेशनल म्यूजियम में बदला जाएगा। संसद की मौजूदा इमारत को पुरातात्विक धरोहर में बदल दिया जाएगा। मौजूदा जामनगर हाउस को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में बदल दिया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट का नाम सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट है इसका निर्माण कार्य 64000 वर्ग मीटर जमीन पर किया जा रहाहै.
वहीं इस प्रोजेक्ट की लागत की बात करे तो कुल 608 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के अलावा! नए संसद भवन पर 971 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
वहीं, उप राष्ट्रपति भवन पर 208.48 करोड़ रुपये और केंद्रीय सचिवाल पर 3,690 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस तरह पूरे प्रोजेक्ट पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च होने की बात कही जा रही है।
नए संसद भवन के निर्माण का 70 फीसदी काम हो चुका है। इसके नवंबर 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। वहीं, केंद्रीय सचिवालय का 17 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसके दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।
ICC CONVENTION centre delhi megaproject in india
भारत का यह मेगाप्रोजेक्ट भी दिल्ली मे ही बनाया जा रहा है…इंद्रागाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 किलोमीटर की दूरी पर इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 225 एकड़ भूमि के क्षेत्रफल मे किया जा रहा है.
India international convention Expo centre & business complex दिल्ली के द्वारका क्षेत्र मे बनने वाला यह एक ऐसा आलीशान और विशालकाय काम्प्लेक्स होगा.. जहाँ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनो, ट्रेड shos, और अन्य तमाम सांस्कृतिक इवेंट्स के आयोजन किये जाएंगे.
आधुनिक सुविधाओं से लेस इस कन्वेंशन सेंटर में 10000 लोगों की मेजबानी करने की क्षमता होगी जो की देश का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम होगा । इसमें एक एलईडी वीडियो वॉल होगी जो अब तक की सबसे बड़ी एलईडी होगी।
इस विशालकाय काम्प्लेक्स मे 5 एग्जिविजन हॉल होंगे,जो ढाई लाख वर्ग मीटर के क्षेत्रफल मे बन कर तैयार होंगे.
इसके इलावा 50 हज़ार वर्ग मीटर मे,स्टेडियम शेप वाला एक मल्टीपरप्स एरीना भी होगा….जिसमे स्पोर्ट्स इवेंट्स से लेकर,फेस्टिवल इवेंट्स किये जा सकेंगे.
बाकी जगह का उपयोग रेटेल हॉस्पिटलिटी,होटल, शॉपिंग सेंटर, offices,फिटनेस जोन, गेमिंग प्लेटफार्म और एंटरटेनमेंट जोन बनाने के लिए किया जाएगा.
सिर्फ यही नहीं,,,इस विशालकाय काम्प्लेक्स मे एक मेट्रो स्टेशन भी होगा, जिससे हर कोई कम पैसे मे ट्रेवल कर पाएगा और अपनी मनचाही जगह पर यहां घूम पाएगा.
इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाने मे 25700 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है.
तो दोस्तों ये थे हमारे भारत के वो मेगा प्रोजेक्ट जिसके बारे जानकर हर भारतीय अब गौरान्वित महसूस कर रहा होगा…
वीडियो पसंद आई हो तो दबा कर लाइक और शेयर करना मत भूलना…कल फिर मिलेंगे एक और रोचक वीडियो के साथ…
मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस वे megaproject in india
दोस्तों मुंबई दिल्ली एक्सप्रेस वे 8 लैन का under कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट है. यह 5 राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र – गुजरात – राजस्थान और हरियाणा को आपस मे कनेक्ट करेगा,.
60 किलोमीटर प्रतिघण्टे से भी ज़ादा की रफ्तार से यहां गाड़िया दौड़ेंगी जिससे 24 घंटे का सफर 12 घंटे मे सिमट कर रह जाएगा.
एक लाख करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के 2023 मे पूरा होने की उम्मीद है.
शिवा जी स्मारक
अरब सागर मे करीब 15 एकड़ मे टापू पर लगभग 696 फ़िट ऊंचा विशालकाय भव्य शिवा जी स्मारक बनाया जा रहा है…जो की अरेबियन सी मे मानव निर्मित आइलेंड पर बनाया जा रहा है..
यह प्रोजेक्ट 3 हज़ार 800 करोड़ की लागत से पूरा होगा…. Are ज़रा ठहरिये,,, इतनी ज़ादा लागत से सिर्फ स्मारक ही नहीं बल्कि कई चीजे को निर्माण किया जाएगा.. इस टापू पर खूबसूरत पार्क,लाइब्रेरी, होटल,म्यूजियाम और एग्जिविजन गैलरी,जैसे कई सारी चीजे और तमाम तरह की जरुरी सुविधाए भी दी जाएंगी.
मुंबई के गिरगांव चौपाटी से सटे समुद्र से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर टापू पर बन रहे इस अद्भुत व खूबसूरत स्मारक को देखने के लिए,,एक समय मे 10 हज़ार लोग जा सकते है.इसके पूरा होते ही यह दुनियाँ के सबसे ऊंचे स्टेचू का ख़िताब अपने नाम कर लेगा.. हालांकि अभी तक भारत मे बने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की विशालकाय प्रतिमा दुनियाँ मे सबसे ऊंची प्रतिमा का ख़िताब अपने नाम किये हुए है.
यदि आप जानना चाहते है अपने अपने समय मे दुनियाँ भर मे बनी कौन कौन से प्रतिमाओ ने! दुनियाँ के सबसे ऊंचे स्टेचू का ख़िताब अपने नाम किया है? उनका साइज कितना था उन्हें बनाने मे कितनी लागत आई थी, तो आप डिस्क्रिपश्न मे दिए लिंक पर क्लिक करके उस वीडियो को देख कर ये तमाम जानकारी प्राप्त कर सकते हो.
चलिए अब बढ़ते है भारत मे बन रहे अगले मेगा प्रोजेक्ट की ओर —-
भड़ला सोलर पार्क megaproject in india
जयपुर के जोधपुर मे ये मेगा प्रोजेक्ट दुनियाँ का सबसे बड़ा सोलर पार्क है.जो की लगभग बन चुका है और यहां से बिजली उत्पादन कर उसे अलग अलग राज्यों मे भेजनें का काम भी शुरू हो चुका है.
यह सोलर पार्क 14 हजार एकड़ यानि करीब 50 हजार वर्ग किमी में फैला हुआ है, इस मेगा प्रोजेक्ट मे 18 बड़ी कंपनियों के 36 सोलर प्लांट लगे हुए है। वर्तमान मे यह सोलर पार्क 2245 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने मे सक्षम है.
9900 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ ये सौर ऊर्जा का महा भंडार!!! सालाना 33 हज़ार 165 यूनिट बिजली का उत्पादन करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है.
नंबर 4- सागर माला प्रोजेक्ट
दोस्तों यह भारत का एक बहुत ही बड़ा और सबसे ज़ादा लागत से बनने वाला मेगा प्रोजेक्ट है
जिसका उद्देश्य आधुनिकीकरण, मशीनीकरण और कंप्यूटरीकरण के माध्यम से 7,516 किलोमीटर लंबी समुद्री तट रेखा के आस-पास बंदरगाहों के इर्द-गिर्द प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विकास को बढ़ावा देना है।इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2015 से हुई थी..जो की अभी under कंस्ट्रक्शन है.
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्रीन फील्ड बंदरगाओ का निर्माण व विकास और पुराने बंदरगाहो का आधुनिकीकरण करना है.जिससे भारत का लोजिस्टिक सेक्टर इम्प्रूव हो सके…
3,56,648 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस मेगाप्रोजेक्ट के 2025 मे पूरा हो जाने की उम्मीद है.
भारत माला प्रोजेक्ट megaproject in india
दोस्तों भारत माला प्रोजेक्ट भारत का सबसे बड़ा हाइवे प्रोजेक्ट है, जो यात्रियों व ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा के लिए मील का पत्थर साबित होंगी.
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत,हाई टेक टेक्नोलॉजी के साथ पूरे देश मे बेहतरीन, पक्की व साफ सुथरी चौड़ी सड़को का जाल बिछाना, और रोड कनेक्टविटी को बेहतर व सुविधाजनक बनाने जैसी तमाम एक्टिविटी शामिल है.
इस मेगा प्रोजेक्ट की कुल लागत 5.35 लाख करोड़ होगी जो की भारत का अब तक का सबसे ज़ादा लागत वाला प्रोजेक्ट होगा.इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2018 मे हुई थी..2025 तक इस मेगा प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने की उम्मीद है.
तो दोस्तों ये थे भारत मे बन रहे वो मेगा प्रोजेक्ट जो जल्दी ही देश की तस्वीर बदल कर रख देंगे…. आपको इनमे से कौन सा प्रोजेक्ट सबसे अच्छा लगा कमेंट मे जरूर बताना…और ये जानकारी अच्छी लगी हो तो दबा कर लाइक और शेयर करना.
Duniya ke 10 sabse jahrile sap
Rich mindset and poor mindset kya hai
ये 10 आदतें आपको कभी अमीर नहीं बनने देंगी
Self development speech in hindi
उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे
अध्यात्म क्या है for self improvement
Best learning habits moral story