Social media kya hai? What is social media hindi 

Social media kya hai? What is social media hindiनमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका आज की इस पोस्ट social media kya hai मे.  यदि आप विस्तार से जानना चाहते हो की social media kya hai तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है. मैं हरजीत मौर्या आज अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको social media की आसान शब्दों मे सही और विस्तृत जानकारी देने जा रहा हूं. इसलिए निवेदन है की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक आखिर तक पढ़े. 

Social media kya hai? सही जानकारी 

Social-media

Social media एक ऐसा virtual platform (आभासी मंच) है जहाँ पर लोग आभासी रूप से दुनियां के हर उस इंसान से जुड़ (conect) कर अपने विचार अथवा जानकारी (thoughts &knowledge) को लिखित (text), पिक्चर (images) और video के रूप मे साँझा कर सकते है जो स्वयं social media से जुड़ा हुआ है. 

यानी social media हम लोगो के लिए internet की मदद से technology की  एक ऐसी virtual दुनियां क्रिएट कर देता है जहाँ पर हर कोई आसानी से सार्वजनिक रूप से अपने विचारों को रख सकता. किसी भी मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है. 

Social-media

 

वास्तविक रूप se social media किसे माना जाएगा? 

  • पूर्ण रूप से social media उसे ही माना जाएगा जिस पर आप ना सिर्फ अपने विचारों को सार्जनिक रूप से रख सकें बल्कि वहाँ पर किसी भी मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सको. 
  • जहाँ आप one to one या ग्रुप्स मे एक साथ real time सूचनाओं (information) को text, images या videos के रूप मे आदान प्रदान कर सकें. 

 

सोशल मीडिया (social media) का हिन्दी अर्थ क्या है? – 

  • social का hindi अर्थ है सार्जनिक एवं सामाजिक
  • Media का hindi अर्थ है, साधन एवं माध्यम

 

इस प्रकार social media का पूरा अर्थ हुआ, सामाजिक माध्यम. 

यानी दुनियाभर के लोगो के सामने अपने विचारों को रखने या लोगो तक अपनी बात (thoughts, knowledge and information) को पहुँचाने के लिए social media जैसे मंच का उपयोग करना. 

 

Social media के कितने मंच है? How many platform of social media –

यूँ तो Social media के बहुत सारे मंच है लेकिन हम आपको  social media के उन मंचों के नाम बता रहे है जिनका अलग अलग रूप मे  दुनियां भर मे अलग अलग जरूरतों एवं प्राथमिकता के आधार पर  सर्वाधिक उपयोग किया जा रहा है. 

Social-media

जैसे,  

  1. facbook
  2. Whatsaap
  3. Telegram 
  4. Twitar 
  5. Linkdin 
  6. Instagram 
  7. Pintrist 
  8. Youtube 
  9. Blog 

 

सभी social media अपने अपने बेहतरीन फीचर्स की वजह से लोगो मे लोकप्रिय है. youtube के लिए best mobile video editor एप्लिकेशन |  download kinemaster video editor without watermark

Social media को उपयोग करने का सबसे बड़ा कोमन  पर्पज क्या होता है? 

यूँ तो social media को उपयोग करने के कई अलग अलग पर्पज होते है. लेकिन दोस्तों अभी हमने Social media के जिन सभी मंचों का नाम बताया है इन सभी मंचों का जो कोमन एवं बेसिक पर्पज है वो एक ही है – वर्चुअल रूप मे सूचना, जानकारी, और विचारों (information, knowledge and thought’s) का सार्वजनिक एवं निजी तौर पर आदान प्रदान करना. 

Social-media

वर्चुअल रूप मे आदान प्रदान की रूप रेखा मंचों के अनुसार अलग अलग हो सकती  है. चलिए अब हम आपको बताते है की social media के इन सभी मंचों का उपयोग किन किन  खास पर्पज के लिए किया जाता है.? 

यदि बात सिर्फ सूचनाओं एवं जानकारी को निजी तौर पर आदान प्रदान की हो या निजी एवं ग्रूप मे  वार्तालाप की वर्चुअल प्रक्रिया  की !तो सबसे पहला नाम whatsaap और टेलीग्राम का ही आता है. 

whats-app-chat

 

वहीं अगर आप अपनी कोई बात, जानकारी, एवं सूचना दुनियाभर के लोगो तक पहुँचाना चाहते हो उनके लिए social media के सबसे उत्तम मंच है – facbook, instagram, pintrist, linkdin youtube और blog 

Social media के इन मंच के माध्यम से आप  अपनी कोई भी विचार,  बात, जानकारी, एवं सूचना को text, videos और images के रूप मे दुनियाभर के लोगो तक पंहुचा सकते है. 

Social media का दूसरा सबसे बड़ा उपयोग लोग अपने या फिर किसी दूसरे के व्यापार को प्रोमोट अथवा marketing करने के लिए करते है. 

Social media किस आधार पर संचालित होता है? 

सभी social media को उनकी अपनी अपनी कम्पनियो द्वारा संचालित एवं कंट्रोल किया जाता है. 

यह सभी कपंनिया जिस आधार पर अपने इन social media को संचालित कर पाती है वो है – इंटरनेट (internet)  

अब सवाल यह उठता है की वो कौन सि कड़ी एवं आधार है जिसकी वजह से हम इन मंच के माध्यम से वर्चुअल रूप मे  दुनियाभर के लोगो से जुड़ पाते है. 

तो यह आधार और कड़ी है इंटरनेट और इलेकट्रॉनिक यंत्र (internet and electronic devices). जैसे -मोबाइल, कंप्यूटर, लेपटॉप इत्यादि. 

जी हाँ दोस्तों यही वो आधार एवं माध्यम है जिसकी वजह से हम social media के इन सभी मंचों का उपयोग करके दुनियां भर के लोगो से जुड़ पाते है और सूचनाओं एवं जानकारियों का आदान प्रदान कर पाते है. 

इसके इलवा social media पर artificial intelligence जैसी अद्भुत technology का प्रयोग भी किया जाता है जिस सोश्ल मीडिया पीआर हम जब भी कुछ सर्च करते है तो डेटा को तेजी से खंगाल कर  यह हमे तुरंत रिजल्ट निकाल कर दे देता है |

artificial intelligence क्या है

पीएचडी  का full form क्या है 

Social media के फायदे क्या है? advantages of social media

दोस्तों social media के बहुत सारे फायदे है. Social media का फायदा हम कई रूपों मे उठा सकते है  यह इस बात पर ज़ादा निर्भर करता है की हम उसका उपयोग किस पर्पज के लिए कर रहे है.

व्यापार को मार्किटिंग के लिए  – for business marketing and development –

दोस्तों internet के माध्यम से आप अपने किसी भी व्यापार की marketing social media के मंचों पर कर सकते हो. 

व्यापार की marketing करने का अर्थ होता है अपने व्यापार के बारे ज़ादा से ज़ादा लोगो को बताना. 

Social-media

ज़ब लोग आपके व्यापार एवं products तथा services  के बारे जितना ज़ादा जानेंगे समझेंगे तो इससे आपके ग्राहक बढ़ेंगे. साथ ही मे आपके products तथा sevices की बिक्री (saling)भी increase होगी. इसका फायदा आपको सबसे ज़ादा तब होगा जब आप अपने व्यापार की sale online करना भी शुरू दोगे. 

 

आदान प्रदान का फायदा 

  • दुनियां भर के लोगो के सामने अपने विचार रख सकते है -प्रतिक्रिया दे सकते हो , 
  • जानकारी, तथा सूचना का आदान प्रदान कर सकते हो. 
  • सवालों के जवाब भी पा सकते हो. 

 

कमाई का जरिया –

बहुत से लोग इन social media के माध्यम से अपना टेलेंट दिखा कर या फिर कुछ ना कुछ सीख कर या सिखा कर बहुत अच्छे पैसे भी earn कर रहे है.इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. Youtube,  blog or facebook तथा instagram.इन social media पर करोड़ो लोग अलग तरीको से इनकम कमा रहे है.

  • जैसे youtube पर video बना कर 
  • एफ़िलिएट मार्किटिंग के द्वारा
  • blog पोस्ट यानी आर्टिकल पब्लिश करके और
  • लोगो के products तथा business को प्रोमोट करके. 

 

ब्लॉगर और youtuber को  फायदा. 

दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर  अथवा youtuber हो, तो आप social media का उपयोग करके यहां से बहुत अच्छा ट्रेफिक अपने blog अथवा youtube चैनल पर ला सकते है. ये है मेरा youtube चैनल 👉  https://youtube.com/Mauryamotivation/

 

  1. 👉अपने blog और youtube चैनल पर ट्रेफिक लाने के लिए आप एक अच्छी सि image पोस्ट बना कर साथ मे blog अथवा youtube चैनल का link जोड़ कर social media पर शेयर कर सकते है.
  2. 👉इससे दुनियां भर के लोग ज़ब आपकी उस पोस्ट देखेंगे तो वो लोग उस दिये हुए link के माध्यम से आपके blog अथवा youtube चैनल तक पहुंचेंगे.

Social-media

 

अपनों से जुड़े रखने का फाइदा –

social media की  वजह से ही आज यह संभव हो पाया है की हम अब दूर बैठे वर्चुअल रूप मे दोस्तो और रिश्तेदारों से बात कर सकते है |social media पर इंटरनेट के माध्यम से विडियो call करके किसी से भी वार्तालाप कर सकते है |

Social media के नुकसान – disadvantages of social media

दोस्तों जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते है वैसे ही भी चीज का अगर फायदा है तो उसके नुक्सान भी होते है. 

इसलिए किसी भी चीज का उपयोग बेहद सावधानी से करें. 

 

Social media का नुकसान नंबर 1.

  • Social media का हद से ज़ादा उपयोग करने की वजह से आज कल की पीढ़ी लम्बे समय तक मोबाइल से चिपके रहते है. जिसका बुरा प्रभाव, मस्तिष्क  और  आँख पर पड़ता है
  • अपनी जिंदगी का ज़ादा तर समय social media पर देने की वजह से लोग अपनी सेहत को स्वस्थ रखने के लिए बिक्लुल भी समय नहीं निकाल पा रहे. जिस वजह से शरीर मे वीकनेस कमज़ोरी होने लगती है. बीमारिया घेरने लगती है.

 

Social media का नुकसान नंबर -2

जैसा की आप सबको पता है की Social media से दुनियाभर के लोग जुड़े हुए है. ऐसे मे बहुत से लोग ऐसे होते है जो टेक्नोलॉजी के माध्यम से या फिर अपनी बातों मे फसा कर या फिर आपकी किसी मजबूरी का फायदा उठा कर आपको मेंटली एवं संपत्तीय नुकसान पंहुचा सकते है. 

इन वजह से लोग social media पर साइबर क्राइम का शिकार हो जाते है |

हम आपको बता दे की facbook और whatsaap जैसे sosial media प्राइवेसी (गोपनीयता)  के मामले मे बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है. इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. 

हाल ही मे आई whatsaap की नई update के अनुसार उसने साफ कह दिया है की हम आपका डाटा facbook के साथ सार्जनिक रूप से शेयर भी कर सकते है. 

इसकेलिए उन्होंने आपकी इज़ाज़त मांगी है यदि आप 1 जून 2021 तक इज़ाज़त नहज देते तो आपका whatsaap अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. 

बेहतर होगा आप अपनी कोई भी निजी जानकारी social media पर शेयर ना करें जिससे कोई उस जानकारी का गलत फायदा उठा सकें. 

गोपनीयता को ध्यान मे रखते हुए मेरा सुझाव है की आप whats aap की जगह signal app का उपयोग कर सकते हो. 

गोपनीयता के लिहाज़ से यह सबसे बेहतरीन एप्लिकेशन है. यहां पर आप बेफिक्र होकर सूचनाओं का आदान प्रदान, one to one निजी जानकारी की शेयरिंग कर सकते है. 

इस तरह social media का हद से ज़ादा उपयोग और असावधानी से जिंदगी और सेहत पर बहुत नुकसान हो सकता है. 

तो दोस्तों यह थीं हमारी आज की पोस्ट Social media kya hai

उम्मीद करता हूं आप अब अच्छे से समझ गए होंगे की Social media kya hai और इसके क्या फायदे और नुकसान हो सकते है. 

मैं चाहता हूं यह पोस्ट ज़ादा से ज़ादा लोग पढ़ सकें ताकी वो भी समझ सकें social media क्या है और इसके क्या फायदे तथा नुक़साम हो सकते है. 

इसलिए निवेदन है इस पोस्ट को ज़ादा से ज़ादा को शेयर करें. 🙏

 

इसे भी पढ़े 

 

Leave a Comment