Youtube se paise kaise kamaye | best तीन सबसे आसान तरीके

Youtube se paise kaise kamaye | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएदोस्तों यह जानने के लिए की youtube se paise kaise kamaye जाते है? आपको पूरी पोस्ट आखिर तक पढ़नी होगी. तभी आप सही तरीके को जान और समझ सकोगे की youtube se paise kamane के सही तरीके क्या है.?

 

 

करोड़ो लोग youtube को सिर्फ एंटरटेनमेंट का ही प्लेटफॉर्म मानते है. जिस वजह से youtube पर घंटो घंटो video देखकर अपना समय और youtube से पैसा कमाने का मौका दोनों ही बर्बाद कर देते है.

 

 

करोड़ो लोग youtube का उपयोग अलग अलग प्रकार की जानकारी लेने के लिए भी करते है.

 

 

लेकिन हम आपको बता दें की youtube पैसा कमाने का भी एक बहुत अच्छा और बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है.

 

Table of Contents

Youtube se paisa kaise kamaye पूरी जानकारी.

इससे पहले की इस टॉपिक को आगे शुरू करू. आपसे आपके करियर को लेकर कुछ जरुरी बातें शेयर करना चाहता हूं.

Alzaway kya hai | अपना हुनर बेच कर पैसे कमाए 

 

👉🏻Yotube और ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का मेरा तजुर्बा – नौकरी को मारी लात.

 

आज से ढाई साल पहले मे भी दो तीन जगह जोब कर चुका था, last time मेरी सैलरी 16 हज़ार 500 के आस पास हुआ करती थीं.

 

उस समय मेरा एक दोस्त जो की youtube और ब्लॉगिंग से घर बैठे 3 से 4 घंटा काम करके अच्छी इनकम कमा रहा था.

 

तब मेने भी part time थोड़ा थोड़ा समय दे कर youtube और ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी हासिल की और फिर करना शुरू कर दिया..

 

 

जोब के साथ साथ दो घंटे रोज लगाया करता था.

मेरे दोस्त ने मेरी काफ़ी हेल्प की ठीक एक साल बाद मुझे youtube और ब्लॉगिंग से इनकम आनी शुरू हुई…

 

 

उस समय 7 हज़ार रूपए महीना आती थीं. लेकिन जैसे जैसे इस काम मे माहिर होता गया. वैसे वैसे इनकम भी बढ़ने लगी.

 

इसके बाद मेने जोब छोड़ दी और तब से youtube और ब्लॉगिंग से ही सिर्फ 4 घंटा काम करके 30 से 48 हज़ार तक आराम से कमा लेता हूं.

Yotube

 

ये तो सिर्फ शुरुआत है दोस्तों. एक दिन आपने इस काम को उस मुकाम तक पहुँचाऊँगा की एक महीने का लाखो रूपए आराम से कमाऊंगा.

 

जरूर पढे – paytm से पैसे कैसे कमाए? 

जरूर पढे – google से  पैसे कैसे कमाए? 

digital marketingसे business को आगे बढ़ाना सीखे 

जरूर पढ़े -Online paise कमाने के 5 सबसे आसान तरीके 

Online-paise
Online paise kamane ke asan tarike

तो मे अब अपना यही तजुर्बा और जानकारी आपसे शेयर करने जा रहा हूं ताकी आप लोग भी इस लॉक डाउन और बेरोजगारी के चलते घर बैठे अच्छी इनकम कमा सको.

 

 

और यकीन मानो यहां पर आपको कोई पैसा नहीं लगाना. बस सिर्फ मेहनत करनी है.

 

आखिर तक पढ़ते रहिये youtube se paise kaise kamaye

 

👉🏻Online पैसा कमाने के दो सबसे ज़बरदस्त तरीके

ज़ब भी बात online पैसे कमाने की आती है तो ऐसे हज़ारो तरीके है जिसका उपयोग करके घर बैठे एक अच्छी इनकम कमाई जा सकती है.

 

लेकिन इनमे से जो तरीका सबसे ज़ादा फेमस, सबसे ज़ादा use होने वाला और सबसे ज़ादा अच्छी पेसिव इनकम देने वाला है, वो है youtube और ब्लॉगिंग.

 

जी हा दोस्तों यही वो दो तरीके है जिसका उपयोग कर के आज के time मे करोड़ो लोग, घर बैठे अच्छी खासी इनकम कमा रहे है.

 

आप भी कमा सकते हो. लेकिन इसके लिए आपको –

  • अच्छी और पूरी जानकारी हासिल करनी होगी.
  • धैर्य बना कर रखना होगा.
  • खूब मेहनत करनी होगी.

 

 

👉🏻करोड़ो लोगो ने yotube को बनाया अपना full time करियर.

SEO करने का सही तरीका

50 small business ideas hindi

बहुत से ऐसे लोग भी है जो अच्छी खासी नौकरी को भी लात मार कर youtube और ब्लॉगिंग को ना सिर्फ अपनी full time इनकम का सोर्स बना रहे है बल्कि full time करियर के रूप मे भी चुन रहे है.

 

👉🏻Youtube se paisa kamane की सबसे बड़ी गलती.

अक्सर जादातर लोग यहीं पर गलती कर देते है की वो लोग बिना ठीक से youtube से पैसे कमाने की पूरी जानकारी लिए बिना ही youtube चैनल शुरू कर देते है.

 

जिस वजह से आगे जाकर उनको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

 

और सबसे बड़ी बात उनका youtube चैनल मॉनिटाइज ही नहीं होता जो की youtube se paise kamane के लिए सबसे जरुरी है.

 

 

इसके इलावा उनकी सारी मेहनत भी बेकार चली जाती है.

यहीं वजह है की online पैसा कमाने के लिए तो करोड़ो लोग आते है पर इनमे से सिर्फ हज़ार लोग ही सफल हो पाते है.

 

 

इसलिए youtube पर चैनल बनाने से लेकर youtube se paise kamane तक की पूरी सही जानकारी लेना बहुत जरुरी है.

 

तो नमस्कार दोस्तों मैं हरजीत मौर्या आज अपनी इस पोस्ट के जरिये आपको youtube बनाने से लेकर youtube chenal se paise kamane तक की पूरी जानकारी देने जा रहा हूं.

 

 

तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस की आखिर youtube se paise kaise kamaye जाते है ?

 

Youtube-paise-kaise-kamaye
Youtube

 

Yotube से पैसा कमाने तीन तरीके होते है.

1.google adsense

2.effiliate marketing (एफ़िलिएट मार्किटिंग)

3.sponsarship (स्पॉन्सरशिप)

 

चलिए सबसे पहले बात करते है google adsense की.

Google adsense ! google की एक ऐसी सर्विस है जो youtube video पर, blog पर, और मोबाइल एप्लिकेशन जैसे कई अलग अलग प्रकार के प्लेटफॉर्म पर आपने विज्ञापन दिखाती है.

Adsense-approval

ऐसे मे ज़ब आप google adsense पर अपना अकाउंट बना  लेते हो तो, ये adsense कम्पनी आपके सिस्टम पर अपने विज्ञापन दिखाती है. 

 

 आपके सिस्टम पर आकर जिनते लोग adsense की इन ad को देखेंगे आपको adsense उतना ही पैसा देगी. 

 

 

👉🏻Google adsense का उपयोग करके youtube se paise kaise kamaye jate hai.?

Youtube पर Adsense से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको adsense से अप्रूवल लेनी पड़ेगी.

 

आपको adsens से अप्रूवल तभी मिलेगी ज़ब आपका चैनल monetize होगा.

(Monetize क्या होता है? – monetize एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे आपका चैनल youtube के द्वारा review किया जाता है.

Youtube-monetization

 

ज़ब youtube की policy के अनुसार आपका चैनल खरा उतरता है. तब आपका monetization एनेबल यानी ऑन कर दिया जाता है.

 

 

इसका मतलब यह होता है की अब आप adsense पर अकाउंट बना कर अपनी video पर adsense की ad लगा सकते हो.और पैसे कमा सकते हो.)

 

आपका youtube चैनल monetize तभी होगा. ज़ब आप youtube की policy के अनुसार अपने youtube चैनल पर 1k यानी 1हज़ार सब्सक्राइबर और कुल 4 हज़ार घंटे पूरे कर लोगे.

Youtube-subscribers

अब जैसे ही आपके youtube चैनल पर 1 हज़ार सब्सक्राइबर और video पर 4 हज़ार घंटे पूरे हो जाते है. तब youtube आपके   चैनल का  monetization eneble कर देगा. 

 

दोस्तों घबराने की बात नहीं! यदि आप youtube की policy को फोलो करते हुए अच्छी अच्छी video upload करोगे तो यह चेलेंज आप आसानी से पूरा कर सकते हो.

 

यह आपकी video quality, कंटेंट और आपकी मेहनत पर निर्भर करता है.

मैंने 7 महीने मे ही अपने चैनल को monetize करवा लिया था.

 

तो दोस्तों ज़ब आपका चैनल monetize हो जाएगा तब आप adsense के लिए अप्लाय कर सकते हो.

 

इसके बाद आपकी video पर google adsense की तरफ से ad (विज्ञापन) आना शुरू हो जाएगा.

 

अब जितने ज्यादा लोग आपकी video पर आकर उस विज्ञापन को देखेंगे. आपको गुगके adsense उसके पैसे देगा..

यानी आपकी earning शुरू हो जाएगी.

Youtube-growth-tips
Youtube grow tips hindi

 

करोड़ो youtuber सबसे ज़ादा इसी तरीके का उपयोग करके ही काखो रूपए कमाते है.

आपको कितनी earning हो रही है. आपकी ad को कितने लोगो ने देखा.? यह सब कुछ आप आपने adsense अकाउंट मे आसानी से देख सकते हो.

 

आपके adsense अकाउंट मे 100$ यानी 7000 रूपए पूरा होते ही पैसा आपके बैंक खाते मे ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

 

यदि आप चाहते हो की चैनल के monetization के बाद आपकी videos पर google की ad (विज्ञापन) आने लगे. और आप adsense से अच्छी इनकम कमा सको..

 

 

तो इसके लिए आपको Google adsense पर अकाउंट बनाना होगा. और इसके बाद adsense के द्वारा मिलने एक कोड के जरिये आपको अपने youtube को adsense से link करना होगा..

 

 

  • इसके बाद आपकी video पर google adsense की ad (विज्ञापन) आना शुरू हो जाएगा

 

  • Google adsense क्या है?
  • Google adsense पर अकाउंट कैसे बनाते है?
  • Google adsense को youtube चैनल से कैसे link करें? यह सब जानने के लिए click करो.

 

Youtube से पैसे कमाने का दूसरा सबसे आसान तरीका है, affiliate marketing. 

 

Affiliate marketing क्या होती है? Or इससे Youtube se paise kaise kamaye? 

दोस्तों ज़ब मैं  किसी online shoping साईट जैसे amazon, flipcart पर amazon या फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को online sale  करवाता हूं, 

यानी उनके products को online बिकवाने के लिए मैं अपने youtube चैनल पर या फिर blog पर या फिर अपने किसी भी सोशियल मीडया जैसे facbook, ट्विटर, whats aap  पर उस प्रोडक्ट का online विज्ञापन करता हूं  है.साथ मे उस प्रोडक्ट को खरीदने का link भी दे देता हूं. 

 

तो अब इसके बाद जो कोई भी मेरे विज्ञापन को देखता हो और यदि वो उस प्रोडक्ट को लेना चाहता है तो वो उस link पर click करके. उस प्रोडक्ट तक पहुंच जाता है. 

 

फिर वो उसे ज़ब वहाँ से खरीद (buy) लेता है तब emazon मुझे उस प्रोडक्ट की कीमत का 10% हिस्सा कमीशन के तौर पर  देती है. 

इसी को  affiliate marketing   कहते है. 

जरूर पढ़े – email marketing कैसे की जाती है | सम्पूर्ण जानकारी | email marketing  से पैसे कमाना सीखो 

 

करोड़ो लोग इस तरीके को अपना कर घर बैठे लाखो रुपए कमा रहे  है. 

मे खुद इस तरीके का इस्तेमाल करके बहुत अच्छा पैसा कमा रहा हूं. 

 

आप भी ऐसा करके घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है. 

 

 

Zero इन्वेस्टमेंट | free मे एफ़िलिएट अकाउंट बनाए. 

 

यहां आपको कोई पैसा नहीं लगाना एह एक दम free है. आप जो चाहे वो प्रोडक्ट sale कर सकते हो. 

 

अब यदि आप amazon से एफ़िलिएट मार्किटिंग करके पैसा कमाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले amazon के साथ एक सेल्लिंग पार्टनर कर रूप मे जुड़ना होगा. आपको amazon का seling पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा. 

 

आप इस video को ध्यान से देखें. 

 

 

 

 

 

एफ़िलिएट मार्किटिंग करके एक दिन मे कितना पैसा कमाया जा सकता है? 

दोस्तों यह निर्भर करता है की आपके पास जनता कितनी है. एफ़िलिएट मार्किटिंग का सबसे अच्छा तरीका है youtube.

 

Youtube-affiliate

 

जी हा दोस्तों, यदि आपके youtube चैनल पर 10 हज़ार सब्सक्राइबर है तो आप एफ़िलिएट मार्किटिंग के तौर पर amazon के किसी प्रोडक्ट को sale करने के लिए उसका video बना कर अपने youtube चैनल पर डाल देते हो.

 

तो आपके 10 हज़ार सब्सक्राइबर आपकी उस video को देख लेंगे. जिसमे आपने उस प्रोडक्ट के बारे मे अच्छे से बताया होगा.

अब मान लो आपने एक 1200₹ की कीमत वाले ट्रिमर के बारे बता कर उसकी video बना कर अपलोड करदी.

और video के डिस्क्रिप्शन मे उस प्रोडक्ट का link दे दिया.

 

तो अब इन 10 हज़ार मे से मान लो 1 हज़ार लोगो को वो प्रोडक्ट पसंद आगया तो वो लोग डिस्क्रिप्शन पर दिये link पर  click करके उस उस प्रोडक्ट को खरीद लेंगे.

अब केलकुलेशन करो की.  1000 ×1200₹ = 1200, 000 यानी 12 लाख रुपए. अब इस 12 लाख का 10% कमीशन निकालो.   आपका बना 1 लाख 20 हज़ार रुपए.

 

 

तो आप एक दिन मे इतना कमा सकते हो.

 

 

Youtube se paise kamane का तीसरा सबसे बड़ा तरीका है सुपोन्सर शिप. 

 

सुपोन्सर शिप का मतलब होता है किसी के कहने पर उसके किसी प्रोडक्ट का या फिर किसी भी चीज का विज्ञापन दिखाना. 

Youtube-suponsorship

 

सुपोन्सर शिप से पैसे कैसे कमाते है.? इससे Youtube se paise kaise kamaye

यदि आपके youtube चैनल पर वहुत ज़ादा सब्सक्राइबर है तो आपको बहुत से लोगो की मेल या मैसेज आएंगे की आप हमारी इस चीज के बारे मे अपनी video मे दिखाओ.  और साथ मे वो यह भी लिख देता है की ज़ब आप हमारी इस चीज को सुपोन्सर करोगे तो हम आपको इतने पैसे देंगे. 

 

तो ज़ब आप उसको अपनी video मे दिखाने को राजी हो जाते हो तो वो आपको उसके पैसे देता है. 

 

इसी को ही सुपोन्सर शिप करना कहते है. 

बहुत से youtuber इस तरीके का उपयोग करके अच्छे वैसे कमाते है. 

 

तो देखा दोस्तों आप इन तीनो तरीको का अपने  youtube चैनल पर उपयोग करके कैसे घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते हो. 

 

 

👉🏻Youtube चैनल को monetize करवाने के लिए सबसे पहले क्या करना होगा?

इसके लिए सबसे पहले आपको youtube पर अपना एक चैनल बनाना होगा. और आपको अपने उस चैनल पर video बनाकर upload करनी है.

 

Youtube chemal बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है. 5 मिनट मे एक youtube आसानी से बन जाता है.

 

 

  • 👉🏻youtube चैनल कैसे बनाया जाता है? इस video को देखो. 

 

 

 

 

  • Youtube चैनल की full सेटिंग कैसे करें?
  • Youtube चैनल पर video कैसे upload की जाती है? ये सब जानने के लिए click करें. 

 

आपका youtube चैनल किस नाम से रहेगा.? ये आपको पहले से ही सोच कर रखना पड़ेगा.

 

आपका youtube चैनल की टॉपिक पर रहेगा? ये भी आपको पहले से ही सोच कर रखना पड़ेगा.

 

ध्यान रहे की चैनल का टॉपिक आप अपने youtube पर कौन सी video upload करना चाहते हो ये आपके चैनल के टॉपिक पर निर्भर करता है.

मान लो यदि आपका चैनल का टॉपिक food and रेसिपीस है तो आप youtube पर खाना बनाने वाली videos बना कर upload करोगे.

 

 

यदि आप लोगो को अपना कोई हुनर दिखाना चाहते हो या फिर कुछ सिखाना चाहते हो तो आप उसी प्रकार की वीडिओ बनाकर upload कर सकते हो.

 

अब चैनल बनाने के बाद आपको अपने चैनल के अंदर कुछ जरुरी सेटिंग्स करनी होती है. उसके बाद आपको अपने चैनल पर video बनाकर अपलोड करनी है. 

 

👉🏻Video अपलोड करते समय इन तीन बातो का रखे खास ध्यान

आपके video की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए.

आपके video की audio क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए ताकी साब लोग आपकी आवाज़ आवाज़ को अच्छे से सुन सकें, समझ सकें.

 

Video का कंटेंट भी अच्छा होना चाहिए.

 

क्योंकि ये सब अगर अच्छा रहेगा. तो आपकी video youtube पर उतनी ही तेजी से ग्रो करेगी.

 

यानी ज़ादा से ज़ादा लोग आपकी video को पसंद करेंगे.

 

ज़ब ज़ादा से ज़ादा लोग आपकी video को पसंद करेंगे तो वो आपकी video को लाइक करेंगे और आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे. इस तरह वो आपके चैनल का सब्सक्राइबर बन जाएगा.

 

चैनल सब्सक्राइब करने का मतलब होता है की ज़ब आप दूसरी बार youtube पर video अपलोड करेंगे तो आपके सब्सक्राइबर के youtube पर वो video दिखने लगेगी.

 

Youtube के बारे मे अच्छे से full जानकारी हासिल करने के लिए click करें. 

 

अब app समझ ही गए होंगे की Youtube se paise kaise kamaye.

👉🏻Video अपलोड करने से पहले जान लो Youtube policy.

 

Youtube policy के अनुसार.

  • 👉🏻आप youtube पर कोई भी ऐसी video अपलोड नहीं कर सकते, जो youtube policy को वायलेट यानी उल्लंघन करता हो.

 

  • 👉🏻आप youtube पर कोई गंदी या अश्लील, (nude, porn) जैसी video नहीं डाल सकते. यदि आप ऐसा करोगे तो या तो आपका chemal डिलीट कर दिआ जाएगा या फिर आपका चैनल कभी मोनेटाइज नहीं होगा.

 

 

 

  • 👉🏻आप किसी भी दूसरे का कंटेंट यानी ऐसी video, music अपने चैनल पर या अपनी video मे use नहीं कर सकते जो पहले से youtube पर अपलोड की जा चुकी है.

 

यदि आप ऐसा करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको उससे परमिशन लेनी होगी जिसका कंटेंट आप अपनी video मे use करने जा रहे हो.

 

 

या फिर आप जिसका कंटेंट use कर रहे हो आप आप अपनी video के डिस्क्रिप्शन मे उस चैनल को क्रेडिट दे सकते हो..

ये सब करने से आपकी video पर कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं आएगी.

किसी की video पर दो या तीन बार से अधिक कॉपीराइट आ जाए तो वो चैनल मोनेटाइज नहीं होता..

या फिर आपको उस video को अपने चैनल से डिलीट मारना होगा जिस video पर आपको कॉपीराइट आया हुआ है.

  • 👉🏻youtube policy के अनुसार आप youtube पर कोई भी ऐसी video अपलोड ना करें जिससे समाज मे दो धर्मों के बीच फूट पैदा हो.

 

 

👉🏻youtube से अच्छी इनकम कमाने के लिए कितना समय देना होगा?

देखो यदि आप जोब कर रहे हो. और चाहते हो की मुझे किसी और चीज से भी पेसिव इनकम आती रहे, तो youtube और ब्लॉगिंग आपके लिए best है.

Youtube-se-paise-kaise-kamaye

जी हा, आप चाहे तो इसे अपनी part time earning का एक अच्छा सोर्स भी बना सकते है.

आप part time यानी जोब के बाद ज़ब भी free हो. तो इस प्रोसेस को समझने और करने मे अपने दो घंटे रोज दें.

 

जोब के साथ साथ आप इसे एक part time के रूप मे भी कर सकते है.

 

ज़ब इससे आपको अच्छी इनकम आने लगे तो आप चाहे तो जोब छोड़ कर इसे अपना full time इनकम का सोर्स भी बना सकते हो.

Youtube-se-paisa

जो लोग जोब छोड़ कर youtube या ब्लॉगिंग शुरू करके अपना full time करियर बनाना चाहते है. तो उनका भी स्वागत है.

 

और जो लोग जोब नहीं कर रहे अभी अभी कॉलेज से निकले है या फिर जिन्हे कोई अच्छी जोब नहीं मिल रही.

 

तो वो लोग भी इसकी पूरी जानकारी लें कर ये काम full time earning और करियर के रूप मे चुन सकते है.

 

और ऐसे लोगो की youtube और ब्लॉग्गिंग मे कामयाब होने के चांसेस सबसे ज़ादा और जल्दी होते है.

 

क्योंकि ये लोग इस प्रोसेस को समझने और करने मे अपना ज़ादा समय दे पाते है.

कुल मिला कर दोस्तों यहीं कहना चाहूंगा की youtube या फिर ब्लॉगिंग से पैसा कमाने की इस प्रक्रिया को आप चाहे full time करें या फिर part time आपको अपना रोज का एक fix समय देना ही होगा.

 

 

दूसरी बात आपको संयम बनाए रखना होगा. क्योंकि इसमें earning होने मे समय लगता है.

तीसरी बात आपको मेहनत करते रहने होगी.

 

 

आपका कंटेंट जितना अच्छा होगा आपके video या blog पर उतना ही अच्छा ट्रेफिक आएगा और earning होगी.

 

Youtube video पर सब्सक्राइबर और views बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए.? जानिए सबसे best तरीके. 

 

 

तो दोस्तों मे उम्मीद करता हूं.की आप मेरी इस पोस्ट को youtube se paise kaise kamaye को अच्छे से समझ गए होंगे.

 

 

तो दोस्तों youtube se paise kaise kamaye पोस्ट को ज़ादा से ज़ादा लोगो को शेयर करें ताकी वो लोग भी इस बारे मे जान सकें की.

Yotube se paisa kaise kamaya jata hai?


You have to wait 60 seconds.

Generating link…


 

 

 

 

Ezoic से करो blog earning को डबल

Ezoic से कमाओ बेहिसाब पैसा – ezoic full setup hindi 

Bloging se paisa kaise kamaya jata hai?

Online paisa kaise kamaya jata hai?

तो दोस्तों ऐसी ही और भी तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढे.

जरूर पढ़े – VPN kya hai | अपने डिवाइस नेटवर्क को सुरक्शित कैसे करे  

जरूर पढे – Google का full form क्या है. Google का पूरा नाम क्या है. 

जरूर पढे – अमीर बनने के सबसे आसान, शानदार तरीके.  अमीर कैसे बने? 

2 thoughts on “Youtube se paise kaise kamaye | best तीन सबसे आसान तरीके”

Leave a Comment