Digital Marketing kya hai 2022 | internet marketing hindi

Digital Marketing सम्पूर्ण जानकारी – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की इस अद्भुत जानकारी मे. यदि आप जानना चाहते है की digital marketing क्या होती है और कैसे की जाती है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है.

दोस्तों भारत के digital वर्ल्ड की दुनियां मे पिछले 5 सालों मे जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है. और यह सब सम्भव हो पाया है इंटरनेट की वजह से.

अम्बानी जी ने टेलीकम्युनिकेशन जगत मे jio को लेकर सस्ते इंटरनेट प्लान के साथ कदम क्या रखा, इंटरनेट की दुनिया मे तो क्रांति ही आगई. जिसने लोगो की सोच और मार्किटिंग करने का तरीका ही बदल कर रख डाला.

जी हाँ मै बात कर रहा हूं Digital Marketing की.

ज़ब तक भारत मे marketing करने के लिए digital marketing की कोई जानकारी नहीं हुआ करती थी तब तक news paper, tv, मैगज़ीन,पेम्पलेट्स जैसी पुरानी marketing पद्धति का सहारा लिया जाता था.

अब वो दिन गए ज़ब product को हाथो मे लेकर घर घर जा के बेचना पड़ता था और चार गलियां भी सुननी पडती थी.. वहीं ब्रेण्ड प्रमोशन से लेकर product और services की मार्किटिंग तक ना जाने कितनी जद्दोजहद करनी पडती थी जिसमे काफ़ी खर्च भी आता था.

लेकिन अब इन सब का समाधान आ चुका है, जिसका नाम है Digital Marketing

Digital Marketing की वजह से क्रेताओं (sellers) का काम बहुत आसान हो चुका है.

पहले के समय मे जहाँ, अपने उत्पादों एवं सेवाओं (Product & Services) को बेचने मे, उसकी प्रमोशन और मार्किटिंग मे कई कई दिन लग जाते थे.

वहीं Digital Marketing के जरिये, अब हर छोटी बड़ी दुकान और कम्पनियाँ  आसानी से कम समय मे ज़ादा से ज़ादा ऑडियांस और कस्टमर तक अपनी पहुँच बना पा रही है.

अब ज़ादा से ज़ादा लोगो को अपने प्रोडक्ट और सर्विसस के बारे जानकारी दे कर विक्रेता अपनी बिक्री मे कई गुना वृद्धि कर पा रहे है.

यानी Digital Marketing से अब प्रमोशन और मार्किटिंग करना कई गुना आसान हो चुका है. 

तो अब सवाल ये उठता है की, Digital Marketing कैसे की जाती है, सही तरीका क्या है?

भारत मे बहुत ज़ादा लोग ऐसे है जिन्हे Digital Marketing करना तो दूर, वो Digital Marketing का सही मतलब भी ठीक से नहीं जानते.

तो चलिए आज इन सब सवालों का जवाब आसान तरिके से समझते है.

 

Digital Marketing kya hai 

Digital-Marketing
Digital Marketing

Digital Marketing दो शब्दों के मेल से बना है. Digital और Marketing.

Digital का अर्थ है – कैमरा, स्मार्ट मोबाइल,स्मार्ट वाच, कंप्यूटर, लेपटॉप, आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकारणों (devices) मे वर्चुअल रूप से दिखाई देने वाली चीजे जैसे text & words, images, वीडियो, ऑडियो, साउंड,  ये सब digital है.

Marketing का अर्थ है – अपने किसी ब्रांड, प्रोडक्ट और services की प्रमोशन करना.

उदाहरण के तौर पर, अपने कस्टमर संबंधो को अच्छा बनाना, ज़ादा से ज़ादा audience तक पहुँच बनाना, अलग अलग तरीको से उत्पादों एवं सेवाओं (Products & services) की प्रमोशन करना. यह सब marketing का हिस्सा है.

फिर ज़ब इसी marketing को digital तरीके से यानी उपकरणो और इंटरनेट की मदद से  उत्पादों एवं सेवाओं (Products & services) की online marketing  की जाती है तो इसे हम digital marketing कहते है.

Digital Marketing एक तरह की intarnet marketing ही होती है |

एक लाइन मे बोला जाए तो digital तरीके से marketing करने को ही Digital Marketing कहते है.

अब ये तो आप अच्छे से समझ गए होंगे की Digital Marketing क्या होती है.

चलिए अब जानते है की Digital Marketing कैसे की जाती है.

 

कैसे की जाती है Digital Marketin

Digital Marketing करने के लिए आपके पास तीन चीजे होने चाहिए, 1. Devices 2. इंटरनेट 3. Digital Marketing की बेसिक जानकारी.

Digital Marketing करने के लिए कोई बहुत बड़ी बढाई लिखाई अथवा डिग्री होल्डर होने की आवश्यकता नहीं होती. यह एक 12 क्लास तक पढ़ा हुआ व्यक्ति भी आसानी से सीख सकता है और कर सकता है.

Digital Marketing करने का सही  तरीका बहुत कम लोग ही जानते है. इसका सबसे बड़ा कारण है सही जानकारी का ना होना.

तो चलिए जानते है Digital Marketing  करने का सही तरीका.

Digital Marketing इंटेनेट के माध्यम से अलग अलग devices के ऊपर किया जाने वाला एक ऐसा काम (process) है जो कई तरह के अलग अलग लेटफार्म से अंजाम दिया जाता है.

ये सभी प्लेटफॉर्म है ये – 

  1. ब्लॉगिंग
  2. वेबसाईट एवं एपलिकेशन
  3. Youtube
  4. SEO
  5. SEM
  6. Email marketing
  7. Social media
  8. Sponsorship
  9. Ad केम्पेन (campaign)

 

यही है marketing करने के 7 Digital तरीके.

चलिए सबसे पहले बात करते है ब्लॉगिंग (blogging) की.

 

Digital Marketing with blogging 

Blogging करना एक प्रक्रिया है जो Digital Marketing का ही हिस्सा है. Blogging करने के लिए blog का सहारा लिया जाता है.

Blog एक ऐसा मंच है जहाँ किसी जानकारी को एक आर्टिकल के रूप मे किसी बहुत भाषा मे लिख कर, publish किया जाता है. लिखें गए आर्टिकल को blog post के नाम से जाना जाता है. इसी को blogging करना कहते hai.

ज़ब किसी जानकारी को विस्तृत रूप (full Detail) मे बताना होता है तो लोग blog का ही सहारा लेते है.

Blog post लिखने का मसद, जानकारी को लिखित रूप मे गूगल के माध्यम से ज़ादा से ज़ादा लोगो तक पहुंचना होता है. 

फिर जब Blog post गूगल पर रैंक कर जाती है तो दुनिया भर के लोग उन blog post को पढ़ने के लिए आते है.

तो ठीक इसी तरह कोई भी विक्रेता अपने प्रोडक्ट और sarvices की पूरी जानकारी को blogging के माध्यम से किसी भी भाषा मे लिख कर दुनिया भर के लोगो तक पंहुचा सकता है.

 

Digital Marketing with वेबसाईट और एपलिकेशन 

दोस्तों यदि आपने कभी online shopping की है तो आपने amazon, Flipkart, shopclues, जैसे वेबसाईट का नाम तो सुना ही होगा. ये सब online shopping वेबसाईट है.

इन सब की मोबाईल एपलिकेशन भी है जो वेल develop एपलिकेशन्स है.

इनके पास खुद के कोई products नहीं होते ये सिर्फ क्रेताओं और विक्रेताओं (sellers & Buyers) को ध्यान मे रख कर online और offline सेवाएं प्रदान करती है.

दरअसल इन्होने क्रेताओं और विक्रेताओं (buyers & sellers) के लिए एक ऐसा online मंच बना दिया है जहाँ कोई भी विक्रेता गर कुछ बेचना चाहता है वो इन मंच पर अपना रजिस्ट्रेस्ट्रेशन करवा के product की केटेगरी सिलेक्ट करके अपने products को वहाँ sale कर सकता है.

 वहीं कोई भी खरीदार (buyer) online product को खरीद सकता है, जिसकी payment वो product घर पहुंचने के बाद कर सकता है. Product पसंद ना आने पर जायज वजह बता कर बाद मे सिमित समय के अंदर product वापिस भी कर सकता है. 

तो यह भी digital marketing करने का एक बेहतरीन तरीका है.

अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (भाषा) की जानकारी है, आपको अच्छे से कॉडिंग करनी आती है तो आप खुद से ही अपनी एक वेबसाईट बना सकते है. आप online shopping वेबसाईट बना कर बेहतर तरिके से अपने product और services की डिजिटल marketing कर सकते है.

अपने द्वारा बनाई गई वेबसाईट का डिजाइन आप जैसा चाहे वैसा बना सकते है. आप अपने अनुसार पूरी वेबसाईट को कंट्रोल कर सकते हो ज़ब चाहे कोई भी बदलाव कर सकते हो.

ठीक इसी प्रकार आप कॉडिंग की मदद से मोबाईल एपलिकेशन बना कर भी digital marketing कर सकते है. मोबाईल एपलिकेशन बहुत ही जबरदस्त तरीका है digital marketing करने का.

करोड़ो लोग मोबाईल पर तरह तरह की एपलिकेशन का प्रयोग करते रहते है. यदि आपके पास ये जानकारी है की लोग ज़ादातर किन किन एपलिकेशन उपयोग ज़ादा कर रहे है तो आप उन मोबाइल एपलिकेशन पर एपलिकेशन ऑनर से होने products and services का प्रचार करने के लिए डील कर सकते है.

इससे आपका काफ़ी खर्च आ सकता है लेकिन बहुत ही जबरदस्त रिजल्ट भी देखने को मिकेंगे.

ये सब करने मे बस एक बार की मेहनत होती है उसके बाद ज़ब ये रैंक हो जाते है तो इनसे बहुत जबरदस्त कमाई होती है.

इस तरिके से आप खुद से ही अपने Products & Services को प्रोमोट करते हुए उसकी marketing कर सकते हो.

 

Digital Marketing with YouTube 

Youtube के बारे तो हर कोई जानता है. यह भी Digital Marketing करने का बहुत बेहतरीन मंच है.

Youtube पर वीडियो के माध्यम से लोगो तक जानकारी पहुंचाई जाती है.

Youtube पर चैनल बना कर लोग वीडियो अपलोड करते है. इसी तरह आप अपनी किसी भी जानकारी की वीडियो बना कर दुनिया भर के लोगो तक पंहुचा सकते है.

Youtube भी गूगल का ही डिजिटल प्रोडक्ट है इसलिए गूगल की तरह youtube पर भी करोड़ो audiance होती है.

जरूर पढ़ें – Youtube se paise kaise kamaye | best तीन सबसे आसान तरीके

तो youtube जैसे मंच का सहारा लेकर आप free मे अपने product & services की marketing कर सकते है.

इस तरिके से आप खुद से ही अपने Products & Services को प्रोमोट करते हुए उसकी marketing कर सकते हो.

 

digital marketing with SEO 

दोस्तों अभी तक आपने digital marketing करने के जितने भी तरीको के बारे मे जाना उन सब से प्रेक्टिकली बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आपको SEO करनी होगी.

Seo की सबसे ज़ादा आवश्यकता blogging और youtube के क्षेत्र मे होती है.

Digital-Marketing-seo

लोग अपनी वीडियो, वेबसाईट और blog post को रैंक करवाने के लिए SEO का सहारा लेते है.

SEO का मतलब होता है search engine optimization.  SEO कितनी जरुरी है चलिए एक उदाहरण की मदद से समझते है.

मान लो आपने फैक्ट्री मे एक कार तैयार की, कार पूरी तरह से बन कर तैयार है, कार चलने के लिए तैयार है, कार को चलाव वाला भी तैयार है. लेकिन, बिना पेट्रोल के कार आगे कैसे बढ़ेगी. ठीक इसी तरह SEO है.

आपने online सब कुछ कर तो दिया लेकिन सवाल ये उठता है, की कोई कस्टमर अथवा audience online आपकी दुकान तक कैसे पहुंचेगी.

इसका जवाब है SEO, SEO की मदद से ज़ब आपका कोई कन्टेट गूगल या youtube पर रैंक करने लगेगा.

सर्च मे आने लगेगा तो लोगो का हुजूम आप तक खुद पहुंचने लगेगा और ज़ादा से ज़ादा लोग आपके product & services के बारे जानने लगेंगे. आपकी मार्किट और मुनाफा तेजी से बढ़ने लगेगा.

SEO करने का full process और सही तरीका – जरूर पढे.

 

Digital marketing with SEM

दोस्तों अभी तक हमने जाना जा की किस तरह SEO की मदद से किसी भी कन्टेट को optimize करके गूगल search इंजन पर rank करवाया जाता है.  लेकिन ज़ब यही काम बिना किसी ज़ादा एफर्ट के गूगल को पैसे देखर किया जाता है तो उसे SEM कहा जाता है.

SEM का मतलब होता है, search engine marketing. यानी गूगल विज्ञापन (google adward) की मदद से ad campeign चलाना. ऐसा करने से आप कुछ समय तक अपने कन्टेट को गूगल के first page पर top पोजीशन पर दिखा सकते है. इससे आपके पेज अथवा वेबसाईट पर बहुत बड़ा ट्रेफिक देखने को मिलेगा.

लेकिन आप जिस भी चीज का ad cempeign चलाएंगे search किये जाने पर ज़ब आपका वो कंटेंट गूगल के first position पर दिखाई देगा तो उसके आगे हमेशा AD लिखा होगा. जिससे लोगो को यह पता चलेगा की यह गूगल द्वारा चलाया गया ad campeign है.

जैसा की आप नीचे image मे देख रहे है. 

Digital-Marketing-seo

Google adword पर आपको बहुत तरह की option मिल जाती है जैसे आप ad किस किस devices पर दिखाना चाहते हो, आप किस तरह की audiance को टारगेट करना चाहते हो, यहां आप अपने हिसाब से audiance select कर सकते हो. बजट भी सेट कर सकते हो, ad कितने दिन तक चलनी चाहिए यह भी सेट कर सकते हो.

 

 

Email marketing क्या होती है?

 

Email एक यूनीक आइडेंटिटी होती है. ज़ब कोई email के माध्यम से अपने किसी ब्रांड, product & services को एक content के रूप मे लिखकर बल्क मे हज़ारो audiance तक प्रोमोट करता है तो उसी को Email marketing कहा जाता है.

कन्टेट का मतलब होता है टाइटल & डिस्करीप्शन देना. यानी किसी भी पार्टिकूलर चीज की इन्फर्मेशन लिखित रूप मे देना.

Email marketing एक digital marketing strategy है जिसमे प्रोस्पेक्टस और अपने कस्टमर को email भेज कर relationship build  किया जाता है.और अपने products & services का प्रमोशन करके ब्रैंड की सेल बढाई जाती है.

इफ़ेक्टिव मार्किटिंग वही है जो प्रोस्पेक्टस को कस्टमर मे कन्वर्ट कर सके.

और पहली बार खरीदारी करने वाले कस्टमर को long term के लिए आपसे जोड़ सके.

prospects का मतलब ऐसे लोगो से है जो अभी कस्टमर तो नहीं बने है लेकिन उनके कस्टमर बनने के चांसेस जरूर है,क्योंकि वो आपके products और offers को पसंद करते है.

अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए email marketing एक बेहतर ऑप्शन देता है खास कर small business के लिए email marketing एक बहुत ही अच्छा consept है.

 

जरूर पढ़े – email marketing कैसे की जाती है | सम्पूर्ण जानकारी 

 

Digital Marketing With Social Media

शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो Social media के बारे ना जानता हो. Social media एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ हम अपनी जानकारी को दुनिया भर के लोगो से निजी और सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकते है.

जैसे, WhatsApp, FaceBook, Instagram, Telegram, twitter, Pinterest .

ये सभी social मीडिया ही है. आप सब लोग भी इनका इस्तेमाल करना बखूबी जानते हो.

लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे की social media, “Digital Marketing” करने का एक बहुत सस्ता और जबरदस्त तरीका है.

जी हाँ दोस्तों, social media पर बड़े बड़े ग्रुप होते है जिनसे ज्वाइन हो कर आप बहुत आसानी से अपने products & services की अच्छी जानकारी दे कर वहाँ से audiance का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है.

Social media को बारीकी से समझने के लिए जरूर पढ़ो.इस तरिके से आप खुद से ही अपने Products & Services को प्रोमोट करते हुए उसकी marketing कर सकते हो.

 

Digital Marketing with sponsorship

 

दोस्तों अगर आपके पास पैसा है और आप बिना कोई दिमागी या शारीरिक मेहनत किये अपने Products & Services की marketing करना चाहते है तो आप Sponsorship का सहारा ले सकते है.

यदि खुद से digital marketing करना नहीं जानते तो ये काम आप पैसे देकर दूसरो से करवा सकते है.

इस तरिके से आप दूसरों से अपने Products & Services को प्रोमोट करते हुए उसकी marketing करवा सकते हो.

 

Digital Marketing with Ad Campaign 

Ad Campaign यानी विज्ञापन (advertisement) चलवाना.

आपने अक्सर अक्सर देखा होगा youtube, youtube videos प्ले करते समय और blog post के अंदर तरह तरह के विज्ञापन देखे होंगे. ये सभी विज्ञापन किसी ना किसी इंसान के द्वारा google adword की मदद से चलाए जाते है.

Google adword की मदद से आप अपने इस तरिके से आप खुद से ही अपने Products & Services की marketing को लेकर विज्ञापन चलवा सकते है.

Google adword एक पेड प्रमोशन प्लेटफार्म है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने अनुसार पर्टिकुलर audience को टारगेट कर सकते हो.

  • विज्ञापन कब तक चलवानी है?
  • विज्ञापन कितने समय तक चलाना है?
  • विज्ञापन कितने बजट मे रन करवाना है?

ये सब कुछ आप अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हो. ये सब आप ऑटोमोड पर भी लगा सकते है. 

  • विज्ञापन किस रूप मे चलाना है,?यानी विज्ञापन दिखने मे कैसा होना चाहिए,
  • विज्ञापन का स्टाइल, उसका साइज़ आप अपनेबहिसाब से सेट कर सकते है.
  • किस किस प्लेटफाइर्म पर चलवाना है?
  • जैसे youtube, google, इंस्टाग्राम, फेवबुक.

ये सभी services & option आपको यहां पर मिल जाएगी.

विज्ञापन चलाने की ऑप्शन अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, पर भी मिल जाती है. जहाँ आप सिर्फ उन्ही के प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन रन करवा सकते हो.

तो दोस्तों यह थे, Digital Marketing करने के 7 अद्भुत तरीके. उम्मीद करता हूं अब आप ये समझ गए होंगे की Digital Marketing कैसे की जाती है.

चलिए अब Digital Marketing के फायदे के बारे मे जानते है. 

 

पहले कैसे की जाती थी  Marketing 

ज़ब तक भारत मे marketing करने के लिए digital marketing की कोई जानकारी नहीं हुआ करती थी तब तक news paper, tv, मैगज़ीन,पेम्पलेट्स जैसी पुरानी marketing पद्धति का सहारा लिया जाता था.

 

अपनी साहूलियत अनुसार विज्ञापन प्लेटफॉर्म का चुनाव कर के कम्पनीयों द्वारा उन पर अपने products के विज्ञापन चलवाती थी. यानी प्रचार करती थी.फिर इन विज्ञापनो को देख कर ग्राहक बाजार से product खरीदते थे.

 

Digital Marketing के फायदे 

  1. पुरानी marketing पद्धति के मुकाबले Digital Marketing कम मेहनत वाली प्रक्रिया है. यानी इसमें फिजिकल एफर्ट बहुत कम और मेंटली एफर्ट ज़ादा लगता है.
  2. Digital Marketing करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं यह इंटरनेट और डिवाइस की मदद से घर बैठे किया जा सकता है.
  3. पुरानी marketing पद्धति के मुकाबले Digital Marketing से कम समय मे ज़ादा और अच्छे परिणाम (result) पाए जा सकते है.
  4. पुरानी marketing पद्धति के मुकाबले Digital Marketing के ज़ादा तर तरिके बहुत सस्ते पड़ते है.
  5. Digital Marketing से आप ना सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया भर के लोगो को टारगेट कर सकते है.
  6. पुरानी marketing पद्धति के मुकाबले Digital Marketing से कम समय मे ही करोड़ो लोगो तक पहुंच बनाई जा सकती है.
  7. पुरानी marketing पद्धति के मुकाबले Digital Marketing का सही उपयोग करके मे कई गुना अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.
  8. Digital Marketing की मदद से ज़ादा से ज़ादा कस्टमर की जरूरतों को समझ कर उनको पूरा किया जा सकता है.
  9. Digital Marketing की मदद से कस्टमर की, खरीद, product & services सम्बन्धी खामियों और payment सम्बन्धी मुश्किलों को कम समय मे ही हल किया जा सकता है.
  10. Digital Marketing की वजह से अब buyer (खरीदार) आसानी से घर बैठे shopping कर सकता है.
  11. विक्रेता अब आसानी से अपने कस्टमर की फीडबैक ले सकते है.

Freelancing करना और उससे पैसे कमाना digital marketing से पैसे कमाने का ही एक हिस्सा है.

Freelancing kya hai

Digital Marketing free course 

 

दोस्तों Digital Marketing के बहुत सारे online पेड कोर्सिस भी बिक रहे है.  बहुत से लोग पैसे देकर Digital Marketing कोर्स खरीदते है.

Digital Marketing सिखाने वाले कई कोचिंग सेंटर भी उपलब्ध है जहाँ बहुत सारे लोग पैसे देकर digital marketing करना सीखते है.

 लेकिन कई बार ऐसा होता है की उन कोचिंग मे पैसे लेने के बावजूद भी वो लोग पूरी सही तरिके से नहीं सिखाते.

और कई बार ऐसा भी होता है की कुछ लोगो को उनके समझाने का तरीका ही पसंद नहीं आता. जिस वजह से उनका पैसा बेकार चला जाता है.

और बहुत से लोग ऐसे होते है जो पेड कोर्सिस और कोचिंग की फीस एफॉर्ड नहीं कर पाते.

 

तो ऐसे मे इन्ही सब बातो को ध्यान मे रखते हुए youtube पर बहुत सारे free कोर्सिस भी उपलब्ध करवाए जा रहे है जहाँ से आप बहुत अच्छे से  Digital Marketing  सीख सकते हो.

Digital Marketing online course

मै आपको एक ऐसे youtube चैनल का लिंक दे रहा हूं जहाँ आप free मे एडवांस लेवल तक की पूरी digital marketing सीख सकते है. यहां पर मे digital marketing का कोर्स करवाया जा रहा है. बिना देरी किये आप भी इसका फायदा उठाए.

digital marketing free online course in hindi on youtube

👉 https://youtube.com/c/wscubetechjodhpur

 

Digital Products and Digital services क्या है?

यह इलेक्ट्रीनिक डिवाइसिस पर प्रयोग किये जाने वाले  ऐसे वर्चुअल प्लेटफाइर्म होते है जहाँ हम इंटरनेट की मदद से online जानकारियों का आदान प्रदान करते हुए कई तरह के कार्यों को अंजाम देते है. 

जैसे – youtube, youtube चैनल, blog, google docs ,Gmail, google प्लेस्टोर,  यह सभी google के digital products है.

यहां तक की हर मोबाइल एपलिकेशन भी digital products ही कहलाती है.

फिर चाहे वो एपलिकेश ऑफ लाइन और online दोनों तरीके से ऑपरेट होती हो .

वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रोक devices जैसे मोबाईल, लेपटॉप, विंडो, मैक, आई वाच पर वर्चुअल रूप मे किये जाने वाले कार्य. यानी digital services एक प्रक्रिया (process) होती है जिसमे डिजिटली कुछ तैयार किया जाता है.

 जैसे Coding करना, एक्सेल पर काम करना, एकाउंटिंग का काम करना, ब्लॉगिंग, ग्राफ़िक डिजाइन करना, एनीमेशन बनाना, video गेम बनाना, ये सभी एक process है.

यह सब कुछ digital सार्विसेज कहकती है. क्योंकि यदि आपको यह sarvices अच्छे से आती है तो आप इन sarvices को बेच कर पैसे भी कमा सकते हो.

अब मान आप को कॉडिंग की अच्छी जानकारी है तो आप किसी को वेबसाईट या मोबाईल एपलिकेशन बना कर दे सकते हो. यानी अपनी इस services को बेच कर मुनाफा कमा सकते हो.

 

निष्कर्ष 

आज के बदलते ज़माने मे बहुत कुछ online तरिके से होने लगा है. जिस वजह अब घर बैठे ही Online शॉपिंग करना , फ़ूड आर्डर करना, मोबाइल रिचार्ज करना , बिल पेमेंट करना, टिकट बुक करना, और होटल रूम बुकिंग करने से लेकर हर तरह की छोटी बड़ी ट्रांसक्शन तक की जा सकती है.

दोस्तों आने वाला time Digital Marketing का ही है.

आज हमने सीखा की Digital Marketing kya होती है,? Digital Marketing कैसे की जाती है? Digital Marketing के फायदे kya है? Digital Marketing internet marketing hindi के free कोर्स.

उम्मीद करता हु आपने आज बहुत कुछ सिखा होगा. तो बिना देरी किये आप भी Digital Marketing करना शुरू कर दीजिये.

हम अपने इस blog पर ऐसी ही तमाम जरुरी जानकारियां लाते रहते है. हमारा हमेसा से यही मकसद रहा है की हम आपको जरुरी जानकारियों से रूबरू करवाते रहे.

आज की इस जानकारी को ज़ादा से ज़ादा लोगो मे शेयर करे ताकि वह भी इस जानकारी का फायदा उठा सके. वह भी digital marketing के कांसेप्ट को सीख कर अपने बिज़नेस को आगे बढा सकें.

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

Digital marketing एक माध्यम है जिसका उपयोग करके आप अपनी बात को, अपनी जानकारी को, अपने कंटेंट को,अपने product and sarvices को digital way मे दुनियां भर के लोगो तक पहुंचा सकते हों.

Digital Marketing के free कोर्स कहाँ पर मिलेंगे

youtube और google पर आपको बहुत से digital marketing के free कोर्स मिल जाएंगे.

Audience और कस्टमर मे kya फर्क है.

ज़ब कोई लोग पहली बार आपकी दुकान अथवा वेबसाईट तक पहुंचते है तो वो आपकी Audience कहलाती है.
ज़ब वहीं Audiance बार बार आपकी दुकान पर आने लगती है तो वह आपके कस्टमर बन जाते है. उन्हें कस्टमर कहा जाता है.

 

Google business profile बना कर business को grow करना सीखे 

Instagram par followers कैसे बढाए जानिए best strategy 

Google का full form क्या है. Google का पूरा नाम क्या है. 

आर्टिफिशल एंटेलिजेंस क्या होता है पूरी जानकारी 

जरूर पढ़े – VPN kya hai | अपने डिवाइस नेटवर्क को सुरक्शित कैसे करे  

youtube के लिए best mobile video editor एप्लिकेशन |  download kinemaster video editor without watermark

online पैसे कमाने के 10 आसान तरीके 

ezoic से पैसे कमाना सीखे  full setup hindi

goGoogle se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके. 

low budget business ideas in hindi

Share market क्या है invest कैसे करें

 

 

 

Leave a Comment