Google business profile क्या है, google my business से अपने व्यापार को आगे कैसे बढाए.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज गूगल की एक धमाकेदार और फायदेमंद सर्विस मे.जिसका उपयोग करके आप अपने छोटे से business या startup को बड़े level तक ले जा सकते हो अपने कस्टमर और profit को कई गुना बढा सकते हो.
वो कहते है ना! “जो दिखता है वो बिकता है”, तो इसी concept के साथ paid मार्किटिंग के बाद लोकल area मे मौजूद कस्टमर को अपनी ओर attract करने मे दूसरा नंबर google business profile का ही आता है.
जी हाँ दोस्तों इस sarvic का नाम है google business profile जिसको ज़ादातर लोग google my business के नाम से अधिक जानते है क्योंकि इसका नाम अभी हाल ही मे बदला गया है.
आज भारत मे लाखों छोटे बड़े व्यापारी, या धंधा करने वाले, google business profile का उपयोग बखूबी से कर रहे है और इसकी मदद से अब तक अपने काम को बड़े मुकाम तक पहुंचा चुके है.
गूगल की यह sarvic पिछले कई सालो से चलती आरही है. समय के साथ साथ इसमें कई बदलाव किये गए फीचर्स बढाए गए.
समय के साथ इसके नाम मे कई बार बदलाव किये गए.
Table of Contents
Google business profile history
अभी 2022 चल रहा है, google की यह अद्भुत sarvice पिछले 17 सालो से चलती आरही है.
इन समय दौरान इस service का नाम कई बार बदला गया.
ज़ब google ने इस sarvice को 2005 मे नया नया लॉन्च किया था तब इसका नाम google लोकल business center था.
- 2009 मे – google places
- 2011 मे – google + local
- 2014 मे -google my business
- 2021 मे – google business profile
जैसा की आपने देखा की google my business वाला नाम ज़ादा लम्बे समय तक रहा जिस वजह से यही नाम ज़ादा फेमस हुआ,और ज़ादातर लोग google की इस सर्विस को google my business के नाम से ही जानते है.
Google my business को short मे GMB के नाम से भी जाना जाता है.
जरूर पढे – Google का full form क्या है. Google का पूरा नाम क्या है.
Google business profile मे कौन सी detail दिखाई जाती है
यदि google business profile मे आप खुद की दुकान या किसी सर्विस की detail भर कर ragister करते हो तो Google my business मे यह सभी detail दिखाई जाती है.
- Business owner का नाम
- Brand name
- Business location
- Product & service name
- Product detail with images
- Product Price- offer – discount
- Services name, type, price, offer & discount
- Business Contact number
इन तमाम detail को देखकर नए नए कस्टमर आप तक पहुँचते है.
Google business profile कैसे काम करती है?
Google my business की यह सर्विस online तरीके से काम करती है जो आपको offline, profitable result provide करवाती है.
उदाहरण के तौर पर मान मेरी परचून (राशन) की दुकान है, मैंने अपने दुकान की तमाम जानकारी लोकेशन और image सहित google profile मे डाली है.
तो ऐसे मे ज़ब भी कोई गूगल पर कोई लोकल area मे राशन की दुकान search करेगा तो उसे गूगल search result मे location, रेटिंग, image सहित तमाम जानकारी के साथ मेरी दुकान डिजिटली वहाँ पर दिखाई जाएगी.
कस्टमर लोकेशन पर click करके मेरी दुकान तक आसानी से पहुँच सकता है. या फिर product की जानकारी के लिये दिखाए जाने वाले मेरे contact नंबर से मुझसे सम्पर्क भी कर सकता है.
जिस किसी ने भी उस लोकल area से अपनी दुकानों की detail google business profile मे डली होंगी तो साथ मे वह तमाम दुकाने with location google search result मे दिखाई जाएंगी.
Google, user को उस लोकल area मे मौजूद उन सभी दुकानों को दिखाने की कोशिश करेगा जिनका data गूगल के पास होगा ताकी user आसानी चुनाव कर सके की कौन सी दुकान उसके ज़ादा नज़दीक है.
जैसा की आप नीचे image मे देखो रहे है.
इस समय मै पंजाब के रुपनगर डिस्टिक मे खड़ा हु तो मैंने जैसे ही google पर हलवाई की दुकान लिख कर search किया तो search result मे तमाम हलवाई shop निकाल कर दिखा दिए..
दरअसल गूगल ने पहले मेरी location ट्रैक की और तुरंत मुझे उस पूरे लोकल area के आस पास मौजूद लोकेशन के सभी हलवाई के shop लोकेश rating और image सहित दिखा दिए.
ये सिर्फ वही shops है जो google business profile मे रजिस्टर है.
इन तमाम detail की मदद से नए नए कस्टमर आपसे जुड़ने लगते है जिससे आपकी कमाई बढ़ने लगती है और ज़ादा से ज़ादा लोग आपके business लोकेशन को जानने लगते है.आपका business दिन पर दिन बड़ा होने लगता है.
कौन बना सकता है google business profile
Google my business पर हर छोटे से छोटा बड़ा व्यापारी, अपनी दुकान रजिस्टर करवा सकता है.
मान लो मैं किसी गली मे मेरी चाय की टपरी है तो मै भी अपना google business profile बना सकता हूं.
यदि मेरी नाइ (सैलून) या ब्यूटी पार्लर की दुकान किसी नुक्कड़ पर है तो मै उसे भी google business profile पर डाल सकता हूं.
लेकिन ध्यान रहे एक business profile id पर सिर्फ एक ही business की detail डाल सकते है.
यदि आपके अलग अलग स्थानों पर अलग business या सेम business चल रहे है तो आपको अलग अलग id पर google business profile बनाई होगी.
उदाहरण के तौर पर यदि मेरी एक ही लोकेशन पर हलवाई की भी दुकान है और कुछ दूर मेरी डेयरी है.
तो मैं हलवाई वाली business profile मे, डेयरी की दुकान की इनफार्मेशन एक साथ नहीं डाल सकता.
Google business profile की eligibility
Google business profile बनाने के लिये किसी तरह के कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं होती और ना ही कोई डिग्री होनी लाज़मी है.
बहुत से लोगो के मन मे होता है की इसके लिये बहुत बड़ा business होना चाहिये या बहुत पैसा लगता होगा.
जी नहीं! ऐसा बिलकुल नहीं है, यहां कोई भी छोटे से छोटा startup वाला दुकान वाला, धंधे वाला google business profile का उपयोग कर सकता है वो भी बिलकुल free.
मान लो यदि आप प्लांबर का काम जानते हो, आप एलक्ट्रिसिटी का काम जानते हो, आप मोची हो, या फिर मशीन अथवा वाहन रिपेयरिंग का काम जानते हो तो आप भी इसका उपयोग कर सकते हो.
लेकिन इसके लिये बस आपकी फिजिकल आइडेंटिटी मौजूदगी होनी चाहिये. यानी आपकी एक छोटी सी दुकान होनी चाहिये फिर चाहे वो घर पर ही क्यों ना हो.
1- दुकान की मौजूदगी होनी चाहिये.
2- दुकान अथवा owner का contact नंबर
3- सही लोकेशन, address
Google business profile मे कौन कौन सी detail डाली जा सकती है.
Google my business पर बहुत सारी detail डालने की ऑप्शन होती है. ऐसे मे आप जितना ज़ादा अपने business की detail वहाँ पर बताएंगे लोगो को उतना ही आसान होगा आपके business के बारे जानना.
चलिए एक shortlist के माध्यम से जानते है Google business profile मे कौन कौन सी detail डाली जा सकती है.
1- business name:- इस फीचर की मदद से आप अपने business का कोई brand name डाल सकते जिससे आपके उस business name को लोग online ज़ादा से ज़ादा जाने और वो नाम लोगो मे फेमस हो.
2- business type :- इस फीचर की मदद से आप google को यह जानकरी दे सकते हो की आप किस तरह के product या services मे डील करते हो.
जैसे साड़ी का करोबार या दुकान, माल एक्सपोर्ट import का करोबार, सैलून, beauty parlor, food point, restaurant, ढाबा,राशन की दुकान या कोस्टमेंटिक की दुकान.
ऐसे मे ज़ब google पर कोई नाइ की दुकान search करेगा तो google के पास मौजूद जानकारी मे आपकी दुकान उसे जरूर दिखाई जाएगी.
3- business owner name :- इस फीचर की मदद से आप अपना नाम दर्ज करवा सकते हो.इससे लोग आपके कारोबार को आपके नाम से भी पहचानेंगे.
4-business map location :- google my business के इस फीचर का उपयोग करके आप अपने दुकान की location सेट कर सकते हो जिससे कस्टमर आसानी से आपकी दुकान तक map navigation के माध्यम से पहुँच सके.
5- business address :- इस फीचर की मदद से आप detail मे अपने दुकान का address डाल सकते है ताकी कस्टमर को आपके दुकान को खोजने मे दिक्क़त ना आए.
6- business और shop open – closing timing :- यह बताना बहुत जरुरी होता है इससे कस्टमर को ज़ब यह जानकारी रहेगी तो वो जभी भी time मैनेज करके आपकी दुकान पर आना पसंद करेगा.
7- business stock name & price with images :- यह फीचर बहुत जबरदस्त होता है कस्टमर को आकर्षित करने मे. इस फीचर की मदद से आप अपने दुकान के अलग अलग product की जानकारी देकर उनकी मस्त image लगा कर अपने केटेलोग को आकर्षक बना सकते हो.
8- product name, price with all detail :- इस फीचर की मदद से आप अपने product या सर्विस की detail जानकरी भर सकते हो. जैसे उनका price, वगैरा.
9- catalogue :- इस फीचर की मदद से google profile पर आप अपने product & services की अलग अलग केटेगरी बना कर दिखा सकते हो. इससे कस्टमर ज़ादा आकर्षित होते है क्योंकि उनके पास विकल्प हो जाते है.
10- offer & discount :- दोस्तों यह फीचर बहुत ज़बरदस्त इसकी मदद से आप अपने product ता सर्विस पर देने वाले offers या discount price को दिखा सकते हो इससे हर कस्टमर बहुत आकर्षित होता है.
11- Business Contact number:- इस फीचर का उपयोग जरूर करें. इस फीचर की मदद से कस्टमर आपसे detail इनफार्मेशन प्राप्त जर सकता है मौजूदा प्रोडक्ट की जानकारी ले सकता है.
12- helpline number :- यह ऊपर वाले फीचर की तरह है लेकिन यह नंबर तभी दे ज़ब अपने अलग से लोगो को इस काम पर रखा है. इससे कस्टमर बहुत प्रभावित होते है उनपर इस service का पॉजिटिव इक्पेक्ट पड़ता है. इस फीचर की मदद से यदि लोगो को कोई जानकारी पूछनी है या आपकी सर्विस को लेकर कोई problem आरही हो तो वो सीधा इस नंबर पर सम्पर्क करके समाधान पा सकते है.
13- chat option for collect information :-
दोस्तों यह फीचर भी बहुत प्यारा है. इससे आपके business पर कस्टमर की रियलिबिलिटी बढती है. उस फीचर की मदद से आप कस्टमर के सवालों का जवाब लिख कर दे सकते है.और उनसे उनकी फीडबैक ले सकते है तथा उन्हें शुभकामनाऐ दे सकते है.
14- rating – दोस्तों यह एक ऐसा फीचर है जो आपकी services एवं business की quality विश्वनीयता, ईमानदारी को दर्शाता है. दरअसल यह कस्टमर द्वारा दी जाने वाली फीडबैक होती है.
यह स्टार rating होती है. यदि किसी कस्टमर को आपकी सर्विस पसंद आती है तो वो अपनी इच्छा से खुश हो कर
फिर इसी को एवरेज रेटिंग के तौर पर google आपके business profile मे लोगो के सामने शेयर करता है.
ज़ादातर कस्टमर इसी rating के आधार पर ही यह डिसाइड कर लेते की आपकी सर्विस कैसी है आपसे डील करनी है या नहीं.
तो दोस्तों! कैसे लगे आपको google business profile के यह सभी फीचर.
चलिए अब जानते गई की google business profile का उपयोग कैसे करा जाता है.
Google business profile मे अपने business की जानकरी कैसे डाले
इसे आसान तरीके से प्रेक्टिकली बताने और दिखाने के लिये मैंने आपके लिये शानदार वीडियो बनाई है जिसे आप नीचे प्ले बटन पर click करके step 2 step समझ सकते हो.
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं की वीडियो के माध्यम से आप अच्छे से समझ गए होंगे की google my business यानी google business profile का उपयोग कैसे करना है.
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना की google business profile क्या होता है? Google my business का नाम पहले क्या था? Google business profile कैसे बनाये, google business profile के सभी फीचर्स कैसे काम करते है और उनका क्या फायदा होता है.
निष्कर्ष.
इस जानकारी को खुद तक सिमित ना रखे इस आर्टिकल को ज़ादा से ज़ादा शेयर करें ताकी भारत मे हर छोटा व्यापारी अपने कारोबार को आगे बढा सके तथा इस देश की प्रगति मे अपना योगदान दे सके.
आप सभी मेरे आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिये मेरा साथ दें.
दोस्तों यदि आप नए नए business ideas business को develop करने की तमाम जानकारियां, tips और strategy पाना चाहते है तो आप हमारे vyaparsikho.In वाले blog पर विजिट करें.
इन्हे भी जरूर पढे.
Top 50 low budget business profile
Share market क्या है invest कैसे करें
Internet kya hai कैसे काम करता है जरूर पढे
Instagram par followers kaise badhaye
VPN kya hai | अपने डिवाइस नेटवर्क को सुरक्शित कैसे करे
online पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
ezoic से पैसे कमाना सीखे full setup hindi
इसे जरूर पढे – Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके.