Mobile se Online paise kaise kamaye | online paise kmane ke tarike – आज के समय मे जब भी बात पैसा कमाने की हो या एक्स्ट्रा आमदनी (income) कमाने की हो ! तो सबकी जुबान पर एक ही नाम सबसे पहले आता है, वो है online, paise कमाना.
क्योंकि online ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ इन्वेस्टमेंट करके या फिर बिना कोई इन्वेस्टमेंट किये भी आप घर बैठे 3 से 4 घंटा काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.
यानी इंटरनेट (internet) का उपयोग करते हुए online paise (money) कमाने (earn) के कई सारे प्लेटफॉर्म और तरीको का उपयोग करके आप बहुत अच्छी इनकम कमा सकते है,
- इसके लिए आपको किसी डिग्री या बहुत ज़ादा पढ़ाई (education) की जरूरत नहीं.
आज के समय मे online paisa कमाना लोगो के लिए एक्स्ट्रा आमदनी (extra income) का एक बहुत बड़ा source बन गया है.
आज के समय मे Online paise कमाना कोई बहुत मुश्किल का काम नहीं है.
आपको यकीन नहीं होगा की online paise कमाना बहुत ही आसान काम है.
- बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए और
- internet पर काम की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
क्योंकि आज के time मे lockdown, paise की तंगी. और बेरोजगारी के चलते बहुत से लोग है जो घर बैठे ही एक्स्ट्रा इनकम और full time इनकम कमाने की सोच रहे है.
लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो online paise कमाने के तरीके को अच्छे से समझ कर बहुत पहले से ही यह काम शुरू कर चुके है ओर आज अच्छी एक्स्ट्रा इनकम, ओर full time इनकम कमा रहे है.
जिसके चलते ये लोग google पर और youtube पर search करते रहते है की =
- Google से paise कैसे कमाए
- Online paise कैसे कमाए
- Online paise कमाने के तरीके
- Online paise kaise kamaye जाते है?
आज हम,2022 में पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके बताने जा रहे है.
Table of Contents
Online paise कमाने के लिए सबसे जरुरी क्या है?
Online paise कमाने के ये लिए 4 चीजे सबसे जरुरी है.
1.काम की प्रेक्टिकल नॉलेज (precticle knowledge) होनी चाहिए.
2. रोज 3 से 4 घंटे मेहनत करनी होगी (hard work). यानी आपको रोज इतना समय देना ही होगा.
3.सब्र और संयम रखना होगा. (Patience and Moderation)
4. Internet की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. (Good knowledge of internet)
5.mobile, tab, या फिर कंप्यूटर होना चाहिए और चलाना भी आना चाहिए.
6.आपके पास internet होना चाहिए.
बस इन साधारण से नियमो के आधार पर आप घर बैठे online पैसे कमा सकते है |
Part time और full time mobile से पैसे कमाने का तरीका
आप इस काम को part time और full time दोनों तरीको से कर सकते है और इसे अपनी एक्स्ट्रा कमाई (part time source of income) का या full कमाई (full time source of income) का जरिया बना सकते है
आज मैं अपने इस आर्टिकल मे आपको online पैसा कमाने के सभी नायब और आसान तरीको के बारे मे बताऊंगा. जिससे आप घर बैठे ही कुछ घंटे काम करके अच्छी खासी income कमा सकते है.
आज के समय मे बहुत से काम चुटकियों मे online यानी internet की मदद से हो जाता है.
पिछले दशकों से internet का उपयोग अब कई गुना अधिक बढ़ चुका है.
फिर चाहे वो facbook, instagram , google हो या फिर youtube. यानी की लोग अब हर सोशियल मीडिआ पर किसी ना किसी मकसद से एक्टिव रहने लगा है.
आज से यदि 4 या 5 साल पहले की बात की जाए तो 95% लोग सोशियल मीडिआ पर एंटरटेनमेंट के मकसद से ही आते थे लेकिन अब 70% लोग यहाँ पर पैसा कमाने के मकसद से आते है.
जी हा दोस्तों आपने सही सुना. क्योंकि अब लोगो की मानसिकता बदल चुकी है, या ऐसा कहलो की अब उन्हें जानकारी हो चुकी है की internet की मदद से मोबाइल और computer पर online पैसा कैसे कमाया जाता है.
अब उन्हें ये जानकारी हो चुकी है की ये सोशियल मीडिआ ना सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया है और ना ही ये सिर्फ मैसेज, विडिओ image, आदान प्रदान करने का एक जरिया है बल्कि यहाँ पर अच्छे खासे पैसे भी कमाए जा सकते है.और अब आपकी बारी है इन जकरियों को अच्छे से हासिल करके घर बैठे पैसे कमाने का |
Mobile se Online paise कमाने के 5 सबसे आसान तरीके
दोस्तों online paise कमाने के अब जिन पांच तरीको के नाम बताए जा रहे है उन और clik करके उसके बारे विस्तार से पूरी और सही जानकारी हासिल करो.
- Google से paise कमाने के 3 सबसे आसान तरीके
- Adsense क्या है? इससे paise कैसे कमाए?
- Paytm से paise कैसे कमाए?
- Blog क्या है? Blog से paise कैसे कमाए?
- Blog पर आर्गेनिक ट्रैफ़िक कैसे बढ़ाए? पूरी जानकारी
- Youtube चैनल से paise कैसे कमाए?
सबसे पहला तरीका है google adsense network
Google adsense, google की एक ऐसी जबरदस्त सर्विस है.
Google adsense दुनियां का सबसे बड़ा ad network है जो अलग अलग मंचों पर विज्ञापन दिखाता है. Google adsense के विज्ञापन,
किन जगहों पर दिखाए जाते है adsense विज्ञापन
- google play store अप्लीकेशन.
- Blog
- Youtube
Google adsense से पैसे कैसे कमाए
Google adsense internet पर online पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन विकल्प है.
- यदि आपका कोई blog है,
- आपका कोई play store एप्लिकेशन है,
- या आपका कोई youtube चैनल है,
तो आप google adsense की मदद से बेहिसाब पैसा कमा सकते है.
यह google adsense account की image है. जिसमे डॉलर मे earning दिखाई गई है. यह मेरा adsense account है. आप देखो सकते है की मुझे एक महीने मे कितनी earning हुई है.
यदि इसे भारतीय currency मे convert करें तो यह 2 लाख रुपए है.
सबसे पहले बात करते है play store एप्लिकेशन की
Google adsense with play store
खुद का एप्लिकेशन बना कर या किसी से बनवा कर लोग बहुत पैसे कमा रहे है. बस एक बार एक ऐसी एप्लिकेशन बनानी है जो लोगो की जरूरतों को सतुष्ट कर सके लोगो की परेशानियों को online हल कर सके.
एप्लिकेशन बनने पर उसे google के play store पर list करवानी होगी. जैसे ही google playstor पर आपके एप्लिकेशन के एक हज़ार download हो जाएंगे आप अपने एप्लिकेशन को google एडसेंस से मॉनिटइज करवा के खूब सारे पैसे कमा सकते है.
कैसे होगी earning?
ज़ब adsense की विज्ञापन आपके एपलिकेश पर दिखना शुरु होगी तो उसी से आपको earning होगी.
Google adsense with blog
Blog एक ऐसा मंच है जहाँ आर्टिकल लिख कर publish किया जाता है. Seo की मदद से यह आर्टिकल ज़ब google पर rank होते है तो वहाँ से बहुत से लोग इस आर्टिकक को पढ़ने के लिये आपके blog तक पहुँचते है.
ऐसे मे ज़ब आपके blog पर adsense द्वारा विज्ञापन दिखाया जाता है तो आपके google एडसेंस account पर डॉलर बनने लगते है. यानी आपकी कमाई शुरू हो जाती है.
Blog बना कर कमाए लाखों रुपए 👉
Blog पर adsense का विज्ञापन तभी दिखाई देगा ज़ब आपका blog adsense द्वारा मॉनिटइज होगा.
Blog को adsense द्वारा मॉनिटइज करवाने की प्रक्रिया क्या है?
Google adsense एक विज्ञापन के कितने पैसे देता है?
Google adsense with youtube चैनल
दोस्तों आप रोज internet और mobile की मदद से youtube पर खूब वीडियो देखते हो. और उन वीडियो पर कई बार कुछ समय के लिये विज्ञापन दिखाया जाता है.
तो इस विज्ञापन से youtube चैनल के मालिक को बहुत ज़ादा earning होती है.
आप भी ऐसे ही अपना खुद का youtube चैनल बना कर एडसेंस की मदद से जबरदस्त earning कर सकते हो.
Youtube चैनल कैसे बनाया जाता है? Youtube वीडियो मे adsense का विज्ञापन कैसे लगाया जाता है. 👉 जरूर पढे
तो दोस्तों यह तो आप समझ गए की adsense द्वारा online पैसे कमाने के कितने तरीके है.
चलिए अब online पैसे कमाने के और भी तरीको पर नजर डालते है.
Online पैसे कमाने का दूसरा जबरदस्त तरीका है ezoic ad network.
Ezoic ad network से पैसे कैसे कमाए
Ezoic भी google adsense की तरह एक विज्ञापन कम्पनी है.
लेकिन यह सिर्फ blog मे अपने विज्ञापन दिखाती है.
Ezoic adsense से भी ज़ादा पैसे देती है. आप blog बना कर अपने blog पर ezoic का विज्ञापन दिखा सकते है. इसके लिये आपको पहले blog बनाना होगा.
फिर ये समझना होगा की blog पर ezoic की ad कैसे लगाई जाती है.
सभी जानकरी के लिये इसे पढे 👉 ezoic से blog को कैसे जोड़े.
Online paise कमाने का तीसरा तरीका है instagram
जी हाँ दोस्तों, आज के time मे instagram एक ऐसा मंच बन चुका है जिस पर बहुत से creator पैसे कमा रहे है.
Instagram पर पैसे कमाने के लिये एक business account create किया जाता है फिर रोज उस पर प्रोफेनल तरीके से post पब्लिश किया जाता है.
Instagram पर suponsar ship की मदद से पैसे कमाए जाते है. ज़ब आपके instagram account पर अच्छे खासे followers होंगे तो बहुत से लोगो के आपके पास suponsarship करने की mail आएगी.
बहुत से follower एक suponsar करने के बदले 10 हज़ार तक चार्ज करते है.
इस तरह अगर केलकुलेट किया जाए तो मान लो आपके पास रोज के 10 suponsar आ रहे तो आप एक लाख तक रोज कमा सकते हो.
यदि आप इसका पूरा step समझना चाहते हो तो इसे पढे 👉 instagram पर follower कैसे बढाए
2022 मे पैसे कमाने का चौथा तरीका है एफिलेट marketing
यह एक बहुत ही जबरदस्त तरीका है 2022 मे घर बैठे online पैसे कमाने का.
एफिलेट marketing क्या है?
ज़ब किसी online shoping साईट जैसे amazon, flipkart, myntra,shopclues, मे affiliate मेम्बरशिप लेकर उनके product को online सेल करते है तो इसके बदले company हर product की सेल पर 10 से 12% का कमीशन देती है इसी को affiliate marketing कहा जाता है.
ज़ब आप एक एफिलेट मेंबर बन जाते हो तब किसी भी product को online सेल करने के लिये हर प्रोडक्ट का एक एफिलेट link मिलता है फिर उस link को आप किसी भी सोशिल मीडिया पर शेयर कर सकते है फिर उस link पर ज़ब कोई आपके प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको कम्पनी की तरफ से कमीशन मिलता है.
यदि मान लो आपने affiliate की मदद से एक हेयर trimmer जिसकी क़ीमत ₹1200 है. इसका 10% कमीशन निकालें तो ₹120 बनता है per सेल मे.
तो अब यदि आपका ये product रोज कम से कम 5 लोग भी खरीद लेते है तो 120×5=600₹
महीने का 600×30= 18000₹
यह तो कम से कम आंकड़ा है. जितनी ज़ादा सेल उतना profit.
👉ये 5 platform affiliate marketing के लिये सबसे सही माने जाते है.
- Youtube चैनल
- Blogging
- टेलीटग्राम ग्रुप
- फेसबुक
यदि आपके youtube चैनल पर बहुत ज़ादा सब्सक्राइबर्स है तो आप बहुत अच्छे एफिलेट मार्किटिंग कर सकते है. और जबरदस्त इनकम कमा सकते है.
Freelancing se paise kamane ke tarike | mobile से पैसे कमाने का तरीका
आज कल करोड़ो लोग freelancing की मदद से घर बैठे अच्छी खासी इनकम कमा रहे है. यह self employment के तौर पर बहुत बढ़िया करियर स्कोप है.
Freelancing क्या है?
यदि आपके पास कोई टैलेंट है, जैसे सिंगिंग, voice आर्टिस्ट, या आप digitali कुछ काम जानते है जैसे कॉडिंग, वीडियो एडिटिंग, logo डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, web डिजाइनिंग, software development जैसे कोई भी काम जानते हो तो आप online किसी भी freelancing वेबसाईट पर जा कर आप वहाँ अपना टेलेंट sale कर के अच्छी इनकम कमा सकते हो.
कैसे करें freelancing?
Freelancing की बहुत सारी वेबसाईट है जहाँ आप अपने हुनर को सेल कर सकते है. Freelancing की वेबसाईट पर पूरी दुनियां भर से करोड़ो लोग ragister होते है कोई buyer के रूप मे तो कोई saller के रूप मे.
सबसे पहले आपको freelancer.com पर जाना है यहां अपनी एक id बनानी है फिर अपनी profile create करनी है.
अपनी उस profile मे आपको अपने बारे detail जानकारी देते हुए अपने टेलेंट के बारे बताना है और सैंपल के तौर पर अपने टेलेंट का कोई link, image, वीडियो, मे से कुछ भी वहाँ देना है जिसे user आपके उस टेलेंट को देख कर आपको उससे सम्बंधित काम दे सके.
आप जो भी सर्विस logo को freelance के माध्यम से देना चाहते है उस काम करने की क़ीमत भी आप निर्धारित कर सकते है.
शुरुआत मे price कम ही रखे एक बार आपको काम मिलना शुरू हुआ तो आपको बस उसे quality देनी है.
एक बार आपकी अच्छी रेटिंग बन गई तो कस्टमर आपकी तरफ अधिक आकर्षित होंगे. क्योंकि अच्छी रेटिंग आपके काम की गुणवत्ता, व अच्छी जाबिलियत को दर्शाता है.
रेटिंग एक तरह की कस्टमर फीडबैक होती है जो आपके काम से संतुष्ट हो कर खुश होकर आपको देते है.
Freelance वेबसाईट मे अच्छी रेटिंग को देख कर बड़े बड़े प्रोजेक्ट भी मिलने लगते है. एक एक प्रोजेक्ट की क़ीमत लाखों मे तक होती है.
ezoic se paise kamane ke tarike
Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके
freelancing se paise kaise kamaye
Paytm से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके
youtube से पैसे कमाने के तरीके
blogging se paise kamane ke tarike
google adsense se paise kaise kamaye
sir blog banane k kitne din baad adsense k liyea apply kar sackte hai.
आपका blog 90 दिन पुराना होना चाहिए. उस पर 15 से 20 seo आर्टिकल होने चाहिए. और सभी page जैसे contect us का पेज – प्राइवेसी policy का पेज – अबाउट us का पेज – डिस्क्लेमर का पेज.