Freelance kya hai | freelancing kaise kare

आज हम जानेंगे Freelance kya hai | freelancing kaise kare |  Freelancer कैसे बने |  freelancing से पैसे कमाने के तरीके क्या है?| freelancing से कमाए धन को अपने bank account मे कैसे transfer करें.

Freelance शब्द आपने कई बार सुना होगा लेकिन बहुत कम लोग इस शब्द से अभी भी अपरिचित है.

Freelance शब्द का अर्थ है स्वछंद यानी digitally एक ऐसा कार्य क्षेत्र जिसमे लोग अपनी मरजी अनुसार कार्य को पूरा करते है,.

बढ़ती technology के साथ साथ Freelancing के मंच को भी इतना develop कर दिया गया है क़ी आप mobile, लैपटॉप, tab किसी पर भी freelancing का काम आसानी से कर सकते है.

ज़ादातर लोग अब अब mobile पर ही freelancing करने लगे है.

यदि आपमें कोई हुनर है, और आप digital technology का उपयोग करना जानते हों तो आपका freelance मे स्वागत है.Freelance क़ी मदद से आज करोड़ो लोग self dependent हो कर बेहतर लाइफस्टाइल जी रहे है.

Freelance-kya-hai

Freelance का digital मंच आपको मौका देता है अपने हुनर को digitaliy एक नया मुकाम देकर आत्मनिर्भर होकर अच्छी life स्टाइल जीने का.

 

Freelance kya hai ?

freelance एक ऐसा digital मंच है जहाँ पर आप अपनी या दूसरों क़ी skill एवं knowledge को खरीद और बेच सकते हों. यह मंच बिलकुल free होते है यहां आप बिलकुल free रजिस्ट्रेशन करके अपने काम क़ी बेहतरीन शुरुआत कर सकते हों.

आज के time मे यह मंच वेबसाईट के साथ साथ मोबइल एप्लिकेशन के रूप मे भी मौजूद है.

Freelance एक self employed business यानी स्वरोजगार जैसा मंच प्रदान करता है जो लोगो को self employed होने का मौका प्रदान करता है.

Freelance क़ी मदद से आज दुनियाभर के लोगो को एक नई पहचान मिली है वें आज घर बैठे अपनी इच्छा अनुसार काम करके अच्छी इनकम जेनरेट कर पा रहे है, self डिपेंड होकर अच्छी life स्टाइल जी रहे है.

Freelance-kya-hai

यदि आपमें कोई digital skill है और आप उसे एक service देने के तौर पर दूसरों क़ी needs को पूरा करने के लिये उपयोग करते हों तो यहां पर आपको काम क़ी कमी नहीं होगी.

या  फिर आप digitally किसी से कोई काम करवाना चाहते हों और employee खोज रहे तो यहां आप बजट अनुसार एक से एक employee को हायर कर सकते हों अपना काम करवाने के लिये.

इसलिए Freelance पर दो तरह के user register होते है. पहला वो जिसे अपना काम करवाना होता है और दूसरा काम खोजने वाला.

 

Freelancing क्या है?

इनमे से काम खोजने वाले को freelancer कहा जाता है यदि आप freelance के मंच पर अपने हुनर को बेचते हुए इनकम कमा रहे हों,तो आप एक freelancer कहलाओगे.

ज़ब कोई freelancer अपने किये काम का मेहनताना प्राप्त कर लेता है तो यह पूरी प्रक्रिया freelancing कहलाती है.

Freelance पर काम बहुत आसानी से मिल जाता है क्योंकि यहां पर दुनियां भर से हज़ारो छोटी बड़ी कम्पनियाँ या individual’s people & ग्रुप्स मौजूद होते है जो अपने बजट अनुसार इस मंच का उपयोग करके उन experts  को खोजते है जो कम पैसे मे उनके काम को करके दें सके.

वो expert को उनकी काबिलियत अनुसार हायर करते है और काम पूरा होने पर उन्हें बदले मे बेहतरीन मेहनताना देता है.

 

Freelancer बनने के लिये क्या requirement है | freelancing eligibility क्या है?

फ्रीलांसर क़ी requirement क़ी बात करें तो इसमें किसी बड़ी qualifecation क़ी जरूरत नहीं. बस freelance website पर खुद का account create करने और काम प्राप्त करने के लिये कुछ इस तरह क़ी requirement full fill होनी चाहिये 👇👇

  1. आपके पास internet होना चाहिये.
  2. आपके पास अपना mobile number होना चाहिये.
  3. आपका एक gmail account होना चाहिये.
  4. आपको कम से कम एक digital skill अच्छे से आनी चाहिये.

Freelancing eligibility यानी योग्यता क़ी बात करें तो – freelaning मे इन सभी 👇 योग्यताओं क़ी जरूरत होती है.बोले तो full of demand 👇

  1. Web designing (वेब डिजाइनिंग)
  2. Seo expert (ऐस ई ओ एक्सपर्ट)
  3. Content writer(कंटेंट राइटर)
  4. Script writer (स्क्रिप्ट राइटर)
  5. Story maker (स्टोरी मेकर)
  6. Voice artiest (वॉइस आर्टिस्ट)
  7. Youtuber 
  8. Video editor (वीडियो एडिटर)
  9. Graphics designing (ग्राफ़िक डिजाइनिंग)
  10. Animation creator
  11. Writing&translation
  12. Logo desigining
  13. Data entery
  14. Financial advisor / finance management (वित्तीय सलाहकार)
  15. Business advisor/business management (व्यापारिक सलाहकार)
  16. Software development skill
  17. Web development skill 

यदि इनमे से आपके अंदर कोई भी skill है तो स्वागत है आपका freelancing मे.

 

Freelancing कैसे करें | freelance से पैसे कैसे कमाए 

Freelancing करने के लिये बहुत सारी वेबसाईट है जिनमे से तीन वेबसाईट सबसे best है 👉

  1. fiverr. Com
  2. Upwork. Com
  3. Freelance. Com

आप इनमे से तीनो पर अपनी profile बना सकते हों.

यह तीनो फ्रीलांस, “mobile एप्लिकेशन” के रूप मे भी playstore पर मौजूद है. 

मान लो हम fiverr पर अपनी profile setup करना चाहते है.तो सबसे पहले आपको fiverr पर account बनाना होगा.

 

freelancing se paise kamane ke tarike

freelancing से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है | जिनमे से एक है –

voice over artist बनकर – जी हा दोस्तो , यदि आप एक अच्छी voice over कर लेते हो या एक dubbing artist हो या फिर आपकी रीडिंग skill बहुत अच्छी है और आप अपनी आवाज़ modulation करके अच्छी स्पीच दे सकते हो तो आप इसकी मदद से freelance website पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर पैसे कमा सकते हो | आपको यहाँ पर बस अपनी अच्छी सी voice over sample अपलोड करने है | जब कोई जरूरतमन्द आपकी प्रोफ़ाइल मए आकार आपके voice sample सुनकर प्रभावित होगा तो वो आपसे कोंटेक्ट करेगा और आपको अच सा प्रोजेक्ट पर कम करने की offer देगा |यदि आप कई भाषाओ के जानकार है और उन पर भी voice over कर सकते हो तो

content writer बनकर – यदि आप एक अच्छे कंटैंट writer हो तो आप freelancing की  मदद से बहुत अच्छी आमदनी कमा सकते हो | freelance website पर रोपजना हजारो लोग एक अच्छे content writer की तलाश कर रहे होते है एसे मे आप उन्हे अपनी sarvice देकर खूब सारा पैसा कमा सकते हो |

Mobile से Fiverr पर account कैसे बनाए 

Fiverr एक बहुत ही बेहतरीन freelance मंच है. उस पर account बनाना बहुत ही आसान है.

Freelance-kya-hai

Step 1- सबसे पहले आपको fiverr. Com website पर जाना है. जाते ही आपके mobile screen पर fiverr का  home page दिखेगा.

Step 2- अब यहां पर आपको इस join बटन पर click करना है. Click करते ही आपके mobile screen पर तीन option निकल कर आएगी.

Freelance-kya-hai

1- continue with facebook

2- continue with google

3- continue with apple

आपको इनमे से continue with google पर click करना है. 

Step 3-click करते ही screen पर वो तमाम gmail account दिखने लगेंगे जो भी आपके browser पर login है.

Freelance-kya-hai

अब आप इनमे से जिस भी gmail द्वारा fiverr account बनाना चाहते है उस gmail account को select कर लें.

Step 4- account select करने के बाद ऐसा page open होगा यहां आपका username और email id पहले से ही बन कर तैयार है अब आपको बस नीचे join बटन पर click कर देना.

तुरंत ही आपका fiverr account बनकर तैयार हों जाएगा और आप fiverr के home page पर आजाओगे.

अब मेन काम है fiverr पर account setup करना यानी profile तैयार करना.

 

Fiverr पर account setup कैसे करें | profile कैसे बनाए 

Step 1- fiverr पर account setup करने के लिये यानी एक इफेक्टिव profile बनाने के लिये सबसे पहले आपको अपने browser को desktop mode पर open कर लेना है.

Freelance-kya-hai

Step 2– desktop mode पर करने के बाद आपका fiverr account कुछ इस तरह से दिखेगा. इस mode पर profile setup करना बहुत आसान हों जाता है. अब यहां आपको सबसे पहले ऊपर 3 line वली menu option पर click करना है.click करते ही तमाम option दिखेंगीं इनमे से सबसे ऊपर अपने username पर click कर देना है.

Step 3– अब आपके सामने ऐसा page open होगा यहां पर आपको अपनी profile फोटो लगा लेना है.

Step 4– उसके बाद नीचे सबसे पहले आपको डिस्क्रिप्शन लिखनी है जिसमे आपको अपने और अपने काम के बारे अच्छे से बताना है. आपको कितना तजुर्बा है, आपमे कौन कौन सी digital skill है. आपको डिस्क्रिप्शन बहुत अच्छे से लिखना है क्योंकि क्लाइंट आपके डिस्क्रिप्शन से ही प्रभावित और आकर्षित होगा.डिस्क्रिप्शन पूरी तरह लिखने के बाद update वाले बटन पर click कर देना है.

Step 5– इसके बाद अगला step आता है language select करने का. यदि आप english भाषा मे कम्फर्टेबले नहीं है तो आप यहां से भाषा बदल सकते है. आप hindi भाषा select करोगे तो सब कुछ hindi मे दिखाई देगा.language select करके add बटन पर click कर देना.

Step 6– उसके बाद नीचे social media account को भी fiverr पर link कर सकते हों.इसके बाद नीचे आपको skill add करने क़ी option मिलेगी.तो अब आपको जो भी skill आती है वो type कर देना है.

Step 7– इसके बाद अगली option है एक्सपीरियंस level सेट झरने क़ी.जहाँ पर तीन option आएगी bigginar, intermediate, या एक्सपर्ट, इनमे से आप जिस level पर ही use select कर लो.

Step -8 अब नीचे आपको education add करने क़ी option भी मिलती है. आपके पास जो भी education qualification हों उसे जरूर add करो.

इसमें आपको country और collage select करना है.सब डालने के बाद add बटन पर click कर देना है.यदि आपके पास कोई education नहीं तो भी कोई दिक्क़त नहीं. एक इसे स्किप कर सकते हों.

Step 9– दोस्तों आपकी profile पूरी हों चुकी है. अब आप सबसे ऊपर क़ी तरफ जहाँ profile image होती है उसके ठीक नीचे क़ी तरफ एक edit का icon है उस पर click करके आप टाइटल add कर सकते हों.

 

अच्छा Freelancer कैसे बने?

Freelancer बनने के लिये किसी भी बड़ी education या qualifecation क़ी जरूरत नहीं होती. बस आपमें वो digital skill होनी चाहिये जिनकी requirement /demand इस मंच पर रहती है. सबसे पहले आपको ये decide करना है की  आपकी काबलियत क्या है ? आप किस कम को digitali बेहतर तरीके से करके क्लाइंट को दे सकते हो | उसके बाद फ्रीलैंस website मे उसी से संबन्धित profile तैयार करो ।

अच्छा freelancer बनने के लिये आपको शुरुआत भी अच्छे से करनी होगी.

👉सबसे पहले आपको अपने demo कंटेंट क़ी quality बेहतरीन रखनी है जो क्लाइंट को पहली ही बार मे पसंद आजाए.

👉आपको अपनी freelance profile को अच्छे से discover करना है यानी अच्छे से अपने बारे बताना है. अपनी काम करने क़ी qualities बतानी है, अपनी skill को describe करना है. ताकी आपका क्लाइंट ठीक से आपकी skill को समझ सके.

👉अपनी profile को साफ सुथरा, आकर्षक और प्रभावशाली बनाना है.

👉शुरुआत मे आपको अपनी fees बाकियों के मुकाबले बहुत कम रखनी है.

👉आपके पास क्लाइंट दो कारण से आते है या ऐसा कह लो दो तरह के क्लाइंट होते है एक वो! जो,कम बजट मे अच्छा क्लाइंट खोजते है. और दूसरे वो जो जो रेटिंग देख कर क्लाइंट हायर करते है और काम पूरा करने पर बहुत ज़ादा पैसे देते है.

👉आपको ज़ब कोई काम मिले तो उसमे अपना 100% लगाना एक अच्छी quality प्रदान करते हुए काम को समय पर फाइनल करके देना है.

ऐसा करने से क्लाइंट आपके काम से खुश होकर भविष्य मे भी आपसे ही काम करवाना चाहेगा और अच्छी धनराशी प्रदान करेगा.

👉कोई भी क्लाइंट ज़ब आपके अच्छे काम से खुश व संतुष्ट होता है ती वो आपको एक अच्छी रेटिंग प्रदान करता है. इसी रेटिंग को देखते हुए बड़े बड़े कम्पनी के project मिलने लगते है जो एक project का लाखों रुपए देते है.

 

Freelancing के फायदे 

No time boundation :-  freelancing के business मे कोई समय सीमा नहीं होती आप अपनी इच्छा अनुसार comfortability अनुसार 24 घंटे मे से काम करने का कोई भी समय निर्धारित कर सकते है. 

किसी भी जगह पर :- freelancing का काम आप कहीं भी बैठ कर कर सकते है.

कोई मालिक नहीं :- freelancing के काम मे आपका कोई boss नहीं होता जो आपको एक working प्रोटोकॉल मे बांध कर रखे. यहां पर आप अपने rules खुद बना सकते हों. अपनी काम करने क़ी strategy आप खुद deside कर सकते हों.

Work freedom :- freelancing मे आपको अपने मरजी का कोई भी काम का चुनाव करने क़ी पूरी आजादी होती है.

 

चलिए अब जानते है क़ी freelancing से कमाए हुए पैसो को अपने bank मे कैसे transfer करें?

Freelansing से कमाए पैसो को अपने bank खाते मे पहुंचाने के लिये international payment गेटवे का उपयोग करना पड़ता है.

Freelancing एक international digital providing service platform है यहां से धनराशि को डायरेक्ट किसी भज देश के लोगो के bank खातों मे पहुँचाने क़ी सुविधा नहीं दी जाती. इसके लिये हमेशा एक ऐसे payment गेटवे का उओयोग किया जाता है जो freelancing से कमाए fund को accept करके हमारे bank खाते मे भेज दें.

 international payment को accept कर किसी bank खाते मे डायरेक्ट भेजनें का सबसे best payment गेटवे platform है paypal.

इस पर account बनाना बिलकुल free है.

Freelancing से कमाए पैसो को अपने bank तक पहुँचाने के लिये बस आपको अपने withdrowal option मे जाके paypal option को select कर लेना है और वो amount दाल देनी जितना भी आप अपने paypal account मे fund transfer करवाना चाहते हों.

Paypal account kaise banaye 

नीचे इस वीडियो को play करके देख और समझे क़ी paypal account कैसे बनाया जाता है.

यदि आप freelancing सीखने और इसमे एक्सपर्ट होने के लिए फ्री course चाहते हो तो नीचे इस विडियो को play करके पूरा freelancing course free मे देख सकते हो

तो दोस्तों! Freelance के बारे यह सब जानकरी प्राप्त कर लेने के बाद आप शांत मत बैठे तुरंत एक्शन लें और अपनी skill से घर बैठे करोड़ो कमाओ. इस मौक़े को हाथ से मत जाने दो.

और हाँ इस जानकरी को ज़ादा से ज़ादा लोगो मे शेयर करें ताकी वह भी अवसर का फायदा उठा सके और आत्मनिर्भर बन सके. 🙏🏻

आज हमने सीखा.Freelancing क्या है | Freelancer कैसे बने | Freelance kya hai | freelancing kaise kare |  Freelancer कैसे बने |  freelancing से पैसे कमाने के तरीके क्या है?| freelancing से कमाए धन को अपने bank account मे कैसे transfer करें. हम अपने blog पर पैसे कमाने के नए नए तरीको के बारे बताते रहते है ताकी आप आत्मनिर्भर हों सके. हमारे blog से बने रहे.


You have to wait 60 seconds.

Generating link…


 

 

 

 

इन्हे भी अवश्य पढे 

Digital marketing kya hai

Youtube se paise kaise kamaye

Online paise kaise kamaye

Cryptocurrency se paise kaise kamaye

NFT se paise kaise kamaye

Blogging se paise kaise kamaye 

Leave a Comment