आज हम जानेंगे Mobile से Paypal account kaise banaye | how to create paypal account in hindi | how to create paypal account in mobile.paypal business account कैसे बनाये? Paypal से bank account कैसे link करें?
दुनियां के किसी भी कोने मे पैसो को भेजनें या पैसो को प्राप्त करने के लिये paypal account का उपयोग किया जाता है. बहुत समय से online transaction के लिये paypal का उपयोग होते चला आरहा है.
तो चलिए mobile क़ी मदद से paypal पर account बनाना सीखते है.
Table of Contents
Paypal account kaise banaye | how to create paypal account in mobile
Step 1- Mobile से paypal पर account create करने के लिये सबसे पहले आपको paypal.com पर जाना है.website पर जाते ही आपक़ी mobile screen पर इस तरह का home page दिखाई देगा.
Step 2- अब यहां पर आपको sign up बटन पर click करना है. Click करते ही आपके सामने ऐसा page open होगा. 👇
यहां पर आपको दोनों मे से कोई एक account choos करना है.
- पहला है – individual account
- दूसरा है – business account
इसमें साफ साफ लिखा है क़ी Individual account मे सिर्फ money/payment send किया जा सकता है लिया नहीं जा सकता.और business account मे आप payment receive भी कर सकते हों और payment send भी कर सकते हों.
(Mobile से paypal business account kaise banaye?)
इसलिए हमें business account बनाना है. Business account बनाने के लिये business account option को select करके नीचे next बटन पर click कर दो.
Step 3- इसके बाद आपकी screen पर ऐसा page open होगा 👇
यहां पर आपको यही option select करके next बटन पर click कर देना है.जैसा image मे है.
Step -4 इसके बाद अगला step, आपको अपनी email डाल कर submit बटन पर click कर देना हो, उसके बाद अगला step है password बनाना. आपको अपना password बना कर नीचे submit बटन पर click कर देना है.
Step 5- इसके बाद अगला step business type select करने का आएगा.अब यहां पर आपको हमेशा individual ही select करना है, इसके बाद आपको अपना business select करना है.इसके बाद आपको select करना है क़ी आप किस सर्विस या product मे डील करते हों. उसके बाद अपना पैन number डालना है.उसके बाद यदि आपकी कोई वेबसाईट है तो उसका url भी डाल सकते हों. उसके बाद statement name मे आपको अपना पूरा नाम डालना है इतनी जानकरी डाल कर आपको submit बटन पर click कर देना है.
Step 6- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक form open होगा इसमें आपको अपनी सारी बेसिक detail डालनी है, जैसे नाम, address, contact नंबर, dob, country, currency.
सब detail सावधानीपूर्वक भरने के बाद सबसे नीचे एक छोटे से box पर टिक करके नीचे agree terms & condition बटन पर click कर देना है.
Step 7- इसके बाद आपकी स्क्रिन पर ऐसा page open होगा 👇
यहां पर आपको कुछ option दें रखी है जिनमे से आपको कोई एक select करना है. ये पूछ रहा है क़ी आप इनमे से कौन सी सर्विस sell करते हों.?अब यहां पर आप services select करके next बटन पर क्लिक कर दें.
Step 8- इसके बाद अगला step आजाएगा क़ी आप किस तरह से sell करते हों या करना चाहते हों, तो आप तीनो option को select करके next बटन पर क्लिक कर दो.
Step 9 – इसके बाद अगला step मे पूछेगा क़ी how do your customer purchase a product? जिसके नीचे do option दी हुई है आप दोनों को select करके next बटन पर click कर दें.
Step 10- इसके बाद आपको लिखा आएगा 👉 finally what types of setup experience is best for you?
जिसके नीचे 2 option दी है. इनमे से आपको सबसे पहले पहली वाली option “A Prebuilt solution” पर click करना है यानी select करना है.उसके बाद नीचे क़ी ओर आना गई और start setup बटन पर click कर देना है.
बस अब आपका paypal business account बन कर तोयर हों चुका है.
अब बस आपको एक काम करना है और वो है अपना email account verify करना.
इसकेलिये बस आपको अपने उस gmail account मे जाना जो अभी आपने paypal बनाते समय डाला है.
आपको paypal क़ी तरह से confirm email करके message आया होगा उस पर क्लिक करके आपको verify वाले link पर click कर देना है.
इस तरह आपका paypal पर business account पूरी तरह से setup हों चुका है.
यह तो हमने जान लिया क़ी mobile से paypal account kaise banaye. Paypal business account kaise banaye.
चलिए अब जानते है paypal account को bank से कैसे जोड़े, bank को paypal account से कैसे connect करें.
Paypal से bank account कैसे link करें
हम आपको mobile से, paypal मे bank account जोड़ना सिखाने जा रहे है.
Step -1 Paypal से अपना bank account link करने के लिये आपको सबसे पहले अपना paypal id login कर लेना है. उसके बाद आपको ऊपर दाई तरफ 3लाइन क़ी option पर click करना है. Click करते ही आपके सामने तमाम तरह क़ी option निकल कर आ जाएंगी. इनमे से आपको account setting वाले option को select करना है.
Step 2- अब आपक़ी screen पर और भी कई सारे option निकल कर आजाएँगे. आपको इनमे से “money, banks & cards” वाली option पर click करना है.
Step 3- इसके बाद ऐसा page open होगा, यहां पर आपको “link a new bank account” वाली option पर click कर देना है.
Step 4- इसके बाद आपको दूसरा page open होगा वहाँ पर आपको अपने bank का ifsc cod और bank account number डाल कर नीचे क़ी तरफ use this bank for automatic transfer पर टिक करके, नीचे “link a bank account” बटन को दबा देना है.
Step 5- इसके बाद अगला page कुछ इस तरह से open होगा. यहां पर कहा जा रहा है क़ी आपको अपना bank account चेक करना है, paypal क़ी तरफ से आपके bank account मे कुछ छोटी छोटी amount send क़ी गई है. आपको वही amount अपने bank account के द्वारा paypal address पर send करना है. बस इतना ही जाम करना है ताकी वो आपके bank account को verify कर सके.
इतना होते ही आपका bank account सफलतापूर्वक paypal से link हों जाएगा.
यदि इसमें आपको कोई दिक्क़त आरही हों या समझ नहीं आया हों तो आप नीचे हमारी इस वीडियो को play करके अच्छे से समझ सकते हों प्रेक्टिकली. 👇
PayPal क्या है?
Paypal एक online money transaction company है. इनकी खुद क़ी वेबसाईट और एप्लिकेशन है जिनकी मदद से अप दुनियां के किसी भी कोने से पैसो को भेज और प्राप्त कर सकते हों.
International transaction के मामले मे papal सबसे secure transaction service provide करवाता है.
इस तरह Paypal एक बिचौले यानी mideater क़ी तरह काम करता है जो कई तरह के platform से payment या transaction को accept करके उसे सुरक्षित तरीके से user के bank खाते तक पहुँचाने मे मदद करता है इस service के बदले मे ये bank मे transfer करवाई जाने वाली धनराशि पर जीरो point कुछ % चार्ज लेता है यही इनकी कमाई का ज़रिया होती है. सिर्फ यही नहीं जिस भी कम्पनी से इनका transaction को लेकर टाईअप होता है उनके इनको कमीशन के तौर पर मोटी कमाई मिल जाती है.
तो यह तो आप समझ गए होंगे क़ी paypal account क्या होता है और इसकी क्या जरूरत होती है या इसका क्या काम होता है.
आज हमने सीखा Mobile से Paypal account kaise banaye | how to create paypal account in hindi | how to create paypal account in mobile.paypal business account कैसे बनाये? Paypal से bank account कैसे link करें.
हम अपने blog पर ऐसी ही तमाम ज्ञान से भरी जानकारी लाते रहते है हमारे blog से जुड़े रहे.
Kinemaster download without watermark
Quadcopter drone kya hai कैसे बनाया जाता है
Instagram par followers kaise badhaye
Thop tv kya hai kaise download kre