आज हम जानेंगे Kinemaster download without watermark full featcher कैसे करें | without watermark kinemaster kaise download kare | download kinemaster apk pro | kinemaster pr video kaise banaye | how to use kinemaster apk pro in hindi
दोस्तों 100 मे 80% youtubers प्रोफेशनली video बनाने के लिए kinemaster का ही use करते है.
छोटे youtubers से लेकर बड़े से बड़े youtuber के लिए kinemaster एक सबसे पसंदीदा और विश्वसनीय video maker aplication बन चुका है.
क्योंकि की दोस्तों जो कमाल के फीचर्स kinemaster मे देखने को मिलते है वो किसी और एप्लिकेशन मे नहीं मिलते.
- सबसे बड़ी बात – kinemaster मे – ये सभी कमाल के फीचर्स बिलकुल free मिलते है.
Table of Contents
Without watermark किनमास्टर कैसे और कहा से download करें? How to download without watermark kinmaster?
यह है kinemaster APK Pro without watermark वाला with full फीचर्स के साथ. Unlocked all premium features
Kinemaster apk download without watermark करने के लिए यहां click करो..
Kinemaster का APK mod डाउनलोड करने के लिए यहां clik करें
Kinemaster download करने का सही तरीका
जरुरी सुचना -1
दोस्तों कई बार ऐसा होता है की kinemaster pro हर android मोबाइल मे सपोट नहीं करता. तो ऐसे मे इस वाले kinemaster को अपने मोबाइल मे install करें.
यहां पर आपको तीनो प्रकार kinemaster old and new मिलेंगे. आप कोई सा भी install कर सकते हो.
Download kinemaster pro apk mod for all android OS.supoted
जरुरी सुचना -2
दोस्तों kinemaster को download करने से पहले इस kinemaster apk pro के बारे मे ये जरुरी बातें जान लो. जल्दबाज़ी मत करो.
Kinemaster मे प्रोफेशनली video आसानी से बनाओ –
दोस्तों आज के समय मे हर कोई प्रोफेशनली video बनाना चाहता है. फिर चाहे वो पर्सनल पर्पस के लिए हो या फिर आपने youtube चैनल के लिए.
जरूर पढे – youtube पर video बना कर अच्छी इनकम कैसे कमाई जाती है? जानिए 3 आसान तरीके.
Play stor पर मिलने वाली videos makers एप्लिकेशन की तीन सबसे बड़ी problems
वैसे प्रोफेशनली video बनाना आसान नहीं होता.कई बार एक प्रोफेशनली video बनाने के लिए पैसा खर्च करके एक अच्छा सा video editor एप्लिकेशन तक खरीदना पड़ता है.
या फिर कई ऐसे free tools भी है जो video editor या video maker करके प्लेस्टोर (playstore) पर भरे पड़े है.
लेकिन उन एप्लिकेशन मे तीन प्रकार की प्रॉब्लम आती है..
- 1.पहली ये की प्लेस्टोर पर video maker की कुछ एप्लिकेशन ऐसी है जिन पर उनकी कम्पनी का लोगो यानी watermark आता है.
- 2. दूसरी प्रॉब्लम यह है इनमे से कुछ एप्लिकेशन ऐसे भी है जिन्हे चलाना बहुत मुश्किल लगता है.
- 3. तीसरी प्रॉब्लम ये है की इनमे से कुछ videos maker ऐसे होते है जिनमे लिमिटेड या बहुत कम फीचर्स होते है.
- जिनसे एक प्रोफेशनली video बनाना नामुमकिन हो जाता है.
लेकिन दोस्तों अब इन सब प्रॉब्लम का सोलुशन निकल चुका है.
Kinemaster download without watermark
जी हा दोस्तों अब आप एक प्रोफेशनली video बहुत आसानी से बना सकते है वो भी बिलकुल free और आसान तरीके से..
इस एप्लिकेशन का नाम है kinemaster apk pro.
Google प्लेस्टोर वाला kinemaster install मत करो
यदि अपने kinemaster पहले से ही प्लेस्टोर से install किया हुआ है. तो उसे डिलीट मारने क़ी जरुरत नहीं. आप यहां से दोबारा install करोगे तो आपका wala kinemaster अपने आप ही kinemaster pro मे बदल जाएगा.
वैसे तो यह एप्लिकेशन google प्लेस्टोर पर आपको आसानी से मिल जाएगी. लेकिन वहाँ से आप जो एप्लिकेशन आपको मिलेगा उस पर video बनाते समय kinemaster का watermark आएगा.
बिना watermark वाला full apk वर्जन kinemaster free मे कैसे download करना है?. इसका link हम आपको ऊपर दे चुके है.
Kinemaster मे मेरा तजुर्बा -kinemaster कैसे सीखे?
दोस्तों मे खुद kinemaster का उपयोग करता हूं. मुझे kinemaster का उपयोग करते हुए 6 महीने हो चुके है.
और अब तक मैं kinmaster से काफ़ी कुछ सीख चुका हूं. की kinemaster पर एक प्रोफेशनली video कैसे तैयार की जाती है.
मैंने जो कुछ भी सीखा है आज मैं वो सब आपको बताऊंगा.
दोस्तों kinemaster मे इतने अच्छे फीचर मिल जाते है जिससे आप अपनी video को बहुत ही अट्रेक्टिव बना सकते हो.
Kinemaster download without watermark
मेरा खुद का youtube चैनल है जहाँ मैंने सभी video kinemaster से ही तैयार की है. तो मैं चाहूंगा की आप एक बार 👉🎥https://www.youtube.com/mauryamotivation
आप नीचे इस video को play करके देख सकते हों यह video मैंने kinemaster पर बनाई है.
🙏इस link पर click करके मेरे चैनल पर जाकर video जरूर देखे..
ताकी आप समझ सकें की kinemaster से कितनी हाई quality प्रोफेशनली video तैयार की जा सकती है.
आप यकीन नहीं करोगे की इतनी अच्छी प्रोफेशनली video kinemaster पर तैयार हुई है.दोस्तों वो तो कुछ भी नहीं आप चाहो तो kinemaster पर आप उससे भी अच्छी video तैयार कर सकते हो.
लेकिन वो आपकी मेहनत, नॉलेज, और क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है.
अब रही बात kinemaster सीखने की तो इसे सीखना बहुत ही आसान है. Youtube पर बहुत से ऐसी video है जिससे आप kinemaster से अच्छी video बनाना आसानी से सीख सकते हो.
जरूर पढ़े –Online paise कमाने के 5 सबसे आसान तरीके
Kinemaster क्या है? What is kinemaster?
Kinemaster ना सिर्फ एक मोबाइल android एप्लिकेशन है बल्कि इसे Ios, और कम्प्यूटर्स, tab और leptop जैसे सिस्टम पर भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है.
Kinemaster को इस तरीके से develop और डिजाइन किया गया है. की इसको हर सिस्टम यानी डिवाइस पर ऑपरेट किया जा सकता है.
Kinemaster एक बहुत ही बेहतरीन फीचर से less video maker एप्लिकेशन है.
किनमास्टर के सभी फीचर्स – feachers of kinemaster
दोस्तों kinemaster मे वो सभी अद्भुत फीचर्स शामिल है जिनसे आप बहुत आसानी से एक बेहतरीन प्रोफेशनली video तैयार कर सकते हो.
तो चलिए जानते है kinemaster के तमाम बेहतरीन फीचर्स के बड़े मे.
मल्टी लेयर्स (multilayers)-
दोस्तों यह kinemaster के सबसे बेहतरीन फीचर्स मे से एक है.
मल्टीलेयर्स का मतलब होता है. आप image, video, png, logo, म्यूजिक, sound, text, or क्रोमा इफ़ेक्ट जैसी तमाम चीजों को एक ही स्थान पर जमा कर सकते हो.
यानी आप इन सबको एक ही ही video मे एक साथ use कर सकते हो.
जैसे की नीचे image मे दिखाया गया है.जैसे ही आप यहां लेयर फीचर पर click करेंगे.
तो ये सीधा आपको आपके डिवाइस की गैलरी मे लें जाएगा जहाँ इमेजेज (images), video क्लिप्स रखी होंगी.तब आप मल्टीलेयर्स के इस फीचर की मदद से किसी भी video clip और images को जितनी मर्जी बार kinemaster पर अपलोड कर सकते हो.
Kinemaster का दूसरा फीचर है sound और म्यूसिक इफ़ेक्ट.
जैसा की इस image मे दिखाया गया है इस म्यूजिक के icon पर जैसे click करोगे तो आपके डिवाइस की म्यूजिक फ़ाइल open हो जाएगी.
आप इस म्यूजिक icon पर click करके कोई भी म्यूजिक या साउंड इफ़ेक्ट select करके आसानी से लगा सकते हो.
Audio लोड करते ही आपके सामने ये ऑप्शन दिखाई देंगी.
यहां से आप लोड किये हुए sound या music की एडिटिंग कर सकते हो.
आप music को जहाँ से चाहे वहाँ से कट कर सकते हो.और ये जो आप वॉल्यूम बटन देख रहे हो इस पर clik कर के आपके सने ये फीचर निकल कर आएगा जैसा image मे देख रहे हो.
यहां से आप अपनी रिकॉडिंग की हुई आवाज़ या फिर उस music या sound मे changes कर सकते हो.
इस वॉल्यूम बटन को नीचे करने से आवाज़ कम हो जाती है.. यानी इससे आप किसी भी video या sound की आवाज़ पूरी तरीके से बंद कर सकते हो.यदि इसे ऊपर करोगे तो आवाज़ increase हो जाएगी.
ये जो pich की ऑप्शन है इससे आवाज़ को मोटा और पतला किया जा सकता है.
और ये जो लेफ्ट right वाला वॉल्यूम है. इससे आप अपने दाए बाई इयरफोन मे आने वाले sound effect को कम या ज़ादा कर सकते हो.
Kinemaster का तीसरा फीचर है दोस्तों text.
आपने अपनी डवाइस की गैलरी से kinemaster मे जी भी image या video clip अपलोड की है आप उस पर इस text फीचर की मदद से कुछ भी लिख सकते है.
इसके बाद आप इस लिखें हुए text को अपने मन जैसा चाहे वैसा कलर और स्टाइल भी दे सकते है.
Text टाइप करने के बाद जैसे ही ✔️ पर click करोगे तो आपके सामने ये दो ऑप्शन जरुरी दिखाई देंगे इनकी मदद से आप अपने Text को केसा भी कलर और स्टाइल से सकते हो.
Kinemaster download without watermark
Kinmaster का फीचर नम्बर -4 है – text एनिमेशन effect
जी हा दोस्तों इन effects के अंतर्गत तीन प्रकार के फीचर (effects) आते है. जिनकी मदद से आप आपने द्वारा टाइप किये हुए text (अक्षर, नंबर, सिंबल) को एक एनिमेशन effect दे सकते हो.
जैसे ही आप टाइप किये हुए text पर एक बार click करोगे तो ये फीचर बॉक्स निकल कर आपके सामने आएगा.
जिनमे सबसे पहला एनिमेशन फीचर है – in animation
In animation का मतलब होता है ज़ब आप इस effect को आपने text पर अप्लाय करेंगे तो आपके text की शुरुआत एक एनिमेशन के रूप मे होगी.
जैसे ही आप इस फीचर पर clik करोगे तो आपके सामने बहुत सारे animation effects निकल कर आएंगे. फिर आप जो चाहे वो एनिमेशन effect text पर लगा सकते हो.
इसके बाद दूसरा effect है overall animation
इस effect का मतलब है ये इफ़ेक्ट आपके पूरे text यानी text की शुरुआत से लेकर उस text के ending होने तक उस text को full एनिमेशन देगा.
यानी शुरू से लेकर आखिर तक वी text हिलता डुलता रहेगा.
इसके बाद text का तीसरा इफ़ेक्ट है out animation.
इस animation इफ़ेक्ट का काम होता है ending इफ़ेक्ट देना है ..
इस इफ़ेक्ट पर क्लिक करने के बाद खूब सारे ending animation इफ़ेक्ट निकल कर आएंगे.
इनमे से कोई भी एक select करके text पर अप्लाय कर सकते हो.
Animation स्केल –
दोस्तों ज़ब भी आप text पर कोई भी animation इफ़ेक्ट लगा रहे होंगे तो आपको एक दम नीचे की और एक scel दिखाई देखा जैसा की image मे दिखाया गया है.
यह स्केल घटते से बढ़ते कर्म की और है.. आओ इस स्केल को घटा बढा कर अपने text के animation की स्पीड को कम या ज़ादा बहुत कर सकते हो.
दोस्तों अभी मैंने जितने भी फीचर बताए है ये सभी kinemaster के लेयर फीचर के अंतर्गत आते है.
दोस्तों लेयर जे अंदर जाकर जो मीडिया की ऑप्शन शो होती है उस पर click करके आप जो भी image, या स्टिकर अपलोड करोगे तो आप उन पर भी–
- Text animation के यह सभी फीचर्स अप्लाय कर सकते हो.
- Text या image को आप अपनी मर्जी से कितना भी छोटा बड़ा कर सकते हो.
- Text या image को कहीं भी किसी भी जगह पर फिट कर सकते हो
Text को video clip मे कितने देर तक रखना है यह text स्केल पर निर्भर करता है आप नीचे text पर क्लिक करते हुए खींच कर जितना चाहे लम्बा कर सकते हो.
- Text स्केल जितना लम्बा रहेगा यह उतना हूं अधिक देर तक video क्लिप मे बरकरार रहेगा with animation.
- इस text स्केल को आप अपने हिसाब से घटा बढा सकते है.
- जिससे text की animation की गति स्लो या फ़ास्ट की जा सकती है.
Kinemaster का अगला फीचर है लेयर मीडिआ –
जैसा की आप image मे देख पा रहे हो इसे बोलते है लेयर फीचर. यहां पर ये है मीडिआ की ऑप्शन.इसी को लेयर मीडिया कहा जाता है.
इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने डिवाइस से कोई भी image या video clip लेयर के ऊपर अपलोड कर सकते हो.
इसी को कहा जाता है लेयर के द्वारा यानी लेयर के ऊपर अपलोड की गई image या video clip.
लेकिन दोस्तों ध्यान रहे लेयर मीडिया का यह फीचर लेयर के ऊपर काम करता है यानी आपको सबसे पहले मेन मीडिया से कोई image या video अपनी गैलरी से लोड करनी होगी.
इसे कहते है मेन मीडिया
Kinemaster download without watermark
दोस्तों आप ज़ब भी कोई image लेयर के द्वारा अपलोड करोगे तो. तो उसी समय कुछ फीचर्स निकले कर कर आजाते है. इन्हे आप सेटिंग्स भी कह सकते है.
इन्ही फीचर मे आपको यहां एक cropping (क्रॉपिंग) की ऑप्शन मिलेगी इसका उपयोग करके आप image को क्रॉप कर सकते हो.
वहीं पर आपको और भी कई फीचर मिलते है जिनका उपयोग करके आप लेयर मीडिआ से लोड की हुई किसी भी image या video clip का कलर एडजस्टमेंट , कलर बैलेंस, और ओपेसिटी. को कम या ज़ादा कर सकते हो.
Alpha opacity
उसके ठीक नीचे यहां पर आपको alpha (opacity) करके एक ऑप्शन मिलती है.
जिसका उपयोग करके आप अपनी image या text की लेयर को और पतला कर सकते हो, हाइड(छुपाना) भी कर स्क्रीन हो.
Colour filter
उसके ठीक नीचे एक और ऑप्शन मिलती है जिसका नाम है colour filter (कलर फ़िल्टर) . इसकी मदद से आप image का कलर चेंज कर सकते हो.
उसके ठीक नीचे colour एडजस्टमेंट की ऑप्शन मिलती है जिससे आप अपने हिसाब से मेनुअली कलर को डार्क या हल्का कर सकते हो.
कटिंग, फिटिंग and रोटेटिंग फीचर्स
जैसा की ap image मे देख रहे हो. मैंने जैसे ही लेयर मीडिया से image लोड की तो ये देखो ये तीन फीचर निकल कर आए.
इन फीचर्स के बारे नीचे विस्तार से बताया गया है.
किन मास्टर का अगला फीचर है कैंची वाला फीचर –
दोस्तों ये फीचर भी बहुत काम का है. जैसा की आप image मे देख पा रहे हो.
ये कैंची बनी हुई है. यह आपको तभू शो होगी ज़ब आप अपलोड की हुई किसी भी image, sound या video clip पर click करोगे.
इसकी मदद से आप music, sound, text, video clip, image को कहीं से भी काट कर छोटा कर सकते हो.
Kinemaster का अगला फीचर है फिट साइज फीचर –
जैसा की आप image मे देख पा रहे हो कैंची के ठीक बगल एक ऑप्शन है इसकी मदद से आप किसी भी साइज की image को पूरी स्क्रीन पर ऑटोमेटिकली फिट कर सकते है.
Kinemaster download without watermark
Kinemaster का अगला फीचर है, Rotate mirriring.
इस फीचर की मदद से से किसी भी image या video clip को किसी भी एंगल मे दाए बाई ऊपर नीचे रोटेट कर सकते हो.
Clip graphik effect –
Video को शुरुआत मे इफेक्टिव look देने के लिए kinmaster का यह फीचर बहुत कमाल का है.यह एक text animation एफेक्ट है जिसमे आपको बहुत से effect मिल जाएंगे.
जैसा की aap image मे देख रहे हो.
यह फीचर आपको तभी शो होगा ज़ब आप मेन media से कोई image या video clip download करोगे, तभी आपको ये फीचर देखने को मिलेगा.
यह फीचर सिर्फ मेन मीडिया से लोड की हुई image ya video clip पर अप्लाय हो सकता है.
Image मे देख कर आप अच्छे से समझ सकते हो की मे किस मीडिआ की बात कर रहा हूं.
लेयर वाला मीडिया नहीं.
यहां आने के बाद आपको कई affects देखने को मिलेंगे. कोई भी effect आप लगा सकते हो.
सिर्फ यही नहीं दोस्तों. ठीक नीचे Get More ऑप्शन पर clik करने पर आप जीतने चाहे उतने effect download कर सकते हो.
Chroma key effect (gree effect) –
दिसतो यह भी kinmaster का कमाल की फीचर है.
बहुत से Youtubers video को इफेक्टिव बनाने के लिए इस फीचर का use करते है.
यह फीचर आप किसी भी लेयर पर लगा सकते हो.
इस फीचर का क्या काम है?
दोस्तों यदि आप कैमरे के सामने ज़ब भी कोई video बनाते हो.तो video बनाते समय आपके पीछे का बैकग्राउंड आप बदलना चाहते हो तो आप इस फीचर का उपयोग करके बैकग्राउंड चेंज कर सकते हो.
इस इफेक्ट के द्वारा आप किसी भी wallpaper को अपना बैकग्राउंड बना सकते हो.
यह इफेक्ट तभी काम करेगा ज़ब आपकी bacground पूरी तरह से ग्रीन या ब्लू होगी.
सबसे पहले आपको लेयर ऑप्शन पर जाकर कोई भी ग्रीन effect वाली video clip kinemaster पर लोड कर लेनी है. जैसा की image मे देख रहे हो.
ऐसी video आपको youtube पर बहुत मिलती है.
आप चाहो तो बैकग्राउंड मे कोई हरे रंग का बड़ा कपड़ा लटका कर आप भी ऐसी gree बैकग्राउंड वाली video बना सकते हो.
ग्रीन बैकग्राउंड वाली video load करते ही आपके सामने ऐसी ऑप्शंस आएंगी.
आपको थोड़ा सा नीचे आना है यहां पर आपको chroma key लिखा हुआ मिलेगा यही वो effect है…ये जो आप gree स्क्रीन वाली video clip देख रहे हो इसको gree स्क्रीन video कहा जाता है. ऐसी video आपको youtube पर बहुत मिल जाएंगी.
इसी प्रकार की video पर क्रोमाकी फीचर अप्लाय किया जाता है.
जैसा की नीचे image मे दिखाया गया है.
Kinemaster download without watermark
इस फीचर पर क्लिक करने के बाद यहां enable वाली ऑप्शन.इसके बाद ऐसा दिखाई देगा…
एनेबल करते ही आपका ग्रीन या ब्लू बैकग्राउंड हट जाएगा..
Kinmaster के download प्रीमियम फीचर free
तो चलिए दोस्तों अब आपको kinemaster के कुछ download फीचर के बड़े मे बताते है जिसकी मदद से आप अपनी video को और भी ज़ादा प्रोफेशनली लुक दे सकते हो.
बाक़ी आपकी करियोसिटी, क्रिएटिविटी, यानी कलाकारी पर निर्भर करता है की कैसे kinemaster के इन सभी फीचर का क्रिएटिव तरीके से उपयोग करके अपनी video को बेहतर से बेहतर लुक दे सकते हो.
Kinemaster Effect–
जैसा की आप image मे देख पा रहे हो, यह फीचर आपको kinemaster की लेयर ऑप्शन मे मिलेगा.
इस ऑप्शन पर clik करते ही आप के सामने दो प्रकार के बेसिक video इफ़ेक्ट नजर आएंगे यह हर kinemaster मे पहले से मौजूद होते है. जैसा की आप image मे देख पा रहे हो.
अब इनके ठीक नीचे आप को get more की ऑप्शन दिखाई दे रही है.
बस यही वो 3D वीडिओ एफ्फेक्ट्ड से भरे खुल जा सिम सिम का वो पिटारा है जहाँ से आपको एक से एक बेहतरीन 3D video effect वाले effect देखने को मिलेंगे.
जैसा की आप नीचे image मे देख ओर रहे हो.
आपको यह सभी video effect जो भी पसंद को हो वो download कर लेना है.
यहां पर सबसे अच्छी बात यह है की आप इन video effects को download करने से पहले इन पर क्लिक करके इस effect की एक video clip play कर के देख सकते हो.. की यह video effect कैसा नज़र आता है.
फिर आप इस download बटन पर clik करके इस video effect को आसानी से downlod कर सकते हो.
Download होने बाद यह effect अपने आप ही आपके kinmaster फीचर्स मे add हो जाएगा. यहां से बैक जा कर आप इस effects को अपनी videos मे अप्लाय कर सकते हो.
स्टिकर फीचर 3D effects –
जैसा की आप image मे देख पा रहे हो, यह फीचर आपको kinemaster की लेयर ऑप्शन मे मिलेगा.
इस फीचर पर click करने पर आप को शुरू मे इमोजी टाइप के खूब सारे स्टिकर्स देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग आप अपनी video मे कर सकते हो.
लेकिन यदि आपको इससे अच्छे. और भी कई प्रकार अट्रेक्टिव 3D स्टिकर्स चाहिए तो आपको यहां ठीक नीचे गेट more की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करते ही आपके सामने खूब सारे स्टिकर effect आजाएंगे फिर आपको इनमे से जो भी effect पसंद हो वो आप download कर सकते हो.
तो दोस्तों इस तरह आप इन सब download किये हुए effects को अपनी video मे लगा कर अपनी video को और भी ज़ादा प्रोफेशनली बना सकते हो.
Video recording and image shut फीचर
दोस्तों यह kinemaster का एक
और फीचर है. यह दोनों फीचर आपको यहां क्लिक करने पर मिलेगा. जैसा की image मे दिखाया गया है.
ये देखिये clik करने पर आपके सामने दो ऑप्शन है एक कैमरे की यानी इस पर क्लिक करके आप तुरंत कोई भी live image क्लिक कर सकते हो.
आप मोबाइल के फ्रंट और बैक दोनों कमरे से image लें सकते हो.
वहीं दूसरी और video रिकॉर्डिंग की ऑप्शन है इसमें भी आप फ्रंट बैक दोनों साइड मे से किसी भी कैमरे से रिकॉर्डिंग यानी video शूट कर सकते हो.
Voice रिकॉर्डिंग –
इस फीचर के ठीक नीचे दोस्तों kinemaster आपको live voice रिकॉर्डिंग का भी फीचर देता है जैसा की image मे दिखाया गया है.
यहां पर click करके आप अपनी voice रिकॉर्डिंग कर सकते हो. फिर जैसे चाहे वैसे एडिट भी कर सकते हो.
Kinemaster download करो
Undo और redo फीचर्स –
दोस्तों यह भी kinmaster का एक जबरदस्त फीचर है. इसकी मदद से आप kinmaster पर की गई किसी गलती को सही कर सकते हो.
जैसे मान लो कोई video एडिट करते वक़्त आपसे कुछ गलती हो जाए छोटी सी.. लेकिन आपको कुछ देर बाद पता चला.
तो ऐसे मे आप इस undo यानी इस वाले फीचर का उपयोग करके बैक आ सकते हो.
जैसा image मे दिखाया गया है ठीक इसी प्रकार उसी के नीचे redo का फीचर है.
यदि ज़ादा बैक आगए हो तो तो उसके लिए आप redo फीचर का उपयोग करके सही कर सकते हो.
Kinemaster download without watermark
दोस्तों इन सब के इलावा kinemaster के और भी कुछ छोटे मोटे फीचर्स है जिनका उपयोग करके आप अपनी video को बहुत अच्छा लुक दे सकते हो.
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा.
आज हमने सिखा क़ी without watermark kinemaster apk pro कैसे download करें. Kinemaster के फीचर ka उपयोग करके kinemaster पर professtional video कैसे बनाए.
हम अपने इस blog पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी वो तमाम जरुरी जानकरी लाते रहते है जो आपकी life मे बहुत काम आते है. हमारे gyandarshan. Online blog से जुड़े रहे.
इन्हे भी ज़रूर पढे
Quadcopter drone kya hai कैसे बनाया जाता है
Instagram par followers kaise badhaye