Instagram par followers kaise badhaye 2022 top 10 best strategy 

यदि आप जानना चाहते हो की instagram par followers kaise badhaye तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो. आज हम आपको बताने जा रहे है की instagram पर बिलकुल genuine तरीके से real instagram followers कैसे बढाए जाते है.

 

यदि आप सोच रहे हो की मै instagram par followers kaise badhaye की कोई ट्रिक बताने जा रहा हु तो आप गलत हो. मै 10 ऐसी strategy शेयर करने जा रहा  हु जिसका उपयोग करके सभी ज़ादातर instagram creators अपने real followers बढाते है.

 

आज instagram पर करोड़ो users active रहने लगे है. जिसका सबसे ज़ादा फायदा एक instagram creator को पहुँचता है.

 

Instagram की वजह से अब तक ना जाने कितने लोगो को एक successful इंसान होने की पहचान मिल चुकी है.

बच्चे से लेकर बड़े बड़े सेलिब्रिटी, सुपरस्टार भी इंस्टाग्राम को as a creator use कर रहे है.

 

Instagram से अच्छी इनकम कमाने के लिए आपको instagram पर फेमस होना पड़ेगा यह तभी होगा ज़ब आपके साथ real followers जुड़ना शुरू होंगे.

 

Instagram par followers बढाना सिर्फ उन creators के लिए ही मुश्किल अथवा नामुमकिन होता है जिनको instagram पर काम करने की सही strategy का नही पता होता.

ज़ब तक आपको सही stratigy यानी काम करने के सही तरीके का पता नही चलता तब तक आप कितनी भी अच्छी पोस्ट रोज रोज publish करते रहो कोई फायदा नही होने वाला.

 

यकीन मानो instagram पर real followers आसानी से बढाए जा सकते है. तो चलिए जानते है Instagram par followers kaise badhaye 2022 top 10 best strategy 

 

Instagram पर followers कैसे बढाए real proof 

मेरे instagram account का नाम है leader_mindset_hindi      मै यहां पर रोज motivation और business tips ideas and success को लेकर qualitable पोस्ट update करता रहता हूं. अभी मेरे 96 हज़ार + followers है जल्दी ही 1लाख followers अचीव कर लूंगा.

Instagram-par-followers
Instagram par followers kaise badhaye

मैंने जिस stratigy से instagram पर काम करना शुरू किया उसी के फ्लस्वरुप आज मेरे इंस्टाग्राम account पर रोज 100 से 150 followers बढ़ते रहते है. तो आज मै आपसे strategy शेयर करने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप अपने instagram पर रोज real followers बढा पाओगे.

 

दोस्तों शुरू मे मैंने भी ज़ब instagram पर काम करना शुरू किया था,तो बहुत मेहनत के बाद भी followers ना के बराबर ही बढ़ते थे. फिर मैंने कई तरह की ट्रिक भी अपनाई लेकिन उनका कोई फायदा नही होता.आप भी ऐसे जाम बिलकुल ना करें क्योंकि किसी भी तरह की triks से इंस्टाग्राम पर कभी real followers नही बढ़ते.

 

मेरे एक दोस्त के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों instagram followers थे फिर मैंने उससे पूछा की भाई मेरी मदद करो यार ये तुमने कैसे बनाए इतने followers.

तब उसने मुझे जो stratigy बताई वो काफ़ी मेहनत वाला काम था लेकिन कारगर था. हालांकि वो बहुत लम्बे समय से instagram पर काम कर रहा था उसको काफ़ी ज़ादा तजुर्बा हो चुका था.

इससे पहले की हम strategy को समझे पहले थोड़ा सा instagram को ठीक से समझ लेते है.

 

Instagram क्या है?

Instagram एक ऐसा social media है जहाँ हम अपनी पोस्ट को दुनियां भर के लोगो को दिखा सकते है और दुनियां भर के लोगो द्वारा publish की हुई पोस्ट को देख सकते है उन पर कमेंट कर सकते है message कर सकते है, और उन्हें follow भी कर सकते है.

 

Instagram एक ऐसा pletform है जहाँ आप अपनी जानकारी को एक image पोस्ट के रूप मे या reals (30सेकेंड video क्लिप) के रूप मे करोड़ो लोगो के सामने publish कर सकते हो.

 

यानी इससे आप अपने कुसी भी business, product, brand, services की प्रमोशन कर सकते हो. सिर्फ ताहि नही दूसरों का प्रमोशन या इफिकेट करके आप जबरदस्त मुनाफा भी कमा सकते हो.

 

ज़ादातर instagram creators यहां से दूसरों की चीजों को suponsard करके जबरदस्त earning कर रहे है.

 

Real instagram followers क्या है?

ज़ब instagram पर कोई आपकी पोस्ट किसी को बहुत पसंद आजाती है तो वो तुरंत आपके instagram account को follow कर लेता है. इसी को real instagram followers कहा जाता है.

 

Real instagram followers कैसे बढ़ते है?

कुछ लोग ऐसे भी होते है जो आपकी पोस्ट पसंद करने के बाद वो आपके instagram account के तमाम पोस्ट को भी देखना चाहते है तो ऐसे मे वो पहले आपके इंस्टाग्राम account पर आते है और देखते है की यहां जो जानकारी अथवा ज्ञान मिल मिल रहा है वी मेरे काम का है या नही. ती इस तरह वो अपनी संतुष्टि करने जे बाद ही आपके instagram account को follow कर लेता है.

 

यानी इंस्टाग्राम पर followers बढाना आसान नही है. आपको इसके लिए बहुत मेहनत करनी होगी लोगो के पसंद की पोस्ट publish करनी होगी. 

 

चलिए अब जानते है instagram followers बढाने की strategy क्या है? Instagram पोस्ट पर views & likes कैसे बढाए.

 

Instagram par followers kaise badhaye | best strategy 2022

 

अब मै आपसे instagram पर followers बढाने की top 10 effective strategy शेयर करने जा रहा हूं. एक एक strategy को अच्छे से पढ़ो और समझो. 

 

  1. Research & choose category 
  2. Make Effective profile detail
  3. Identify people who likes your post type
  4. Make effective post
  5. Use Proper tags & keywords
  6. Share your post everywhere & other social media
  7. Follow own categories famous instagram creators
  8. Update your knowledge to make trending post
  9. Post continuity
  10. Use all instagram feature 

 

इंग्लिश शब्दों को देखबकर घबराइए मत हम आपको इन 7 effective strategies को अभी सरल शब्दों मे आसान तरीके से एक एक करके विस्तार से समझाते है.

 

1- Research & choose cetegorie

इस strategy का मतलब है, आपको अपना instagram account बनाने से पहले यह रिसर्च करना है की instagram पर लोग क्या क्या देखना बहुत पसंद करते है. फिर आपको खुद से यह समझना है की क्या मै लोगो को वो कन्टेट प्रोवाइड करवा सकता हूं जिसको लोग पसंद कर रहे है. फिर इसी आधार पर आपको कोई एक निच यानी टॉपिक (केटेगरी) डिसाइड कर लेना है जिस पर रोज पोस्ट बना कर डालोगे.

 

2- Make Effective profile detail

इस strategy का मतलब है अपनी profile को ऐसे बनाना है की वो आकर्षक दिखे.

 

एक profile इसलिए बनाई जाती है ताकी ज़ब कोई यूजर हमारी profile देखने आए तो उसे कम शब्दों मे पूरे account पोस्ट और मकसद की जानकारी प्राप्त हो जाए.

 

जैसा की आप image मे देख रहे है. यह मेरे instagram profile detail है.

 

आप दूसरे किसी फेमस instagram creators की profile भी चेक करके देख सकते हो और idea ले सकते हो की आपको कैसे profile बनाना है.

 

देखिये आपके profile मे आपको वो ही जानकारी कम शब्दों मे बेहतर तरीके से डालनी होती है जो आप अपने instagram account पर दिखाने वाले हो या दिखा रहे हो.

 

क्योंकि ज़ब कोई users आपके profile पर आता है तो उसकी नजर सबसे पहले आपके profile पर पड़ती है. और आपकी अट्रैक्टिव profile detail हर users के मन पर positive असर डालती है.

 

 जिस वजह से वो आपको follo करना शुरू कर देता है. इसलिए आपके profile का अच्छा दिखना बहुत जरुरी है. 

 

तो आप अब समझ गए होंगे की profile को अट्रैक्टिव क्यों और कैसे बनाना है.

 

चलिए अब बढ़ते है अपनी अगली strategy की तरफ.

 

3 – Identify people who likes your post type

दोस्तों इस strategy का मतलब है आपको instagram पर अच्छे से रिसर्च करके ये पता लगाना है की आप जिस तरह का कन्टेट आप अपने instagram account पर डालने वाले हो उसकी कितनी डिमांड है, कितने लोग उस तरह के कन्टेट को देखना और पढ़ना पसंद करते है.

 

फिर इस आधार पर ही आप अपनी पोस्ट creat करें.

ऐसा करने से ना सिर्फ आपकी पोस्ट likes बारहेंगे बल्कि आपके real followers बढ़ने के चांसेस भी काफ़ी बढ़ जाते है.

 

चलिए अब बढ़ते है instagram par followers kaise badhaye की अपनी अगली strategy कज तरह.

 

4 – Make effective post

दोस्तों इस step को अच्छे से समझ लो क्योंकि यह सभी strategy मे से सबसे ज़ादा ज़रूरी है.

 

यदि आपकी पोस्ट अच्छी और इफेक्टिव होगी उतने ही ज़ादा लोग उस पोस्ट की पसंद करेंगे जिससे आपके likes और इम्प्रेशन बढ़ेगे.

 

अब यहां पर का होनी पोस्ट का अच्छा, काकार्षक और इफेक्टिव दिखाने का मतलब यह नही की आप उसे दुल्हन की तरह खूब सजा सवार कर publish कर दें.और ना ही ये मतलब होता है की पोस्ट मे खूबसूरत सी लड़ली की बोल्ड तस्वीरे लगा दें.

 

यहां पर किसी पोस्ट का अच्छा, आकर्षक और इफेक्टिव दिखने का मतलब होता है की आपकी पोस्ट मे दी गई जानकारी की quality क्या है. पोस्ट पर लगाई गई image की quality क्या है.

 

चलिए समझते है की

एक आकर्षक instagram पोस्ट कैसे बनाई जाती है?

सबसे पहले आपको पोस्ट का साइज फिक्स कर लेना है.

 

Instagram perfect image post size 

 Instagram पर image वाले एक सिंगल और multiple (स्वाइप post) पोस्ट का साइज –

1500*1875 होनी चाहिए.

लेंथ –

Hight (लम्बाई)- 1500px

Width -(चौड़ाई) 1875px

 

पोस्ट मे आप जो जानकारी  दे रहे हो वो इफेक्टिव होनी चाहिए.

 

आप पोस्ट मे जो शब्द लिख रहे हो वो शब्द आकर्षक और गहराई भरे होने चाहिए.

 

शब्दों का स्टाइल खूबसूरत दिखना चाहिए.

यानी जो शब्द को कम शब्दों मे बड़े मतलब समझा जाते है.

 

शब्दों मे दो तरह के कलर कंबिनेशन जरूर दो.

जैसे  पीले बग्राउंड पर ब्लैक और रेड शब्दों का कलर कंबिनेशन.

या फिर ब्लैक back ग्राउंड पर पीले गोल्डन और सफ़ेद रंग के शब्दों का कलर कंबिनेशन.

ये वो कलर कंबिनेशन है जो users की नजरो को बहुत attract करती है.

 

पोस्ट के बग्राउंड मे आकर्षक कलर कंबिनेशन का उपयोग करना चाहिए. पर ध्यान रहे की आपको दो से अधिक कलर का प्रयोग नही करना है.

 

अपनी post मे आपने instagram account के brand name & logo को जरूर दिखाना चाहिए.

 

इससे ये होगा की गर कोई यूजर आपकी post को किसी other social मीडिया पर शेयर करेगा तो बाकी के लोग भी आपके instagram account name को instagram पर search करके आपके profile तक पहुंचेंगे. एक तरह से आपका लगाया हुआ brand name प्रमोशन का काम करेगा.

 

लोग भी आपके instagram account कक आसानी से खोज सकेंगे. Brand logo से लोग आपके account की पहचान आसानी से कर सकते है.

 

तो इसी तरह इन्ही सब बातो को ध्यान मे रख कर ही आपको अपनी instagram post बनानी है.

 

चलिए अब बढ़ते है instagram par followers kaise badhaye की अपनी अगली strategy कज तरह.

 

5 – Use Proper tags & keywords

दोस्तों इफेक्टिव post अच्छे से तैयार कर लेने के बाद अब बारी आती है उस post को publish करने की तो publish करते वक़्त आपको वहाँ पर post का टाइटल और tags लगाने की ऑप्शन होती है.

 

सबसे पहले आपको अपनी post सम्बंधित अच्छा सा इफेक्टिव टाइटल लिखना है टाइटल मे कुछ ऐसा कीवर्ड लिखो जो सर्चबल हो.

 

उसके बाद टैग बटन पर क्लिक करके आपको अपनी post फिल्ड से सम्बंधित कुछ फेमस instagram creators को टैग करना है.

 

फिर होनी post को publish कर देना है.

 

टैग करने आपकी post भी search मे आने लगेगी.

 

6 – Share your post everywhere & other social media

दोस्तों शुरुआती दौर मे आपको अपनी हर instagram post को अलग अलग social media जैसे whatsapp ग्रुप्स, telegram ग्रुप्स फेसबुक, pinterest जैसे तमाम platform पर शेयर जरूर करना है.

इस तरह ज़ादा से ज़ादा logo तक आपकी post पहुंचेगी और वो आपके बारे जानेंगे.

 

ऐसा करने से ज़ादा से ज़ादा लोग आपकी post पर लिखें brand नाम और logo के माध्यम से आप तक पहुंचना शुरू करेंगे.

 

इस तरह real instagram followers बढ़ने के चांसेस बढ़ जाते है.

 

इसके इलावा यह भी देखो की आपकी post जो लोग पसंद कर रहे है उन्हें आप message मे जरूर शेयर करो.

 

7 – Follow own categories famous instagram creators

दोस्तों इस strategy का मतलब है आपको अपने टॉपिक और फिल्ड से सम्बंधिक कुछ फेमस instagram creators को फॉलो कर लेना है.

 

इससे आपको ये फायदा होगा की आपको उनकी post से बहुत से नए ideas मिलते रहेंगे. जिससे आप रोज post publish कर सकोगे. आपके पास कन्टेट की कमी नही होगी.

 

8 – Update your knowledge to make trending post

इस strategy का मतलब है आपको अपने टॉपिक से जुड़ी जानकारियों को लेकर update रहना है. इसके इलावा ट्रेंडिंग मे किस टॉपिक को ज़ादा search किया जा रहा रहा या देखा जा रहा है उस पर भी आपको अपनी knowledge update रखनी है.

 

ज़ब भी आपको कोई ऐसी ट्रेंडिंग जानकारी मिले जिसे आप अपने टॉपिक मे ढाल कर बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सको तो ऐसे टॉपिक पर हमेशा नजर बनाए रखना.

 

9 – Post continuity

दोस्तों यह step बहुत ज़ादा जरुरी है. आपको अपने instagram account पर कम से कम रोज एक post जरूर upload करनी है.

 

लेकिन जिस हिसाब से कम्पिटिशन बढ़ रहा है उस हिसाब से आपको अपने instagram account पर रोज 24 घंटे मे 5 से 10 post publish करनी चाहिए.

 

जितना ज़ादा post आप रोज रोज publish करोगे इसका नोटिस्फीकेशन बार बार instagram एलगोरिथम के पास जाता रहेगा जिस वजह से उसका ध्यान आपकी तरफ आकर्षित होगा.

 

जैसे उसको लगेगा की आप instagram पर एक बेहद active यूजर हो तो वो आपकी post पर ज़ादा इम्प्रेशन भेजेगा.

 

इससे आपकी post instagram खुद ही ज़ादा से ज़ादा logo तक पहुँचाने लगेगा.

 

बस आपको इसी तरह काम करना है.

 

10 – Use all instagram feature

इस strategy का मतलब है की आपको instagram के सभी फीचर्स जैसे real, status, multiswipe post, IGTV,का उपयोग भी करते रहना है.

 

अपनी post इम्प्रेशन बढाने और दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए ये सभी फीचर्स बहुत कारगर है.

 

ज़ादातर instagram क्रिएटर्स इन सभी फीचर का प्रोपर सही तरीके से उपयोग कर ही नही पाते जिस वजह से वो real फॉलोवर्स नही जुटा पाते.

 

आज के कम्पिटिशन को देखते हुए आपको instagram के सभी फीचर का बराबर उपयोग करते रहना है.

 

दोस्तों reals की बात करें तो यह instagram का बहुत अच्छा फीचर्स है अभी हाल ही मे इस फीचर्स जोड़ा गया है.

ज़ादा तर creators instagram reals का फायदा उठाकर अपने instagram followers तेज़ी सड़ बढा रहे है. क्योंकि reals ज़ादा तेज़ी से वायरल होती है.

Reals मे 30 सेकंड की video क्लिप बना कर upload कर upload की जाती है.. मै खुद reals का उपयोग करता हु, image पोस्ट से कहीं अधिक rispons reals पर मिलता है, reals दर्शकों द्वारा बहुत पसंद की जाती है reals पर अधिक views आते है.

 

IGTV भी ऐसा फीचर है लेकिन यहां आप 1 मिनट या उससे भी ऊपर की video upload कर सकते हो. अपनी जांजरी को या कोई मनोरंजक video यहां पर डाल कर दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सकते हो.

 

इसके बाद आता है swaip post यानी एक साथ कई images post. इसे मल्टीपोस्ट भी कहा जाता है.

 

एक ही post मे कई images जुड़ी रहती है. इस तरह की post की दर्शकों द्वारा बहुत ज़ादा पसंद किया जाता है.

 

इस post का सबसे ज़ादा फायदा यह है की आप इस तरह की post के माध्यम से बड़ी से बड़ी जानकारी यानी विस्तृत रूप मे लिख कर अलग अलग पेजो को एक साथ जोड़ कर upload कर सकते हो.

 

एक फीचर और है जिसका नाम है story. यहां पर आप एक से ज़ादा images add कर सकते हो यह 24 hour तक रहती है. दर्शक story post को देखना भी बहुत ज़ादा पसंद करते है.

 

Story post आपके सभी followers तक तुरंत पहुँच जाती है.

ये देखिये image यह सब story पोस्ट है.

Instagram par followers kaise badhaye 2022 top 10 best strategy 

दोस्तों ज़ादा से ज़ादा दर्शकों तक पहुँच बनाने और उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह सभी फीचर्स बहुत जबरदस्त है. यदि आप इनका सही तरीके से रोज उपयोग करोगे तो 100% आपके real followers बढ़ने शुरू हो जाएंगे.

 

मैं यह सभी फीचर use करता हु.

 

Instagram पर रोज कितनी post publish करें?

दोस्तों यह बात बहुत ज़ादा जरुरी है अपने account को active रखने के लिए रोज एक post जरुरी करें.

 

कम्पिटिशन को देखते हुए रोज शुरुआती दौर मे 5 से 6 post डालना जरुरी है जल्दी success पाने के लिए.

 

रोज हर तरह की post जैसे, 4 से 5 image post, एक real,एक swaip post.

 

Post इम्प्रेशन क्या होता है?

Post इम्प्रेशन का मतलब होता है की instagram की तरफ से आपकी post को कितने logo तक पहुँचाया जा रहा है.

यह आप एनालिटिक्स पर देख सकते हो.

 

जितना ज़ादा हो सके हर जगह अपने instagram account के बारे लोगो को बताए link शेयर करें.

Instagram से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों बहुत से instagram creator instagram से बेहिसाब पैसो की कमाई कर रहे है.

 

Instagram से पैसे कमाने के लिए कम से कम आपके instagram account पर  5 से 10 हज़ार फॉलोवर होने चाहिए.

Instagram से पैसे कमाने के 2 तरीके है.

पहला तरीका है दूसरों के brand product या services को प्रोमोट करके. इसे sponsorship बोला जाता है.

 

इस प्रक्रिया मे आपको instagram पर या आपकी gmail पर किसी कम्पनी की तरफ से sponsorship का message आएगा जिसमे वो जिस भी चीज की आपसे प्रमोशन करवाना चाहता होगा उसकी सारी detail लिखी होगी साथ मे यह भी लिखा होगा की वो इसके कितने पैसे देंगे. बस आपको उनकी post को अपने instagram account पर publish करना होता है.

 

Instagram से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है. इफिलिएट marketing. जी हाँ आप प्रक्रिया के अंतर्गत कोई कोर्स या फिर amazon से किसी product को प्रोमोट करवा के उसे सेल कर सकते हो.

 

इस तरह आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.

 

Instagram के फायदे

  • Instagram से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो
  • Instagram से आप अपने brand या व्यापार की marketing कर सकते हो.
  • Instagram से आप अपने youtube चैनल या blog वेबसाईट को प्रोमोट करके ट्रेफिक जनरेट कर सकते हो.

 

दोस्तों सारा खेल real instagram followers का ही होता है. जितने ज़ादा आपके instagram account पर real followers होंगे उतना ही ज़ादा आपको suponsarship की offers मिलेगी. जिससे आप बेहिसाब कमाई कर सकते हो.

 

तो यही है instagram पर followers बढाने की best 7 strategies.

 

दोस्तों यदि इस strategies को अपना कर आप सही तरीके से ईमानदारी से रोज काम करते हो तो मै गारंटी देता हु आपके real instagram जल्दी ही बढ़ना शुरू हो जाएंगे.

 

ऐसा मै इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि इसी strategy को अपना कर अब तक बहुत से creators अपने real followers को बढा कर बड़े instagram creators बन चुके है.

 

तो दोस्तों आज हमने जाना की instagram kya hai?

Instagram par followers kaise badhaye

Instagram पर real followers कैसे बढाए जाते है.

Instagram से पैसे कैसे कमाए.

Instagram के फायदे क्या है.

 

उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे की instagram par followers kaise badhaye जाते है.  तो आप भी इस strategy का भरपूर फायदा उठाए.

 

निवेदन है इस जानकारी को सिर्फ अपने तक ही सिमित मत रखे. इस जानकारी को ज़ादा से ज़ादा लोगो मे शेयर करें ताकी वह भी इस जानकारी का लाभ उठा कर अपने real instagram followers increase करके एक महान creators बन सके.

हमारे इस blog पर बने रहे हम अपने इस blog पर तरह तरह की तमाम अद्भुत जानकारियां आपसे शेयर करते रहते है

इन्हे भी पढे

instagram account verify करे जानिए सही तरीका 

Digital marketing से अपने व्यापार को बढ़ाना सीखे ?

जरूर पढ़े – email marketing कैसे की जाती है | सम्पूर्ण जानकारी 

कोई भी मूवी download करे चुटकियों मे movie download करने के  5 आसान तरीके 

PHD ka full form kya hai | phd kaise karen

MRP ki full form kya hai

Google ka Full form क्या है

आर्टिफिशल एंटेलिजेंस क्या होता है पूरी जानकारी 

 VPN kya hai | अपने डिवाइस नेटवर्क को सुरक्शित कैसे करे  

online पैसे कमाने के 10 आसान तरीके 

Ezoic से कमाओ बेहिसाब पैसा – ezoic full setup hindi 

इसे जरूर पढे – Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके. 

कोई भी मूवी download करे चुटकियों मे movie download करने के  5 आसान तरीके 

 

Paytm
Earn from paytm

 

Youtube से पैसे कमाने के 2 सबसे आसान तरीके. घर बैठे कमाओ लाखो रुपए. 

Youtube-paise-kaise-kamaye

 

WordPress पर seo friendly article कैसे लिखें 

Leave a Comment