Email Marketing in Hindi | Email Marketing Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों! हर बार की तरह आज फिर से हम एक और महत्वपूर्ण और beneficial विषय पर चर्चा करने जा रहे है जिसका नाम है Email marketing . Email marketing बहुत पुराने समय से चली आरही एक बेहतरीन marketing strategy है | Email marketing के माध्यम से आज आज हजारो छोटे बड़े बिज़नस और कंपनियाँ अपने कस्टमर और नए audiance से relationship build करके अपने बिज़नस sales को इंक्रीज़ कर प रही है |

 

आज हम जानेंगे की,

  1.  Email marketing क्या होती है?
  2.  Email marketing क्यों जरूरी है ?
  3. Email marketing से अपने बिज़नेस को कैसे ग्रो किया जा सकता है?
  4. Email marketing कैसे की जाती है?सही तरीका क्या है?
  5. Email marketing से क्या क्या फायदे हो सकते है? और
  6. Email marketing करते समय किन बातो का खास ध्यान रखना चाहिए?
  7. Email Marketing  tool

 

Email marketing, digital marketing का ही एक हिस्सा है.

Online marketing के माध्यम से आप अपने ऑडियांस को easly टारगेट कर सकते हो. 

ब्रांड, products & services की online प्रमोशन करने के लिए Email marketing बहुत ही बेहतरीन और सस्ता तरीका माना जाता है.

कस्टमर तक मेल बनाने मे email marketing आज भी बहुत इफ़ेक्टिव तरीका है.

 

चलिए सबसे पहले जानते है – 

 

Email marketing क्या होती है?

Email एक यूनीक आइडेंटिटी होती है. ज़ब कोई email के माध्यम से अपने या किसी और के  ब्रांड, product & services को एक content के रूप मे लिखकर बल्क मे हज़ारो audiance तक प्रोमोट करता है तो उसी को Email marketing कहा जाता है.

 कन्टेट का मतलब होता है टाइटल & डिस्करीप्शन देना. यानी किसी भी पार्टिकूलर चीज की इन्फर्मेशन लिखित रूप मे देना.

Email marketing एक electronic mail पद्धति है जिसका उपयोग तब से  किया जा रहा है जब social मीडिया का जन्म भी नहीं हुआ था|

 

 

Email marketing क्यों जरूरी है ?

अपने नए कस्टमर तक पहुँच बनाने ,sales increase करने और relationship build करने के मकसद से email marketing हर types ofbusiness के लिए बेहतर विकल्प के रूप मे है |

Email marketing एक digital marketing strategy है जिसमे प्रोस्पेक्टस और अपने कस्टमर को email भेज कर relationship build  किया जाता है | और अपने products & services का प्रमोशन करके ब्रैंड की सेल बढाई जाती है.

 

इफ़ेक्टिव मार्किटिंग वही है जो प्रोस्पेक्टस को कस्टमर मे कन्वर्ट कर सके.

और पहली बार खरीदारी करने वाले कस्टमर को long term के लिए आपसे जोड़ सके.

prospects का मतलब ऐसे लोगो से है जो अभी कस्टमर तो नहीं बने है लेकिन उनके कस्टमर बनने के चांसेस जरूर है,क्योंकि वो आपके products और offers को पसंद करते है.

email idenetity के आधार पर आप ये जान सकोगे की किस  कस्टमर की क्या puchasing habits है यानि उसे कौन से products & services जादा दिलचस्पी है इस तरह आप अपने कस्टमर के prefrences & needs के आधार पर अपने कस्टमर की बेहतर email list तैयार कर सकते है |

 

अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए email marketing एक बेहतर ऑप्शन देता है खास कर small business के लिए email marketing एक बहुत ही अच्छा consept है.

 

क्योंकि इसके जरिये आप अपना revenue increase कर सकते है. इसके जरिये आप बहुत कम कोस्ट मे बहुत ज़ादा audiance तक पहुंच सकते है. और अपनी कम्पनी की वेबसाईट पर ज़ादा ट्रेफिक ला सकते है.

इन तमाम फ़ायदों से आप समझ गए होंगे की Email marketing कितनी जरूरी है |

 

 

चलिए अब Email marketing करने का सही तरीका जानते है.

 

Email marketing कैसे करे? सही तरीका क्या है?

email-marketing

 

सबसे पहले आपको एक परफेक्ट Email marketing  करने की strategy तैयार करनी होगी.

हर दिन आपके कस्टमर के inbox मे बहुत सारे emails आते है, ऐसे मे अगर आप strategy develop नहीं करेंगे तो आपका email उस भीड़ मे कही गुम हो जाएगा.

जबकि होना ये चाहिए की आप जितने भी लोगो को mail करे उनमे से ज़ादातर लोग mail को open करे.

इसके लिए आप को इन 6 steps को फॉलो करना होगा.

 

Email marketing strategy Hindi

  1. सही Audience और उनकी needs (जरूरतों) का पता करे.
  2. Email marketing करने का goal सेट कीजिये.
  3. Effective email structure बनाए.
  4. email campaign type
  5. email schedule time
  6. email marketing से मिलने वाले results & responses को जरूर measure करें 

1- सही Audience और उनकी needs (जरूरतों) का पता करे.

पहला है, अपनी audience का पता लगाइये. सबसे पहले उनकी पहचान कीजिये जो आपकी टारगेट audience होगी.

आपकी strategy मे ये point important होना चाहिए, की आपके कस्टमर्स और audience क्या चाहते है उनकी needs पर आपको फोकस करना होगा.

कस्टमर needs के अनुसार ही आपको अपनी email marketing structure तैयार करना है. फिर इसी के बेस पर आपका email कैंपेन शुरू होना चाहिए.

 

2 – दूसरा है अपने goal सेट कीजिये –

आपको इस email campaign से क्या achieve करना है, आपका goal क्या है इसे तय कीजिये और थोड़ा सा रिसर्च भी कीजिये.

पता लगाइये की आपकी industri मे एवरेज email status कितना है.

फिर इन आकड़ो को अपने goals से जोड़ने के लिए बैंच मार्क्स की तरह use करे.

 

3 – Effective email structure 

  • अपनी email structure को इतना इफेक्टिव बनाओ की कस्टमर जानकारी लेने के लिए आपकी mail देखते ही उस पर क्लिक करके आपकी वेबसाईट पर पहुंच जाए.
  • Email structure का निर्माण , audience के types, उनकी पसंद, उनकी जरूरतों और प्रोब्लेम्स को ध्यान मे रख बनाई जानी चाहिए.
  • Email structure मे, ये सभी जरुरी फेक्टर शामिल होते है.
  • email का स्टाइल, जैसे  कितना text लिखा होना चाहिए, text कलर क्या होगा, किस text को हाइलाइट रखना है.
  • कस्टमर के लिए email पर send की जाने वाली इनफार्मेशन को इस तरह से डिजाइन करना होता है की कस्टमर मजबूर हो कर क्लिक कर दे.
  • Email किस subject पर है उसी अनुसार अट्रैक्टिव image लगानी चाहिए.
  • डेमो एवं इंट्रो के  तौर पर Products के अट्रैक्टिव video क्लिप का उपयोग भी करना चाहिए.
  • New audience को attract करने, उससे अच्छे कस्टमर रिलेशनशिप बिल्ड करने और पुराने कस्टमर को email के द्वारा बनाए रखने के लिए समय समय पर उन्हें offers mail करते रहना चाहिए.
  • सही लोगो तक आपका email पहुंचे इसके लिए ये जरुरी है की आपके पास सही audience की लिस्ट हो.

 

ये email list ऐसे users का ग्रुप होती है जी आपको रिलेवेंट कॉन्टेट send करने का परमिशन दे चुके होते है.

आपके पास उन सब के email id’s होते है. अगर इस लिस्ट मे आपके पास थोड़े से ही नाम हो बाद मे आप इस लिस्ट बढा भी सकते है.

 

4 – email campaign type

नंबर 4 पर है सही email campaign type use कीजिये. Email campaign बहुत तरह के होते है, और इनके बारे मे हम आगे बताने ही वाले है.

लेकिन तब तक ये जान लीजिये जी आपको ये पता होना चाहिए की आपके brand के according आपको कौन सा type चुनना चाहिए.

क्या आपको वीकली न्यूज़ लेटर send करना चाहिए? या new products & offers अनाउंस मेन्ट send करनी चाहिए. या फिर कोई और type आपके लिए beneficial रहेगा. बतौर कस्टमर बनकर जब हम खुद से एसे तमाम तरहा के सवाल करेंगे तो बेहतर जवाब और ideas निकल कर आएंगे |

 

5 – email schedule time 

नंबर 5 पर है की आप एक स्केडूल बनाइये. आपके पास भले ही email लिस्ट हो लेकिन आपके पास स्केडूल भी होना चाहिए, और उसी के according ही आप अपनी audience को inform किया करे 

ऐसा करने से आपकी निरंतरता (consistency) बनेगी और आपकी टारगेट audience आपको भूल नहीं पाएगी.

 

6 – email marketing से मिलने वाले results & responsis को जरूर measure करें 

नंबर 6 पर है की अपने results measure (मापना) करिये.

अगर आप email पर होने वाली छोटी छोटी changes को भी measures करते जाएंगे, तो आपको बड़े results मिल जाएंगे.

Email पर हेल्प लाइन कॉन्टेक्ट नंबर जरूर दें. 

 

Email marketing strategy पूरी तरह समझ लेने के बाद अब अगला चेलेंजिंग टास्क आता है, की अपनी email लिस्ट को कैसे तैयार करे.

 

Email लिस्ट कैसे तैयार करे?

 

इसके लिए आपको दो important काम करने होंगे,

पहला – लीड मेग्नेट का use करना होगा और दूसरा – अपनी marketing strategy मे फ्यूचर plan शामिल रखना होगा.

 

ये सब क्या है और कैसे होगा चलिए विस्तार से समझते है.

सबसे पहले लीड्स मेग्नेट को use करिये. लीड्स मैगनेट ऐसी marketing term है जो उस strategy के लिए use होती है जो आपके प्रोस्पेक्टस को आपकी email लिस्ट की तरफ attract करे.और वो अपना email address देकर आपसे जुड़ना चाहे.

 

लेकिन यहां पर एक प्रॉब्लम ये आती है की लोग अपनी पर्सनल इनफार्मेशन शेयर करने को लेकर काफ़ी ज़ादा अलर्ट हो चुके है.

 

तो ऐसे मे ज़ब तक आप कुछ स्पेशल या वैल्युएबल जानकारी कस्टमर के साथ शेयर महि करेंगे आपको email id मिलने के चंसिस कम ही बने रहेंगे.

 

यानी ज़ब तक आप लोगो को उनके फायदे का कुछ खास और free ऑप्शन नहीं देंगे तो लोग आपसे क्यों जुड़ेंगे.और क्यूँ वो आपको email id देंगे.

 

तो अब खुद ही सोचिये की क्या आप यूँ ही किसी brand से जुड़ जाते है और use अपनी detail देकर कहते है की मुझे mail करते रहो…. नहीं ना! तो बस… बिलकुल आप ही की तरह होता है कस्टमर. Same thinking 

 

इसलिए ज़ब भी आप कस्टमर को attract करने मे प्रॉब्लम फील करे तो खुद को कस्टमर man लीजिये.और फिर खुद सोचे अपने आप से सवाल करे और पता लगाइये की एक कस्टमर एवं प्रोस्पेक्टस के तौर पर आपको क्या प्रॉब्लम हो रही है या हो सकती है.

फिर उस प्रोब्लेम्स को दूर कीजिये और अपने कस्टमर को लुभावने offer mail कीजिये.

अगर man लीजिये आपको किसी सर्वे का हिस्सा बनना हो जो आपके लिए useful रहे तो आप उसका हिस्सा बनेंगे ना?

और अगर कोई brand आपके email पर free मे ebook offer कर रहा हो तो आप तुरंत उस mail को open करके बुक पढ़ लेंगे.

 

इसी तरह ज़ब email marketing के लिए लोगो को खुद से जोड़ना होता है तो उन्हें कुछ offer करना होता है जो शुरू मे free भी हो सकता है.

ताकि ज़ादा से ज़ादा रिलेवेंट audiance आपसे जुड़ती जाए.

उसके बाद ज़ब अपने कस्टमर के बीच आपका विश्वास develop हो जाए तो आप अपने brand को introduce कर सकते है. देखना!कस्टमर भी उस brand, products & services को खरीदना भी शुरू कर देगा.

 

इस time आपको ये याद रखना होगा की अगर आप long लाइम गुड रिलेशन रखना चाहते है तो अपने कस्टमर को ऐसे brands & products ही suggest करे जो आपके कस्टमर को फायदा ही पहुँचाए.

 

तभी आपका कस्टमर हमेशा के लिए आपसे जुडा रहेगा. इससे आपकी सेल और business दोनों ग्रो होना शुरू हो जाएगा.

 

कुल मिलाकर अपने कस्टमर को अपने brand की तरफ attract करने के लिए marketing strategy मे किये जाने वाले सभी process मैगनेट लीड ही कहलाती है.

 

ये लीड मैगनेट,  digital form मे होने चाहिए जैसे, वेब page, pdf, एक्सेल फाइल, video क्लिप, वगैरा.

 

आपकी marketing का दूसरा मकसद अपने कस्टमर को पेड offer तक पहुंचना होना चाहिए.

 

इसकेलिए आपको free कन्टेट के ज़रिये अपनी कम्पनी के products की वैल्यू डेमोस्ट्रेट करनी होगी.

 

इसके जरिये आप नए कस्टमर बना सकते है.

 

अपनी email लिस्ट को कैसे बढाए 

 

अपनी email लिस्ट को बढाने के लिए आप social media की मदद ले सकते है. अपने social फॉलोवर्स को encourage कर सकते है ताकि वो आपकी email लिस्ट मे शामिल होना चाहे.

 

फेसबुक से email कलेक्ट करने के लिए आप अपनी email को फेसबुक id से integrate कर सकते है.

 

ताकि जो भी social नेटवर्किंग साईट पर आपका page विजिट करने आए वो आपकी email update पाने के लिए आसानी से सब्सक्राइब कर सके.

 

ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल के top पर भी आप ये मेंशन कर सकते हो की साइन up our for न्यूज़ लेटर.

 

इसी तरह अपनी टारगेट audience तक पहुंचने के लिए youtube,linkedin, pinterest जैसे तरह के social media की हेल्प भी ले सकते है.

 

इनसे आपको email लिस्ट को बड़ा बनाने मे बेहतर results प्राप्त होंगे.

 

सर्वश्रेष्ठ ईमेल मार्केटिंग tools  कौन सा  है ?(Best Email Marketing Services or tool)

दोस्तों , अब हम आपको उन सभी बेहतरीन Email marketing tools के बारे बताने जा रहे है जो सबसे उपयोग होती है और अपनी अलग अलग विशेस्ताओं की वजह से जानी जाती है |

नीचे बेस्ट 6 marketing services के नाम है |

  • कांस्टेंट कांटेक्ट (Constant Contact) 
  • ड्रिप (Drip)
  • एवेबर (AWeber)
  • सेंडइनब्लू (SendinBlue)
  • कन्वर्टकिट (ConvertKit)
  • मेलचिम्प (Mailchimp)

 

 

Email marketing करने के लिए आज बहुत सी tools & services उपलब्ध हैं.

1.  कांस्टेंट कांटेक्ट (Constant Contact) :-

कांस्टेंट कांटेक्ट दुनिया में सबसे तेजी से बरज रही  Email marketing services में से एक है. पहली बार Email marketing करने वाले लोगो के लिए यह tool सबसे बेहतर विकल्प है |

चलिए इस टूल के फीचर्स के बारे जानते है |

इस टूल की मदद से  आसानी से  email list, contects , email टेम्पलेट्स, marketing celendar एवं बहुत कुछ मैनेज कर सकते हैं.

यह टूल आपको  हर account मे आसान ट्रैकिंग और रिपोर्टिंग , free email library, list को पथमिकता अनुसार अलग अलग करना , facebook ad जोड़ना, और shoping stors के लिए एक शक्तिशाली ecommerce सुविधा प्रदान करती है |

इस टूल के email+ account की कुछ विशेस्ताए , जैसे email automation की सुविधा , survay, कूपन कोड प्रोवाइड करवाना , online donation आदि |

कांस्टेंट कांटेक्ट live chat सुवधा , कस्टमर केयर  call सुविधा, तुरंत ईमेल रिसपोन्स , helpline number|

यह online ट्रेनिंग और live सेमीनार्स की सुविधा भी प्रदान करता है |

छोटे व्यवसाई इस टूल को असासनी से उपयोग कर सके ऐसा डिजाइन  किया गया है इसको |

 

यह टूल   60 दिन के  फ्री ट्रायल पर उपयोग करके देखा जा सकता है |और उसके बाद इसकी कीमत 20 डॉलर प्रतिमाह से शुरू होती है.

 

  • ड्रिप Email marketing services (Drip):-

ड्रिप  ecommerce, bloggers, और marketersके लिए एक शक्तिशाली Email marketing pletform है. ये marketing automation और privatisation को आसान बनाने के लिए कई प्रकार के tools प्रदान करते हैं. जोकि इस प्रकार है |

वर्डप्रेस और ecommerce जैसे वेबसाइट बिल्डरों को बेहतरीन इंटीग्रेश्न सिस्टम प्रदान करता है |  इससे आप आसानी से अपनी वेबसाइट पर sign up form add  करके अधिक लीड्स ले सकते हैं.

 

benefits of Email marketing tools

Email marketing tools की मदद से आप बहुत सी एक्टिविटीज़ पर नियंत्रण कर सकते है और अपने कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकते है |

Email marketing tools Email marketing को बहुत आसान बना देते है |

email कैम्पेन सही तरीके से मैनेज कर सकते है |

कौन से कस्टमर को कौन सी मेल जानी चाहिए और कब जानी जाहिए यह भी आप Email marketing टूल की मदद से मैनेज कर सकते हो |

Email marketing टूल से आप आटोमेशन मोड पर सभी कार्यों को अंजाम दे सकते है जैसे – अपने आप सही समय पर सही कस्टमर को मेल डिलीवर करना | अपने आप रिसपोन्स send करना | 

Email marketing टूल ईमेल लिस्ट को और भी जादा बेहतर बनाने मे मदद करता है | 

Email marketing टूल्स से आप अपने कस्टमर की puchasing habits को measure (माप) कर सकते हो |

 

Email marketing को कब use करना चाहिए?

 

  1. Email marketing का use  कस्टमर रिलेशनशिप बिल्ड करने के लिए .
  2. Brand awareness बढाने के लिए.
  3. अपना content प्रोमोट करने के लिए.
  4. लीड्स जेनरेट करने के लिए और 
  5. Products & services की marketing करने के लिए करना चाहिए

 

क्या email marketing अब भी effectiveness है?

 

अब बात करते है email marketing के effectiveness की.

भले ही आज social media की पॉपुलैरिटी काफ़ी  ज़ादा बढ़ चुकी है. लेकिन आज भी लोगो को अपने mail inbox मे mail रिसीव करना पसंद आता है.

कस्टरमर तक पहुंच बनाने मे आज email one of the most important and cost effective तरीको मे शामिल है.

आओ खुद हु बताइये की आज ज़ब अपरोक्ष 94% internet users, email use करते है तो email के जरिये marketing करना कितना आसान होगा.

और फिर इससे क्या खास फर्क पड़ेगा की इंटरनेट users sicial media पर है या नहीं.

 New कस्टमर बनाने के लिए फेसबुक और twitter के comparison मे  email 40 times more effective होता है.

 

अब तो आप इसे effectiveness का अंदाजा लगा पा रहे होंगे.

 

 क्या वाकई मे email marketing डेड हो चुकी है, तो इसका जवाब है बिलकुल नहीं ये सिर्फ लोग का एक मिथ है जिस पर यकीन नहीं किया जा सकता है.

 

क्या email marketing खत्म हो चुकी है.

 

कुछ लोगो का ये भ्र्म है की email marketing अब खत्म हो चुकी है.

पूरी दुनिया मे करीब 3.9 बिलियन email users है. यानी email के द्वारा अपने कस्टमर तक पहुंचने के लिए best strategy है.

Email marketing के आंकड़े देखे तो 86%  proffestionals के लिए email एक preferred communitation chenel है.

दो तिहाई कस्टमर ऐसे होते है जो Email marketing 

Message के बाद डायरेक्ट purchasing (खरीद) करते है.

90% से भी ज़ादा consumer ऐसे होते है जो रोज़ अपना mail चेक करते है.

 

E-commerce मे देखे ती 80% consumers चाहते  है की उन्हें अपने subscribed to brand से महीने मे कम से कम एक बार professional email receive जरूर हो.

इससे ये साबित होता है की email marketing died नहीं है. बल्कि effective & efficient तरीका है marketing का.

 

चलिए अब Email marketing से होने वाले benefits को थोड़ा करीब से जानते और समझते है.

 

Benefits of Email marketing 

 

Email marketing के जरिये आप कम समय मे और आसानी से बहुत सारे audience तक अपनी पहुँच बना सकते है.

 

अपने करंट कस्टमर के साथ होने ब्रांड का रिलेशनशिप मजबूत कर सकते है.

 

सिर्फ यही नहीं, अपने पुराने कस्टमर के साथ email के थ्रू डायरेक्ट इंट्रेक्शन कर सकते है और उन्हें फिर से अपने ब्रांड and services के साथ जोड़ सकते है.

 

इसके जरिये आप बड़ी आसानी से ROI ट्रैक कर सकेंगे. जिसमे आप ये देख पाएंगे की email किसने open किया, कौन email के थ्रू वेबसाईट पर विजिट कर रहा है और भी बहुत कुछ.

 

ये ROI का मतलब होता है return on इन्वेस्टमेंट,  यानी किसी भी आउटपुट के बाद मिलने वाली इनपुट.

 

इसके जरिये आप अपने marketing बजट को जस्टिफाई करते है, ongoing campaigns और future campaigns मे use होते है.

 

इसी process के माध्यम से आप सही audience तक पहुंचते है.

 

क्योंकि आप अपने ideal कंज्यूमर को ही टारगेट करते है और उन्ही की परमिशन लेकर ही उन्हें mail भेजा करते है.

 

ये तरीका email marketing को सबसे सस्ती marketing रण नीतियों मे शामिल करता है.

 

यदि आपको अच्छे email marketing आती है और आपके पास audience है यानी bulk of emails available है तक आप दूसरी companies के लिए काम कर सकते है, इस तरह आप Email marketing से घर बैठे पैसे कमा सकते है 

 

Email marketing से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा.?

 

अगर आपका कोई business है तो आप उसके products & services को sale करने मे इसका उपयोग कर सकते है.

 

अगर आपका कोई business नहीं है तो इसका आप अन्य business man के लिए use कर सकते है. ऐसा करने से आपको कम्पनी की तरफ से कमीशन या फीस मिल जाएगी.

 

इस तरह आप दूसरों को email मार्केटिंग की सर्विस दे कर अच्छी इनकम कमा सकते हो.

 

एक तरह से as a promotional marketing के तौर पर email marketing का उपयोग करके लाभ कमा सकते हो.

 

Email marketing करते समय किन बातो का खास ध्यान रखना चाहिए?

 

  1. बिना किसी long टर्म goal के Email marketing नहीं करनी चाहिए.
  2. अपने कस्टमर को एक निश्चित समय अंतराल पर ही mail send करनी चाहिए. बार बार mail की नोटिफिकेशन से कस्टमर इरिटेट हो सकता है.
  3. कस्टमर needs के अनुसार ही mail send करनी चाहिए.
  4. Type of कस्टमर के अनुसार email लिस्ट तैयार करनी चाहिए. 

 

Q&A of email marketing

Q – email marketing करने के best services & tools कौन से है ?

A – कांस्टेंट कांटेक्ट (Constant Contact) 

ड्रिप (Drip)

एवेबर (AWeber)

सेंडइनब्लू (SendinBlue)

कन्वर्टकिट (ConvertKit)

मेलचिम्प (Mailchimp)

 

Q – Email marketing से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ?

A – Affiliate Marketing के द्वारा
Blog traffic के द्वारा
Youtube traffic के द्वारा
Sell online products

 

Q – email send करने के लिए किन चीजों की सबसे जादा अवश्यकता होती है ?

A – email send करने के लिए सबसे पहले आपकी कोई email id बनी होनी चाहिए और आपके पास उन लोगो की email id भी होनी चाहिए जिनको आप email send करना चाहते हो | email send करने के लिए आपके पास एक डिवाइस जैसे mobileया computer होना चाहिए फिर उस डिवाइस मे internetकनेक्ट होना चाहिए | 

internet क्या है ?

 

निष्कर्ष of email marketing 

तो दोस्तों आज हमने जाना की Email marketing क्या होती है?

Email marketing से अपने बिज़नेस को कैसे ग्रो किया जा सकता है?

Email marketing कैसे की जाती है?सही तरीका क्या है?

Email marketing से क्या क्या फायदे हो सकते है? और

Email marketing करते समय किन बातो का खास ध्यान रखना चाहिए?

 

उम्मीद करता हूं, आप अच्छे से समझ गए होंगे की email marketing क्या होती और इसे करने का सही तरीका क्या है.

 

हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की हम अपने blog, gyandarshan के माध्यम से आप लोगो तक टेक्निकल और एजुकेशन से जुड़ी तमाम जरुरी जानकारियां लाते रहे जिससे आपके ज्ञान (knowledge) मे खूब विस्तार हो.

 

दोस्तों आपसे बिनती है की email marketing की इस अद्भुत जानकारी को ज़ादा से ज़ादा लोगो मे शेयर करे ताकि वह इस जानकारी को हासिल करके अपने business को ग्रो करवा पाए.

 

इन्हे भी पढे

Instagram par followers कैसे बढाए जानिए best strategy 

digital marketing क्या है और यह कैसे की जाती है ?

जरूर पढे – Google का full form क्या है. Google का पूरा नाम क्या है. 

Alzaway kya hai | अपना हुनर बेच कर पैसे कमाए 

आर्टिफिशल एंटेलिजेंस क्या होता है पूरी जानकारी 

जरूर पढ़े – VPN kya hai | अपने डिवाइस नेटवर्क को सुरक्शित कैसे करे  

online पैसे कमाने के 10 आसान तरीके 

इसे जरूर पढे – Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके. 

youtube के लिए best mobile video editor एप्लिकेशन |  download kinemaster video editor without watermark

Neeraj Chopra Biography hindi

 

 

Leave a Comment