Google ka poora nam kya hai | google ka full form in hindi – Google ki full form जानने से पहले आपको यह जानना होगा की google है क्या?
और इसका उपयोग (use) किसलिए किया जाता है.?
Table of Contents
Google ka poora nam क्या है? Full form of google
दोस्तों दुनिया मे जादातर लोग google को एक search ingine के रूप मे ही जानते है ,जिसे दुनिया मे करोड़ो लोग तरह तरह के सवालों का जवाब खोजने के लिए और कई प्रकार की जानकारी खोजने के लिए उपयोग करते है.
जबकि आज के समय मे google अपने कई प्रकार के फीचर्स और services के चलते दुनिया भर के लोगो मे लोकप्रिय search इंजिन बन चुका है.
दोस्तों दुनिया भर मे करोड़ो लोग google का उपयोग अपने अगल अलग पर्पज के लिए करते है.
लेकिन इनमे से बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जो google का पूरा अर्थ यानी google की full form जानते होंगे.
Google ka full form जानने के लिए आपको यह पोस्ट ध्यान से नीचे तक read करना होगा.
हम सिर्फ ना आपको google Ka full form बताने जा रहे है बल्कि google की बहुत सी एडवांस जानकारी भी आपसे शेयर करेंगे जो हर कोई नहीं जानता.
- जरूर पढे – paytm से पैसे कैसे कमाए?
- जरूर पढे – google से पैसे कैसे कमाए?
- जरूर पढे -youtube se paise kaise kamaye |तीन सबसे आसान तरीके.
google ka full form क्या है? गूगल का पूरा नाम
Google का पूरा अर्थ यानी full form.
- G- GLOBLE (वैश्विक)
- O- ORGANISATION (संगठन)
- O- OF ORENTED (उन्मुखी)
- G- GROUP (समूह)
- L- LANGUAGE OF (भाषा)
- E- EARTH (पृथ्वी)
गूगल एक मेथेमेटिकल शब्द है जिसका मतलब है 1 के पीछे 100 जीरो.
Google का उपयोग कैसे किया जाता है?
दोस्तों google का उपयोग करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए.
इसका उपयोग आप मोबाइल और computer दोनों मे कर सकते है.
- यदि आपको किसी सवाल का जवाब खोजना है या आप कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप अपने डिवाइस का इंटररनेट ऑन करके वहाँ google के search बॉक्स मे वो शब्द टाइप करें
- जिसके बारे मे आप जानकारी लेना चाहते है. जैसा की नीचे image मे दिखाया गया है.
- इसके बाद एंटर कर दे या फिर search बटन को दबा दे.
- दबाते ही आपके सामने खूब सारे आर्टिकल के रूप मे result आजाएगा. Google की ये सेवा बिलकुल free है.
तो अब आप ये तो जान ही गए होंगे की google का उपयोग क्यों और कैसे किया जाता है?
दोस्तों दुनिया भर मे करोड़ो लोग google का उपयोग अपने अगल अलग पर्पज के लिए करते है.
लेकिन इनमे से बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जो google का पूरा अर्थ यानी google ka full form जानते होंगे.
google ka full form क्या है?
Google शब्द का मतलब क्या है? full form of google.
Google का पूरा अर्थ यानी full form.
- G- GLOBLE (वैश्विक)
- O- ORGANISATION (संगठन)
- O- OF ORENTED (उन्मुखी)
- G- GROUP (समूह)
- L- LANGUAGE OF (भाषा)
- E- EARTH (पृथ्वी)
गूगल एक मेथेमेटिकल शब्द है जिसका मतलब है 1 के पीछे 100 जीरो.
जरूर पढ़े -Online paise कमाने के 5 सबसे आसान तरीके
तो अब आप यह ती जान ही गए की google ka full form क्या है? Google का पूरा नाम क्या है?
तो चलिए अब google के बारे मे और जानकारी हासिल करते है.
- जरूर पढ़ें – social मीडिया क्या होता है ?इसके फायदे और नुकसान
- कोई भी मूवी download करे चुटकियों मे movie download करने के 5 आसान तरीके
कैसे बना google दुनिया भर के लोगो मे सबसे लोकप्रिय?
सन 2000 तक आते आते google yahoo और बिंग जैसे तमाम सर्च इंजन को पीछे छोड़ कर अपने शानदार फीचर और services के चलते Google अब के समय दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय search engine बन चुका है.
अब किसी को कुछ भी जानना होता है तो वो google का ही सहारा लेता है.
Google के फीचर्स –
आज के समय मे google का अपना ही सर्च ब्राउज़र(search browser) है, जिसका नाम है क्रोम (chorom).
Google अपने शुरुआती दौर मे सिर्फ एक search ingine ही हुआ करता था.
लेकिन समय के अनुसार google ने अपने फीचर मे बहुत सारे नए बदलाव किये.जिसमे बहुत से नए फीचर्स जोड़े गए.
जैसे कई प्रकार की भाषा मे keyward search कर सकते हो. यानी अब google आपको कई भाषाओ मे रिजल्ट दे सकता है.
Google की शुरुआत कैसे हुई.
History of google – गूगल का इतिहास.
Google अमेरिका की एक अन्र्राष्ट्रीय मल्टीनेशनल कम्पनी है.
Google का हेडक्वॉर्टर अमेरिका के राज्य केलिफोर्निया मे स्थित होती है.
Google की शुरुआत आज से लगभग 26 साल पहले यानी 1996 मे अमेरिका के केलिफोर्निया मे स्थित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी मे पीएचडी कर रहे दो स्टूडेंट्स – सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज नामक दो छात्राओं ने अपने किसी Research project के दौरान इस नाम (google) की खोज की थीं.
इसके नाम के मतलब से यूनिवर्सिटी के सभी लोग इतना प्रभावित हुए की – कुछ समय बाद इसे स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अधीन एक google.stanford.edu नामक डोमेन नाम से चलाया जाने गया.
उन दिनों सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज एक सर्च इंजन पर काम कर रहे थे. ये दोनों वेब पेज SEARCH सिस्टम पर काम कर रहे थे. इस सिस्टम को उन्होंने पेज रेंक का नाम दिया था.
इस सिस्टम मे वेब पैक की वरीयता उसके बैकलिंक के आधार पर निश्चित की जाती थीं.
(पढे रहिये google ka full form ke ilava or bhi jankari)
वहीं दूसरी तरफ 1996 में I.D.D आईडीडी इन्फ़ोर्मेशन सर्विसेस के रॉबिन ली ने “रैंकडेक्स” नाम का एक छोटा सर्च इंजन बनाया था, जो इसी तकनीक पर काम कर रहा था।
रैंकडेक्स की इस तकनीक को रोबिन ली ने पेटेंट करवा लिया और बाद में इसी तकनीक पर उन्होंने चीन मे बायडु नामक एक कम्पनी की स्थापना की।
सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने शुरुआत में अपने सर्च इंजन का नाम “बैकरब” रखा था, क्योंकि यह सर्च इंजन पिछली कड़ियाँ (backlinks) के आधार पर किसी साइट की वरीयता तय करता था।
आखिर कर सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने अपने सर्च इंजन का नाम गूगल (Google) रखा।
सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने इस पर खूब काम करके इसे एक search इंजन के तौर पर स्थापित किया और पेटेंट करवा लिया. जो की एक internet की मदद से काम करता था.
इस सर्च इंजन का कार्य इंटरनेट पर स्थित वेब पेजों की गणना करना था.
जिससे इस सर्च इंजन पर कुछ वर्ड ज़ब सर्च किया जाता था तब यह सभी वेब पेजों की गणना करके उस शब्द से सम्बंधित परिणाम (result) निकाल कर वर्चुअल रूप मे सामने ला देता था.
यह search इंजन वेब पेजों के उनके back links के आधार पर उनकी वरीयता (ranking) करता है.
इसके बाद 15 सितंबर 1997 को गूगल google.stanford.edu के एक डोमेन के तौर पर पंजीकृत हुआ।
सितम्बर 4, 1998 को इसे एक निजी-आयोजित कम्पनी (प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी) में निगमित किया गया।
इसके बाद गूगल की प्रारंभिक सार्वजनिक सेवा 19 अगस्त 2004 से चालू की गई.
यानी इस दिन से लोग इसे एक search इंजन के तौर पर उपयोग करने लगे.
(Aap google ka full form parh chuke ho)
2007 मे गूगल ने online video साईट youtube को 1.65 अरब डॉलर मे खरीद लिया.
इस समय भारत के सुंदर पिचाई गूगल के सः संस्थसपक है.
Google ke SEO koun hai?
भारत के “सुंदर पिचाई” इस समय google के CEO है.
आज के समय मे Google एक बहुत बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनी बन चुकी है. जिसकी एक दिन की कमाई लगभग – लाखो $ डॉलर है.
1998 मे गूगल ने अपना सबसे पहला home पेज फीचर डिविलाप किया जिसका नाम रखा गया डूडल.
विश्व स्तर पर मनाए जाने वाले किसी खास दिन या फेस्टिवल के समय मे ये डूडल भी खुद को उसी तरह ढाल कर उस खास दिन को रिप्रेजेंट कर रहा होता है.
Google के ठीक search बॉक्स के ऊपर जो बड़े बड़े शब्दों मे google लिखा होता है, उसी को doodle बोलते है.
Google पर हर सेकेंड 60000 से ज़ादा keywards सर्च किये जाते है.
Google की आमदनी का मुख्य स्त्रोत एडसेंड है जिसके माध्यम से लाखो कंपनियां अपना विज्ञापन करवाती है.
तो चलिए जानते है google अपने शुरुआती दौर से लेकर अब तक अपने सिस्टम मे कितने तरह के फीचर्स services add कर चुका है.
Google कितनी प्रकार की services provide करता है.?
- Gmail
- Chrome browser
- गूगल maps (google maps)
- गूगल Translate (google translate)
- गूगल (google)Calendar
- गूगल (google) Photos
- गूगल (google play Store)
- गूगल (google) music
- Google+
- गूगल (google)hangout
- गूगल (google)News
- गूगल (google)keep
- गूगल (google) Book
- गूगल (google)Adsense
- गूगल (google) AdWords
- गूगल (google) Trends
- गूगल (google) alerts
Android. - गूगल (google) analytics
- गूगल (google) docs
- गूगल (google)Drive
Google pay (online mony transfer and paymeny service)
- Google indic keybord – यह google का एक ऐसा कीपेड है जो इंग्लिश के साथ साथ hindi भाषा मे भी टाइपिंग करने की सुविधा प्रदान करता है.
- YouTube – यह एक online इंटरनेशनल video प्लेटफॉर्म है.
यह साइट और androide एप्लिकेशन के तौर पर भी play stor पर उपलब्ध है.
Google प्लेस्टोर पर Youtube की रैंकिंग बहुत ज़ादा अच्छी है.
इसे करोड़ो लोगो ने अपने मोबाइल मे इनस्टॉल किया हुआ है. - करोड़ो मे से कई लोग ऐसे है जो youtube को एक एंटरटेनमेंट और जानकारी हासिल करने के रूप मे उपयोग करते है.
- लेकिन करोड़ो लोग ऐसे भी है जो youtube का उपयोग करके महीने के लाखो रूपए इनकम भी कमा रहे है.
Youtube पर पैसा कमाने के लिए क्या करें?
- Youtube पर चैनल कैसे बनाए?
- Youtube पर video कैसे अपलोड करते है?
- Youtube चैनल की full CEO और full सेटिंग कैसे करते है.?
- Youtube चैनल को मॉनेटाइस कैसे करवाएं?
- Youtube पर adsense की ad कैसे लगाते है?
Blogger – blogger google की एक ऐसी सर्विस है जिसे दुनिया भर के करोड़ो लोग use करते है. जिससे करोड़ो लोग अच्छा पैसे कमा रहे है.
तो दोस्तों ये सब google की services है. जिसे अब तक google ने अपने सिस्टम के साथ एक फीचर और सर्विस के रूप मे जोड़ा. यानी develop किया.
जिसका उपयोग आज दुनिया भर के करोड़ो लोग कर रहे है.
इन सभी services मे से google सबसे अधिक earning अपनी adsense service से करता है.
google Q&A
Q – Google ke SEO koun hai?
A – भारत के “सुंदर पिचाई” इस समय google के CEO है.
Q – Google का headquorter कहाँ पर है ?
A– Google का हेडक्वॉर्टर अमेरिका के राज्य केलिफोर्निया मे स्थित होती है.
Q – GOOGLE की खोज किसने की ?
A – google की खोज आज से लगभग 26 साल पहले यानी 1996 मे अमेरिका के केलिफोर्निया मे स्थित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी मे पीएचडी कर रहे दो स्टूडेंट्स – सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज नामक दो छात्राओं ने अपने किसी Research project के दौरान इस नाम (google) की खोज की थीं.
Q – गूगल का पूरा नाम क्या है ?
A –
G- GLOBLE (वैश्विक)
O- ORGANISATION (संगठन)
O- OF ORENTED (उन्मुखी)
G- GROUP (समूह)
L- LANGUAGE OF (भाषा)
E- EARTH (पृथ्वी)
तो दोस्तों आज हमने जाना की google क्या है ? गूगल का पूरा नाम क्या है ? गूगल की खोज किसने की ? गूगल की खो कैसे हुई ? गूगल का इतिहास | उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आई होगी | इस अद्भुत जानकारी लोगो तक पहुंचाने के लिए जरूर शेयर करे |
ऐसी ही और भी तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे | हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की हम अपने blog, gyandarshan के माध्यम से आप लोगो तक टेक्निकल और एजुकेशन से जुड़ी तमाम जरुरी जानकारियां लाते रहे जिससे आपके ज्ञान (knowledge) मे खूब विस्तार हो.
इन्हे भी पढे
PHD ka full form kya hai | phd kaise karen
आर्टिफिशल एंटेलिजेंस क्या होता है पूरी जानकारी
जरूर पढ़े – VPN kya hai | अपने डिवाइस नेटवर्क को सुरक्शित कैसे करे
online पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
इसे जरूर पढे – Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके.
youtube के लिए best mobile video editor एप्लिकेशन | download kinemaster video editor without watermark
जरूर पढ़े – email marketing कैसे की जाती है | सम्पूर्ण जानकारी | email marketing से पैसे कमाना सीखो