paytm se paise kaise kamaye. पेटियम से पैसे कैसे कमाए? – Paytm से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान और शानदार तरीके – नमस्कार दोस्तों,मैं हरजीत मौर्या हर बार आपके लिए online पैसा कमाने के एक से एक नायब तरीके लें कर आता रहता हूं.
इस बार फिर से internet का use करके online पैसा कमाने के आज मैं आपको 10 सबसे आसान तरीको के बारे मे बताने जा रहा हूं.

इन सभी तरीको का मैं खुद उपयोग करता हूं. और पैसे भी कमा लेता हूं.
Table of Contents
paytm se paise kaise kamaye | paytm से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके
Paytm का उपयोग करके आप आसानी से कैश बैक सुविधा के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है.

Online पैसा कमाने के आज इस शानदार तरीके को अच्छे से जान लो और समझ लो. Paytm se paise kaise kamae. इसके लिए पूरी पोस्ट आखिर तक अच्छे से read करो.
दोस्तों यदि मे आपसे कहु की आप घर बैठे
internet पर
- online शॉपिंग करके,
- bills की payment करके,
- मोबाइल रिचार्ज करके (mobile recharge)
- या अपना d2h की सर्विस recharge करके,
- एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर करके,(money transfer)
- video देख कर और गेम खेल कर ना सिर्फ पैसे बचा सकते हो बल्कि साथ मे ये सब करके पैसे कमा भी सकते हो…
यानी online earning कर सकते हो.
जी हा दोस्तों आप ने सही सुना यह सब कुछ आप अपने मोबाइल (mobile) या फिर computer मे उसी एक ही एप्लिकेशन के जरिये शॉपिंग करके रोज मर्रा की जरूरतों के सामान खरीद कर ना सिर्फ खूब सारी डिस्काउंट ऑफर का use करके पैसे बचा सकते है,

बल्कि उस पर पैसे ट्रांसफर यानी पैसों की लेन देन कर के आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है.
तो चलिए दोस्तों बिना देरी किये मैं आपको इस एप्लिकेशन का नाम बता देता हूं.
इसका एप्लिकेशन का नाम है *paytm*

करोड़ो लोग आज प्लेस्टोर के माध्यम से इस paytm को अपने mobile मे इनस्टॉल करके इस एप्लिकेशन का भरपूर फायदा उठा रहे है और पैसे भी कमा रहे है.

जी हा दोस्तों यही वो एप्लिकेशन है जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से घर बैठे रिचार्ज और payment करके ना सिर्फ कैश बैक की सुविधा का फायदा उठा सकते बल्कि खूब सारा कैश भी कमा सकते है.

जरूर पढ़े -Online paise कमाने के 5 सबसे आसान तरीके

Paytm से पैसा कमाने के लिए क्या करना होगा?
तो इसके लिए आपको सबसे पहले paytm use करना आना चाहिए. इसे use करना बहुत ही आसान है.
इसलिए चलिए सबसे पहले जान लेते है की paytm क्या है?
इसमें कौन कौन से फीचर है और उन फीचर्स का उपयोग करके हम घर बैठे online पैसे कैसे कमा सकते है.?
क्या है ये paytm – what is paytm
दोस्तों paytm एक mobile अंडोरिएड एप्लीकेशन (androied application) है. जो की आपको प्लेस्टोर मे बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी.
इस ऐप्लिकेशन को आप play स्टोर से बड़ी ही आसानी से अपने mobile मे इनस्टॉल कर सकते है.
Paytm का पूरा नाम “pay through mobile” है.
Paytm को जो कम्पनी चला रही है वो है one 97 communication LTD. इस कम्पनी के फाउंडर का नाम विजय शेखर शर्मा है (vijay shekhar sharma).
Paytm का हेड office नोएडा मे है.
Paytm 24 hour×7 अपनी sewa देता है.
Paytm की शुरुआत आज से 10 साल पहले सिर्फ एक वेबसाइट के रूप मे हुई थीं. तब उस समय paytm मे सिर्फ mobile recarge का ही फीचर हुआ जरता था.
लेकिन समय के साथ साथ paytm मे बहुत बड़ी तब्दीली हुई. जिसके साथ paytm का एप्लिकेशन बनाया गया और इसे play स्टोर पर उतारा गया.
फिर धीरे धीरे उस paytm एप्लिकेशन मे एक से एक update के साथ कमाल के और बहुत सारे फीचर्स add किये गए.
जैसे –
paytm payment बैंक और E-wallet की सुविधा ! जिसके द्वारा किसी के भी बैंक अकाउंट मे online ज़ब मर्जी पैसे ट्रांसफर किये जा सकते है.
Online शॉपिंग करने की सुविधा
Food आर्डर करने की सुविधा
ट्रैन, बस, और फ्लाइट टिकट बुक करने की सुविधा. जैसे तमाम सर्विस paytm मे लाई गई.

इस वजह से paytm बहुत सारे फीचर्स और सर्विस के चलते लोगो मे प्रसिद्ध होने लगा.
देखते ही देखते करोड़ो लोगो ने इसे प्लेस्टोर से downlod कर लिया. और इसकी तमाम सुविधाओं का आनंद उठाना शुरू कर दिया.
अब शायद ही ऐसा कोई होगा जो आज के समय मे मे paytm का नाम नहीं जानता होगा.
आज के समय की बात की जाए तो! अपनी अद्भुत सुविधा के चलते यह एप्लीकेशन (paytm) करोड़ो लोगो के लिए उनका पसंदीदा एप्लीकेशन बन चुका है.
क्योंकि आज के समय मे यह अपने कस्टमर को बहुत ही अच्छी सर्विस प्रोवाइड कर रहा है.
शुरू से लें कर अब तक paytm मे बहुत सारे ऐसे बदलाव हो चुके है जिसका फायदा आज हर कोई उठा रहा है.
Paytm मे कौन कौन से फीचर्स है? और इसके क्या क्या फायदे है?
paytm के इन फीचर्स उपयोग करते हुए पैसे कैसे कमा सकते है.?
वैसे तो paytm मे काफ़ी ज़ादा फीचर्स है लेकिन हम आपको paytm के उन्ही फीचर्स के बारे मे बताएंगे जिससे आप पैसे कमा सकें.
Paytm से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके. paytm se paise kaise kamaye
1. दोस्तों paytm से पैसे कमाने के लिए paytm का पहला फीचर है रिचार्ज की सुविधा.
– Paytm मे किसी भी चीज का online रिचार्ज करने की सुविधा दी गई है.
जिसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से. अपने mobile का प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह का रिचार्ज करवा सकते हो.
Jio, idea, vodafon, airtel, किसी भी सिम का रिचार्ज कर सकते है.
सिर्फ यही नहीं दोस्तों, बल्कि paytm की इसी सुविधा का उपयोग करते हुए आप अपने d2h प्लान का रिचार्ज भी आसानी से करवा सकते हो.
paytm se paise kaise kamaye
रिचार्ज करते समय नीचे paytm की तरफ कुछ डिस्काउंट यानी कूपन कोड की सुविधा दी होती है.
A
इन कूपन कोड का उपयोग करके आप डिस्काउंट पा सकते है.
जैसी मान लो अपने 100 का रिचार्ज करवाया, तो उस पर कूपन कोड अप्लाय करने से कुछ पैसों की छूट मिल जाती है. जिसे डिस्काउंट कहते है.
इस तरह 100₹ का रिचार्ज करने पर आपको ₹20 या 30₹ वापिस हो जाएंगे.
दूसरी बात paytm से आप जितना ही अधिक रूपए का रिचार्ज करवाते हो आपको उतना अधिक मुनाफा होगा. यानी डिस्काउंट मिलेगा.
2. Paytm का दूसरा फीचर है bills पेमेंट की सुविधा (bill payment service of paytm)
दोस्तों paytm के इस फीचर का उपयोग करके आप आसानी से online किसी भी बिल की पेमेंट कर सकते है.
जैसी,
बिजली का बिल,
पानी का बिल
सब्सिडी सिलेंडर का बिल जैसी तमाम सर्विस का भुगतान (payment) आसानी से कर सकते है.
paytm se paise kaise kamaye 10 आसान तरीके
ठीक इसी प्रकार इसमें भी आपको कूपन कोड की सुविधा दी जाती है जिसका उपयोग करके आप bills भुगतान (payment) करते हुए खूबसूरत पैसे बचा सकते हो.. एक तरह से पैसा कमाने की तरह ही हुआ.
3. दोस्तों paytm से पैसे कमाने के लिए paytm वॉलेट सुविधा का फीचर (paytm wallet service)

इस फीचर के अंतर्गत आप अपने बैंक आकउंट को या फिर bhim UPI app को डायरेक्ट अपने paytm से link कर सकते हो हो.
जिससे आप किसी भी चीज का भुगतान (payment) डायरेक्ट अपने बैंक खाते से कर सकते है.
या फिर अपने बैंक खाते से पैसा अपने इस paytm वॉलेट मे ट्रांसफर करवा के रख सकते है.
जिससे आप कभी भी किसी भी समय online शॉपिंग करते समय paytm वॉलेट का उपयोग करके डायरेक्ट भुगतान (payment) कर सकते हैँ.
सिर्फ यही नहीं इसके इलावा आप कभी भी बिल का भुगतान (payment)
होटल के रूम का भुगतान (payment)
होटल के खाने का भुगतान (payment)
Food order का भुगतान (payment)
Online food मंगवाने का भुगतान (payment)
रेलवे टिकट, बस टिकट, फ्लाइट टिकट, ये सब.
यानी किसी भी चीज का भुगतान (payment) अपने paytm वॉलेट से ही कर सकते है.
4. दोस्तों paytm से पैसे कमाने के लिए paytm का अगला फीचर है online shoping.
जी हा दोस्तों, paytm के इस फीचर्स का उपयोग करके आप online shoping कर सकते हो. घर बैठे जरुरत के सामान मंगवा सकते हो.
इस पर भी paytm पर बहुत सारे products पर 60% 70% तक की महा धमाका डिस्काउंट ऑफर चल रही होती है.
जैसी Sunday डिस्काउंट ऑफर फेस्टिवल डिस्काउंट ऑफर्स…
जैसी तमाम ऑफर का फायदा उठा कर आप महंगा सामान (products) बहुत ही सस्ते मे खरीद सकते हो…
paytm se paise kaise kamaye 10 tips in hindi
5. दोस्तों paytm से पैसे कमाने के लिए Paytm का अगला फीचर है paytm payment बैंक.
दोस्तों इस फीचर्स का फायदा उठा कर आप, किसी के भी खाते मे ज़ब मर्जी घर बैठे पैसा ट्रांसफर कर सकते हो.
Paytm की तरफ से कस्टमर को एक बहुत अच्छी ऑफर प्रोवाइड की जाती है, जिसके चलते यदि आप किसी नए paytm यूजर यानी उपभोगकर्ता के paytm वॉलेट मे या फिर डायरेक्ट उसके बैंक खाते मे, अपने paytm वॉलेट से पैसे भेज कर पैसे भी कमा सकते हो..
SEO करने का सही तरीका
50 small business ideas hindi
यानी paytm की यदि कोई ये ऑफर एक्टिवेट हुई होगी की paytm वॉलेट से किसी के खाते मे 500₹ या इससे ज़ादा की अमाउंट ट्रांसफर करने पर आपको 50₹ कैश मिलेंगे..
तब आप इस सुविधा का फायदा उठा कर पैसे कम सकते है.
इसी मे दीसरा तरीका भी होता है, वो है कूपन कोड (cupan code) दोस्तों कूपन कोड की ऑफर ज्यादातर किसी महंगे प्रोडक्ट को खरीदने पर मिलती है. जैसे मोबाइल, tv, LED, leptop, tab, friz, AC, coolar, रेफ्रिजरेटर, जैसे और भी तमाम महंगे products पर paytm की तरफ से से कूपन कोड की ऑफर मिलती है.
और मेने कई बार इस कूपन कोड की ऑफर के चकते बहुत से products ख़रीदे है जिससे मुझे products बहुत सस्ते मे कम कीमत पर मिल जाता था.
6.दोस्तों paytm से पैसे कमाने के लिए paytm का अगला फीचर है gold investmt.
दोस्तों ये paytm से pais कमाने का सबसे जबरदस्त फीचर है..
इस फीचर का फायदा उठाते हुए आप paytm के अंदर की 22कैरेट तक का gold खरीद सकते है. यानी वर्चुअल रूप मे डिजिटल रूप मे.
यानी एक तरह से आपको gold पर इन्वेस्टमेंट करना है.
सबसे ख़ुशी की बात तो यह है की आप इसमें कम से कम 40₹ तक की एक छोटी सी धन राशि से भी gold पर इन्वेस्टमेंट कर सकते है.
मैं खुद paytm के इस फीचर का use करके काफ़ी पैसे कमा चुका हूं. मुझे paytm का ये वाला फीचर सबसे पसंद है.
Gold पर इन्वेस्टमेंट करने का फायदा क्या होगा? इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है? –
तो दोस्तों , ज़ब आप paytm पर gold पर इन्वेस्टमेंट करते हो, तो उस gold की कीमत आप अपने उसी paytm मे ही आसानी से देख सकेंगे की gold की कीमत कितनी बढ़ रही है अथवा कम हो रही है..
जैसे ही gold की कीमत बढ़ती है, यानी कीमत मे उछाल आता है तो आप, चाहो तो तुरंत अपना वो gold sale कर सकते हो, paytm पर ही..
वहाँ पर gold को sale और purchase करने की सुविधा दे रखी है. और बहुत ही आसान है ये सब करना.
7.दोस्तों paytm से पैसे कमाने के लिए paytm का सातवां फीचर है refer and earn-
जी हा दोस्तों इस फीचर का उपयोग करके आप अच्छी खासी इनकम कमा सकते है.
क्योंकि इसमें paytm की तरफ से ये ऑफर होती है की यदि आप अपने paytm के link को किसी दूसरे यूजर को send करते हो.और वो आपके link से यदि paytm को अपने मोबाइल मे इनस्टॉल कर लेता है.
तो paytm आपके paytm वॉलेट मे पैसे भेज देता है इनाम के रूप मे.कमीशन के रूप मे.
Paytm की इस ऑफर का use करके कितना पैसा कमाया जा सकता है?
मान लो किसी को paytm ! refer करके इनस्टॉल करवाने का 20₹?मिलता है. तो आप 100 लोगो को refer और इनस्टॉल करवा के आसानी से ₹2000 कमा सकते हो रोज का..
बाक़ी आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितने लोगो को refer करके इनस्टॉल करवा सकते हो.
8. दोस्तों paytm से पैसे कमाने के लिए Paytm का अगला फीचर है – Paytm seller partner –
दोस्तों यदि आपका कोई खुद का प्रोडक्ट है और आप उसे online बेचना चाहते हो तो, तो paytm की तरफ से यह आपके लिए एक एक बेहतरीन ऑफर है.
जी हा दोस्तों ! Amazon और फ्लिपकार्ट की तरह आप paytm मे भी इस फीचर का उओयोग करते हुए आप अपने प्रोडक्ट को online sale करके पैसे कमा सकते हो.
Paytm मे अपना प्रोडक्ट sale करने के लिए आपको paytm मे “paytm seller partner program” को join करके इस पर एक अकाउंट बनाना होगा.
अकाउंट बनाना बहुत ही ऐसा जिसमे आपकी और प्रॉडक्ट की बेसिक जानकारी दर्ज की जाएगी.
इस तरह paytm के जरिये आप अपना business grow करवा सकते हो.
9.दोस्तों paytm से पैसे कमाने के लिए paytm का अगला फीचर है Paytm का “affiliate markiting” –
दोस्तों यह भी paytm का एक जबरदस्त फीचर है, यह भी paytm के पिछले वाले फीचर यानी “Paytm seller partner” की तरह ही है, बस ये थोड़ा सा अलग है.
यानी Paytm के इस वाले फीचर मे आपको अपना प्रोडक्ट sale नहीं करना है, बल्कि paytm मे पहले से ही जो products है आपको वो ही sale करना है, वो भी online.
इसी को ही affiliate markiting कहाँ जाता है.
दोस्तों मे खुद इसका use करके काफ़ी पैसे कमा रहा हूं..
सिर्फ मैं नहीं आज के time मे करोड़ो लोग इस affiliate markiting का use करके बहुत पैसे कमा रहे है. और ये बहुत ही आसान है.
तो चलिए जानते है की Paytm affiliate markiting से पैसा कमाने के लिए क्या करना होगा?
दोस्तों amazon और flipcart की तरह paytm मे भी affiliate Marketing की सुविधा सुविधा दी गई है.
इसमें सबसे पहले आपको paytm के effiliate marketing को join करने के लिए एक accoung बनाना होगा, accoung बनाने के बाद..
अपने उस अकाउंट को open करके किसी भी प्रोडक्ट को online sale करने जे किये उस प्रोडक्ट का link लें लेना है.
फिर उस link को आप किसी भी सोशियल मीडिआ जैसी facbook, instagram या फिर अपने youtube चैनल पर उस प्रोडक्ट के बारे जानकारी देते हुए वहां पर ये link शेयर कर दें.
इसके बाद जो कोई भी आपके उस link पर click करेगा आपको उस प्रोडक्ट की कीमत का 10% कमीशन मिलेगा.
सबसे बड़ी बात आप जो चाहे वो sale कर सकते हो online.
तो दोस्तों paytm का ये वाला फीचर आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना.
10.दोस्तों paytm से पैसे कमाने के लिए paytm का अगला फीचर कैश बैक (cash back).
दोस्तों paytm का अगला फीचर है कैश बैक (cash back).
Paytm के कैश बैक फीचर का use करके भी आप काफ़ी वैसे कमा सकते हो.
कैश बैक है क्या?

दोस्तों paytm पर मैं ज़ब भी कोई शॉपिंग करता हूं यानी कोई भी प्रोडक्ट buy करता हूं. तो उन products पर डिस्काउंट या फिर ऑफर के तौर पर कूपन कोड दिया जाता है.
तो इनका use करके मैं अपने पैसे बचा लेता हूं. यानी जिस प्रोडक्ट की कीमत (market price) 100₹ है तो वो मुझे डिस्काउंट ऑफर या फिर kuoan कोड की वजह से ₹60 या ₹70 की मिल जाती है.
इसलिए ज़ब मे 109₹ की payment करता हूं तो कुछ ही देर बाद ₹30 या ₹40 मेरे paytm अकाउंट मे वापिस आजाते है, उसी को कहते है कैश बैक..
ठीक इसी तरह जब भी मे कोई घर मे कोई food ऑर्डर करता हूं. या फिर कोई ट्रैन की, बस की, फ्लाइट की, टिकट बुक करता हूं..
और ज़ब भी इनकी payment (भुगतान) करता हूं तो paytm के डिस्काउंट और कूपन कोड का फायदा उठा कर, कैश बैक लें लेता हूं..
दोस्तों आपको paytm से पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका बता देता हूं, जिसे मैं खुद use करके पैसे कमाता हूं, ये तरीका है गेम खेल कर पैसे कामना.
जरूर पढ़े – email marketing कैसे की जाती है | सम्पूर्ण जानकारी | email marketing से पैसे कमाना सीखो
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं paytm से पैसे कमाने के ये शानदार तरीके आपको बहुत पसंद आए होंगे.
उम्मीद करता हूं paytm se paise kaise kamaye के सभी तरीके आपको समझ आगए होंगे. तो अब आप भी इन सभी तरीको का उपयोग करो और बैसे बचाने के साथ साथ पैसे कमाओ.
Paytm से पैस कमाने के इन शानदार तरीको को अपने सभी दोस्तों और रिस्तेदारो मे जरूर शेयर करें, ताकी वो भी paytm से पैसे कमा सकें,
दोस्तों इस lockdown मे बहुत से लोगो का रोजगार छीन चुका है, ती ऐसे मे आप इस आर्टिकल को उन सभी लोगो तक पहुंचाने मे मेरी मदद करो, ज़ादा से ज़ादा शेयर करो इस आर्टिकल को सब ग्रूप मे..
ताकी ज़ादा से ज़ादा लोग इस तरीके को जान सकें और पैसे कमा सकें.
तो दोस्तों अब तो यह आप जान ही गए हो की paytm se paise kaise kamaye जाते है.
Paytm की तरफ से यह सब सुविधा इसलिए दी जा रही है ताकी हमारा भारत payment के मामले मे digitalise हो सकें यानी पूरी तरह से कैश less.
ताकी कैश केरी करने का झंझट ही ख़तम हो जाए. और आसानी से तथा सुरक्षित रूप से पैसों का लेन देन किया जा सके.
Ezoic से करो blog earning को डबल
Ezoic से कमाओ बेहिसाब पैसा – ezoic full setup hindi
digital marketingसे business को आगे बढ़ाना सीखे
जरूर पढे – google से पैसे कैसे कमाए?
इसे जरूर पढे – Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके.
Internet पर online पैसे कैसे कमाए? जानिए online पैसे कमाने के 5 अद्भुत तरीके के बारे मे.
Paytm से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके.
Youtube से पैसे कमाने के 2 सबसे आसान तरीके. घर बैठे कमाओ लाखो रुपए.
Blog बनाकर घर बैठे लाखो रुपए कमाने के दो सबसे आसान तरीके.
Google adsense से घर बैठे कमाओ लाखो रुपए. तीन जबरदस्त तरीके.