गूगल एडसेंस क्या है – google adsense kya hai – दोस्तों यदि आप जानना चाहते हो की google adsense kya hai तो आपको ये पोस्ट आखिर तक पढे.
यहां पर आपको,👉
- google adsense kya hai?
- Google adsense pr account कैसे बनाया जाता hai?
- Google adsense से पैसे कैसे कमाए जाते hai?
यह सारी जानकारी दी जाएगी.
Google adsense kya hai?
Google adsense ! Google का ही एक प्रोडक्ट /सर्विस है.
जिसे आज के time मे दुनिया भर मे करोड़ो लोग पैसा कमाने के लिए और अपनी किसी सर्विस या प्रोडक्ट को प्रोमोट करवाने के लिए कर रहे है.
Google adsense google की एक ऐसी service है जो इंटरनेट पर विज्ञापन (ad) दिखाती है.
Google Adsense कहाँ कहाँ ad दिखाती है.?
- Google adsense internet पर बहुत सारी जगहों पर ad दिखाती है. जैसे
- ब्लॉग पर (blog)
- Website पर
- Youtube video पर
- प्लेस्टोर एप्लिकेशन पर
तो दोस्तों अब यह तो आप समझ ही गए होंगे की google adsense है क्या?
तो चलिए अब जानते है google adsense से पैसे कैसे कमाए जाते है?
Google adsense से पैसे कैसे कमाए जाते है?
दोस्तों आज के time google adsense, internet पर पैसे कमाने का सबसे बड़ा सोर्स बन चुका है.
Google adsense को आज दुनिया भर मे use किया जा रहा है.
और इसी google adsense का use करके करोड़ो लोग घर बैठे अच्छी खासी इनकम कमा रहे है.
दोस्तों मैं खुद google adsense से पैसे कमा रहा हूं. Google adsense मे हर महीना घर बैठे 40 से 50 हज़ार आराम से कमा लेता हूं.
मेरे दो google adsense account है.
Google adsense पर account बनाने मे कोई पैसा नहीं लगता. यह google की बिलकुल free सर्विस है. जिसका फायदा आप भी उठा सकते हो.
तो दोस्तों इससे पहले की आपको adsense पर account बनाना सिखाऊ, आपको पहले यह जानना होगा की google adsense से पैसे कमाने के क्या तरीके है?
Google adsense से पैसे कमाने के तीन सबसे आसान और कारगर तरीके.

जी हा दोस्तों आज हम आपको google adsense से पैसे कमाने के उन तीन तरीको के बारे मे बताने जा रहे है..
जिसका उपयोग करके दुनिया भर के लोग घर बैठे लाखो रुपए कमा रहे है. वो भी रोज बस 3 से 4 घंटा काम करके.
दोस्तों इन तीनो तरीको के बारे मे आपको अच्छे से जानकारी लेनी होगी. कोई जल्दबाजी मत करना. वरना आप adsense से पैसे नहीं कमा पाओगे.
इसलिए अब स्टेप तो स्टेप जो भी बताने जा रहा हूं उन्हें ध्यान से पढ़ना.
- Google adsense से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है bloging (ब्लॉगिंग)
- दूसरा तरीका है =youtube चैनल.
- तीसरा तरीका है = android app (प्लेस्टोर app)
आप इन तीनो का या फिर इनमे से किसी का भी उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो.
तो चलिए अब एक एक करके डिटेल से जानते है.
ये तीनो तरीके बहुत ही आसान , कारगर और अद्भुत है.
आपको इन तीनो तरीको से पैसा कमाने के बारे मे स्टेप 2 स्टेप सही जानकारी दी जाएगी.
1.Google adsense से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है – ब्लॉगिंग (bloging)
यानी एक blog बना कर आर्टिकल लिखना. जैसा की अभी जो पढ़ रहे हो ये भी एक आर्टिकल है.
ये सब एक blog है, जिसमे कई प्रकार के आर्टिकल है. जिसे लोग पढ़ने जे लिए आते है और यहां पर एडसेंस द्वारा विज्ञापन दिखाए जाते है.
यदि आप भी लिखने का शौक रखते है, और लोगो से अपनी जानकारी को साँझा करना चाहते है तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए ही है.
- इसे click करके जरूर पढे – blog पर आर्टिकल कैसे लिखें? अच्छी थीम कैसे लगाए? Blog बनाने से लेकर monetization तक की सारी जानकारी.
- जरूर पढ़े – email marketing कैसे की जाती है | सम्पूर्ण जानकारी | email marketing से पैसे कमाना सीखो
यहां पर आप अपना एक blog बनाकर आई प्रकार के आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर सकते है.
- Blog कैसे बनाया जाता है?
- SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखा जाता है.?
- अपने blog को monetize कैसे करवाया जाता है.?
- Blog पर adsens की ad (विज्ञापन कैसे लगाई जाती है?
- यह सब जानने के लिए इन पर click करें.
2.google adsense से पैसे कमाने का दूसरा सबसे best तरीका है,खुद का एक youtube चैनल बना कर video upload करना.
जरूर पढ़े -Online paise कमाने के 5 सबसे आसान तरीके

👉अब जानते की youtube se paisa kaise kamaye –
Youtube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक youtube चैनल बनाना होगा, फिर उसमे रोज एक video अपलोड करनी होगी.
- लेकिन ध्यान रहे आपको कोई भी ऐसी video अपलोड नहीं करनी है जिससे youtube की policy को वायलेट (उल्लंघन) होता हो.
- यानी की आपको nude, पोर्न, समाज मे अराजकता फैलानी वाली, किसी के धर्म को ठेस पहुंचाने वाली, समाज मे फूट डालने वाली या किसी की कॉपीराइट video यानी जो पहले से youtube पर मौजूद है. जैसी video नहीं डालनी है.
- ऐसा चैनल कभी monetize नहीं होता. ऐसे चैनल को youtube डिलीट भी कर देता है.

- इसलिए ध्यान रहे आपको सिर्फ अपनी video डालनी है वो youtube की policy के अनुसार.
- Youtube चैनल कैसे बनाया जाता है?
- Youtube चैनल monetize कैसे होगा.?
- कैसे और किस टॉपिक पर video बनानी चाहिए?
- Video अपलोड करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए.
- अपने youtube चैनल की सेटिंग कैसे करें? यह सब जानने के लिए क्लिक करें.
इसके बाद आपको youtube policy और गाइडलाइंस के अनुसार रोज या फिर दूसरे दिन अच्छी quality ki video अपलोड करते हुए आपको अपने चैनल पर 1k यानी 1 हज़ार सब्सक्राइबरस पूरे करने होंगे और टोटल 4 हज़ार घंटे views जुटाने होंगे.
इसके बाद ही आप अपने चैनल को monetization के लिए सबमिट यानी request send कर सकते है.
चैनल monetize होते ही आप adsens पर अकाउंट बना कर अपने चैनल की video पर adsens का विज्ञापन चला सकते हो.
आपने कई बार देखा होगा की कई youtube video पर ad (विज्ञापन)चल रही होती है या video के नीचे ad(विज्ञापन) बनी होती है.
- यह विज्ञापन google adsense की तरफ से चलाई जा रही होती है. इसी के जरिये सभी youtuber लाखो पैसा कमाते है.
- 👉youtube चैनल बनाने से लेकर monetization करवाने तक ki सारी प्रक्रिया (full process)
- 👉youtube चैनल कैसे बनाया जाता है?
- 👉youtube चैनल ki full seo सेटिंग कैसे करें?
- 👉youtube पर video कैसे अपलोड की जाती है.
- 👉youtube पर video upload करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए.
- 👉youtube video कैसे बनाई जाती? कैसे एडिट की जाती है? Full SEO कैसे करें?
यह विज्ञापन google adsense की तरफ से चलाई जा रही होती है. इसी के जरिये सभी youtuber लाखो पैसा कमाते है.
3.google से पैसे कमाने का तीसरा सबसे अच्छा तरीका है खुद का एक प्लेस्टोर अप्लीकेशन बनाना.यानी एक एंड्राइड (android app) बना कर उसे गूगल के
प्लेस्टोर पर upload कर देना.
इससे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा और वहाँ पर अपने एंड्राइड android app की पूरी जानकारी सबमिट कराते हुए रजिस्टर करना करना होगा.
दोस्तों पहले ऐसा होता था की एक छोटी सी android app बनाने के लिए, बहुत सारी प्रोगरामिंग लेंगुएज सीखनी पड़ती थीं, जैसे java, पाइथन, c++. इन सब के जरिये हम कोडिंग करके android app बनाते थे.
लेकिन अब एक नार्मल app बनाने के लिए इतना सब कुछ सीखने की जरुरत नहीं. अब online बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जहाँ से आप बहुत आसानी से एक android app बना सकते है.
ज़ब भी कोई प्लेस्टोर से आपकी इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल मे इनस्टॉल करेगा तो आपके एप्लिकेशन पर गूगल एडसेंस (admob) की तरफ से ad (विज्ञापन) आना शुरू हो जाएगा तब से आपके एडसेंस अकाउंट मे पैसे बनने शुरू हो जाएंगे.
दोस्तों इन तीनो तरीको का उपयोग करके आप पैसा तभी कमा सकते हो ज़ब आपको गूगल google adsense की अप्रूवल मिलेगी.
तो चलिए अब हम आपको बताते है की पैसे कमाने के इन तीनो तरीको का google से क्या लेना देना है?
दोस्तों google पैसे कमाने के लिए एक सुविधा, सेवा (service) provide करता है जिसका नाम है 👉 एडसेंस (Adsense).
Google se paise kaise kamaye
इस एडसेंस (google adsens) की मदद से ही आप इन तीनो तरीको से खूब सारे पैसे कम सकते है.
क्या है ये गूगल एडसेंस (what is Google adsens)?

Adsense google की एक सर्विस है या ऐसा कह लो की एक कंपनी है. जो की ad (विज्ञापन) दिखाने के आपको पैसे देती है.
Google adsens पैसे क्यों देती है?
जब आप youtube पर चैनल बनाते है, जिस दिन वो चैनल मोनीटाइस (monetize) हो जाता है तो आप उस चैनल पर adsens की ad (विज्ञापन) दिखाने के लिए adsens मे applay कर देते हो… तो उसके बाद adsens कम्पनी आपके चैनल की video पर विज्ञापन दिखाती है.
ज़ब लोग आपके youtube चैनल की video को देखते है तो उस पर गूगल adsens की तरफ से विज्ञापन दिखाया जाता.
और ज़ब लोग उस विज्ञापन को देखते है तो adsense आपको इसके पैसे देता है..
आप पढ़ रहे हो – Google se paise kaise kamaye
Google adsense से बैंक account मे पैसे कब और कैसे आते है ?
ज़ब आप Google adsense पर account बनाओगे तब वहाँ आपको आपके बैंक account की बेसिक डिटेल डालने को कहेगा. जैसे
- बैंक name
- आपका नाम
- बैंक account का नंबर
- ब्रांच कोड
- IFSC कोड
- ब्रांच का स्विफ्ट कोड
100$ पूरा होने पर, यानी ₹7200 होने पर यह पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाता है.
100$ यानी ₹7200 आप एक महीने मे भी कमा सकते हो, एक हफ्ते मे भी या फिर एक दिन मे भी कमा सकते हो. यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है.
ठीक इसी तरह यही ad (विज्ञापन) आप अपने blog और प्लेस्टोर अप्लीकेशन पर भी दिखा सकते हो.
जिससे आप घर बैठे google adsense से अच्छी खासी इनकम कमा सकते हो.
हालांकि बहुत से ऐसे लोग ऐसे भी है जिन्हे इतनी जानकारी तो होती है की इन तीनो की मदद से एडसेंस के द्वारा पैसे कमाए जा सकते है..
लेकिन कैसे? इसकी उन्हें पूरी और सही जानकारी नहीं होती.
जिस वजह से वो लोग google से घर बैठे पैसा कमाने का इतना बड़ा मौका गंवा देते है.
कई लोग ऐसे होते है जो ठीक से सही और पूरी जानकारी हासिल किये बिना ही जल्दबाजी मे ये सब करने लगते है.
जिसका नतीजा ये होता है की उनका चैनल या blog आगे जाकर मॉनिटाइज नहीं होता यानी विज्ञापन के लिए अप्रूवल नहीं मिलती. जिससे उनको कोई कमाई नहीं हो पाती.
इस प्रकार उनकी सारी मेहनत बेकार जाती है.
इसलिए आप लोग ऐसी गलती मत करें पहले आराम से सही और पूरी जानकारी हासिल करें.अच्छे से समझे. उसके बाद ही इस काम को शुरू करें..
बड़े बड़े youtuber, ब्लॉगर और प्लेस्टोर पर अप्लीकेशन बनाने वाले लोग 90% कमाई (earning) इसी एडसेंस के द्वारा ही कमाते है.क्योंकि वो जानते है की Google se paise kaise kamaye.
यह google adsense से पैसा कमाने के ये तीनो काम आप बहुत ही आसानी से मोबाइल पर भी कर सकते है.
ये सारा process मोबाइल पर ऑपरेशन करने के लिए आपके मोबाइल मे क्रोम ब्राउजर होना चाहिए.

Google adsense की ऐड (विज्ञापन) को हम अपने youtube चैनल पर या फिर blog या प्लेस्टोर एप्लिकेशन पर कैसे लगा सकते है?
अपने youtube चैनल, blog, या फिर play स्टोर एप्लिकेशन पर Google adsense की ऐड लगाने के लिए आपको adsense का एक HTML एम्बेड कोड दिया जाता है,
जिसे आपको अपने, चैनल या फिर blog के HTML सेटिंग मे जाकर इस कोड को वहाँ ठीक हैडर (heder) के नीचे लगाना होता है.
इस कोड के लगाने के 24 घंटे बाद आपके youtube चैनल या फिर blog पर google adsense की तरफ से ad (विज्ञापन) दिखाना शुरू कर दिया जाएगा.
यह कोड आपको तभी प्राप्त होगा जब आपके पास google adsense account होगा.
और google adsense account तभी होगा ज़ब आपका youtube चैनल, blog या प्लेस्टोर एप्लिकेशन monetize (मोनेटाइज) हो चुका होगा.
इस प्रकार दोस्तों आप आपने youtube चैनल, blog, या फिर google playstor पर तब तक google की ऐड नहीं लगा सकते ज़ब तक आपका youtube चैनल, blog, या फिर प्लेस्टोर app मोनीटाइस नहीं हो जाता.
पढ़ते रहिये Google se paise kaise kamaye.
क्या होता है monetization?
Monetization ! google की एक ऐसी requirement होती है जिसे पूरा करने के लिए आपके चैनल या blog पर रोज लोगो का हुजूम आना चाहिए, ताकी google ज़ब आपके चैनल या blog पर ad (विज्ञापन) दिखाए तो ज़ादा से ज़ादा लोग उनकी ad (विज्ञापन) को देख सकें. जिससे आपको फायदा हो सकें.
जितने ज़ादा लोग आपके इस विज्ञापन को देखेंगे उतना ही ज़ादा आपको पैसा मिलेगा.
जितनी ज़ादा लोग ad देखेंगे, ad पर click करेंगे उतना ही ज़ादा फायदा आपको होगा. आपको उसका कमीशन मिलेगा.
👉🏻अपने youtube चैनल को monetize कैसे करवाए? How to monetize youtube chenal?
👉blog को मोनेटाइज करवाने के लिए क्या करना होगा? How to monetize blog?
जैसे ही आपका चैनल, blog या google play stor मोनीटाइस हो जाता है.
उसी समय से आप इस बात के लिए एलिजिबल (काबिल) हो जाते है की आप अब अपने चैनल, blog या फिर एप्लिकेशन पर एडसेंस की ऐड लगा सकते है.
लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले एडसेंस पर अकाउंट बनाना होगा.
Google adsense (गूगल एडसेंस) पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है? How to make google adsense account?
दोस्तों अब हम आपको मोबाइल से ही adsense account बनाने के बारे मे बताने जा रहे है.
जिसमे आपको image के साथ साथ स्टेप to स्टेप समझाया जाएगा.
तो अब पोस्ट को ध्यान से पढ़ो और सभी स्टेटप को ध्यान से फोलो करो.
Step-1 Google adsense पर अकाउंट बंनाने के लिए सबसे पहली requirement आपका एक gmail account होना चाहिए.

ध्यान रहे, adsense account से वहीं gmail link करें जिस gmail account पर आपने अपना youtube चैनल, blog या फिर प्लेस्टोर एप्लिकेशन बनाई है. ताकी आगे जाकर आपको दिक्क़त ना हो.
Step-2 अब अपने मोबाइल मे chorom ब्राउज़र open करो.
इसके बाद सबसे पहले आपको ऊपर उस तीन डॉट वाली सेटिंग पर click करना है. जैसा की आप image मे देख पा रहे हो.
उसके बाद आपको कुछ ऐसी ऑप्शन दिखाई देंगी. इनमे से आपको डेस्कटॉप (decktop) वाली ऑप्शन पर click करना है.
जैसा की आप नीचे image मे देख पा रहे हो.
इसके बाद अब आपको google मे adsense टाइप करना है और search कर देना है.
Search करने पर सबसे पहली वाली search आइटम पर click करना है. जैसा आप image मे देख रहे हो.

Step-3 – इसके बाद आपका कुछ इस प्रकार का पेज निकल कर आएगा. कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देखा आपकी मोबाइल डिस्प्ले पर जैसा की आप नीचे image पर देख पा रहे हो.
इसके बाद आपको Get started वाली ऑप्शन पर click करना है. जैसा की आप नीचे image मे देख पा रहे हो..
Click करने के बाद कुछ ऐसा इंटरफेस निकल कर आएगा आपकी मोबाइल डिस्प्ले पर. जैसा की आप image मे देख रहे हो.
Step-4 -अब यहाँ पर आपको sign up ऑप्शन पर click करना है. Click करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा…
Step-5 – अब यहाँ पर आपको बोला जा रहा है की your website यानी की अब आप को यहां पर अपनी किसी वेबसाइट या फिर blog या फिर youtube चैनल का link डालना है.
उसके बाद अगली ऑप्शन है. Enter your email . यानी यहां पर अपना वो ईमेल डालो जिस पर आप अपना एडसेंस अकाउंट (adsense account) क्रिएट करना चाहते हो. Email डालने के बाद अब थोड़ा सा नीचे जाए.
अब यहाँ आप आपको दो ऑप्शन दिखा रहा है. इनमे से आपको yes send me वाली ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद नीचे ब्लू कलर मे save and continew वाली ऑप्शन पर click कर देना है.
Click करने के बाद आपको अपनी ईमेल का पॉसवर्ड डालने को कहेगा, अब अपनी ईमेल id का जो भी पॉसवर्ड है उसे डाल कर आगे click करें.

Step-6 -इसके बाद कुछ ऐसा पेज निकल कर आएगा. यहां पर आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई दे रही होगी. Update और confirm की.
इनमे से आपको confirm ऑप्शन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा..
यहां पर आपको कुछ नहीं करना.बस सिम्पली आपको थोड़ा सा और नीचे आना है और यहां पर आपको अपनी कंट्री (country) सेलेक्ट कर देनी है बस. India
इसके बाद आपको थोड़ा सा नीचे आना है और यहां इस बॉक्स पर click कर देना है. और नीचे क्रिएट अकाउंट पर click कर देना है.जैसा की इमेज मे दिखाया गया है.
बस लो जी आपका एडसेंस अकाउंट (adsense account) तैयार है.
अकाउंट बनने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा. यहां पर आपको get started पर click कर देना है.
इसके बाद ये पेज निकल कर आएगा. यहां पर आपकी बेसिक जानकारी पूछी जा रही है.
Step-8 – अब आप एक एक करके यहाँ पर अपनी सारी बेसिक डिटेल डाल दीजिये.
डालने के बाद आपको नीचे सबमिट बटन पर click कर देना है.
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालने को कहेगा ताकी आपका मोबीके नंबर वेरिफाई किया जा सकें..
अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करवाने के लिए आपको यहां 91+ लगाकर होना मोबाइल नंबर लिखना है जैसे 91+ 6280433734
इसके बाद नीचे text message वाली ऑप्शन पर click कर दीजिये.
अब कुछ देर मे ही आपके मोबाइल पर message के रूप मे adsense की तरफ से एक वेरिफिकेशन कोड आएगा.
उस वेरिफिकेशन कोड को यहां पर डाल कर सबमिट कर देना.
बस आपका काम हो गया.
Adsense को अपने सिस्टम से कैसे link करें? ताकी ad (विज्ञापन) हमारे youtube या blog पर गूगल का विज्ञापन दिखना शुरू हो जाए.
Step-9 अब इसके बाद आपको वो कोड दिया जाएगा जिसकी हम बात कर रहे थे. जिसके बारे आपको ऊपर बताया गया था.
अब आपको इस पूरे कोड को copy करना है. और इसे copy करने के बाद अपने youtube चैनल या फिर blog की html सेटिंग मे जाकर वहाँ इस कोड को पेस्ट कर देना है. और सेव कर देना है.
बस यहां पर आपका काम खत्म..
इसके बाद आपका blog review के लिए जाएगा जिसके 24 घंटे बाद आपके blog पर google adsense का विज्ञापन दिखना शुरू हो जाएगा और इसी के साथ आपकी earning होनी शुरू हो जाएगी.
इन विज्ञापन से आपको कितनी earning हो रही है? ये देखने के लिए आप अपना adsens अकाउंट के होम पेज पर जाइये जैसा की नीचे image पर दिखाया गया है.
यहां से आप सब कुछ आसानी से देख सकते हो की कितने लोगो ने ad पर click किया. और कितना डॉलर बना.?
Ezoic से करो blog earning को डबल
Ezoic से कमाओ बेहिसाब पैसा – ezoic full setup hindi
Google adsense ad (विज्ञापन) क्यों दिखाती है? इससे google को क्या फायदा?
Google adsense बहुत सी चीजों पर ad दिखाता है. जैसे products की ad, एंटरटेनमेंट की ad, books की ad, जोब की ad, या फिर किसी भी services जैसे टेलीकॉम, video, आर्टिकल, food delivary , होटल की ad.
Google adsense ये सब ad क्यों दिखाता है?
Google adsense यह सब ad पूरे इंटरनेट पर कहीं भी अपनी मर्जी से इन सब मे से कोई भी ad दिखा सकता है.
अब ऐसा करने से adsense को हर रोज करोड़ो का फायदा होता है या ऐसा कह लो रोज करोड़ो कमाता है.
क्योंकि google adsense उन्ही लोगो की ad दिखाता है जो लोग google एडवर्ड के पास आते है और कहते है की मुझे अपनी इस सर्विस या इस प्रोडक्ट को प्रोमोट करवाना है.
तो google adsense उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए उनसे पैसे लेता है.
Google adsense दिन और घंटो के हिसाब से पैसे चार्ज करता है.
इसके बाद google adsense उस प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए उस का एक विज्ञापन यानी ad बना कर पूरे इंटरनेट पर कहीं भी दिखाना शुरू कर देता है.
जिससे एक ही समय मे करोड़ो लोगो के पास वो ad internet पर दिखने लगती है.
इस तरह हज़ारो लाखो कंपनियां या लोग होनी किसी भी चीज को प्रोमोट करवाने के लिए google adsense का सहारा लेते है.
मे उम्मीद करता हूं की आपको “Google se paisa kaise kamaye” की पोस्ट पसंद आई होगी,
अब आप समझ गए होंगे की google adsense se paisa kaise kmaya ja skta है.
google se paisa kaise kamaye, इससे अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करके जरूर पूछे.
तो नीचे कमेंट करके जरूर बताए आपको ये आर्टिकल कैसा लगा? यदि ये पोस्ट आपको पसंद आई, इसे अपने सभी दोस्तों को शेयर करना मत भूलना.
इस पोस्ट को ज्यादा से ज़ादा लोगो तक पहुचाओ ताकी ज़ादा से ज़ादा लोग इस बात को जान सकें की blog kya hai? Bloging se paise kaise kamaye jate hai.?
जानिए Internet से घर बैठे online लाखो रुपए कमाने के शानदार तरीको के बारे मे.
इसे जरूर पढे – Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके.
Internet पर online पैसे कैसे कमाए? जानिए online पैसे कमाने के 5 अद्भुत तरीके के बारे मे.
Paytm से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके.
Youtube से पैसे कमाने के 2 सबसे आसान तरीके. घर बैठे कमाओ लाखो रुपए.
Blog बनाकर घर बैठे लाखो रुपए कमाने के दो सबसे आसान तरीके.
Google adsense से घर बैठे कमाओ लाखो रुपए. तीन जबरदस्त तरीके.
Thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। Click
Ok
bahut hi achchi jankari sheyar ki hai aapne
धन्यवाद पुष्पा जी
Thank you sir, aap ne bhut acchi jankari di. visit
here
आपका आर्टिकल बहुत ही महत्त्वपूर्ण है. आसान शब्द मे आपने बहुत अच्छी जानकारी पाठको को दिया है. मेरा भी एक हिंदी ब्लॉग है upscgoal.com क्या इसे देखकर मुझे मार्गदर्शन कर सकते है.
दिल से आभार आपका