Blogging se paise kaise kamaye – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए | 3 शानदार तरीके – यदि आप एक अच्छा ब्लॉगर बनना चाहते हो और ब्लॉगिंग (blogging) से घर बैठे काम करके खूब पैसा भी कमाना चाहते हो तो, इस पोस्ट को आखिर तक ध्यान से पढे और सभी स्टेप को फोलो करें.
Table of Contents
Blogging क्या है? Blogging se paise कैसे kamaye?
दोस्तों ये जानने के लिए की blog se paise kaise kamaye jate hai? इसके लिए सबसे पहले आपको ये समझना होगा की blogging है क्या?
दोस्तों blogging एक प्रकार की ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमे ज़ब आप अपनी किसी जानकारी को लोगो तक पहुंचाने के लिए उसे लिख कर internet की मदद se blog बना कर online पोस्ट यानी पब्लिश करते हो तो उसे blogging करना कहते है.और जो blog पर आर्टिकल लिख कर उसे पब्लिश करता है उसे ब्लॉगर कहते है.अब सोचोगे की ये काम तो facebook और whatsaap पर भी किया जा सकता है. तो फर्क क्या हुआ दोनों मे.
जी हा आपने सही कहा की ये काम तो आप सोशियल मिडिया पर भी कर सकते हो.लेकिन वहाँ पर ऐसा करने के आपको कोई paise ₹. नहीं मिलेंगे.वहीं दूसरी तरफ यही काम अगर आप blog पर करते हो तो वो एक आर्टिकल कहलाता है.
ये आर्टिकल दुनिया भर के लोग पढ़ने के लिए google पर search करते रहते है.
और ज़ब ये लोग गूगल के द्वारा हमारे blog पर पहुंचते है तो इसे ऑर्गेनिक ट्रेफिक कहा जाता है.
Blog क्या है.?
Blog google की तरफ se दी जाने वाली एक ऐसी सर्विस है जो की बिलकुल free है.इस blog पर करोड़ो लोग अपना अकाउंट बना कर आर्टिकल (post) लिख कर पब्लिश करते रहते है.इन blog को monetize करवाया जा सकता है जिससे इस पर आप पैसा कमा सकते हो.यदि आप लिखने का शौक रखते हो. तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो.
यदि आप लिख कर लोगो को कुछ बताना चाहते हो,अपनी किसी जानकारी को या अपने विचारों को लिख कर लोगो तक पहुँचाना चाहते हो, तो blogging का ये प्लेटफॉर्म आपके लिए सबसे best है.जी हा दोस्तों blogging पर अपने विचारों को या किसी जानकारी को एक आर्टिकल के रूप मे लिख कर करोड़ो लोगो तक बहुत आसानी से पंहुचा सकते हो.
इसके इलावा ऐसा करके आप घर बैठे बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते हो.बहुत से लोग है जो blogging से बहुत अच्छा पैसा कमा रहे है. उनमे से मैं भी एक हूं जो bloging पर आर्टिकल लिख कर अच्छा पैसा कमा रहा हूं पैसा. आप भी blogging se paise कमा सकते हो. आप इस समय जो पोस्ट पढ़ रहे हो इसे आर्टिकल कहते है.
Bloging का मेरा ये कारवां कब और कैसे शुरू हुआ चलिए बताता हूं.
ब्लॉगिंग (blogging se paise) से पैसा कमाने का मेरा तजुर्बा – नौकरी को मारी लात.
आज से ढाई साल पहले मे भी दो तीन जगह जोब कर चुका था, last time मेरी सैलरी 16 हज़ार 500 के आस पास हुआ करती थीं.
उस समय मेरा एक दोस्त जो की youtube और ब्लॉगिंग से घर बैठे 3 से 4 घंटा काम करके अच्छी इनकम कमा रहा था.तब मेने भी part time थोड़ा थोड़ा समय दे कर youtube और ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी हासिल की और फिर करना शुरू कर दिया..
जोब के साथ साथ दो घंटे रोज लगाया करता था.मेरे दोस्त ने मेरी काफ़ी हेल्प की ठीक एक साल बाद मुझे youtube और ब्लॉगिंग से इनकम आनी शुरू हुई…उस समय 7 हज़ार रूपए महीना आती थीं. लेकिन जैसे जैसे इस काम मे माहिर होता गया. वैसे वैसे इनकम भी बढ़ने लगी.
इसके बाद मेने जोब छोड़ दी और तब से youtube और ब्लॉगिंग से ही सिर्फ 4 घंटा काम करके 30 से 48 हज़ार तक आराम से कमा लेता हूं. हर कोई blogging se pase kma सकता है.
ये तो सिर्फ शुरुआत है दोस्तों. एक दिन आपने इस काम को उस मुकाम तक पहुँचाऊँगा की एक महीने का लाखो रूपए आराम से कमाऊंगा |बहुत से लोग है जो google पर और youtube पर ये keyward search करते रहते है.
- Blog par article kaise likhe?
- Blog pr account kaise banaye?
- Bloging se paise kaise kamaye?
- Blog se paisa kaise kamaya jata hai?
- Blog ko adsense se kaise link kre?
ये सब search करने के बाद उनको जो जानकारी मिलती है वो कई बार पूरी नहीं होती. एक अधूरी जानकारी होती है.जिस वजह से वो blogging शुरू तो कर देते है लेकिन सफल नहीं हो पाते और पैसे भी नहीं कमा पाते.लेकिन यहां पर आपको पूरी और सही जानकारी दी जाएगी.तो मैं हरजीत मौर्या आज आपको blogging शुरू करने से लेकर us पर पैसा कमाने तक की पूरी जानकारी देने जा रहा हूं.
तो चलिए अब जानते है –
blogging se paise कमाने के दो सबसे आसान तरीके.
1.सबसे पहला तरीका है google adsense.
2.दूसरा तरीका है, affiliate मार्किटिंग.
3.तीसरा तरीका है सुपोन्सर शिप अथवा प्रमोशन
चलिए सबसे पहले समझते है google adsense का उपयोग करके bloging से paise कैसे कमा सकते है.
Google adsense blogging se paise कमाने का सबसे बेहतर तरीका है.
Google adsense क्या है?
Google adsense ! google की एक ऐसी सर्विस है जो youtube video पर, blog पर, और मोबाइल एप्लिकेशन जैसे कई अलग अलग प्रकार के प्लेटफॉर्म पर आपने विज्ञापन दिखाती है.
ऐसे मे ज़ब आप google adsense पर अपना अकाउंट बना लेते हो तो, ये adsense कम्पनी आपके सिस्टम पर अपने विज्ञापन दिखाती है. आपके सिस्टम पर आकर जिनते लोग adsense की इन ad को देखेंगे आपको adsense उतना ही पैसा देगी.
इसलिए google adsense से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले blog पर google की ad (विज्ञापन) आनी चाहिए.
जितना ज़ादा लोग आपके blog पर आएंगे और आर्टिकल पढ़ेंगे तो वहाँ उनको google की तरफ से कई प्रकार की ad (विज्ञापन) दिखाई जाएगी.
तो जितने ज्यादा लोग उस विज्ञापन को देखेंगे या उस पर click करेंगे तो आपके google adsense अकाउंट पर उतने ही ज़ादा paise बनेंगे.
इसे जरूर पढे – Google adsense पर account कैसे बनाए? Google adsense को अपने blog se कैसे link करें?
Blog पर google adsense की ad से कितने paise कमाए जा सकते है?
दोस्तों यह बात आपके blog पर आने वाले ट्रेफिक (लोगो का हुजूम, विजिटर्स) पर और दिखाए जाने वाले विज्ञापन की CPC पर निर्भर करता है.
यदि आपके blog पर 24 घंटे मे 1 हज़ार लोग आजाते है और CPC कम से कम 0.5 से 0.30 के बीच भी है तो 24 घंटे मे आपके 4 से 5$ डॉलर आराम से बन जाएंगे. 5$ का मतलब 350₹.
- (CPC का मतलब होता है -cost per click)
तो सोचो दोस्तों यदि रोज का 5 से10 हज़ार का ट्रेफिक आता है तो आप एक दिन मे हज़ार रूपए यानी महीने के 30 हज़ार रूपए.
यदि cpc हाई मिलती है तो महीने के लाख रुपए भी आसानी से कमाए जा सकते है.
ब्लॉग पर ad कब और कैसे दिखाई जाएगी?
आपके ब्लॉग पर Ad (विज्ञापन) तभी दिखाई देगी ज़ब आपका blog google adsense से link होगा..
आपका blog google adsense से तभी link होगा ज़ब आपका google adsense पर accoung होगा.
Google adsense पर अकाउंट बनाते समय आपको वहाँ पर आपके blog का link डालने को बोला जाएगा.
वहाँ पर blog का link डालकर सबमिट करने का मतलब होता है. अपने blog पर adsense की approval लेना. ताकी आपके blog पर adsense की ad दिखाई जाए. सके लिए अकाउंट बनने के बाद आपको adsense की तरफ से एक htmwl कोड मिलेगा उस कोड को copy करके आपको अपने blog html सेटिंग मे जाकर ठीक header के नीचे इस कोड को पेस्ट कर देना है.
जैसा की आप इस image मे देख रहे हो ये एडसेंस का Html कोड है. सबका अपना अलग अलग कोड होता है.
इसके बाद 24 घंटे या दो दिन आपको वेट करना होगा. क्योंकि इस दौरान google adsense आपके ब्लॉग को देखेगा और समझेगा की आपके ब्लॉग को approval देना चाहिए या नहीं.
Blog को approval देने का mtlab होता है blog को monetize कर देना. इसी को कहते है ! Adsense approved blog
अब आपके blog approval देनी है या नहीं ये google adsense के हाथ मे होता है.
Blog को monetize करवाने के लिए आपको google adsense से approval लेनी पड़ेगी.
Google adsense आपके blog को अप्रूवल तभी देगा यानी monetize तभी करेगा, ज़ब आपके blog मे दम होगा.
यहां पर google को इस बात से कोई लेना देना नहीं की आपके blog पर कितना ट्रेफिक आरहा है या नहीं..
उसको बस इस बात से लेना देना होता है की –
- आपका blog google adsense की policy के अनुसार बना है या नहीं.
- आप ने किस प्रकार के आर्टिकल लिखें है.
Google adsense की policy के अनुसार blog बनाने का मतलब होता है. की आपके blog पर बाकायदा एक
1.term&condition वाला एक पेज होना चाहिए.
2.एक पेज privecy policy का होना चाहिए.
3.एक पेज about us का होना चाहिए.
4.एक पेज contect us का होना चाहिए.
तो इस तरह आपको अपने blog पर ये चार पेज बनाने ही होंगे.
दूसरी बात आपका blog 1 महीने पुराना होना चाहिए. और इस पर कम से कम 15 से 20 आर्टिकल होने चाहिए.
यानी blog बना कर आपको एक महीना रोज या फिर दूसरे दिन एक आर्टिकल लिख कर पब्लिश करना होगा.
तीसरी बात आपके blog की थीम SEO फ्रेंडली होनी चाहिए.
इसलिए सबसे पहले आपको google adsense पर अकाउंट बनाना होगा.
- यहां Click करके इसे जरूर पढे – Blog कैसे बनाए? Blog पर सभी पेज कैसे बनाए? Blog की A to z सेटिंग. Blog की full कस्टमाइजेशन.
- इसे click करके जरूर पढे – blog पर आर्टिकल कैसे लिखें? अच्छी थीम कैसे लगाए? Blog बनाने से लेकर monetization तक की सारी जानकारी.
ब्लॉग से ज़ादा पैसा कमाने के लिए ब्लॉग hindi मे बनाए या इंग्लिश मे?
यदि आप blog से बहुत अच्छी कमाई करना चाहते हो तो आप इंग्लिश मे blog बना सकते हो.
यदि आपकी इंग्लिश अच्छी है तो आप इंग्लिश मे आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर सकते हो.
इंग्लिश blog बाहर कई देशो मे पढे जाते है. इस तरह ज़ब कोई अमेरिका, जापान जैसे देशो से आपके blog पर आता है तो इससे आपकी adsens की cpc बहुत हाई हो जाती है.
यही वजह है की hindi blog के मुकाबले इंग्लिश blog मे ज़ादा अच्छी कमाई होती है.
Blog से paise कमाने का दूसरा तरीका है affiliate marketing.
यदि आपके blog पर रोज के 1 हज़ार या इससे ज़ादा लोग विजिट करते है. तो affiliate marketing से महीने के 30 से 40 हज़ार रुपए आराम से कमा सकते हो.
इसके लिए सबसे पहले आपको समझना होगा की affiliate marketing होती क्या है?
👉🏻Affiliate marketing क्या होती है? Or इससे blog se paise kaise kamaye?
Affiliate marketing blogging se paise कमाने ka दूसरा सबसे अच्छा तरीका है.
दोस्तों ज़ब मैं किसी online shoping साईट जैसे amazon, flipcart पर amazon या फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को online sale करवाता हूं,
यानी उनके किसी भी products को online बिकवाने के लिए मैं अपने youtube चैनल पर या फिर blog पर या फिर अपने किसी भी सोशियल मीडया जैसे facbook, ट्विटर, whats aap ग्रुप्स, पर उस प्रोडक्ट का online विज्ञापन करता हूं .
साथ मे उस प्रोडक्ट को खरीदने का link भी दे देता हूं. तो अब इसके बाद जो कोई भी मेरे विज्ञापन को देखता है और यदि वो उस प्रोडक्ट को लेना चाहता है तो वो उस link पर click करके. उस प्रोडक्ट तक पहुंच जाता है.
Blogging se paise कमाओ ki यह पोस्ट आपको कैसी लग रही है?
फिर वो उसे ज़ब वहाँ से खरीद (buy) लेता है तब emazon मुझे उस प्रोडक्ट की कीमत का 10% हिस्सा कमीशन के तौर पर देती है.
इसी को affiliate marketing कहते है.
करोड़ो लोग इस तरीके को अपना कर घर बैठे लाखो रुपए कमा रहे है.
मे खुद इस तरीके का इस्तेमाल करके बहुत अच्छा पैसा कमा रहा हूं.
आप भी ऐसा करके घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है.
Zero इन्वेस्टमेंट | free मे एफ़िलिएट अकाउंट बनाए.
यहां आपको कोई पैसा नहीं लगाना है एक दम free है. आप जो चाहे वो प्रोडक्ट sale कर सकते हो.
अब यदि आप amazon से एफ़िलिएट मार्किटिंग करके पैसा कमाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले amazon के साथ एक सेल्लिंग पार्टनर कर रूप मे जुड़ना होगा. आपको amazon का seling पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा.
आप इस video को ध्यान से देखें.
एफ़िलिएट मार्किटिंग करके एक दिन मे कितना पैसा कमाया जा सकता है?
दोस्तों यह निर्भर करता है की आपके पास जनता कितनी है.यानी की आपके blog पर कितने लोग विजिट कर रहे है.जी हा दोस्तों, यदि मान लो आपके blog पर 4 हज़ार लोग रोज विजिट करते है तो आप
एफ़िलिएट मार्किटिंग के तौर पर amazon के किसी प्रोडक्ट को sale करने के लिए उस प्रोडक्ट पर एक छोटा सा आर्टिकल लिख कर उस प्रोडक्ट की खासियत बताते हुए उस आर्टिकल मे उस प्रोडक्ट का ली link दे देना है.
Affiliate marketing blogging se paise कमाने का एक सुनहरा मौका है.
ताकी ज़ब कोई आपका वो आर्टिकल read करें तो वो उस प्रोडक्ट के link पर click करके आपका वो प्रोडक्ट खरीद लें.तो आपके उन 10 हज़ार लोगो मे से 1 हज़ार लोगो ने भी यदि वो प्रोडक्ट खरीदा तो . आपको बहुत फायदा होगा.
अब मान लो आपने एक 1200₹ की कीमत वाले ट्रिमर के बारे बता कर आर्टिकल अपलोड किया.और उस आर्टिकल मे उस प्रोडक्ट का link दे दिया.तो अब इन 10 हज़ार मे से मान लो 1 हज़ार लोगो को वो प्रोडक्ट पसंद आगया तो वो लोग डिस्क्रिप्शन पर दिये link पर click करके उस उस प्रोडक्ट को खरीद लेंगे.
- अब केलकुलेशन करो की. 1000 ×1200₹ = 1200, 000 यानी 12 लाख रुपए. अब इस 12 लाख का 10% कमीशन निकालो. आपका बना 1 लाख 20 हज़ार रुपए.
तो आप एक दिन मे इतना कमा सकते हो.
अब आप खुद ही अंदाजा लगा लो blog +एफिलेट मे कितना जबरदस्त पोटेंशियल होता है.
Blogging se paise कमाने का तीसरा तरीका है सुपोन्सर शिप अथवा प्रमोशन.
कैसे करना होगा प्रोमशन?
👉सपॉन्सरशिप का मतलब होता किसी प्रोमोशन यानी किसी के प्रोडक्ट, सर्विसिस या फिर वेबसाइट, दूकान, video आदि को अपने blog आर्टिकल के द्वारा प्रोमोट करना.
मान लो आपका कोई हेल्थ tips का blog है. आपके blog पर रोज का 3 से 4 हज़ार का ट्रेफिक है तो अब आपसे अपना प्रोडक्ट प्रोमोट करवाना चाहता है तो वो आपको पहले कॉन्टेक्ट करेगा.
आप दोनों मे ये फैसला होगा की सपॉन्सरशिप करने कितने पैसे देने अथवा देने होंगे.
फिर वो आपको अपने प्रोडक्ट की सभी जानकारी लिखित रूप मे दे देगा.
फिर आपको वो सभी जानकारी के अनुसार एक अच्छी सि पोस्ट लिख कर अपने blog पर पब्लिक करनी होगी.
👉दोस्तों यदि आप अपने blog पर एडसेंस अर्निंग के साथ साथ यदि सपॉन्सरशिप से भी पैसा कमाना चाहते हो तो ऐसा करने से आप एक लाख रूपए महीने का इनकम टारगेट बहुत जल्दी हासिल कर सकोगे.
👉ऐसा करने पर प्रोमोट करवाने वाला आपको पैसे देगा.
👉एक एक प्रोमोट के लिए वो आपको 10 से 20 हज़ार रुपए भी दे सकता है. लाख रुपए भी दे सकता है.
👉लेकिन इसके लिए आपके blog पर 30 40 हज़ार तक का ट्रेफिक रोज का होना चाहिए.
तो दोस्तों blog से paise कमाने के यहीं वो तीन तरीके है जिसका उपयोग करके आप घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते हो.
करोड़ो लोग इसी तरीके का उपयोग करके घर बैठे अच्छी खासी इनकम कमा रहे है.सिर्फ यहीं नहीं लाखो लोगो ने blog को अपना life time करियर बना लिए है.बहुत से लोगो ने इसे अपना full time प्रोफेशन बना लिए है.
तो अब मैं उम्मीद करता हूं की आप bloging se paise kaise kamaye? इस बात को अच्छे से समझ गए होंगे.
तो नीचे कमेंट करके जरूर बताए आपको ये आर्टिकल कैसा लगा? यदि ये पोस्ट आपको पसंद आई, इसे अपने सभी दोस्तों को शेयर करना मत भूलना.
इस पोस्ट को ज्यादा से ज़ादा लोगो तक पहुचाओ ताकी ज़ादा से ज़ादा लोग इस बात को जान सकें की blog kya hai? Bloging se paise kaise kamaye jate hai.?
जानिए Internet से घर बैठे online लाखो रुपए कमाने के शानदार तरीको के बारे मे.
ezoic se paise kamane ke tarike
Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके.
freelancing se paise kaise kamaye
Paytm से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके
youtube से पैसे कमाने के तरीके
google adsense se paise kaise kamaye
Sir blogging se 1 month me kitna paisa kama sackte hai.
Blog pr adsense aproval milne je bad यदि blog 24 घंटे मे आपके blog पर रोज एक हज़ार का ट्रेफिक आता है और cpc कम से कम 0.5 डॉलर है तो एक महीने मे 20 से 30 हज़ार आराम से कमाया जा सकता है.
सर मेरा एक ब्लॉग हैं http://WWW.TECHWITHBHARAT.COM मेने गूगल ADSENSE के लिए चार बार अप्लाई किया था लेकिन चारों बार ही ADSENCE रिजेक्ट हो गया पता नही क्यों मेने जो पेज जरुरी होते हैं वो पेज बना रखें हैं
कहीं से भी कुछ भी कॉपी नही किया हैं फिर भी पालिसी VOILATION आ रहा है अब एक बार और अप्लाई किया पता नही क्या रिजल्ट होगा
सर आप मेरी हेल्प करो मुझे आपके जवाब का इंतजार हैं
9646933913 contect me message
hii sir kya bolg ko online le jane ke liye website ke liye domain lena jaruri hai..
sir or niche ke liye tohra help chaiye ..niche topic par sir bhaut confusion hai …
k..
Bhahut acche se samjaya aapne
ब्लॉग से पैसे पैसे कमाने के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी देने के लिए थैंक्स