देखिये Internet wale love की दिल छू जाने वाली कड़वी और अनोखी सच्चाई | best motivational video –
दोस्तों हमारा आज का एवर्टिकल बहुत ही रोचक है और आखिर मे ज्ञान की जरुरी बातें भी.
आज का आर्टिकल इंटरनेट पर प्यार (love) करने वाले दो इंसानों के बीच की है. की किस तरह से इंटरनेट का सहारा लेकर प्यार की भावनाए व्यक्त की जाती है. Internet wale love.
Table of Contents
इंटरनेट वाले प्यार की फीलिंग्स, Internet wale love | best motivational video
नमस्कार दोस्तों मे मैं हरजीत मौर्या, आज आपके लिए एक नए टॉपिक पर video लेकर आया हु.
इस video की स्क्रिप्ट मेरे एक दोस्त रमेश यादव ने लिख कर भेजी और बहुत दिन से rquest कर रहे थे की plz इस पर video बनाए..
ती चलिए जानते है –
Video देखो 👉🎥 इंटरनेट वाला प्यार ♥️
अक्सर जब इंसान लड़का या लड़की के प्यार मे पड़ता है फिर चाहे वो प्यार फिजीकली रियल हो या फिर इंटरनेट पर.
तो वो पहले के मुताबिक अपनी लाइफ का ज्यादातर समय उस लड़के या लड़की को देने लग जाते है.
मन मे खूब मीठी मीठी बातें सोचने लगेंगे और ख्याली पुलाव बनाना शुरू कर देते है.
प्यार होते ही, स्वाभाव मे एक बड़ा बदलाव आने लगता है,
जो इंसान सीधे मु किसी से बात तक नहीं करता, वो अब मोहब्बत होने के बाद खुद के स्वाभाव को बदल कर उसके सामने खुद को ऐसे प्रस्तुत करेगा की गिरगिट को भी शर्मा खुद पर शर्म आजाए.
बोलने का लहज़ा ऐसे हो जाएगा की जुबान मक्खन की तरह हो जाती है, और मुँह से निकलने वाले शब्द रसगुल्ले की तरह मीठे.
तारीफे ऐसी शुरू कर देंगे मानो तारीफों और शायरी पर पर पीएचडी की हो.
नए नए प्यार का खुमार मन मे इस कदर एक भाँग के नशे की तरह चढ़ा रहता है.. जिस वजह से किसी काम मे ना तो मन लगेगा ठीक से, ना ही ठीक से भूख प्यास लगेगी..
बस हर दम उसी के बारे सोचना और उसी की यादो मे इस कदर डूबे रहना. मानो दुनिया भर की ख़ुशी मिल गई हो.
फिर किसी से कोई लेना देना नहीं. फिर तो पापा क्या, मम्मी क्या, बहन क्या भाई क्या,
फिर अपने अगल बगल मे भी क्या हो रहा क्या नहीं,इनको उससे भी कोई मतलब नहीं होता,
यानी मोहोब्बत के इस नशे मे हाथ मे मोबाइल लिए एक भाँग खाए हाथी की तरह अपनी ही धुन मे मगन रहने लगते है.
इसके बाद मोबाइल मे घंटो तक whts aap id खोल कर उल्लू की तरह टकटकी लगाए निहारते रहेंगे और मैसेज का वेट करते रहेंगे.
फिर ज़ब मैसेज के प्रक्रिया आरम्भ होती है तो शरीर मे मानो बिजली की लहर दौर जाती है.
इसके बाद बेबी शोना जैसे प्यार भरे शब्दों से चेटिंग की शुरुआत करते हुए पूछेंगे,
खाना खाया.? लेट क्यों हुए? क्या क्या किया आज? जैसे बेसिक सवाल पूछते हुए बात चीत करने की इस प्रक्रिया को और आगे बढ़ाते हुए
किस हद तक पहुंच जाते है. इसका अंदाजा लगाना भी नरक भोगने के समान है.
चैट कब खत्म होगी ये उनके विवेक और आँखो की नींद पर निर्भर करता है. ज़ब तक नींद नहीं आती तब तक दुनियाभर का बकवास पेलते रहेंगे.
मोबाइल पकड़े पकड़े हाथ दुखने लगेंगे, आँखे चुभने लगेगी, लेकिन फिर भी मजाल है की हाथो से मोबाइल छूट जाए.
हाथ से मोबाइल कुछ देर के लिए तभी छूटेगा, ज़ब हाथो मे खून की सप्लाई बराबर ना आ पाने की वजह से हाथ सुन्न होने लगते है ..
या फिर तब, ज़ब सूसू का जोर दार प्रेशर आएगा. या फिर ज़ब आँखो की पलकें जवाब देने लगेगी .
इस तरह सारी रात प्यार का जगराता करते हुए, दुनिया भर की बकवास पेलते हुए, अपने जीवन का कीमती समय और दिमाग़ इस फालतू के काम मे बर्बाद करते रहेंगे.
खतरनाक चेटिंग और खतरनाक फोटोस की वजह से ये लोग अपनी फोटो galry और whtsaap पर, “ऐसे पासवर्ड (password) लगा देंगे”
मानो किसी ख़ुफ़िया खजाने की जानकारी उसमे छुपा रखी हो.
इस तरह अपनी जिंदगी के कई घंटे बर्बाद करते हुए चेटिंग की ये प्रक्रिया रोज चलती है और सारी हदें पार की जाती है.
रिचार्ज के लिए पैसों की सेविंग करनी शुरू कर देते है..
.मतलब जैसे प्राण जाए और वचन जाए ठीक वैसे ही पैसे जाए पर चेटिंग ना जाए. वाली स्थिति हो जाती है.
कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिससे मन मे शंका और गलतफहमी का बीज पैदा होना शुरू हो जाता है.
फिर अपनी इसी ग़लतफहमी को दूर करने के लिए.
दोनों तरफ से सामने वाले पर नजर रखने ke लिए अपने दूसरे नंबर से दूसरा whtsaap id बना लेंगे
ताकी नजर रखी जा सकें की ये online रह कर किससे बातें करता है या करती है.
कई बार शक सही निकलता है …
फिर ज़ब इस रिश्ते से दिल, दिमाग़, मन भर जाएगा, बोरियत फील करने लगेंगे, तो रिलेशनशिप मे ब्रेकअप का ब्रेक लगाते हुए रिश्ता खत्म करने की नई नई तरकीबे सोची जाती है.
फाइनली ब्रेकअप हो जाने कर बाद कुछ दिन और महीनों तक मोबाइल और मन से उसकी सभी यादो को डिलीट मारते हुए ,
खुद को ब्रेकअप के सदमे से बाहर निकालने के bad फिर से वहीं life शुरू कर देते है,
तब इनको पता चलता है की मेने अब तक कितना time और पैसा वेस्ट कर दिया इस इंटरनेट वाले प्यार के पीछे.
इस बार अकल आ गई तो ठीक वरना फिर से वहीं किस्सा शुरू हो जाता है..
जिसे हम लोग कहते है इंटरनेट वाला प्यार.
तो दोस्तों अब ये आपके हाथो मे है की आपको अपना कीमती समय कहाँ लगाना है. ये बात कमेंट करके जरूर बताना.
इन्हे भी जरूर पढ़े –
सच्चे प्यार की जीत – true love story – जरूर पढ़े
रुला देने वाले sad ब्रेकप quotes whatsaap status – जरूर पढ़े
इन बातों को समझ लो रिश्ते कभी नहीं टूटेंगे
How to become a rich | अमीर कैसे बने? सबसे अच्छे tips
सच्चे प्यार की इस video clip को जरूर देखो |
- जरूर पढ़े शादी के बाद पत्नी का बॉयफ्रेंड -true love story
- जरूर पढ़े -Sad breakup quotes hindi whatsaap status
जरूर पढ़े –
जीवन बदल देने वाली ज्ञान से भरी अद्भुत कहानियाँ जरुए पढे 👇
- 1000 hindi kahaniyan
- Moral stories in hindi
- Top 10 Short moral stories in hindi
- Best 10 moral stories in hindi
- Hindi love story
बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे 👇
- hindi stories for kids
- Short stories for kids in hindi
- Moral stories for kids in hindi
- Moral stories in hindi for class 2
- Moral stories in hindi for class 4
- Moral stories in hindi for class 5
👇दुनियां की सबसे प्रेरणादायक कहानियाँ जरूर पढे 👇
- Short motivational stories in hindi
- Success stories in hindi
रोचक कहानियाँ
- तेनाली रामा की कहानियाँ
- अकबर बीरबल कहानियाँ
- गौतम बुद्ध की कहानियाँ
- विक्रम बेताल की कहानियाँ
- धार्मिक कहानियाँ
- मरने के बाद का सफर – best religious stories in hindi
- Religious story hindi |धार्मिक कथा -हनुमान VS बाली
भगवान बुद्ध की ज्ञान से भरी शिक्षाप्रद कहानियाँ
महात्मा बुद्ध और भिखारी की अद्भुत कहानी
जरूर पढ़े – दान का फल – ज्ञान से भरे धार्मिक कहानियों का रोचक सफर-