How to become a rich | अमीर कैसे बने? सबसे अच्छे tips

How to become a rich – amir kaise bne – .नमस्कार दोस्तों, मे हरजीत मौर्या बहुत सारी रिसर्च करने के बाद और बहुत से महानुभव लोगो के विचार आर्टिकल के रूप मे  आप तक लेकर आता हु. 

ताकी आप सभी “जिंदगी (life) मे बेहद काम आने वाली” ज्ञान से भरी इन बातो को पढ़ कर समझ सके और अपनी जिंदगी मे इन बातो का पालन और अनुसरण कर के अपनी जिंदगी को सार्थक बना सकें,  अपनी  जिंदगी को सही दिशा की तरफ लें जा सको . 

यहाँ पर बताए जाने वाले सफलता (success) के बेहद अनमोल ज्ञान को  यदि आप लोग फोलो करते हो, तो मैं यकीन दिलाता हूं आपकी जिंदगी सुकून से भर जाएगी. आप अपनी जिंदगी मे सफलता (success) के  हर मुकाम को हासिल कर सकोगे. 

आज की  motivational speech  है,  की  दिन रात  ईमानदारी से मेहनत करने के बाद भी कुछ लोग गरीब के गरीब ही क्यों रह जाते है?  और उसी ईमानदारी के रास्ते पर चल  कर कुछ गरीब लोग अमीर कैसे बन जाते है? 

तो चलिए जानते है इसके सबसे बड़े फैक्ट –

🙏वीडियो play करके इस speech को देखो 🎥👉

यदि ये विडियो पसंद आई हो तो एसी ही और भी तमाम विडियो देखने के लिए यहा क्लिक करे 

कुछ लोग गरीब के गरीब ही क्यों रह जाते है?  अमीर कैसे बने? 

How to become a rich

Amir-kaise-bne
How to become a rich

अक्सर कई बार मैंने लोगो को कहते सुना है की *अपना time आएगा, अपना time आएगा, और ज़ब की वो time कभी आता ही नहीं है.

तो ऐसे लोगो से मै यह कहना चाहूंगा की आप लोग बहुत बड़ी गलत फहमी मे हो, ना जाने किस फ़िल्मी डायलॉग का शिकार हुए पड़े हो..

देखो जनाब ऐसा है, की अपना time अपने आप नहीं आता उसको जबरदस्ती लाना पड़ता है.

वो भी अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर.

किसी ने मुझसे सवाल पूछा की,sir मेरा एक सवाल है.

क्या आज के time मे सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चल कर, पैसा कमाया जा सकता है यानी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है? यदि आपका जवाब हां है तो फिर यही रास्ता अपना कर,ज़्यादातर लोग गरीब के गरीब ही क्यों रह जाते है वो सफल क्यों नहीं हो पाते.

और कुछ लोग यही रास्ता अपना कर गरीब से अमीर कैसे बन जाते है,?) ऐसा क्यों? क्या फर्क होता है दोनों मे? )

सर मेरा दूसरा सवाल ये है की, बड़ी सफलता हासिल करने के लिये टेलेंट का होना जरुरी है?

तो मैंने जवाब देते हुए कहा की :- मेरे भाई! इन दोनों मे फर्क, “सोच” और “एफर्ट” का है.

क्योंकि हम सफल होंगे या नहीं यह सबसे पहले हमारी सोच पर निर्भर करता है | यदि आपको अंदर से यह लगना शुरू हो जाए की मै सफल हो सकता हूँ क्योकि मुझमे सफलता प्राप्त करने की पूरी काबिलियत है, यही सोच आपके आत्मविश्वास को मजबूत रखती है |  जितनी अधिक आपकी सोच सकारात्मक होगी उतना ही आप result की परवाह किये बिना उस काम को अपनी पूरी डैडीकेशन के साथ करना पसंद करेंगे. जो आपको एक दिन सकारात्मक परिणाम आवश्य देगी.

आपके दूसरे सवाल का जवाब यह हैं की – टेलेंट हर किसी मे होता है, बस उसे पहचान कर निरंतर प्रयास से निखारने की जरूरत होती है.टेलेंट का अर्थ है किसी काम मे दूसरे से बेहतर कार्यकुशलता. जो की निरंतर प्रयास के बाद मे निखर कर सामने आता है.

लेकिन उससे पहले ओर ज़ादा जरुरी है knowledge, शिक्षा, और तजुर्बा. इसलिए बड़ी सफलता प्राप्त होने मे इन सभी का अपना अलग अलग योगदान होता है.

ज़ब आपको अपने काम से प्रेम हो जाएगा – ज़ब आप पूरे जोश जुनून से काम करने के लिये आतुर हो जाएंगे,तब टेलेंट – तजुर्बा -knowledge – अपने आप बनने लगेगा.

इससे पहले की इस टॉपिक पर आगे चर्चा करू, पहले मेरे एक सिम्पल से सवाल का जवाब दो की अमीर होने पर success मिलती है, या success मिलने पर इंसान अमीर हो जाता है.?

सबसे पहले तो यह दिमाग़ मे बैठा लो की अमीरी या ग़रीबी का success से कोई लेना  देना नहीं होता,

एक बार success हुए तो,अमीरी और पैसा आपने आप आएगा.

How to become a rich motivational speech 

तो फिर आप किसके पीछे भागोगे अमीरी और धन के पीछे या फिर success के पीछे.?

जाहिर सी बात है success के पीछे, यानी आपने लक्ष्य को हासिल करोगे.

देखो दोस्त जो सवाल आपने पूछा था , ऐसे सवाल, करोड़ो लोगो के दिमाग़ मे कई बार आते है.

और इस सवाल का कोई एक जवाब नहीं है… इसके बहुत सारे जवाब है, और बहुत सारे फैक्ट भी.

की आखिर क्यों और कैसे सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चल कर,

*कुछ लोग गरीब के गरीब ही रह जाते है, और कुछ गरीब से अमीर बन जाते है.*

 

तो इसका सबसे बड़ा और पहला कारण, उनकी *व्यक्तिगत सोच है*, *thinking है*

 

उनकी अपनी विचार धारा!  “की वो अमीर होने के लिए गरीबो की तरह सोच रहे है या अमीरों की तरह सोच रहे है”.

क्योंकि हर किसी की सोच और सोचने का “तरीका” “नज़रिया” अलग अलग होता है.और संसार मे किये जाने वाले हर काम की परिक्रया सबसे पहले एक सोच से ही शुरू होती है.फिर उसके बाद वो काम सफल होगा या नहीं वो भी आपकी सोच पर ही निर्भर करता है.

सबकी एक जैसी सोच ना होने की वजह से ही 100 मे से 70 गरीब लोग *अमीर बनने के लिए सिर्फ अमीर (rich) होने के बारे सोचते रहते है.

जिस वजह से उनका 90% फोकस सिर्फ पैसों पर होता है की बस ज्यादा से ज़ादा पैसा आने लगे.वो पैसा कैसे आएगा उस पर यह लोग ! सिर्फ 10% ही फोकस करते है, और अपना 100% भी नहीं देते..

 

वहीं दूसरी तरफ 100 मे से सिर्फ 30% गरीब लोग ही ऐसे होते है जो अमीर तो होना चाहते है पर उनका फोकस पैसों की बजाय अपने काम पर, अपने लक्ष्य पर ज़ादा होता है..

 

How to become a rich motivational speech 

👉वो लोग पैसों से ज़ादा समय को प्रायोरिटी देते है,

👉अमीर होने से ज़ादा वो लोग आपने लक्ष्य को एचीव करने के बारे मे सोचते है.

👉🏻ऐसे लोग अपने काम को बेहतर से बेहतर बनाने की ! और करने की कोशिश मे लगे रहते है..

क्योंकि इनकी सोच यह होती है की यदि मैं सफल रहा तो अमीरी और पैसा दोनों झक मार कर पीछे आएगी.

यदि असफल भी हुआ तो बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, और जिस वजह से मे असफल रहा उन गलतियों को खोज कर उन्हें सुधार कर फिर से सफलता के लिए प्रयास करूंगा.

यही कारण है की ऐसी सोच की वजह से कुछ गरीब लोग अमीर हो जाते है.

इसके इलावा कुछ लोग जिंदगी भर इसलिए गरीब ही रह जाते क्योंकि वो hard work पर ज़ादा बिलीव (believe) करते है.और जादातर गर्दन के के नीचे वाले हिस्सों को ही इस्तेमाल करते है.

*जैसे हाथ पैर वाले काम ज़ादा करना. और दिमाग़ का उपयोग कम करना.*

वहीं कुछ लोग इसलिए गरीब से अमीर हो जाते है, क्योंकि वो अमीर होने के लिए hardwork के साथ साथ स्मार्ट work भी करते है,और ज़ब अमीर हो जाते है तो अपनी अमीरी को बरकरार रखने के लिए 95%, स्मार्ट work पर आ जाते है..

यानी 95% use वो अपने गर्दन के ऊपर वाले हिस्सों का करने लगते है…

 

*जैसे ध्यान से सुनना, समझना, प्लानिंग करना, ज़ादा से ज़ादा दिमाग़ का उपयोग. ध्यान से देखना. और बोलने का तरीका. बोलने की कला…..*

(गरीब से अमीर बनने की बेहद जरुरी बातें, best motivational speech, How to become a rich)

👉🏻ऐसे लोग समय का अधिक से अधिक सदुपयोग करते है.

👉🏻ऐसे लोग कम से कम समय मे अधिक से अधिक काम पूरा करने की कोशिश करते है.

 

इसे जरूर पढे – Google se paise कमाने के तीन जबरदस्त तरीके. 

Internet पर online पैसे कैसे कमाए?  जानिए online पैसे कमाने के 10 अद्भुत तरीके के बारे मे. 

Youtube से पैसे कमाने के 2 सबसे आसान तरीके. घर बैठे कमाओ लाखो रुपए. 

Blog बनाकर घर बैठे लाखो रुपए कमाने के दो सबसे आसान तरीके. 

Google adsense से घर बैठे कमाओ लाखो रुपए. तीन जबरदस्त तरीके. 

 

दूसरा सबसे बड़ा फैक्ट है रिस्क उठाना

एक गरीब सोच रखने वाला इंसान फाइनैंशली रिस्क उठाने से हमेशा डरता रहेगा है मतलब इतना डरता है की वो बड़ा फिनांशियली (financially) इन्वेस्टमेंट करेगा ही नहीं.

👉🏻वहीं दूसरी तरह एक अमीर सोच रखने वाला इंसान पैसे से पैसा बनाने की सोच रखता है,

 

यही कारण है की वो फाइनैंशियली रिस्क लें लेता है..

हलाकि डर उसके मन मे भी होता है. पर फिर फिर भी रिस्क उठाता है क्योंकि उसको खुद पर विश्वास होता है.

इसलिए life मे रिस्क बहुत जरुरी है.मेरे दोस्त फिर चाहे वो अमीर बनने के लिए हो या फिर अपने किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए.

👉🏻ऐसे लोग अपने free समय मे भी कुछ ना कुछ चीजे सीखते रहते है.. और ज्ञान हासिल करते रहते है, जिससे यह ज्ञान उनको अपना लक्ष्य हासिल करने मे बहुत बड़ी मदद करता है.

👉🏻इसके इलावा यह *quality मैनेजमेंट, रिस्क मैनेजमेंट और मार्किटिंग जैसी प्रक्रियाओ पर भी अच्छे से फोकस करते है और अपना समय देते है…

👉🏻ऐसे लोग फालतू चीजों मे अपना समय बिलकुल भी जाया नहीं करते…

 

यही कारण है की इनकी यही सोच और काम करने का तरीका ही उनको एक गरीबो से अमीर इंसान बना देती है..

उनकी यही सोच उनको गरीब से अमीर बनने का कई सालों जितना मीलो लम्बा रास्ता तय करने मे मील का पत्थर साबित होती है….

तो दोस्तों आपको आज की यह motivational speech कैसे लगी.? 

 

इन्हे भी जरूर पढ़े –

 

जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी

elon-musk-success-story

Leave a Comment