Sushant singh rajput success story biography in hindi

Sushant singh rajput success story biography in hindi –इस बात का हमें बहुत दुःख है की आज,

लोखो दिलों मे अपनी जगह बना लेने वाला एक बहुत ही होनहार उभरता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत हमारे बींच नहीं है.

 

सुशांत सिंह (sushant singh) के माता पिता भाई बहन, पर क्या बीती रही है इसको शब्दों मे बता पाना आसान नहीं.

 

 

Video देखने के लिए सबसे नीचे जाए 👉 या फिर यहाँ click करें 

 

 

Sushant singh rajput success story biography in hindi

Sushant-singh-rajput
Sushant death

 

 

 

ज़ब से ये कांड हुआ है तब से उनके चाहने वाले सब लोग सदमे मे है,

 

और हो भी क्यों ना, एक शेर दिल इंसान, एक ऐसा पॉजिटिव सोच वाला इंसान जो गरीब बच्चो के बारे बहुत कुछ सोचता था, बहुत बड़े सपने थे उसके,

Bendra मे अच्छा खासा बंगला है, जहाँ काई लोगो का सिर्फ सपना ही होता है की यहाँ पर मेरा भी घर हो.

 

*फिर आखिर वो अचानक ऐसे खुद को खत्म कैसे कर सकता है वो क्यों करेगा. ऐसा..?*

ये बात किसी के गले से नहीं उतरती..

जबकि तमाम video फुटेज से साफ पता चलता है की ये सुसाइड है ही नहीं. बाक़ी आप लोग खुद समझदार हो.

 

एक बात ध्यान से समझ लो दोस्तों, की हर किसी की life मे एक ऐसा मोड़ जरूर आता है

 

*ज़ब हम खुद को बहुत कमजोर पाते है.*

*खुद को हालात के सामने मजबूर पाते है*

जिसके चलते भावनाओं मे बहकर हम गलत कदम उठाने के लिए मजबूर भी हो जाते है.

 

क्योंकि उस समय हमारा मन घोर निराशा, चिंता, और नकारात्मक विचारों मे पूरी तरह डूब चुका होता है,

 

जिस वजह से दिमाग़ काम नहीं करता की सही क्या है और गलत क्या. मानो सोचने की शक्ति ही खत्म हो जाती है.

 

तो ऐसे मे plz खुद को मानसिक तौर पर मजबूत बनाओ..

 

क्योंकि करियर जीवन से ऊपर नहीं होता. जीवन रहा तो मेहनत के दम पर करियर बना ही लेंगे एक दिन. लेकिन जीवन ही खत्म कर लोगे तो क्या होगा.?

 

इसी के चलते बहुत सारे लोग बिना सच्च को जाने सुशांत सिंह (sushant singh) को कायर बुला रहे है,

 

लोगो का तो ये तक मानना है की सुशांत सिंह (sushant singh) मानसिक रूप से मजबूत नहीं था.

तो ऐसे लोगो को मे आज कहना चाहूंगा, आपके अंदर सुशांत सिंह (sushant singh) को लेकर बहुत गलफहमियाँ भरी पड़ी है, जनाब

 

*आपको बता दू की, सुशांत सिंह (sushant singh) मुंह मे कोई चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए थे,*

 

आज तक वो सफलता के जिस भी मुकाम तक पहुंचे थे वो बिना किसी बड़े फ़िल्म स्टार या डायरेक्टर की सपोट के पहुंचे थे..

 

यानी अपनी लगन और मेहनत के दम पर पहुंचे थे.

सुशांत पढ़ाई मे भी बहुत होशियार थे, bce के एंट्रेंस एग्जाम मे वह सातवीं रेंक लेकर आए थे.

सुशांत सिंह (sushant singh) फिजिक्स मे नेशनल लेवल ओलम्पियर्ड के विनर थे.

 

यानी की अपने ही दम पर इस इंसान ने बिहार से मुंबई तक फलता का संघर्ष भरा सफर तय किया.

 

इसके बाद वो अपनी अद्भुत प्रतिभा और कलाकारी के चलते tv सिरिअल्स मे एक success एक्टर बने.

 

बहुत से लोगो का तो इसी पर ही सपना पूरा हो जाता है. लेकिन

सुशांत सिंह जिंदगी के मोटिवेशन की एक अलग ही सख्शियत थे…

 

यानी की सुशांत ने सफलता की ओर अपना एक और कदम आगे बढ़ाते हुए फ़िल्मी दुनिया मे दस्तक दी,

 

वह फ़िल्मी दुनिया के सुपरस्टार बनना चाहते थे,

जिसके चलते उन्होंने बिना किसी फ़िल्मी गोड फादर की मदद से, काई पोचे, PK, सोन चिड़िया, महेन्द्र सिंह धोनी, डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी, और छिछोरे जैसी शानदार फिल्मे की. और अपनी अद्भुत कलाकारी का नमूना दिखाया.

 

*तो अब जरा मुझे सोच कर बताइये इतना सब कुछ अपने दम पर कर लेने वाला इंसान क्या मानसिक रूप से कमजोर हो सकता है.?*

 

जिस दौलत शोहरत और प्रिसद्धि के लोग सपने तक नहीं देख सकते वो सब सुशांत सिंह ने इतने कम उम्र मे पा लिए था.

 

प्रोफेशन कोई भी बुरा नहीं होता, यदि आपके अंदर वो काम करने मे रूचि है,

 

आप पूरी ईमानदारी से लगन और मेहनत करते हो तो आप भी अपने हर लक्ष्य को हासिल कर सकते हो,

 

क्योंकि हर इंसान के अंदर कोई ना कोई खूबी, काबिलियत छुपी होती है,

 

जिसे आपको बार बार प्रयास करके उस काबिलियत और हुनर को बाहर निकालना है और उसे मेहनत के औजार से निखारना है.

 

निराशा और चिंता एक ऐसी बीमारी है जिसकी जद मे आकर इंसान गलत कदम उठा बैठता है,

 

इस स्थिति मे आने के बाद दिमाग़ ठीक से काम नहीं करता, सही फैसले नहीं लें पाता..

 

इसलिए कभी भी निराशा और चिंता मे इतना मत डूबिये की खुद खत्म कर लो..

 

*सुशांत सिंह के साथ ऐसा.
किसने किया है? या किसने करवाया है?*

इसका खुलासा तो एक दिन हो ही जाएगी..*

 

और एक दिन सभी दोषी जेल के पीछे होंगे.

पर ये इतना आसान नहीं दोस्तों. क्योंकि सुना है की पैसे की आड़ मे सब कुछ बिकता है..

 

 

इसलिए दोस्तों इतनी जोरदार आवाज़ उठाओ की सुशांत सिंह के दोषियों को बख्शा ना जाए.

 

 

हम सब को इसके लिए एक साथ मिलकर आगे आकर आवाज़ उठानी है.

 

 

वरना सुशांत सिंह की तरह कल को एक और नौजवान नेपोटिजम की बली चढ़ा दिया जाएगा…

 

 

यदि video मे बताई गई तमाम बातो से आप सहमत हो, तो video इतना शेयर करो की जल्द से जल्द दोषी पकड़े जाए.

 

Video देखो 👉

 

कल फिर से मिलूंगा एक नई मोटिवेशनल video के साथ…. तब तक के लिए जय हिन्द

की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है..

 

 

Sushant singh rajpoot vs Bollywood nepotism– नमस्कार दोस्तों,  चलिए जानते है ki आखिर किन परिस्थितिओं के चलते सुशांत (sushant singh) इतना डिप्रेशन मे आगए थे की उन्हें ऐसा करना पड़ा 

Read more…. 

Sushant-singh-rajput
Nepotisam

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment