Crypto tax in india | crypto trading पर कितना tax कटता है

आज हम जानेंगे  crypto tax in india के बारे | Crypto transaction पर कितना tax लगेगा | crypto trading पर कितना tax कटेगा? crypto trading से होने वाले मुनाफे को देख  जैसे जैसे लोग तेजी से crypto trading से जुडते जा रहे है वैसे वैसे crypto market का क्षेत्र काफी फैल रहा है | लोग अपना तजुर्बा शेयर करते हुए बताते है की यह शेयर मार्केट से कई गुना बेहतर है |

दोस्तों अब तक तो सिर्फ crypto exchanger पर coin को sale buy करने पर crypto ट्रेडर्स को 0.02% के हिसाब से full amount पर tax देना पड़ रहा था. पर भारत मे crypto trading कर रहे crypto traders क़ी कमाई पर अब 30% GST और 1% का TDS भी काटा जाएगा.

Crypto tax in india 

दोस्तों जैसा क़ी अभी हाल ही मे  जो union बजट पेश किया था उसमे crypto का ज़िक्र भी हुआ जिसमे crypto कप tax के दायरे मे लाया गया और कहा गया क़ी crypto transaction पर 30% का tax और 1% का टीडीएस कटेगा.

जिसमे बताया गया था क़ी 2022 के financial year क़ी शुरुआत से यानी 1 अप्रेल से 30% का tax crypto transaction पर लागू कर दिया जाएगा. जो की अब हो भी चुका है |

पर ये tax,crypto transaction पर किस तरह से अप्लाय होगा ये अभी clear नहीं हों पाया.

Crypto-tax-in-india

Crypto पर लगने वाले 30% tax को लेकर crypto ट्रेडर्स के मन मे कुछ सवाल है जैसा

  • क्या tax fund add करते वक़्त लगेगा या withdrawal के वक़्त या फिर दोनों मे.
  • और लगेगा भी तो आखिर किस point of amount पर लगेगा
  • टीडीएस किस तरह से किस amount पर काटा जाएगा.

इन तमाम सवालों को लेकर crypto ट्रेडर्स डरे हुए है और बहुत ट्रेडर्स ने तेज़ी से fund को bank मे ट्रांसफर कर लिया. जिस वजह से crypto मार्केट तेजी से नीचे गिरने लगी | लोगो मे इस बात को लेकर कनफुजन है की तक्ष ट्रेडिंग पर लगेगा या फिर transaction पर ?

तो चलिए इन कन्फ़्यूजन को दूर करते हुए सवालों का सही जवाब जानते है.क़ी crypto पर tax आखिर किस हिसाब से लगेगा.

पहली बात तो ये क़ी , transaction पर कोई tax नहीं लगेगा. यानी आप चाहे withdrawal करवाए या crypto exchanger पर fund add करें, इस process मे आपको कोई tax नहीं देना होगा.

तो फिर tax कब देना होगा? 🤔

30% का tax, crypto earning पर लगेगा profit मे buy करने पर. जितना profit होगा उस profit amount पर tax लगेगा. यानि जब भी आप profit होने पर जैसे ही coin सेल करोगे तब तब profit वाली amount पर tax लगेगा | 

जैसे मान लो आपने 1000 का coin buy किया अब उस पर आपको कुछ समय बाद जब 100 रुपए का प्रॉफ़िट हुआ टॉप आपकी कुल amout बन गई 1100 रुपए | इसमे से सिर्फ 100 रुपए पर ही tax लगेगा |

यदि आप loss मे सेल करते हो तो उन amount पर कोई tax नहीं लगेगा |

 

Crypto मे TDS कब कितना और कैसे कटेगा 

Crypto trading के दौरान Sale करते वक़्त मात्र 1% का TDS काटा जाएगा. आपको profit हों या loss ज़ब भी आप coin sale करोगे तब आपका 1% tds काटा जाएगा.

बाकी आने वाले time मे गर भारत सरकार द्वारा crypto को भारत मे पूरी तरह रेगुलज़ और लीगल घोषित कर दिया जाता है तो ITR मे crypto पर लगने वाले tax मे रिफंडबल क़ी राहत भी प्रदान क़ी जाएगी.


You have to wait 60 seconds.

Generating link…


 

 

 

यदि आप जानना चाहते है क़ी crypto trading कैसे क़ी जाती है, सही तरीका क्या है. बड़ा मुनाफा कैसे कमाया जाता है, intraday trading कैसे क़ी जाती है, बिना रिस्क के कैसे trading क़ी जाती है कम पैसे मे ज़ादा profit कैसे कमाया जाता है जानिये besic से लेकर एडवांस जानकारी, इन्हे पढे 

 

Crypto currency कैसे ख़रीदे coindcx me fund कैसे add kre

 

Leave a Comment