Coindcx me crypto trading kaise kare best crypto exchanger

यदि आप जानना और सीखना चाहते हों क़ी Coindcx me crypto trading kaise kare तो आप बिलकुल सही जगह पर ऐ हों. आज हम जानेंगे Coindcx क्या है, coindcx me crypto trading कैसे क़ी जाती है. crypto kaise kharide? Crypto exchanger kya hai? भारत का best crypto exchanger कौन सा है? सबसे अच्छे crypto coin कौन से है? Crypto sale and buy करते समय कितना tax या चार्ज कटता है.

मै पिछले 3 साल से crypto पर trading कर रहा हूं और अब तक लाखों का मुनाफा कमा चुका हूं. जिसका सबूत है ये. 👇💰

Crypto-trading-kaise-kare

आप भी बहुत अच्छे तरीके से crypto trading करके अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हों वो भी बिना किसी loss के.

मै HARJIT MAURYA आपको सिखाऊंगा बेसिक से लेकर advance level क़ी crypto trading जिसकी मदद से आप कम से कम loss मे लाखों क़ी returns बना सकते हों.

Crypto trading के लिये crypto exchanger क़ी आवश्यकता होती है. 

कुछ साल पहले क़ी बात करें तो, पहले crypto exchanger तो होते थे लेकिन इनकी कोई mobile एपलिकेशम develop नहीं क़ी गई थी. जिस वजह से crypto trading करना आज क़ी तरह आसान नहीं थी.process लम्बा होता था.

लेकिन आज के time मे सभी crypto exchanger अपनी अपनी mobile एप्लिकेशन develop कर चुके है जो क़ी google playstor पर आसानी से मिल जाएंगी.

In crypto exchanger mobile एप्लिकेशन क़ी वजह से आज crypto trading करना बहुत ज़ादा आसान और understandable हों चुका है. मतलब इतना आसान क़ी बच्चा भी आसानी से ऑपरेट कर लेगा.

लेकिन crypto से मुनाफा कमाने के लिये अच्छे तजुर्बे, प्रेक्टिकल knowledge और अच्छी जानकारी क़ी आवश्यकता होती है.

Basic level क़ी crypto intraday trading करना सीखे

Crypto exchanger क्या होता है?

Crypto exchanger एक ऐसा digital platform होता है जहाँ पर अलग अलग देश क़ी crypto currency & coin क़ी value को उस देश क़ी currency value के साथ एक्सचेंज कर trading करने करने क़ी सुविधा प्रदान करता है!  जिस देश मे रह कर trading क़ी जा रही है.

भारतीय Crypto exchanger पर ragistered सभी coin के ग्राफ का हर उतार चढ़ाव और उनकी क़ीमत को आप INR (indian rupee) मे live देख सकते हों.

Crypto exchanger पर आप मात्र 100₹ add करके अपनी trading शुरू कर सकते हों. Crypto exchanger पर 1₹ से भी कम क़ीमत वाले कई crypto coin मौजूद है जिन्हे आप आसानी से buy और sale करके मुनाफा कमा सकते हों.

 

Best crypto exchanger in india 

भारत क़ी बात करें तो भारत के सबसे best crypto exchanger है :- 

  1. coindcx,
  2. switch kuber
  3. Wazir X

crypto-trading-kaise-kare

यह तीनो crypto exchanger google play store पर उपलब्ध है. वहाँ से आप इनकी rating, reviews, and total installation देख सकते हों.

यह तीनो crypto exchanger ना सिर्फ भारत मे बल्कि world level पर भी perform कर रहे है और दुनियां के दिग्गज crypto exchanger को भी टक़्कर देने क़ी क्षमता रखते है.

इन तीनो मे सबसे पहला नाम Coindcx का ही आता है. क्योंकि इसका इंटरफेस बाकियों के मुकाबले सबसे ज़ादा आसान है यानी इसे समझना और ऑपरेट करना बाकियों के मुकाबले ज़ादा आसान है.

 

Coindcx क्या है 

जैसा क़ी अब तक आप समझ ही चुके हों क़ी coin dcx एक crypto exchanger है जो क़ी mobile एप्लिकेशन के रूप मे google play store पर मौजूद है.

Coindcx को अब तक 1करोड़ से भी ज़ादा लोग अपने mobile पर install कर चुके है.

Coindcx के प्रति लोगो का review और rating दोनों जबरदस्त है.

Coindcx का pro वर्जन भी एप्लिकेशन के रूप मे google play store पर मौजूद है जो क़ी coindcx pro के नाम से है.

यहां पर बहुत ही ज़ादा एडवांस फीचर्स मिलते है जिसकी मदद से एडवांस level तक क़ी trading क़ी जाती है और बहुत बड़े मुनाफे कमाए जाते है.

लेकिन वहाँ पर बिना जानकारी के trading करना बहुत ज़ादा रिस्की है.

चलिए जानते है! coindcx के सभी फीचर के बारे step 2 step और सीखते है क़ी coin dcx पर बेसिक level क़ी trading करके अच्छा returns कैसे कमाया जाता है.

 

Coindcx फीचर्स और trading 

सबसे पहले download now बटन पर click करके coindcx एप्लिकेशन को अपने mobile मे install कर लो.

यदि coindcx पर KYC कर लेते हों तो 24 घंटे मे आपको 100₹ का etherium coin मिलता है. वहीं अगर आपके रेफेर link से कोई दूसरा बंदा coindcx एप्लिकेशन को install करके kyc करता है तो आपको 300₹ का etherium मिलता है.यह coindcx क़ी सबसे बड़ी खासियत है. 

Cryptocurrency कैसे बनती है इसमें उतार चढ़ाव कैसे आता है यह जानने के लिये इसे पढे 👉Cryptocurrency कैसे खरीदी जाती है.

नीचे नीले words पर click करके kyc का पूरा process step 2 step समझ सकते हों 👉 Coindcx पर KYC कैसे करें 

 

Coindcx पर fund कैसे add करें?

1- इसके लिये सबसे पहले आपको एक बार play store से mobikwik एप्लिकेशन को अपने mobile मे install करके उसे open कर लेना है.

2- Install करने के बाद जैसे ही mobikwik को open करोगे तो नीचे Getstarted बटन पर click करना है.

3- Click करने के बाद आपको mobile number डालने क़ी ऑप्शन आएगी.

ध्यान रहे आपको वही mobile number डालना है जो आपके बैंक account से link है.

4- Mobile number डाल कर नीचे छोटे से box पर टिक कर करके send otp बटन पर click कर देना है.

5- क्लिक करते ही आपके registered mobile number पर 6 डिजिट का OTP आएगा. उसे यहां पर डाल proceed बटन पर click कर देना है.

6- इसके बाद तमाम बैंक name list आएगी उनमे से अपना बैंक select करके allow allow option पर click करते जाना है.

7- इसके बाद सिम choose करके अपनी email id डालनी है. आपका account बन कर तैयार हों जाएगा.

अब आपके सामने mobikwik का ऐसा home page open हों जाएगा.

Crypto-trading-kaise-kare

ये आपका account बन कर तैयार हों चुका है.

6- अब यहां पर आपको image मे दिखाए अनुसार इस icon option पर click करना है.👇

Crypto-trading-kaise-kare

7-फिर आपको  profile option पर click करना है.

Click करते ही एक page open होगा यहां आपको अपने बैंक क़ी basic सी detail डाल कर save बटन पर click कर देना है.

Account बनाने मे यदि कोई दिक्क़त आए तो नीचे मेरी इस video को play करके देख सकते हों.👇

Coindcx पर fund add करने क़ी प्रक्रिया 

1- आपको coindcx पर आना है. यहां home page पर आपको ऊपर क़ी तरफ add fund क़ी option मिल जाएगी.

इस option पर click करके आपको amount डालनी है. आप कम से कम 100₹ क़ी amount डाल सकते है.अधिकतम 10 हज़ार रुपए एक साथ डाल सकते हों.

Amount डाल कर नीचे continue बटन पर click करना है.अब आपके सामने mobikwik से payment add करने क़ी option आएगी यहां फिर से continue बटन पर click कर दो.

 

अब mobikwik select करके pay now बटन पर जैसे ही click करोगे आपके सामने ये page open होगा. जहाँ fund add झरने के लिये नीचे क़ी तरफ 2 option मिकेगी एक upi और दूसरा डेबिट card के द्वारा.

डेबिट card option पर आप जैसे ही अपनी डेबिट card detail डाल कर pay now पर click करोगे तुरंत कुछ ही सेकेंड मे fund add हों कर आपके coindcx wallet मे दिखने लगेगा.

 

Crypto trading क्या है?

Coindcx पर cryptocoins को buy sale करना ही crypto trading कहलाता है.

Crypto trading एक digital trading है जो दो प्रकार क़ी होती है. एक intraday day trading और दूसरी long term trading.

Intraday trading वह होती है ज़ब हम सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही crypto को buy & sale कर देते है.इस तरह क़ी trading से मुनाफा कमाने के लिये बहुत बड़ी amount क़ी जरूरत होती है. जैसे कम से कम 5 से 10 हज़ार रुपए.

Long term trading वह होती है जिसमे किसी crypto coin को buy करके बहुत लम्बे समय तक होल्ड करके रखना पड़ता है. यह समय महीने या साल तक होते है. इस बीच गर अच्छी returns बन जाती है तो होल्ड किये coin को sale करके मुनाफा बाहर निकाल लिया जाता है.

 

Coin dcx पर cryptocoin buy & sale कैसे kare 

इसके लिये सबसे पहले आप यह फैसला कर लें क़ी आप intraday trading करने के मकसद से coin buy करना चाहते हों या long term trading के लिये.

मेरी मानो तो एक बिगीनर के तौर पर आप intraday ट्रेडिंग बिलकुल ना करें.

आप एक बार एक से दो हफ्ते के लिये coin buy करके उसे होल्ड रखे.

किसी भी crypto को buy करने के लिये आप उनके price पर ध्यान दें. फिर उन coin पर click करो.

Click करते ही आपके सामने buy&sale करके दो option दिखेगी. आपको buy बटन पर click करना है और amount डालनी है. Amount डालते ही सामने क़ी तरफ quantity नजर आएगी.

ठीक नीचे क़ी तरफ हरे रंग मे एक swaip बटन एक्टिवेट ही जाएगा. उसको ऊँगली से जैसे दाई ओर खींचोगे तुरंत coin buy हों जाएगा.

कितना profit या loss हों रहा है ये देखने के लिए नीचे investment option पर जाए.

यदि आप जानना चाहते हों क़ी crypto पर trading करने क़ी सही strategy क्या है तो इसे पढे 👉

Crypto पर Trading करने क़ी सही strategy 

चलिए अब coindcx के सभी अद्भुत फीचर्स के बारे एक एक करके जानते है. Coindcx के फीचर्स को जानने के बाद आपके लिये trading करना और ज़ादा आसान हों जाएगा.

 

Coindcx features in hindi 

Coindcx के home page पर ही आपको तमाम ऐसे फीचर मिल जाएंगे जो एक analytics के रूप मे हमारी help करते है और हमको डायरेक्ट वो जानकारी दें रहे होते है जिनसे हम आसानी से समझ सकते है क़ी real time मे कौन से coin सबसे अच्छा या बुरा perform कर रहे है.

Home page top पर 3 फीचर्स सबसे पहले आते है.

1-add fund

2-buy bitcoin

3-price alert

Add fund option क़ी मदद से आप डायरेक्ट amount डाल कर अपने coindcx wallet पर fund add कर सकते हों.

Buybitcoin option पर डायरेक्ट बिकॉइन पर invest कर सकते हों.

Price alert फीचर coindcx का बहुत ही बेहतरीन फीचर है. इसकी मदद से आप किसी भी coin का price अलर्ट लगा सकते हों. जैसे मान लो आपको coin buy करना है लेकिन अभी उसका price काफ़ी high है तो ऐसे मे आप एक price लिमिट सेट कर सकते हों क़ी जैसे ही coin इस price को मैच करें तो मुझे नोटिस्फीकेशन प्राप्त हों जाए. इस तरह आपको घंटो बार बार coindcx को open करने क़ी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Coindcx home page पर आपको नीचे क़ी तरफ और भी कई option मिलेंगे.जिनमे सबसे पहले है:-

newly launched coin :- इसका मतलब यह है क़ी यह हमें उन crypto coins के बारे बता रहा है जो अभी कुछ दिन या महीने पहले ही coindcx exchanger पर launch किये गए है.

उसके बाद है Top Gainers :- यह फीचर हमें उन तमाम coin के बारे update दें रहा है जो पिछले 24 घंटे मे बहुत अच्छा perform किये है.

उसके बाद है top losers :- यह फीचर हमें उन coin के बारे update कर रहा है जो पिछले 24 घंटो से बहुत बुरा parform कर रहे है.

उसके बाद है popular among new investors :-

यह फीचर हमें यह बताता है क़ी crypto exchanger पर जो नए investors है उनके बीच यह coin बहुत popular है. इन coin पर नए investor को अच्छे returns प्राप्त हुए है.

 

Price option का फीचर :- 

इसके बाद नीचे क़ी तरह मेन फीचर्स मे price क़ी एक option है यहां जाते ही आपके सामने वो सभी coin with live price fluctuation के साथ दिखेंगे जो भी coindcx exchanger पर ragistred है.

 

Watchlist फीचर :-

इस फीचर क़ी मदद से आप अपने फेवरेट coin क़ी अलग से list बना सकते हों. इसका फायदा ये होगा क़ी आपको अपने फेवरेट coin को total coins मे से बार बार खोजने क़ी जरूरत नहीं पड़ेगी.

किसी भी coin पर ज़ब आप click करोगे तो वही पर watch list क़ी option आ जाती है.

 

ग्राफ फीचर :- ज़ब भी आप किसी भी coin पर click करके view price chart & detail पर click करोगे. तो आपके सामने live ग्राफ आएगा जो आपको coin क़ी real time price update fluctuation के साथ दिखाता है.

इस ग्राफ चार्ट क़ी मदद से आप पिछले एक घंटे से लेकर एक साल तक का ग्राफ देख सकते हों.इस ग्राफ data and analytics क़ी मदद से आप खुद क़ी एक investment strategy बना सकते हों.

Order option :-

इस फीचर क़ी मदद से आप यह देख सकते हों क़ी आपने coin किस समय, कितने मे और कितनी quantity तथा returns के साथ buy and sale किया था.

Investment option :-

इस option क़ी मदद से आप अपनी live time total investment with total returns देख सकते हों.

इसके इलावा किस coin मे कितना returns मिल रहा है वो भी real time मे देख सकते हों.

 

Coindcx पर कितना tax या चार्ज लगता है 

Coindcx पर आप ज़ब भी कोई coin buy या sale करोगे तो उस पर मात्र 0.02% का tax लगता है.

Coindcx पर ज़ब आप 1000₹ से अधिक क़ी amount बैंक से add करते हों तो उस समय 0.02% का tax कटता है.

ठीक इसी तरह withdrowal के समय भी.1000₹ तक क़ी amount पर कोई tax या चार्ज नहीं.

Crypto trading से जुड़ी कोई दिक्क़त आए तो मुझे इस नंबर पर whatsaap करें 👉 9646933913

तो दोस्तों coindcx के बारे यह तमाम जानकारी आपको एक्सपर्ट ट्रेडर बना देगी.

आज हमने सीखा Coindcx क्या है, coindcx me crypto trading कैसे क़ी जाती है. crypto kaise kharide? भारत का best crypto exchanger कौन सा है? सबसे अच्छे crypto coin कौन से है? Crypto sale and buy करते समय कितना tax या चार्ज कटता है.

यह जानकारी अपने सभी दोस्तों मे शेयर करें ताकी वह भी crypto trading सीख कर अच्छी इनकम कमा सके और आत्मनिर्भर बन अपने सपनो को साकार कर सके.

इन्हे भी जरूर पढे :-

Blockchain kya hota hai 

NFT क्या है

Web 3.0 kya hai पूरी जानकारी

Metaverse क्या है

 

 

Leave a Comment