crypto trading strategy क्या है | best तरीका

आज हम जानेंगे crypto trading strategy in hindi के बारे. Crypto trading क्या है? Crypto trading कैसे करें? Crypto trading करने का सही तरीका क्या है? Crypto buy sale करने का सही समय क्या है. Crypto निवेश के लिये सही coin का चुनाव कैसे करें?

Crypto trading करने क़ी सही strategy 

दोस्तों! आप चाहे Intraday trading करें या long term trading दोनों तरह क़ी trading से बिना loss हुए अच्छा profit कमाने के लिये आपको एक अच्छी strategy के साथ इन्वेस्टमेंट करनी होगी.

[यदि आप crypto trading मे बिलकुल नए हों तो 👇इसे जरूर पढ़ लेना.

Cryptocurrency मे निवेश कैसे करें बेसिक जानकारी ]

क्योंकि आज हम crypto trading क़ी जो strategy सीखने जा रहे है उसके लिये आपको बेसिक trading क़ी जानकारी होनी चाहिये. जैसे :- crypto exchanger क्या होता है? ग्राफ कैसे देखा जाता है? Fund कैसे add किया जाता है? टारगेट coin को वाच list मे कैसे शामिल किया जाता है?intraday और long trading क्या होती है,और भी बहुत कुछ.

Crypto trading क्या है 

ज़ब किसी भी crypto exchanger पर crypto को buy और sale किया जाता है तो उसे ही crypto trading कहा जाता है.

 

चलिए जानते है क्या है ये strategy :-Crypto trading कैसे करें?

crypto trading strategy in hindi 

बात चाहे शेयर मार्केट क़ी हों या crypto trading क़ी बिना जानकारी के और गलत जानकारी के यदि निवेश करोगे तो loss ही होगा.

तुक्का हर बार नहीं चलता, खेल को जुएँ क़ी तरह नहीं बल्कि समझदारी के साथ खेले.

Step -1 Coindcx Crypto exchanger मे किसी भी crypto coin को buy करने से पहले आपको all coins option मे जाकर! उन coin का चुनाव करना  होगा जो आपको कम लागत मे सबसे अच्छे returns दें सकते है.

Step -2 फिर इसके बाद आपको अपने बजट अनुसार उन सभी coin को अपनी वाच list मे शामिल करना है जिनपर निवेश करके आपको बेहतर परिणाम मिल सके.

लेकिन सवाल ये उठता है क़ी बजट अनुसार बेहतरीन coin का चुनाव कैसे करें? 🤔  आखिर ये कैसे पता चलेगा क़ी बजट अनुसार हम जिस coin पर निवेश करना चाहते है वो भविष्य मे बेहतर returns (profit) देगा?

 

सही coin का चुनाव कैसे करें | how to select high profitable cryoto coin

तो यह पता करने क़ी दो strategy है :-

1- crypto वाइट पेपर strategy 

2- crypto graf chart strategy

 

1- Crypto White paper क्या है?:– किसी भी crypto का white paper उस crypto के owners और company बायोडाटा, हिस्सेदारो के नाम , कौन कौन सी कम्पनी उनके project पर invest कर रही है? company के futuristics projects,  authorisation और investments से लेकर कम्पनी से जुड़ी और भी तमाम जरुरी जानकारी का पता चलता है. जैसे Total market cap कितना है? Total turnover कितना है? Total assets, stock कितना है? Financial management क्या है?

इन सभी जानकारी के आधार पर हम crypto पर long term इन्वेस्टमेंट कर सकते है.

White paper से मिलने वाली जानकारी का अधिकतर उपयोग long term निवेश के लिये किया जाता है.

जैसे gala नाम का जो coin है वो बड़े बड़े gaming project पर वर्क करता है जो सीधा सीधा metaverse से भी संबंधित है.

ठीक इसी तरह decentarland नाम का crypto coin metaverse के बहुत बड़े project पर काम कर रही है.

कोई भी crypto coin भविष्य मे कितना अच्छा perform कर सकता है? कितनी अच्छी returns दें सकता है ये उसके project और marcket कैप पर निर्भर करता है.

अब यदि आप किसी भी crypto का white paper देखना चाहते हों तो आप आसानी से google पर जिस भी crypto coin के नाम के साथ white paper लिख कर search करोगे तो उस crypto का वाइटपेपर आजाएगा. आप उस white paper को रीड करके तमाम जानकारी जुटा सकते हों.

जैसे gala white paper, bitcoin white paper.

 

2- Crypto graf chart :- 

दोस्तों यह बड़े ही कमाल क़ी चीज होती है आप hourly, daily, weakly, monthly, yearly, graf chart, के pattern को देख कर 

Crypto ग्राफ चार्ट का उपयोग सबसे ज़ादा intraday trading के लिये किया जाता है. यदि आप intraday trading से अच्छी returns प्राप्त करना चाहते हों तो ग्राफ चार्ट मे आपको माहिर होना होगा.

ग्राफ चार्ट स्वयं मे बहुत कुछ बताता है जिसको देख समझ कर आप आने वाले समय मे crypto price क़ी predictions (भविष्यवानी) कर सकते हों क़ी price कितना ऊपर या नीचे जा सकता है.

Intraday trading के लिये आपको बड़े बड़े white paper पढ़ने क़ी कोई जरूरत नहीं होती.

क्योंकि crypto ग्राफ ही स्वयं मे बहुत कुछ बयां कर रहा होता है क़ी वो कहाँ स्टैंड कर रहा है.

इसके इलावा आप crypto marcket cap का उपयोग भी कर सकते हों. Cryptomarcketcap. Com करके एक वेबसाईट है आप वहाँ पर जाकर किसी भी crypto coin का market कैप देख सकते हों.

इस वेबसाईट पर दुनियां भर के सभी crypto coin का बायोडाटा होता है.

मार्केट कैप का अर्थ होता है क़ी उस coin पर दुनियां भर से लोगो ने कुल कितनी इन्वेस्टमेंट क़ी हुई है. यहां से आप किसी भी coin के बारे यह भी पता लगा सकते हों क़ी वो coin कितने और किस तरह के crypto exchanger पर ragistered है.

यदि आप लम्बा चौड़ा वाइट paper नहीं पढ़ना चाहते और आपको अगर crypto coin क़ी जन्मपत्री नुमैरिक data मे चाहिए तो इसके लिये सबसे best है crypto marcket cap.इन तमाम जानकारी क़ी मदद से अब आप उन सभी coin को अपनी वाच list मे शामिल कर लो जिनपर आप invest करना चाहते हों.

[मै अपनी बात करू तो मै ज़ादातर Intraday trading ही करता हूं. जिससे अब तक मै 85000₹ का profit निकाल चुका हूं.

👉जरूर पढे 👉 Crypto Intraday trading कैसे क़ी जाती है?]

दोस्तों! कम से कम price वाले coin को देख कर उसकी value एवं गरिमा कभी मत आंकना, क्योंकि कम price वाला coin आपके बजट और quantity के हिसाब से आपको वो अद्भुत returns दें सकता है जो बड़े price वाला कोई coin नहीं.

Crypto मे Long term निवेश कैसे करें

यदि आप crypto मे long term के लिये निवेश करना चाहते हों तो आपको ग्राफ के अनुसार मार्केट के नीचे आने का इंतज़ार करना होगा.

आपको coin के ग्राफ मे पिछले एक साल का price fluctuation देखना है क़ी price एक साल मे अधिकतम कितना ऊपर और कितना नीचे आया था.

उदाहरण के तौर पर मै आपको civic coin का data दिखाता हूं.

Crypto-trading-strategy

यह देखिये, civic coin का price एक साल मे अधिकतम 71.90₹  ऊपर तक गया है और तब से तमाम fluctuation के बाद अभी के समय मे इसका price 20.70₹ चल रहा है.

यानी इस वक़्त मार्केट काफ़ी नीचे आई है.अभी long term निवेश करना सबसे सही रहेगा.

(इस तरह का सिम्पल ग्राफ चार्ट आपको coindcx पर ही देखने हों मिलेगा जिसे install करके KYC करने पर 100₹ का etherium coin मिलता है.अभी install करें 👉 coindcx )

Long term निवेश मे कितना मुनाफा हों सकता है

यह आपके द्वारा लगाई गई amount, खरीदी गई quantity और मार्केट के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है.

अब यदि मान लो आपने इस समय civic coin पर 5000₹ invest किये तो आपको 241.54 क़ी quantity (मात्रा) मिलेगी. अब ऐसे मे यदि आपने coin 6 महीने भी hold करके रखा, और इस बीच coin क़ी क़ीमत कम से कम मात्र 10₹ भी बढ़ी तो आपकी कुल amount 7,415₹ हों जाएगी.

इसके इलावा और भी बहुत से ऐसे coin है जो बहुत कम क़ीमत के है जिनकी आप बहुत ज़ादा quantity को hold करके रख सक सकते हों. 

ज़ब हम crypto मे एक महीने से अधिक समय तक निवेश करके रखते है यानी एक महीने से अधिक समय crypto को होल्ड करके रखना medium term निवेश कहलाता है.

यदि आप 6 महीने या इससे अधिक समय के लिये crypto coin hold करते हों तो वह long term निवेश कहलाता है.

 

Crypto Long term investment strategy

Crypto मे Long term investment के लिये आप कभी भी एक साथ बड़ा निवेश ना करें, मतलब आप अपने बजट अनुसार उतना ही निवेश करें जितना आप अपने बजट मे से धनराशि save कर पाते हों.

जैसे मान लो मेरी इनकम महीने क़ी 20 हज़ार रुपए है जिसमे से 5हज़ार रुपए मै save करता हु. अब वही 5 हज़ार सेविंग amount आप crypto पर निवेश करें जिससे आपके निजी खर्चो मे बाधा ना आए.

फिर इसी तरफ यदि आप हर महीने साल तक निवेश करते हों तो कुल अमाउंट हों जाती है 60 हज़ार रुपए.

अब मान लो पहले महीने 5 हज़ार के निवेश से 300₹ का return आया, इसके बाद दूसरे महीने क़ी पहली तारिक को 5हज़ार और निवेश किये कुल निवेश हुआ 10 हज़ार जो दूसरे महीने के 30 तारिक को हों गया कुल return बन जाएगा 900₹.

चलिए एक साधारण सी केलकुलेशन से समझते है एक साल मे कुल कितना मुनाफा होगा.

👉पहले महीने मे 5 हज़ार का निवेश (1×300₹) = 300₹

👉दूसरे महीने मे भी 5 हज़ार का निवेश (2×300₹) =  300₹ + पहले महीने वाले निवेश का पहला return और उसका इस महीने वाला return जोड़ कर हुआ 600₹= 900₹ total return.

👉तीसरे महीने मे महीने के आखिर मे कुल return होगा (3×300₹)= 900₹ तीसरे महीने का +900₹ पिछले वाले 2 महीनों का = 1800₹

👉ठीक ऐसे ही चौथे महीने के आखिर मे (4×300₹) = 1200₹+ 1800₹ = 3000₹

👉पांचवे महीने के आखिर मे (5×300₹) = 1500₹+ 3000₹= 4500₹

👉छठे महीने के आखिर मे (6×300₹)= 1800₹+4500₹= 6300₹

👉सातवें महीने के आखिर मे (7×300₹)= 2100₹+6300₹= 8400₹

👉आठवे महीने के आखिर मे (8×300₹)=2400₹+8400₹=10800₹

👉नौवे महीने के आखिर मे (9×300₹)=2700₹+10800₹= 13500₹

👉दसवे महीने के हिसाब से (10×300₹) = 3000₹+13500₹= 16500₹

👉ग्यारहवें महीने के आखिर मे (11×300₹)= 3300₹+16500₹= 19800₹

👉बारहवें महीने के आखिर मे (12×300₹)= 3600₹+19800₹= 23400₹

इस तरह 1 साल मे कुल investment 60000₹+ total returns 23400₹ = 83400₹

तो दोस्तों यह थी आपकी एवरेज long term crypto investment. Total return इससे बहुत ज़ादा भी भी हों सकती है.

बाकी मार्केट होने वाली गिरावट को मार्केट क़ी उछाल recover करती रहेगी.

crypto मे निवेश करने का सही समय

Crypto मे निवेश करने का सबसे सही समय तब होता है ज़ब मार्केट एक लिमिट तक down आ चुकी हों और स्टेबल हों चुकी हों. जैसे ही coin के price फिर से ऊपर क़ी तरफ जाना शुरू हों तो तुरंत निवेश करना चाहिये.

मार्केट के उतार चढ़ाव को fluctuation कहा जाता है.

ज़ब मार्केट बहुत तेजी से up down हों रही हों तो वह time intraday trading के लिये सबसे सही माना जाता है.

 

तो उम्मीद करता हूं आज क़ी इस जानकारी से आपको crypto trading करने मे बहुत सुविधा प्रदान हुई होगी. आज हमने सिखा crypto trading strategy in hindi के बारे. Crypto trading क्या है? Crypto trading कैसे करें? Crypto trading करने का सही तरीका क्या है? Crypto buy sale करने का सही समय क्या है. Crypto निवेश के लिये सही coin का चुनाव कैसे करें?

Bitcoin कैसे ख़रीदे 

 

भारत मे bigginar के लिये crypto trading करने का सबसे best crypto exchanger कौन सा है?

Besic level से crypto trading करने के लिये सबसे best crypto exchanger है coindcx जो क़ी एक बिगिनर के लिये समझना सबसे सही है.

भारत जा सबसे सुरक्षित crypto exchanger कौन सा है?

Coindcx crypto exchanger, भारत का सबसे best और सुरक्षित crypto exchanger है.

Leave a Comment