coindcx wallet fund not receive problem solve

coindcx wallet fund not receive problem solve | Fund not receive in coindcx wallet problem solve | Coindcx fund deposit problem solve करें 5 मिनट मे.

दोस्तों यदि आपको fund not receive in coindcx wallet वाली दिक्क़त आई है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हों.

कुछ लोगो को transation के वक़्त टेक्निकल issue क़ी वजह से ये दिक्क़त आ रही होती है क़ी, बैंक या upi द्वारा fund Deposit होने के बाद भी Coindcx wallet मे fund show ही नहीं हों रहा होता.या फिर पेंडिंग ya rejected बता रहा होता है.

तो चिंता करने क़ी कोई जरूर नहीं दोस्तों बस आपको एक काम करना है जिसके वाद आपका deposit 24 घंटे के अंदर आपके coindcx wallet पर दिखने लगेगा.

खुद मेरे साथ भी ऐसा 2बार हों चुका है.चलिए मै आपको proof भी दिखा देता हु,

ये देखिये ज़ब coindcx पर मेरे fund 24 के अंदर दिखने लगे उसका mail.

Coindcx-wallet-fund-deposit

10 मे से कभी कभार ही ऐसा हों जाता है क़ी user coindcx wallet पर fund add करने के लिये जैसे ही upi, mobiquick wallet या फिर अपने डेबिट card क़ी मदद से deposit करता है तो पैसे तो successfully deposited हों जाते है और आपको नोटिसफिकेशन भी आजाती है क़ी इतनी amount आपके upi, mobiquick wallet या फिर बैंक खाते से कट चुकी है.

 लेकिन ज़ब हम coindcx wallet पर वापिस जा कर देखते है तो वहाँ पर तो fund add हुआ ही नहीं होता यानी जो amount हमने अभी कुछ देर पहले deposit क़ी वो इधर coindcx wallet पर update ही नहीं हुआ होता.

 

Fund not receive in coindcx wallet problem solution 

Step -1 तो ऐसे मे आपको पहले तो 5 से 10 मिनट वेट करना है फिर coindcx app को दोबारा open करना है. यदि फिर भी आपको fund add हुआ ना दिखे तो अब आपको नीचे account option मे जाना है.

Step-2 अब help & support option पर click करके अपना browser select करना है.इसके बाद ये आपको वेबसाईट पर के आएगा. fund receive 

Step -3 अब यहां पर आपको अपनी problem अनुसार option को select करते जाना है.

सबसे पहले लिखा है Submit A Request जिसके ठीक नीचे लिखा है please choose a product below. वही पर नीचे click करोगे तो दो option निकल कर आएगी. Coindcx और coindcx pro. अब इन दोनों मे से जिस भी pletform से fund add किया था उसे select करो.

Step 4- अब इसके बाद नीचे अपना email और registered mobile number डालकर quary type मे INR Deposit and Withdrawal option को select करना है.

Step 5- इसके बाद नीचे INR deposit select करना है.उसके बाद नीचे INR deposit request rejected.उसके बाद नीचे mobikwik wallet option को select करना है.

Step -6 इसके बाद नीचे वो date select करनी है जिस date को fund add किया गया था.

Step -7 इसके बाद नीचे लिखा है how much did you pay. यहां पर आपको वो amount डालनी है जितना आपने fund add किया था.

Step -8  अब नीचे आपको payment reference number डालना है. [Reference number या order id नंबर मे से कुछ भी डाल सकते हों. ये वो number होता है ज़ब आप online कोई transaction करते हों. यह number आपको payment या ट्रांसक्शन history मे मिल जाएगी.या फिर ज़ब भी कोई payment successfull होती है और पैसा आपके wallet या बैंक से कटता गई तो आपके ragistered mobile number पर एक नोटिस्फीकेशन आती है उसमे भी आपको payment reference number या order id number लिखा हुआ मिल जाएगा.]

Step 9- इसके बाद आपको subject मे rejected लिख देना है, उसके बाद नीचे discription मे लिख देना है क़ी – payment deposited by mobiquick but till the fund not showing in coindcx wallet.

Step -10 अब नीचे दोस्तों file attatchment option क़ी मदद से आप अपनी वो screen shot भी upload कर सकते हों. इस छोटे से box को टिक करके अब submit बटन पर click कर दो. 5 सेकेंड मे आपकी request सफलतापूर्वक submit हों जाएगी.

आपके mail id पर एक mail भी आई होगी जिसमे लिखा होगा क़ी आपकी यह problem 24 से 48 घंटे मे solve कर दी जाएगी.

तो चलिए सबसे पहले यही जान लेते है क़ी ऐसा क्यों होता है.

Coindcx wallet Fund rejected and pending क़ी वजह 

1- coindcx technical issue :- दोस्तों ऐसा बहुत ही कम होता है क़ी transaction के दौरान कुछ सेकंड या मिनट के लिये cryptoexchanger मे technical issue आ जाते है. तो ऐसे मे हमारा deposit बीच मे ही फ़स जाता है.

 

2- off notification :- कई बार ऐसा होता है क़ी coindcx अपने exchanger पर ज़ब भी कोई बड़ी changes करता है या कोई बड़ी technical issue को solve कर रहा होता है तो वह नोटिसफेकेशन के माध्यम से अपने सभी users को पहले ही सतर्क कर देता है क़ी अगले 10 या 24 घंटे के बीच कोई transaction ना करें. लेकिन जिस भी user ने coindcx क़ी नोटिसफिकेशन off कर रखी होती है तो ऐसे मे वो बड़ी गलती कर बैठता है जिस वजह से उसकी पेमेंट बीच मे ही फंस जाती है.

 

3- जल्दबाज़ी – कई बार user ज़ब fund add कर रहा होता है तब जल्दबाज़ी मे coindcx wallet पर बैक बटन दबा देता है  जिस वजह से transaction प्राइससिंग बीच मे ही रुक जाती है या केंसल हों जाती है और इस दौरान payment बीच मे ही अटक जाती है.

 

तो दोस्तों अब अगली बार coindcx पर fund add करते समय इन सभी बातो का ध्यान रखना.

 

आज हमने सिखा क़ी – 

fund not receive in coindcx wallet वली problem को कैसे solve करें.

 

इन्हे भी जरूर पढे

Coindcx पर fund add करने का सही तरीका

Coindcx पर KYC कैसे करें 

Cryptocurrency कैसे खरीदी जाती है.

Blockchain kya hota hai 

NFT क्या है

Web 3.0 kya hai पूरी जानकारी

Metaverse क्या है

Leave a Comment