Free me NFT kaise banaye | mobile se NFT bnane ka tarika

Free me NFT kaise banaye – mobile se NFT bnane ka tarika –

NFT आज कल काफ़ी demand मे है. NFT का concept दुनियाभर मे तेजी से popular होता जा रहा है.

और हो भी क्यों ना, दरअसल हाल ही मे एक 10 सेकेंड का animation वीडियो clip बतौर NFT करीब 48 करोड़ का बिका.

पहले यह टोकन 5 करोड़ मे बिका था फिर दूसरी sale इसकी 40 करोड़ से भी ऊपर की बिडिंग पर पहुँच गई.

यह एक उदाहरण है ऐसे ही और भी ना जाने अब तक कितने आर्टिस्ट NFT की मदद से अपने art बेचकर करोड़पति बन चुके है.

मतलब NFT ने logo की जिंदगी किस्मत सब बदल दी. अब आप खुद समझ सकते है की share market, FD, या mutual फण्ड मे जहाँ इतना returns मिलने wala था.

बस यही नतीजा है की लोग तेजी से NFT के प्रति आकर्षित हो रहे है.

आने वाले time मे NFT का बड़े lavel पर उपयोग होने वाला है.

2022 मे digital platform का उपयोग करके पैसे कमाने का यह सबसे बेहतरीन तरीका बन चुका है.

NFT पूरी तरह से blockchain की मदद से काम करती है. 

 

NFT मे क्या सेल होता है?

दोस्तों यदि आप मे कोई digital क्रिएटिविटी, टेलेंट है, यानी आप फोटोग्राफर हो, या कोई animation बना सकते हो, या digital form मे 3D मे कोई चीज बना सकते हो, ग्राफिक डिजाइनर हो, डिजिटली पेंटिंग, स्केच बनाने आता हो, या कोई भी logo type कुछ भी digital form मे डिजाइन कर सकते हो creat कर सकते हो, तो आप इन digital form मे बनाई गई चीजों को एक NFT की form मे convert करके उसे internet पर सेल कर सकते हो.

कुल मिलाकर ये एक art है, जिसे आप digitally form मे एक टोकन मे convert करके बेच सकते है.

चलिए बारीकी से आसान तरीके से समझते है की आखिर ये NFT kya hai? NFT कैसे बनाई जाती है? NFT कैसे बेची जाती है?

 

NFT क्या होता है?

NFT का full form non fungible token है .

Fungible का मतलब होता है riplaceble यानी जिसे बदला जा सकता है जिसके स्थान पर सेम तरीके का कोई दूसरा भी बनाया जा सकता है.

Non fungible का मतलब होता है non replaceable यानी जिसे बिलकुल भी बदला नहीं जा सकता, उदाहरण के तौर पर दुनियां मे हीरे तो बहुत है पर बहुत से हीरे अपने आप मे अलग और नायाब होते है यानी उनकी जगह कोई दूसरा नहीं. कोहिनूर का हीरा, पेंटिंग मे मोनालिसा की पेंटिंग, ताजमाहल, कुतुबमीनार.

तो इसी तरह वर्चुअल दुनियां मे digital form मे ज़ब किसी art को एक टोकन मे बदल कर उसकी क़ीमत निर्धारित कर के उसे बेचा जाता है तो इसे NFT कहते है.

ये art कुछ भी हो सकता है, बस वो digital form मे होना चाहिये वो भी एक दम अलग.

 

NFT कैसे काम करता है?

कोई भी digital art ज़ब NFT मे बदला जाता है उस art का code के रूप मे एक यूनिक नंबर दिया जाता है जो यह दर्शाता है की उस art के आप ही असली मालिक है और उस art की तरह दुनियां मे कोई दूसरा नहीं.

 

यानी आपका art एक fungible Taken मे बदल गया. 

सिर्फ यही नहीं NFT बनाते समय वहाँ बहुत सी ऑप्शन दी जाती है जिसमे अलग अपना sale कमीशन सेट कर सकते है.

यानी जितनी भी बार आपकी NFT एक sub owner से दूसरे sub owner को सके होती रहेगी आपको उस sale की क़ीमत का ?% कमीशन मिलता रहेगा.क्योंकि असली मालिक तो आप ही हो उस NFT के 

 

Free मे NFT बनाने का प्लेटफॉर्म 

किसी भी digital assets को NFT मे बदलने से लेकर उसे बेचने खरीदने के लिये कई platform है.

पर ज़ादातर लोग अभी इनमे से free वाले प्लेटफार्म का उपयोग कर रहे है.

इसके लिये दो प्लेटफार्म की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप free मे भी NFT बना कर sale कर सकते है.

पहला है – MINTABLE 

दूसरा है – METAMASK

 

सबसे पहले metamask पर एक digital wallet create करना होगा.इसे crypto wallet भी कहा जाता है.

उसके बाद उसके बाद बारी आएगी mintable की यहां ज़ब account creat करेंगे तो उस दौरान इसे किसी digital wallet से जोड़ने की कहा जाता है. तो ऐसे मे आपके पास metamask का digital wallet पहले से बना होगा तो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.

 

Metamask क्या है.

👉metamask एक decentralized wellet होता है. इसे decentralized token wallet भी बोलते है.

Wallet Decentralized का मतलब  की यहां पर wallet की प्राइवेट key आपको ही दे दी जाती है यानी आप ही इसे मालिक हो आप खुद पूरा कंट्रोल कर सकते है.

सिर्फ यही नहीं, Metamask Ethereum blockchain पर काम करता है जिससे आपको आपके wallet पर एथरेम की तरह से एक ethereum cod मिल जाता है इस cod की मदद से आप अपने wallet मे कोई भी ethereum network से जुड़ा token ला कर रख सकते हो.

चलिए Metamask पर NFT बनाना सीखते है.

 

Metamask पर NFT kaise banaye?

Mobile se free me NFT kaise banaye

सबसे पहले आपको metamask पर एक wallet create करना होगा. फिर उसी wallet के आधार पर NFT बंनाने के आगे ही प्रक्रिया शुरू होगी.

चलिए step 2 step पूरा process जानते है.

 

Step 1– सबसे पहले mobile मे chrome browser open करें. google पर metamask लिख कर search करें.

पहले search result, metamask की वेबसाईट मे जाए.

आपके सामने ऐसा page open होगा.  मैंने नीचे image मे एक साथ step 2 step image लगाई है जिसमे नंबर लिखें है 123. 

आप इसी अनुसार step फॉलो करें

NFT

Step 2– अब यहां पर आपको इनकी एप्लिकेशन download करने की ऑप्शन भी आरही है.

यह metamask का mobile एप्लिकेशन है. अब इस download बटन पर click करो.

Click करते ही आपके mobile पर ये स्क्रीन दिखेगी जो ऊपर image मे दूसरे नंबर पर है.

यहां पर नीचे install metamask for Android पर click करना है. ये सीधा आपको google playstor पर लेजाएगा.

या फिर आप यह एप्लिकेशन google play store से आसानी से इनस्टॉल कर सकते है.

 

Step -3 install करने के बाद open बटन पर click करें. अब आपके mobile पर “welcome to metamask” लिखा आएगा. अब नीचे की तरफ Get started बटन पर क्लिक करें.

अब आपके सामने wallet setup लिखा हुआ आरहा. नीचे की तरह दो ऑप्शन है लिखा है यदि आपका पहले metavers पर wallet था तो पहली वाली ऑप्शन पर क्लिक करें अगर नया wallet create कर रहे है तो दूसरा ऑप्शन.

NFT-kaise-banaye

Step 4– अब create a new wallet पर click करें.

अब एक नया page open होगा, यहां नीचे की तरफ i agree बटन पर click करें.

अब फिर एक नया page open होगा. अब आपको यहां अपना wallet password बनाना है

Password बना कर उसे किसी डायरी मे भी जरूर लिख ले.भूल गए या चोरी हुआ तो दिक्क़त हो जाएगी.

 

👉यहां पर आपको एक strong password create करना होगा जो कुछ इस प्रकार से होना चाहिये 👉 Pj444777@#

ये सभी कैरेक्टर password मे मौजूद हो.

Password बनाने के बाद नीचे इस छोटे से box पर टिक करें. और confirm बटन पर click करें.

NFT

Step 5- अब आपके सामने  secure your wallet लिखा हुआ एक page open होगा.यहां next बटन पर क्लिक कर देना है.

NFT

इसके बाद आपके सामने secret recovery phase लिखा हुआ page open होगा. यह बहुत जरुरी process है इसे ध्यान से समझो.ऊपर image मे बताए step को फॉलो करो नंबर से.

यहां ये लोक लगा हुआ एक कोड है यह 12 नंबर तक एक नियमबद्ध (sequence wise) तरीके से लगे हुए कुछ अलग अलग शब्द होते है.

ज़ब आप इस लोक बटन पर क्लिक करोगे तो वो आपको शो हो जाएगा.

अब इस कोड का स्क्रीन shot मत लेना क्योंकि ऐसा नहीं होगा. यह सभी कोड को सेम इसी तरीके से.

एक डायरी मे लिख लो. क्योंकि इसके बाद का process इसी से जुड़ा है वहाँ आपको 12 नंबर दे दिए जाएंगे लेकिन उनके सामने शब्द नहीं लिखें होंगे. वी सभी शब्द जो अभी इन 12 नंबरों के सामने लिखें है वो अगले step मे नीचे की तरफ घुल मिल कर आएंगे.

फिर उन्ही शब्दों, इन शब्दों के अनुसार ही वैसे हो select करके नियमबद्ध तरीके से लगाना है.

तो अब next बटन दबाए और अपनी डायरी मे देखो कर सभी को एक के बाद एक नियमबद्ध तरीके से select करते जाके. जो शब्द जिस नंबर के सामने थे उसी को select करना है.

यह सभी एक कोड है जो उस समय काम आता है ज़ब आप अपना wallet का password कभी भूल जाओ तब recovery के समय यही कोड डालने की ऑप्शन वहाँ आपके सामने आएगी. तब ऐसे ही आपकी sequence waise आपको कोड डालना है.

अब जैसे ही confirm बटन को दबाओगे आपका wallet पूरा बना जाएगा, यानी process complete इस तरह का display दिखेगा.

अब नीचे all done बटन पर क्लिक करें.

NFT

अब ये आपको, wallet page पर ले आएगा. लो जी आपका wallet बन चुका.अब यहां से आप किसी भी फिल्ड से payment receive कर सकते हो.

अभी यहां 0 etherium show हो रहा है. लेकिन फिर भी हम इस 0 balance से ही minto पर अपना account बना कर nft तैयार कर सकते है.

तो चलिए अब बढ़ते है अगले process की ओर जहाँ हम इस wallet को कनेक्ट करके खुद का NFT बना पाएंगे.

 

Mintable पर NFT बनाने का process 

Step -1 सबसे पहले आपको आपको google पर mintable search करके इसकी वेबसाईट पर आना है. वेबसाईट पर आते ही आपको इस तरह का इंटरफेस नजर आएगा.जहाँ पर आप देख सकते हो की यहां कितने सारे लोगो ने तरह तरह के art की NFT बना रखी है.

Mintable-NFT

Step 2– सबसे पहले यहां एक account create करना होगा जक की बहुत आसान है.account create करने के लिये यह ऊपर sighup बटन पर click करें.आपको ऊपर दाई तरफ 3 लाइन दिखेगी उस पर click करोगे तो sign up की option दिखेगी.

अब यहां पर आपको कुछ बेसिक सी detail डालने को कहा जा रहा है. इस तरह से सारी detail डालने के बाद यहां पहले वाले box पर क्लिक करना है फिर create account पर click कर देना है.

NFT

इसके बाद अगला पेज आएगा verify account लिखा होगा.

अब आपको कुछ देर वेट करना है आपके gmail पर एक verification OTP आएगा.

अपना register gmail  चेक करें ओर वहाँ से OTP को copy कर के यहां डाले. ओर verify बटन पर क्लिक करें.

 

Step -3 Gmail id confirm होने के बाद अब अगला पेज connect wallet का आएगा.

हमने अभी metamask पर जो wallet बनाया था अब उसी को यहां connect करना है.

इसलिए ये यहां पर पूछ रहा है की आपने जो metamask का account बनाया था क्या आप उसे कोनक्ट करना चाहते हो.

तो हाँ बिलकुल करना चाहते है.तो अब अपना crypto wallet कनेक्ट करने के लिये इस लोमड़ी पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही एक popup आएगा जिसमे आपका ही wallet account दिखाएगा. उसे select करके next बटन पर क्लिक करना है.

इसके बाद फिर एक popup आएगा उसमे नीचे connect बटन पर क्लिक कर देना है.

Connect बटन पर click करते ही हमारा metamask का digital crypto wallet, mintable account से connect हो जाएगा.

अब link wallet to account पर click करके आगे बढ़े. अब आपके सामने login page open होगा.

आगे जो भी step है उसकी इमेज नंबर से शेयर की है उसे समझे और step फॉलो करें.

Step 4- अब यहां अपना mintable username और password डाल कर account login कर लो.

NFT

Log in करने के बाद यहां ऊपर mint an item option पर click करना है.

Click करते ही एक popup आएगा इसपर आपको create a new item पर click करना है.

Click करते ही आपके सामने ऐसा पेज आएगा. अब यहां पर आपको gasless option को select करके नीचे proceed to mint पर click कर देना है.

लो जी दोस्तों, अब आपके सामने ये पेज open हुआ यहां अपक्क पहले art select कर लेना है यदि कोई वीडियो है to वीडियो select कर लेना है.

अब नीचे आपको अपनी NFT के बारे थोड़ा बताना है यानी detail डालनी है की किस तरह का art है.आपकी NFT (art) किस टॉपिक पर है यानी क्या चीज है, जैसे कोई इमोशनल आदमी की पेंटिंग है या भीगते हुए इंसान की ड्राइंग. मतलब जो भी है वो आपको यहां बताना है.

NFT

फिर यहां अपने उस art की image upload करनी है जिसे आप NFT मे mint करना चाहते है.

इसके बाद नीचे description मे सेम वहीं अपने art की detail लिख देना है.

इसके बाद नीचे, price fixed की option है.जिसमे तीन option है.

Fixed – auction – auction with buy now

इनमे से आप जिस मर्जी पर click कर सकते हो.

अब आपको अपनी nft की क़ीमत डालनी है यानी selling price.

कम से कम Price 100$ रखे.

सब करने के बाद नीचे list this item पर click कर देना है..

इसके बाद authentication मांगेगा. यहां साइन करते ही आपका art list हो जाएगा. इस तरह.

यानी आपकी NFT बन चुकी

 

NFT के फायदा

जैसे पहले हम लोग mobile या computer मे कुछ पेंटिंग बना देते थे. वो ऐसे ही पड़ी रहती थी. लेकिन अब NFT की मदद से अब हम अपने द्वारा बनाए गए उस digital art को sale कर सकते है.

कोई भी digital art ज़ब NFT मे बदला जाता है उस art का code के रूप मे एक यूनिक नंबर दिया जाता है जो यह दर्शाता है की उस art के आप ही असली मालिक है और उस art की तरह दुनियां मे कोई दूसरा नहीं.

यानी आपका art एक fungible Taken मे बदल गया. 

कमीशन का फायदा.-  पहले offline फिजिकल form मे कोई भी art ज़ब बिकता था तो उसका आपको सिर्फ एक बार मे ही उस art की पूरी क़ीमत अदा कर के खरीद ली जाती थी फिर आगे वो art कितनी भी बार sale हो उसका कोई बेनिफिट real owner को नहीं मिलता.

लेकिन NFT मे ऐसा नहीं, NFT जा यह सबसे जबरदस्त फायदा है जो आपको जिंदगी भर एक पैसिव इनकम देता रहेगा. जी हाँ दोस्तों अगर आपका कोई art एक NFT की form मे जितनी भी बार sale होगा आपको हर sale पर आपके द्वारा ही तय किया गया कमीशन मिलता रहेगा.

अब मान लो आपने mobile पर कोई सिम्पल सा art बना कर उसे NFT मे बदलकर उसकी क़ीमत मात्र 10₹ रखी. और 10%कमीशन.

तो आपकी वो NFT, हो सकता है इतनी डिमांड मे आजाए की उसकी auction यानी नीलामी होने लगी तो अगर आवो NFT 1लाख मे बिकी तो सोचो उसका 10% कमीशन आपको 10हज़ार रूपए मिलेगा.

फिर ऐसे ही जितनी भी बार सेल होगी उतनी बार आपको उसका कमीशन.

उस NFT का real owner यानी आप देखते ही देखते करोड़पति हो जाएँगे..

NFT का एक और फायदा यह भी है की इसके असली मालिक का नाम हमेशा बना रहता है.

NFT का एक और फायदा यह है की यहां इथेरियम की blockchain टेक्नोलोजी उपयोग की जा रही है.जहाँ पर लेज़र मे सारी इनफार्मेशन हर transaction रिकॉडिंग की जाती है.

NFT मे invest भी किया जाता है. जैसे हम blockchain पर किसी crypto पर invest करते है ठीक उसी तरह NFT पर भी invest किया जा सकता है और जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है.

यदि आपको कोई NFT art अच्छा लगता है तो आप उसे खरीद भी सकते है और उसे बाद मे high price मे sale कर के मनाफा कमा सकते हो.

NFT FAQ

NFT पर kya kya sale किया जा सकता है?

अपने किसी भी digital, art जैसे,

  • Image
  • Gif
  • Animation
  • Video clip
  • 3D art
  • LOGO
  • Graphik
  • Drawing
  • Painting

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आप अच्छे से समझ गए होंगे की NFT kya hai? NFT kaise banai jati hai? NFT ke fayde kya hai?

Free me NFT kaise banaye – mobile se NFT bnane ka tarika –इस जानकरी को खूब ज़ादा शेयर करें ताकी हर कोई इसका फायदा उठा सके.

ऐसी ही तमाम जानकारियां हम अपने blog पर डालते रहते है. हमारे blog से जुड़े रहे.

 

इन्हे भी जरूर पढे – 

Etherium क्या है kaise खरीदे

Share market me invest kaise kare

Coindcx पर fund add करने का सही तरीका

Coindcx पर KYC कैसे करें 

Cryptocurrency कैसे खरीदी जाती है.

Blockchain kya hota hai 

NFT क्या है

Web 3.0 kya hai पूरी जानकारी

Metaverse क्या है

NFT क़ी full form क्या है?

NFT क़ी full form है – non fungible tokens. यह एक non replaceable digital assets क़ी तरह होता है यानी nft का कोई duplicate copy बना कर sale नहीं कर सकता.

2 thoughts on “Free me NFT kaise banaye | mobile se NFT bnane ka tarika”

  1. nice article..
    NFT का मतलब है “नॉन फंजीबल टोकन” | अगर हम साधारण भाषा में समझे तो NFT एक प्रकार से क्रिप्टो करेंसी की तरह ही डिजिटल असेटस (सम्पति) होती है | जिस प्रकार क्रिप्टो टोकन होते है उसी तरह से NFTs भी होती है | यह भी ‘ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी’ पर आधारित होती है |
    और पढ़े(Read More)

    Reply

Leave a Comment