Ethereum kya hai | what is Ethereum in Hindi

Ethereum kya hai – आप सब ने Bitcoin क्रिप्टोकरेंसी के बारे मे जरूर सुना होगा. पूरी दुनियां मे cryptocurrency को लेकर धमाल मचा हुआ है, करोड़ो लोग इस system का फायदा उठा रहे है और online ट्रेडिंग का आनंद उठा रहे है.

Bitcoin! क्रिप्टोकरेंसी का एक फॉर्म है, और “क्रिप्टोकरेंसी” blockchain का एक हिस्सा है, और blockchain एक ऐसी technology है जिसको 3rd Generation का इंटरनेट भी कहते है, जो पूरी दुनिआ को revolution की तरफ ले जा रहा है.

इस article मे आप एक ऐसी ethereum cryptocurrency के बारे मे जानेगे जो bitcoin के बाद दूसरा सबसे पॉपुलर crypto coin है जिसके चर्चे पूरी दुनियां मे है |

ध्यान दे :

ये article ख़ास उन लोगो को ध्यान मे रख कर बनाया गया है जिससे आप ethereum kya hai, क्रिप्टोकरेंसी और इसके पीछे की technology के बारे मे आसानी से जान पाए, ताकि आप इसकी पूरी जान करी मिले और आपके क्रिप्टो currency की knowledge बढे|

ज़ादातर लोग अब तक Ethereum को एक cryptocurrency के रूप मे ही जानते है.लेकिन आपको बता दे की Ethereum सिर्फ एक crypto currency ही नहीं बल्कि पूरा का पूरा blockchain है जिस पर खुद bitcoin सहित अन्य कई cryptocurrency संचालित की जा रही है और उन पर ट्रेडिंग भी हो रही है.

Ethereum blockchain पर संचालित होने वली सबसे पहली currency bitcoin ही है.

आगे बढ़ने से पहले आपको blockchain technology के बारे मे पता होना जरुरी है |

Block chain kya hai?

Blockchain का कांसेप्ट अगर simple शब्दों मे समझे तो basically blockchain एक ledger की तरह है | (ledger का अर्थ है बही खाता) जिसमे आपकी छोटी बड़ी financials transection का रिकॉर्ड रखा जाता है, example के लिए आपकी पासबुक और स्टेटमेंट, ये बिलकुल उसी तरह है|

बस फर्क ये है की blockchain ने इस process को रेवोलुशनरी तरीके से digitalize कर दिया है. यानी यहां पर कोई व्यक्ति नहीं बैठा है जो manuali trensaction record कर रहा होता है. इसमें हर transaction मिनी सेकेंड के अंदर अपने आप ही record होती रहती है.

Blockchain एक online currency exchange and tranafer का digitalised मंच है जहाँ पर cryptocurrency में किसी भी देश के लोगो के द्वारा invest किया गया धन उसकी value सहित उसी देश की national currency (राष्ट्रीय मुद्रा) मे आसानी से convert एवं बैंक खाते तक पहुँचाने मे मदद करती है.

अब आपके माइंड मे प्रश्न उठ रहा होगा की digital करने से ये हैक भी हो सकते है और फ्रॉड होने के भी chances है, तो आपको बता दे की blockchain technology को कोई हैक नहीं कर सकता, बल्कि सवाल ही नहीं उठता, और आज तक कोई ब्लॉकचैन का data हैक करके चोरी कर पाया हो ऐसी बात कभी सामने नहीं आई.

क्योंकि इसे कोई company नहीं चलाती ये एक कोड होता है जो decentralise है.

ethereum-blockchain

decentralise का मतलब ये data, “block” के रूप मे दुनियां के सभी कम्प्यूटर्स के साथ जुडा है जो लोग blockchain का use करते है, या ऐसा कह लो इसका data किसी एक computer मे नहीं रहता, यह थोड़े थोड़े हिस्सों मे करोड़ो computers, different ip address के साथ बटा होता है जिसे खोज कर इकट्ठा कर पाना नामुमकिन है.

उदाहरण के तौर पर ज़ब आप cryptocurrency ट्रेडिंग के लिये किसी crypto ट्रेडिंग अप्लीकेशन को install करके उस पर ट्रेडिंग करना शुरू करते है तब आप यानी आपका डिवाइस ip address blockchain पर रजिस्टर हो जाता है ऐसा कह सकते हो की आपका डिवाइस blockchain से जुड़ चुका होता है. तो ऐसे ही करोड़ो डिवाइस blockchain से जुड़े है जिनपर हर एक दूसरे crypto सम्बन्धी थोड़ा थोड़ा data बटा होता है.जिसे खोज कर इकठ्ठा कर पाना नामुमकिन है.

इस तरह ये system, technology बिलकुल सुरक्षित है.

Cryptocurrency bill kya hai

Cryptocurrency pr invest kaise kare

Crypto trading करने का सही तरीका 

Metaverse से आएगी cryptocurrency में क्रांति और बड़ा उछाल 👉 जरूर पढे – metaverse kya hai 

What is Ethereum kya hai 

ethereum cryptocurrency in hindi

Ethereum एक blockchain plateform है, जिसकी खुद कि क्रिप्टोकरेंसी है जिसको ether या ethereum भी कहते है, Ethereum एक decentralize blockchain नेटवर्क है जो public ledger मे transections को verify और रिकॉर्ड करने का काम करता है,

एक क्रिप्टोकरेंसी के रूप मे और market value मे Bitcoin के बाद Ether या Ethereum दूसरे नंबर पर है,

Ethereum blockchain technology और इसके plateform का use करके आप कोई भी अप्लीकेशन बना कर पब्लिश कर सकते है और monetise करके आप Ethereum को एक payment के रूप मे रिसीव कर सकते है|

इस process को decentralise एप्लीकेशन on नेटवर्क भी कहा  जाता है

आसान भाषा मे Ethereum kya hai?

Ethereum किसी blockchain को कहते है, ये एक database होता है और ये इस तरह से डिज़ाइन होता है की कोई इसको हैक ना कर पाए ether और ETH क्रिप्टोकरेंसीे के माध्यम से blockchain पर transections को पूरा किया जाता है.

इसको आप नये ज़माने का database भी कह सकते है इसमें जो भी इनफार्मेशन या data रहता है वो एक block के रूप मे chain की तरह लिंक होता है और हर transection का रिकॉर्ड एक सेक्वेन्स मे रखा जाता है यही एक रीज़न है blockchain को एक ledger भी कहते है

इस plateform का use करके developer app, गेम्स Bussiness एप्लीकेशन ( dApps ) बनाने के लिए करते है

ETH(Ether) crypto currency ethereum blockchain नेटवर्क मे use करने के लिए डिज़ाइन किया गया था, जैसे की Bitcoin,

Ether का उपयोग अब कुछ company payment के लिए भी करते है

जैसे की Travala, openbazaar, sirin labs Shopify, CheapAir etc.

 

चलिए इसको और अच्छे से जानने के लिये इसके इतिहास पर नजर डालते है.

Internet की शुरुआत कैसे हुई 

Ethereum की history

Ethereum blockchain जुलाई 2015 मे कुछ blockchain डेवलपर्स के द्वारा लॉन्च की गई थी | joe lubin (ConcesSys founder) जो एक blockchain एप्लीकेशन developer है और co-founder Vitalik Buterine जिनको ethereum technology के आईडिया और जनक के लिए जाना जाता है, वो CEO की पोजीशन पर है, Vitalik buterine को दुनिआ का सबसे youngest क्रिप्टो बिलियनरे भी है

 

Short बायोग्राफी of Vitalik Butrine

 

Vitalik bitcoin मे बाद सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ethereum के founder है इनका जन्म 31 jan 1994 मे kolomna, russia मे हुआ

इनके पिता एक कोम्प्यूटर साइंटिस्ट भी है और वही से vitalik का इंटरेस्ट कंप्यूटर, math, और प्रोग्रामिंग मे होने लगा बेहतरीन जॉब पाने के लिए इनके पिता कनाडा shift हुए जब ये थोड़े बड़े हुए तब इनको bitcoin के बारे मे अपने पिता से पता चला फिर इन्होने इस ट्क्नोलॉजी के बारे मे और सीखना स्टार्ट kiya 

और अपने लिए अप्पोर्टनिटी तलाश करना स्टार्ट क्या और 2013 मे ethereum का प्रपोजल  डाल दिआ लेकि यहां से vitalik ने काम शरू नहीं क्या इससे पहले ये 2011 मे bitcoin नाम की एक मैगज़ीने मे article लिखते करते the जिनसे 1 article लिखने से इनको 5 bitcoin मिलते the जो 3 $ के बराबर था विटालिक कहते है की इससे इनको lunch के पैसे मिल जाते थे |

blockchain मे bitcoin पहली सबसे रेवोलुशनरी चीज थी फिर vitalik ने इस technology को सिख के अपनी टैलेंट का इस्तेमाल करके एक प्रोग्रामर्स का नेटवर्क डेवलपमेंट कर लिया था जिसके बाद इन्होने ethereum का अविश्कार क्या और इनकी technology इतनी सफल मानी गई की जिसने blockchain के इस्तेमाल को कई गुना बड़ा दिआ और दुनिआ भर के बड़े engineers इनकी टीम मे शामिल होना चाहते थे |

जिनकी मदद से इस स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट use करके blockchain के एप्लीकेशन को और भी ज्यादा विस्तार कर दिआ, वो कहते है ना अगर लगन और मेहनत और डेडिकेशन से आप कुछ भी हासिल कर सकते है और ये उसी का नतीजा है की ethereum आज world की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो currency है 

 

Ethereum किस technology पर आधारित है |

 

Ethereum technology को स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट बनाने और पब्लिश करने और Distributed एप्लीकेशन (dApps) के लिए बनाये गया था|

इसका फायदा ये है की जो app ethereum के blockchain पर बनेगी तो इसके बीच मे कोई थर्ड पार्टी प्रोवाइडर नहीं होंगे सारा कण्ट्रोल owner के हाथ मे होगा|

  • वेबसाइट या app के अन्य रिस्क कम हो जायेगे जैसे की downtime, database failure, server down etc
  • थर्ड पार्टी ना होने की वजह से आपके साथ फ्रॉड नहीं हो सकते
  • सारा कण्ट्रोल आपके हाथ मे है
  • Payment के लिए आप ethereum के क्रिप्टोकर्रेंवंसी का use कर सकते है|

 

Ethereum को फाइनेंसियल सर्विसेज, गेम्स, और apps जो ख़रीदे जा सकते है उनमे ether coin का use होता है|

Ethereum के फिचर्स

  • Ether : ethereum की अपनी क्रिप्टोकरेंसी है |
  • स्मार्ट कॉन्ट्रैक्टस
  • Ethereum वर्चुअल मशीन : ethereum एक बहुत महत्वपूर्ण technology प्रदान करता है जो स्मार्टकॉन्ट्रैक्ट को समझता है जिसका उपयोग एप्लीकेशन बनाने मे क्या जाता है
  • Decentralized applications (DApps)  : इससे डेवलपर्स blockchain बेस्ड एप्लीकेशन बना सकते है |
  • Decentralize ऑटोनोमस आर्गेनाईजेशन (DAOs) : इसका use डेमोग्राफ़िक डिसिशन मेकिंग के लिए होता है| जिसका सब रिकॉर्ड blockchain पर होता है

 

Ethereum की रियल world एप्लीकेशन क्या है?

 

वोटिंग सिस्टम

DAOs ethereum का एक ऐसा फीचर्स है जिससे वोटिंग सिस्टम को पूरीतरह से बदला जा सकता है, जिससे रिजल्ट पब्लिकली अवेलेबल होंगे जो की पुराने ढंग के वोटिंग के तरीको को पूरीतरह से बदल देंगी इससे कोई भी कर्रप्शन नहीं कर सकेगा |

 

बैंकिंग सिस्टम

Ethereum technology का use बैंकिंग सिस्टम मे बहुत ज्यादा है क्यो की इसका अविश्कार ही फाइनेंसियल सिस्टम को सुधरने के लिए क्या गया है ये peer तो peer transection की फेसिलिटी देता है

 

शिपिंग

Ethereum के use से किसी भी समान की ट्रैकिंग की जा सकेगी जिसको ट्रैक करना आसान को safe रहे गा |          ethereum एक ऐसा फ्रेमवर्क देता है जो सप्लाई chain, लोजिस्टिक्स को एडवांस और स्मार्ट एंड ऑटोनोमस  बना सकता है

 

एग्रीनमेंट्स

इससे किसी भी तरह के कॉन्ट्रैक्टस और एग्रीमेंट्स को और एडवांस बनाया जा सकता है |

 

Ethereum price 2022

Ethereum-coin-price

ये देखिये दोस्तों ज़ब यह coin कुछ साल पहले नया नया लॉन्च हुआ था तब एक coin की value (price) ₹10 हज़ार के आस पास थी और अब 2022 जनवरी मे इसकी क़ीमतम (ethereum price) 3 लाख रुपए से भी ज़ादा हो चुकी है.

जिन लोगो ने सीरियसली होकर crypto पर invest किया था वो आज करोड़पति बन चुके है.

दोस्तों एह तो एक उदाहरण है, crytocurrency आने वाला फ्यूचर है इन्वेस्टमेंट है जिसका अभी आगाज़ है अभी तो बहुत ऊपर जाएंगे crytocurrency के price.

Ethereum coin पर invest कैसे करें? ethereum coin कैसे ख़रीदे?

दोस्तों crypto coins पर ट्रेडिंग करने के लिये कई, कुबेर, बजीर x और coin dcx जैसे बड़े ही वर्थी नेस pletform है.  लेकिन मै crypto ट्रेडिंग के लिये coin dcx का उपयोग कर रहा हूं जो बाकी pletform से सबसे अच्छा है. इसे चलाना समझना बहुत easy है.

यह एक mobile एप्लिकेशन है जिसे आप आपने डिवाइस मे आसानी से install कर सकते है.

मै आपको नीचे coin dcx का original link देता हूं उस पर click करके mobile मे install करें.

 

https://join.coindcx.com/invite/AR1D

 

Ethereum 2.0 क्या है?

NFT क्या है कैसेfr बनाई जाती है सम्पूर्ण जानकरी

Web 3.0 kya hai पूरी जानकारी

Metaverse क्या है

 

1 thought on “Ethereum kya hai | what is Ethereum in Hindi”

  1. अगर हम एथेरियम की बात करे तो इसकी खोज ” Vitalik Buterin” ने सन-2013 में की थी | विटालिक बुटेरिन जो की ‘कनाडा’ के निवासी है और इनका जन्म ‘रूस’ में हुआ था |

    एथेरेयम को एक स्विस कंपनी ने स्थापित किया था जो की स्विटरज़लैंड में स्थित है | और उस कंपनी के एक ‘नॉनप्रॉफिटस थेरियम फॉउण्डेशन’ ने जून 2014 में एथेरियम (Ethereum) को क्रिप्टो करेंसी के रूप में बनाया और 30 जुलाई 2015 को जारी किया |
    और पढ़े(Read More)

    Reply

Leave a Comment