Crypto currency bill 2021 hindi

Crypto currency bill 2021

दोस्तों यह तो आप जानते ही हो की सांसद मे दिसम्बर 2021 शीत कालीन सत्र चल रहा है. सरकार crypto currency को लेकर नया विधेयक लाने की तैयारी मे है.

चलिए जानते है की सरकार ने Crypto currency bill 2021 पर क्या प्रस्ताव रखा.

 

Crypto currency bill 2021

 

सरकार CBDC पर विचार और चर्चा कर रही है. CBDC का पूरा नाम है Central bank digital currency. CBDC, reserve  bank of india के द्वारा जारी किया जाएगा. RBI ने CBDC का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था.

 

भारत सरकार द्वारा सांसद मे इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है की वह bitcoin  को भारत मे वैध करेंसी का दर्जा नहीं देगी |

 

भारत मे cryptocurrency के अवैध तरीके से इस्तेमाल को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.

 

क्योंकि सरकार पास cryptocurrency को वैध बनाने की कोई योजना नहीं है.

 

भारत मे cryptocurrency के उपयोग पर क्यों लगाई रोक?

 

क्योंकि cryptocurrency एक decentralized system पर आधारित व्यवस्था है जिसका उपयोग कर बहुत से लोग moneylondering जैसी कई गतिविधियों को अंजाम दे सकते है.

 

Cryptocurrency  की ट्रेडिंग मे यह पता लगाना मुश्किल या नामुमकिन है की किस व्यक्ति द्वारा कितने amount की ट्रेडिंग की गई गई. यनु व्यक्ति की identity यहां गोपनीय रहती है. जिसका फायदा उठाकर भारत मे बहुत सी गलत और गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया सकता है.

वित्त मंत्रालय ने Crypto currency bill 2021 पर क्या जवाब दिया 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा मे एक लिखित पत्र द्वारा बताया की सरकार bitcoin जैसी currency को भारत मे valid currency का दर्जा नहीं देगी.

Crypto-currency-bill-2021

वित्तमंत्रालय द्वारा यह भी साफ किया गया की जल्दी RBI द्वारा खुद की एक digital currency जारी की जाएगी जिसपर डिजिटली ट्रेडिंग की जा सकेगी यानी खरीद बेच की जा सकेगी. और यह पूरी तरह से centralized currency होगी.

 

इस पर सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से सवाल किये और पूछा की – क्या सरकार की योजना देश मे CBDC पेश करने की है?

अगर यह currency लाने की तैयारी है तो इसे भारत मे कैसे लागू किया जाएगा?

सांसद ने पूछा की CBDC लागू करने के सरकार का क्या मकसद है,

CBDC से सरकार और देश को कितना फायदा मिलने wala है?

क्या ये जीडीपी growth बढ़ने मे मददगार सिद्ध होगी?

 

वित्त राज्यमंत्री ने इन तमाम सवालों का जवाब देते हुए कहा की,  इसके लिये सबसे पहले reserve bank of india act 1934 मे कुछ बदलाव करने होंगे.

 

अभी तक इस क़ानून मे बैंक नोट और सिक्कों का ज़िक्र है जिसमे संशोधन करते हुए digital form वाली rbi द्वारा जारी currency को भी जगह दी जाएगी.

 

RBI इस पूरे मामले पर गौर कर रही है और इसे भरतीय वित्त व्यवस्था मे लाने के लिये चरण बद्ध तरीके से काम कर रही है.

 

सरकार ने बताई CBDC को लागू करने की पूरी योजना –

 

वित्त मंत्रालय द्वारा सांसद के सवालों का जवाब देते हुए कहा गया की. CBDC रेगुलेट होने के बाद बहुत अच्छे परिणाम देखने हो मिलेंगे.

 

CBDC का देश भर मे अच्छे से उपयोग होने पर इसका सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा जिससे economy grow करेगी.

 

CBDC मे लाभ देने की अनंत क्षमता है. इससे कैश पर निर्भरता घटेगी, CBDC की मदद से लीगल टेंडर पर आधारित एक नया पेमेंट system खड़ा होगा.

 

यह system पूरी तरह से भरोसेमंड और सुरक्षित होगा.

 

उम्मीद करता हु यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, cryptocurrency से जुड़ी ऐसी तमाम जानकरी और update पाने के लिये हमारे blog से जुड़े रहे.

 

इन्हे भी पढे

Etherum coin kya hai 

Happy birds Kadaknath investment जबरदस्त मुनाफा

50 small business ideas hindi

Leave a Comment