Parag agarwal biography twitter ceo जीवन परिचय

Parag agarwal biography – पराग अगरवाल जीवन परिचय, twitter ceo 2021 Parag agarwal

ये तो आप सभी जानते हो की twitter सबसे बड़े social media मे से एक है. Twitter अमेरिका की बहुत बड़ी कम्पनी है. 

 

2006 से अभी तक twitter के ceo जैक डोरसे थे. लेकिन अभी अभी हाल ही मे 29 नवंबर 2021 को Parag agarwal twitter के नए ceo घोषित किये गए है. (Parag agarwal has become the new CEO of twitter)

 

बता दें की parag agarwal एक भरतीय मूल के व्यक्ति है. इस बार एक बार फिर से एक भारतीय ने विदेश मे भारत का नाम रोशन कर दिया.

 

चलिए parag agarwal की biography पर नजर डालते है और जानते है की कौन है parag agarwal? Parag agarwal की इनकम कितनी है? Parag agarwal कहाँ के रहने वाले है? Parag agarwal age, parag agarwal wife, parag agarwal education, क्या है?

 

Parag agarwal biography in hindi

Name (नाम)  पराग अग्रवाल (parag agarwal)
date of birth (जन्म) 1984
Birth place (जन्म स्थान) महाराष्ट्र, india
Citizenship (नागरिकता)  संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
Home town (गृह नगर)भारत (india)
Present living address (वर्तमान पता)सैन फ्रैंसिसको, कालीफोरनिया, अमेरिका
Education (शिक्षा) मुंबई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,से बीटेक और कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग. Computer science मे PHD completed in 2005 to 2007 from Stanford university, America 
Religion (धर्म)hindu
Occupation (पेशा) employee in America,
Positionseo of twitter
Hight (कद) 5.6inch
Weight (वजन)    73 kg in 2021

 

पराग अग्रवाल का जन्म 1984 मे भारत के महाराष्ट्र शहर मे हुआ. पराग अग्रवान ने अपनी स्कूली पढ़ाई महारष्ट्र के प्राइवेट स्कूल से पूरी की.

Parag-agarwal

 

parag agarwal qualifecation

 

पराग अग्रवाल ने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे अपनी बीटेक ग्रेजुएशन मुंबई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, से पूरी की. उसके बाद पराग अग्रवाल phd की पढ़ाई के लिये अमेरिका आगए. यहां पराग ने अमेरिका के Stanford university, से अपनी phd की पढ़ाई पूरी कर ली.

Parag agarwal अब एक शादी शुदा व्यक्ति है. Parag agarwal की पत्नी का नाम vineeta agarwal (विनीता अग्रवाल) है.

Parag agarwal की बेटी का नाम अनामिका अग्रवाल (anamika agarwal) है.

 

इस वक़्त पराग अग्रवाल अमेरिका के स्थाई निवासी बन चुके है यानी उनको अमेरिका की स्थाई नागरिकता प्राप्त हो चुकी है.

 

Parag agarwal पिछले 10 साल से अब तक अमेरिकन कम्पनी twitter मे CTO के पद पर कार्यरत थे. और अब 29 नवंबर 2021 मे twitter के ceo के पद के लिये चयनित किये गए है

 

CTO का full form Chief technology officer है.CTO को कंपनी में मुख्य तकनीकी अधिकारी और Chief Technologies के रूप में भी जाना जाता है।

 

दोस्तों Parag agarwal ने तो अपनी प्रतिभा साबित कर दी अब आपकी बारी है.

 

दोस्तों यह पूरे भारत के लिये बहुत गौरव की बात है. इससे पहले भी कई भारतीय हुए है जिन्होंने विदेशों मे ठीक ऐसे ही ऊंचे गरिमा पूर्ण गौरवशाली पद को हासिल कर भारत को गौरान्वित होने का मौका दिया.

इससे पहले भारत के मूल निवासी सुन्दर पिचाई दुनियां के सबसे बड़े search engine google के ceo है भारत का नाम रोशन किया.

इसमें कोई शक नहीं की भारत कई प्रतिभाशाली लोगो से भरा पड़ा है. मुझे पूर्ण विश्वास है की आने वाले समय मे भारत एक बार फिर से विश्व गुरु की गरिमा हासिल करेगा.

 

उम्मीद करता हु parag agarwal की जीवनी (biography) से आज आपको बहुत प्रेरणा मिली होगी.

 

Pawan agarwal FAQ 

 

Twitter के नए ceo का नाम क्या है?

Parag agarwal (पराग अग्रवाल)

Leave a Comment