Cryptocurrency kya hai bitcoin kaise kharide

Cryptocurrency क्या है.Cryptocurrency kya hai cryptocurrency kaise kharide – crypto me nivesh kaise kre. Bit coin kya hai – bit coin kaise kharide? Cryptocurrency की क़ीमत ऊपर नीचे क्यों होती है? Crypto exchanger क्या होता है? Coin dcx क्या है? चलिए इन सब सवालों के जवाब विस्तार से जानते है.

इस तेजी में आगे बढ़ते world में currency ने भी digital रूप ले लिया है.और इस digital currency को ही crypto currency कहा जाता है. जैसे की बिटकॉइन, इथेरियम, डोजी coin, जिसका नाम आपने कई बार सुना भी है.

लेकिन ये cryptocurrency क्या है इसे कैसे use किया जाता है. इसके benefits क्या क्या होते है.Cryptocurrency से फायदा उठाने के लिये सबसे पहले आपको यह अच्छे समझना होगा की cryptocurrency है क्या और ये काम कैसे करता है?

चलिए जानते है इन सब सवालों के आसान जवाब.

 

Cryptocurrency क्या है?

Cryptocurrency दो शब्दों से मिल कर बना है crypto+currency . crypto शब्द लेटिन भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है छुपा हुआ /छुपी हुई हुई

वहीं “currency” का अर्थ तो आप जानते ही है, इसका अर्थ होता है मुद्रा.

इस तरह दोनों को मिलाकर hindi अर्थ हुआ छुपी हुई मुद्रा. 

इस तरह cryptocurrency एक digital मुद्रा है जो virtual रूप में काम करती है. इसे ना तो आप छू सकते है और ना ही असली रुपए की तरह अपनी जेब में रख सकते है. इसे एक digital wallet में रखा जाता है.

कई digital प्लेटफार्म ऐसे है जहाँ cryptocurrency registered रहती है उन्हें वहाँ कोई भी व्यक्ति खरीद और बेच सकता है.

यह blockchain आधारित ऐसी digital money प्रणाली व्यवस्था है जिस पर किसी भी व्यक्ति विशेष या किसी भी देश की सरकारी एवं बैंकिंग संस्था का कोई कंट्रोल नहीं होता है.

Blockchain kya hota hai 

भारत की मुद्रा है INR (₹)(indian rupee), US की मुद्रा है USD ($) 

Cryptocurrency-kya-hai

Cryptocurrency में invest (निवेश) कैसे करें?

जैसे डिजिटली शेयर market में निवेश करने के लिये demat account खुलवाना पड़ता है फिर demate को अपने बैंक खाते से जोड़ कर उसमे फंड add किया जाता है ताकी उन पैसो से शेयर को डिजिटली खरीदा जा सके और खरीदे हुए उन शेयर को अपने demate account में होल्ड करके रखा जा सके और शेयर की क़ीमत बढ़ने पर उसे डिजिटली sale करके मुनाफा कमाया जा सके.

ठीक उसी तरह दोस्तों cryptocurrency में निवेश करने के लिये हमें एक क्रिप्टोएक्सचेंजर platform की आवश्यकता पड़ती है.

Cryptocurrency-kya-hai

इस तरह के platform पर एक crypto digital wallet बना कर उसे बैंक खाते से जोड़ा जाता है ताकी वहाँ से फंड add करके किसी भी crypto coin को खरीदा जा सके और उसे sale करके कमाए मुनाफे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर (withdrawal) किया जा सके.

भारतीय कम्पनी द्वारा संचालित ऐसे कुछ platform एप्लिकेशन के रूप में निर्मित (develop) किये गए है जहाँ से आप cryptocurrency पर बहुत ही आसानी से निवेश करके मुनाफा कमा सकते है.

 

भारत मे सबसे अच्छे crypto exchanger कौन से है 

यह भारत के सबसे बड़े व सबसे विश्वसनीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त crypto exchanger है.

  • Coin dcx
  • Wazir X
  • Coin switch 

अभी तक ये ही most फेमस और most usable तथा most secure crypto trading platform है.यह तीनो एप्लिकेशन के रूप में google play store पर बहुत आसानी से उपलब्ध है.

Cryptocurrency-kya-hai

 

Crypto exchanger का क्या काम होता है?

सभी दुनियां मे cryptocurrency को buy और sale करने की सुविधा प्रदान करने वाले अब बहुत से crypto exchanger उपलब्ध है जिनमे कई फेक भी है.

Crypto exchanger का काम होता है उस देश की currency मूल्य पर crypto coin को buy और sale कराने की सुविधा एवं मंच प्रदान करवाना.

जैसे की भारत मे जो crypto exchanger वो भारतीयों को INR (indian rupee) मे crypto को buy करने सुविधा प्रदान करवाते है. यह ! तमाम crypto coin जो की USDC, BTC, जैसी करेंसीयो मे valuate होती है, उन्हें INR मे convert यानी एक्सचेंज़ करके हमें सही value दिखाता है.

सभी crypto coin USDT, YEN, या किसी और मुद्रा में valuate रहते है तो ऐसे में ये cryptocurrency एक्सचेंजर platform -हमें ये सुविधा प्रदान करते है की हम इन currency को भारतीय मुद्रा INR में खरीद बेच सके.

Coin dcx पर आप मात्र 100₹ की investment से trading शुरू कर सकते है. यानी मात्र 100 रुपए add करके कम क़ीमत वाले digital coin अच्छी मात्रा में खरीद सकते हो.

यहां पर बहुत से crypto coin ऐसे है जिनकी value 1₹ या उससे भी कहीं कम है. तो ऐसे में आप अच्छी खासी quantity में इन coin को खरीद कर रख सकते है.

Coin dcx पर बिना kyc करवाए आप 10 हज़ार रुपए तक की investment कर सकते है.

इनमे से जो सबसे best और सिम्पल है वो है Coin Dcx. इसे आप google play store से install कर सकते हो. जैसा की आप image में देख रहे हो इसकी downloading और rating जबरदस्त है.

 

Coin dcx के users जबरदस्त है. मै खुद coin dcx का उपयोग कर रहा हूं.

यदि आप इस link 👉 से https://join.coindcx.com/invite/AR1D 

 coin dcx को install करते हो तो आपको kyc कम्प्लीट करने पर 300₹ का ethereum coin मिलेगा. जो की किसी और platform पर नहीं मिलता.

Cryptocurrency-kya-hai

सिर्फ यही नहीं, ज़ब आपके link से अगर कोई coin dcx को install करके kyc कर लेगा! तो आपको फिर से 300₹ का ethereum coin प्राप्त होगा.

Coin dcx के माध्यम से कोई भी coin खरीदने के लिये आपको सबसे पहले फंड (amount) add करना होगा. आप कम से कम

फंड add करने के लिये सबसे पहले coin dcx पर account बनाना होगा.

तो चलिए step 2 step जानते है 

  • Pi network kya hai यह इतनी तेजी से क्यों फेमस हो रहा इसका cryptocurrency से क्या लेना देना है. Pi network से जुड़कर लोग पैसे कैसे कमा रहे है.

Coin dcx पर account कैसे बनाए 

Step 1– सबसे पहले इस link https://join.coindcx.com/invite/AR1D

पर click करके coin dcx एप्लिकेशन install करो.

जैसे ही आप coin dcx को install करके पहली बार open करोगे तो आपको इस तरह का पेज दिखेगा.

Cryptocurrency-kya-hai

यहां पर आपकी sign up with email बटन पर click करना है.

उसके बाद यहां पर आपको create account में बेसिक जानकारी भरनी है.

  • पहले ध्यानपूर्वक अपना सही नाम डाले जो आपके पैन card में है.
  • अब अपनी gmail id डालनी है ओर एक अच्छा सा password create करके नीचे continue बटन पर click कर दें.

Step 2- click करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज open होगा,

Cryptocurrency-kya-hai

 यहां पर आपको otp डालना है. अभी जो email आपने डाला था उस email पर 6 डिजिट का otp आया होगा उसे copy करके यहां पर डालकर “open email” बटन पर click कर दें.

 

Step -3 – अब आपके समने ऐसा पेज open होगा.

Cryptocurrency-kya-haiयहां पर अपना active mobile नंबर डालकर continue बटन पर click करें. अब आपके mobile नंबर पर OTP आएगा उस otp को यहां डाले. वैसे तो otp अपने आप ही detect हो जाएगा.और अगला पेज ooen हो जाएगा 

 

Step -4 detect होते ही आपका account सफलतापूर्वक बन कर इस तरह से coin dcx account open हो जाएगा.

Cryptocurrency-kya-hai

अब अगला process है KYC का. जो बहुत ही आसान है . 

 

Coin dcx में kyc कैसे करें | Coin dcx KYC process 

Step 1- KYC करने के लिये सबसे पहले नीचे की तरफ दाई तरफ “account” बटन पर click करना है.

Click करते ही तमाम option आएगी. यहां आपको account setting वली option पर click करना है.

Click करते ही आपके सामने दो option निकल कर आएगी पहली है KVC verification की ओर दूसरी है account detail की.image में सभी step एक साथ बताए गए है.

Cryptocurrency kya hai bitcoin kaise kharide

(Account detail में आपको बेसिक बैंक information डाल कर उसे Coin dcx से link करना होता है ताकी आप आसानी से फंड add कर सके profit को बैंक में ट्रांसफर कर सके.)

लेकिन अभी हमें पहले KYC पूरा करना है.

Step 2– अभी सबसे पहले kVC के लिये KYC बटन पर click करें.

Click करते ही अब आपके सामने 2 instruction निकल कर आएगी. जिसमे लिखा है की आपके पास आधार card और पैन card मौजूद होना चाहिये उसकी जरूरत पड़ेगी.

अब नीचे continue बटन पर click करते ही आपके सामने ऐसा पेज आएगा जिसमे ये बोल रहा है की अपनी सेल्फी लो.

अब यहां आपको कुछ नहीं करना बस जैसे ही आप नीचे take selfie लिखें हुए बटन पर click करोगे आपके mobile का फ्रंट कैमरा open हो जाएगा और वो आपका face अपने आप ही detect करके selfie ले लेगा.

 

(पर ध्यान रहे आपको mobile एक सही से पकड़ना है हिलना नहीं है ठीक अपने face का सामने, बस आपका face ही आना चाहिये.)

 

Step 3- इतना होने के बाद yes it is visible बटन पर click करें.

Step -4 इसके बाद जो page आएगा उसमे आपको पहले अपने आधार card की फ्रंट फिर उसके बाद बैक फोटो अच्छे से click करनी है.

उसके बाद अपने पैन card की फ्रंट और बैक फोटो click करनी है.

जैसे फोटो लेने के लिये selfie का कैमरा open हुआ था वैसे ही आधार card और पैन card की फोटो लेने के लिये भी इसका बैक कैमरा अपने आप open हो जाएगा.

 

इतना करने के बाद आपको ऐसा मैसेज आएगा आपकी KYC सफलतापूर्वक हो चुकी. जो की verify होने में 24 घंटे का वक़्त लेगी और अपक्क email के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा.

Cryptocurrency-kya-hai

वैसे इतना time नहीं लगेगा, मात्र 30 मिनट बाद ही सब कुछ वेरिफाई हो जाएगा और आपको 300₹ बतौर ethereum coin मिल जाएगा.

चलिए अब अब अपने coin dcx wallet ने फंड add करके coin खरीदना सीखते है.

 

Coin dcx में फंड कैसे add करें 

फंड add करने के लिये आपको सबसे पहले अपनी बैंक detail डालनी है.

इसके लिये फिर से उसी option पर जाए जहाँ KYC शुरू की थी.

Account setting option पर click करते ही ये पेज आएगा

Cryptocurrency-kya-hai

यहां पर आपको अपनी बैंक detail डाल देने के बाद नीचे is छोटे से box पर टिक कर देना है फिर proseed बटन पर click कर देना है.

ध्यान रहे बैंक detail गलत ना हो.

 

Coin dcx में fund कैसे add करें

चलिए अब फंड add करते है.

फंड add करने के लिये आपको यहां account option पर click करना है. इसके बाद आपको यहां इस जगह पर click करना है.

Coin dcx add fund

उसके बाद जो page open होगा वहाँ नीचे की तरफ दो option दी गई गई एक withdrawal की और दूसरी add fund की, ज़ब आपको profit हुआ हो और आप पैसे अपने बैंक में transfer करना चाहते हों तो आपको इसी withdrowal बटन पर click करना है.

फिलहाल अभी  fund add बटन पर click करके fund add करना है.

Add fund पर click करते ही ऐसा page आएगा.

Cryptocurrency-kya-hai

यहां पर आप जितनी amount डालना चाहते हो वो डाल दो. Amount डाल कर नीचे continue बटन पर click कर दो.

अब आपके सामने तमाम option निकल कर आजाएगी जिनका उपयोग करके आप फंड add कर सकते है.

Cryptocurrency-kya-hai

Step 2 step image me follo kre.

सबसे बेहतर है bhim upi. आप bhim upi option को select करके continue बटन पर click कर दे.

अब एक popup आएगा, यहां पर अपनी upi id डालकर verify & pay बटन पर click कर दें.

अब स्क्रीन पर एक टाइमर शुरू हो जाएगा.आपको अब सीधा अपने bhim account को open करना है. आपको यहां request आई होगी.यह सब ऊपर image में दिखा दिया गया है.

Cryptocurrency-kya-hai

इस बटन पर click करके आपको amount pay कर देनी है.

Pay करने के बाद आपको दोबारा अपने coin dcx app पर वापिस आजाना है.

आपको अपना coin dcx का wallet check करना है. यहां पर आपका fund add हो चुका होगा.

Cryptocurrency-kya-hai

चलिए जानते है coin dcx से coin कैसे खरीदा जाता है.

 

Cryptocurrency कैसे खरीदे?

अब coin dcx में किसी भी coin को खरीदने के लिये coin dcx के price option पर जाएं. यहां आपको सभी crypto coin और उनके price लिखें हुए दिखेंगे .

अब आप जिस भी coin को खरीदना चाहते हो तो उस coin पर click करो.

Click करते ही Buy option आएगी उस पर click करो. इसके बाद ऐसा page open होगा.

Cryptocurrency kaise kharide

यहां पर जैसे amount डालोगे नीचे swaip option green हो जाएगी.. आपको उस swaip बटन को दाई तरफ खींचना है. जैसे खींचोगे coin buy हो जाएगा.

Cryptocurrency कैसे sale करें?

ठीक इसी तरह sale भी होगा. जो crypto coin आपने खरीदा है, ज़ब उस coin के price बढ़ने से आपको अच्छा profit दिखने लगे और जैसे ही price down होने लगे उसी समय aap अपने crypto coin को sale करने लिये आपको उसी coin पर click करना है, same उसी तरीके से जैसे coin buy किया था.

इस बार नीचे swaip to buy की जगह swaip to sell लिखा आएगा. अब आपको ऊपर टोटल amount डालनी जितने मे आप sale करना चाहते है.

Amount डालते ही नीचे swip to sale बटन को डाई तरफ swaip कर देना है. तुरंत आपका coin sale हो जाएगा amount आपके coin dcx wallet मे दिखने लगेगी.

 

Cryptocurrency की sale -buy history कैसे चेक करें 

Coin dcx पर cryptocurrency की sale -buy history को चेक करना बहुत ही आसान है.यह  यदि भूल जाए की coin कितने मे, कब और कितनी मात्रा मे ख़रीदा या बेचा गया था तो यह देखने के लिये नीचे आर्डर option पर click करें. यहां पर आप डिटेल से coin की detail जानकारी प्राप्त कर सकते है. यहां पर एक history के तौर पर आपकी हर एक्टिविटी save हो जाती है जिसे आप ज़ब चाहे देख सकते है.

बाकी coin dcx में coin में profit कमाने के लिये coin buy करने का सही तरीका क्या है ये जानने के इसे पढे 👉 coin dcx से coin खरीदने का सही तरीका 

 

तो दोस्तों आज हमने जाना की cryptocurrency kya hai? Cryptocurrency kaise khridi jati hai? Coin dcx kya hai? Coin dcx me fund kaise add kiya jata hai? 

 

Crypto currency की जरुरी बातें 

Crypto currency एक virtual currency होती है.जिसे 2009 मे दुनियां के सामने introduce किया गया था.

पहली cryptocurrency most popular bitcoin ही थी. Cryptocurrency कोई असली सिक्कों या नोट जैसे नहीं होती है.

यानी इस currency को हम हाथ मे रुपयों की तरह तो नहीं ले सकते अपनी जेब मे भी नहीं रख सकते.

ये एक digital coin है जो online इंटरनेट पर virtual दुनियां मे exists करती है. इसलिए इसको रखने के लिये एक digital wallet होता है.

 

Cryptocurrency से हो रही trading 

जिन देशो मे इन currency को मान्यता प्राप्त है वहाँ के लोग इन currency से ठीक वैसे ही खरीद बेच भी करते है जैसे हम यहां आपने upi wallet से rupee मे पेमेंट करते है.

Bitcoin से होने wala payment computer के throw होता है. वैसे दोस्तों ये तो aap जानते ही हो की हर देश कि अपनी currency पर उसी देश के गवर्नमेंट का पूरा control होता है.

हर cryptocurrency की transactiom pair 2 pair (P2P) network पर काम करता है. यह सारा system block chain पर आधारित होता है.

जैसे हमारे भारत मे एक अलग सबसे बड़ी fainansial high authority body है जिसका नाम है RBI जो की भारत की currency से जुड़े rules बनाती है और उसे रेगुलेट करती है. जिस तरह भारतीय पैसे को rbi control करती है उसी तरह हर देश मे ऐसे ही सरकारी high authority body होंगे हो उन देश की currency को control करते है.

लेकिन bitcoin जैसे cryptocurrency मे ऐसा नहीं है bitcoin cryptocurrency, ट्रेडिंशनल बैंकिंग system को follow नहीं करती.

बल्कि computer wallet से दूसरे wallet से transfer होता है. ऐसा ही नहीं है की केवल bitcoin ही एक ऐसी cryptocurrency है बल्कि ऐसी 1 हज़ार से भी ज़ादा cryptocurrency मौजूद है.

कुछ फेमस cryptocurrency के नाम इस प्रकार है.

  • Bitcoin
  • Etherium
  • Yearn
  • Maker
  • Binance
  • Litecoin solana
  • Doge
  • Helium

इनमे aap invest कर सकते है और bitcoin की ही तरह इन्हे आसानी से खरीद और बेच सकते है. हाँ ये बात अलग है की सबसे ज़ादा फेमस high value, high profit & returns देने चली cryptocurrency bitcoin, ethereum ही.

Bitcoin कैसे ख़रीदे? Bitcoin में कैसे invest करें?

Bitcoin भी बाकी cryptocurrency की तरह crypto एक्सचेंजर pletform से खरीदी जाती है. ऊपर मैंने 3 crypto एक्सचेंजर एप्लिकेशन जै नाम बताए थे जिनमे से सबसे best coin dcx है.

हालांकि अभी के समय में एक bitcoin की क़ीमत 40 लाख रुपए के आस पास पहुँच गई है. लेकिन फिर भी आप bitcoin पर कम से कम धनराशि invest करके bitcoin का कुछ हिस्सा खरीद सकते है.

Coin dcx एप्लिकेशन के माध्यम से आपको bitcoin पर click करना है click करते ही आपके सामने buy की option आएगी उस पर click करके amount डालना है और नीचे swaip बटन को दाई तरफ खींचना है. इस तरह bitcoin buy हो जाएगा. 

 

RBI करेगा खुद की cryptocurrency लॉन्च 

Indian Union Budget 2022-23 में cryptocurrency के बारे निर्मला सीतारमण द्वारा यह बात निकल कर आई की जल्दी ही RBI द्वारा खुद की cryptocurrency लॉन्च की जाएगी. और यह भारत सरकार द्वारा कंट्रोल भी किया जाएगा.

 

Cryptovurrency पर लगेगा tax 

जी हाँ दोस्तों अभी Union Budget 2022-23 में cryptocurrency के बारे यह बात निकल कर आई की अप्रेल की शुरुआत से cryptocurrency की कमाई पर 30% का tax लगेगा और बैंक में transfer करने पर उस amount से 1% टीडीएस भी कटेगा.

 

Uptrand और downtrand marcket का क्या मतलब होता है

ज़ब coin का monthly ग्राफ ऊपर से नीचे ओर झुका हुआ दिखाई देता है तो उसे down trand मारकेट कहा जाता है.

ज़ब ग्राफ नीचे से ऊपर क़ी उठा हुआ हों तो उसे up trand marcket कहा जाता है.

Cryptocurrency खरीदने का सही समय 

किसी भी crypto coin पर invest करने से पहले उस पर अच्छे से analysis कर लो. ये जरूर देखो की उनके क्या project है. Company किन किन फ्यूचरस्टिक project पर काम कर रही है.

जैसे बहुत से क्रिप्टोकॉइन जैसे polygon, bittorrent, कई coin है जिनकी कम्पनीयां metavers पर आधारित गेम और 3.O जैसे मेगा project पर काम कर रहे है.

तो ऐसे में हमें एक बेहतरीन idea मिल जाता है की किन crypto coin पर invest करना बेहतर होगा.

क्योंकि जिनके project अच्छे होंगे उनके crypto coin की values फ्यूचर में तेज़ी से अच्छे स्तर पर बढ़ेगी.

दूसरी बात अगर आप कुछ समय के लिये यानी short term के लिये invest करना चाहते हो इसके लिये बस ये देखे की coin का price एक महीने में कितना ऊपर तक गया था. यदि price बहुत ज़ादा निचले स्तर पर है तो उसका price जैसे ही increase होना शुरू हो तो उसी समय निवेश करें.

 

Cryptocurrency में निवेश करने पहले इन बातो का रखे खास ध्यान 

  • Analytices को चेक करें
  • मंथली इयरली चार्ट पर उतार चाढ़ाव देखे.
  • जिस coin की क़ीमत साल भर में सिर्फ एक बार ही बढ़ी हो उस पर निवेश ना करें.

Crypto investment strategy 

  • जिन coin का price बहुत तेजी से up down हो रहा हो उन पर short term trading करें.
  • जल्दी मुनाफा कमाने के लिये short term trading करें.
  • ज़ादा amount profit कमाने के लिये ज़ादा amount निवेश करना होगा. जितनी अधिक quantity में आप coin buy करेंगे तब क़ीमत बढ़ने पर उतना ही अधिक मुनाफा होगा.
  • वहीं long term में एक साथ invest ना करें ज़ब भी coin की कीमत ज़ादा down होती रहे तब तब थोड़ा थोड़ा निवेश करते रहे.

तेजी से popular हो रहा crypto world 

ये कितनी popular है आपको इस बात का अंदाजा इससे लग जाएगा की दुनियां की बहुत सी कम्पनियाँ भी bitcoin payment एक्सेप्ट करने लगी है.

और आगे इन companies के नंबर तेज़ी से बढ़ेंगे ही. ऐसे मे bitcoin का उपयोग करके, shopping, ट्रेंडिंग,फ़ूड delevaring और ट्रेवलिंग सब कुछ किया जा सकता है.

India मे धीरे धीरे ही सही लेकिन bitcoin payment का बेहतर प्लेटफॉर्म बनती जा रही है.

India मे cryptocurrency का चलन बहुत कम होने की बड़ी वजह इसका ellegal होना था क्योंकि cryptocurrency को rbi के द्वारा बैन किया गया था.

लेकिन मार्च 2020 मे सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन की हटा दिया है. यानी अब cryptocurrency का use करना legal हो गया है. और इसीलिए india मे भी cryptocurrency users की संख्या बढ़ने लगी है.

India मे बाकी देशो की तरह bitcoin cryptocurrency का popular ना होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण  रहा है, भारतीय investor की invest करने की मानसिकता और पथमिकता जो की हमेशा से fd, mutual fund, banking sector, शेयर मार्केट मे invest करने की रही है जो की गलत तो नहीं है लेकिन investing के एक नए कांसेप्ट को ना अपनाना एक बड़ी समस्या है.

लोगो में जानकारी के आभाव और बहुत कम जागरूकता के चलते cryptocurrency पर भारत की पॉपुलैशन का एक % हिस्सा भी अभी इसमें invest नहीं कर पा रहा.

इसमें ब्लॉकचैन जैसा एक powerfull सिस्टम काम कर रहा होता गई जो इंटरनेशनल level पर किसी भी currency मे transaction कर सकता है.

Facebook, वालमार्ट, paypal जैसी बड़ी बड़ी कम्पनी भी crypto business से जुड़ी हुई है.

और तो और जो elon musk दुनियां के सबसे अमीर व्यक्ति है, jack dorsey, माइक टाइसन, जैसे दिग्गज personality भी cryptocurrency का उपयोग कर रही है.

अब तो एक एक नया concept आ गया है जिसे NFT कहते है. NFT एक आईपीओ की तरफ होता है. इसे non fungible assets बोलते है.

Web story kaise banaye

दुनियां भर से बहुत से लोग खुद की NFT बना कर sale कर रहे है यहां तक भारत में अमिताभ बच्चन और सलमान जैसे बड़े सेलिब्रिटी भी खुद की NFT बना रहे है.

NFT क्या है 

Web 3.0 kya hai पूरी जानकारी

Metaverse क्या है

Crypto trading करने का सही तरीका 

 

चलिए crypto trading से जुड़े कुछ टेक्निकल शब्दों पर नजर डालते है.

Upword trand – ज़ब किसी coin का weakly, या monthly ग्राफ ऊपर क़ी तरफ जाता नजर आए तो उसे upword trend कहा जाता है.

Downword trand – ज़ब किसी coin का weakly, या monthly ग्राफ नीचे क़ी तरफ जाता नजर आए तो उसे downword या lower trend कहा जाता है.

Fast fluctuations :- ज़ब coin के price कम समय मे तेज़ी से उतार चाढ़ाव करने लगते है तो उसे fast fluctuations कहा जाता है.

Slow fluctuations :- ज़ब crypto coin क़ी कीमतें up down होने मे ज़ादा समय ले रही हों और कीमतें बहुत थोड़ा थोड़ा करते हुए घट बढ़ रही हों तो उसे slow fluctuations कहा जाता है.

Market stability :- ज़ब crypto macket मे crypto coin क़ी कीमतों मे लगातार गिरावट आने के बाद एक point पर आकर रुक जाए और कुछ समय या दिनों तक कीमतें घूम फिर कर उसी price पर आते हुए ग्राफ ऊपर क़ी तरफ उठने लगे तो उसे crypto marcket या price का stable होना कहते है. इन हालातो मे कीमतें ना तो बहुत ज़ादा बढ़ती है ना ही कम होती है.

 

 

FAQ

 

सवाल :- bitcoin क्या है?

जवाब :- bitcoin भी एक cryptocurrency है यह दुनियां की सबसे पहला digital crypto coin है. Bitcoin को सतोषी नाकामटो नाम के व्यक्ति ने बनाया था.

सवाल :- bitcoin कैसे बनता है?

जवाब :- bitcoin हो या कोई भी cryptocurrency, ये सब एक जटिल माइनिंग प्रक्रिया के द्वारा बनती है. यह जटिल प्रक्रिया कप्यूटर में sowtwere के माध्यम से अंजाम दी जाती है.इस जटिल प्रक्रिया को करने के लिये बहुत से अलग अलग computer hardwere जैसे cpu – processor – RAM- graphics card – chip rig – 24 घंटे बिजली. क्योंकि माइनिंग की यर्ह प्रक्रिया एक बार भी रुकनी नहीं चाहिये.

सवाल :- Cryptocurrency की क़ीमत up down क्यों होती रहती है?

जवाब :- cryptocurrency भी share market की तरह demand and supply पर काम करती है. यहां पर ज़ब जादी मात्रा में किसी cryptocurrency पर निवेश होने लगता है तो उसकी क़ीमत अचानक तेजी से बढ़ने लगती है वहीं दूसरी तरफ ज़ब ज़ब उन crypto से लोगो द्वारा तेजी से पैसा निकला जाता है तो उससे crypto की क़ीमत गिरने लगती है. यानी जितनी कोई crypto लोगो द्वारा buy की जाएगी उससे उसकी क़ीमत बढ़ने लगेगी फिर जैसे ही लोग मुनाफा कमा कर use sale करना शुरू करेंगे तो क़ीमत गिरनी शुरू हो जाती है. ठीक इसी तरह जैसे ही क़ीमत एक level तक नीचे गिर जाती है लोग फिर से निवेश करने लगते है इससे फिर से कीमतें बढ़ने लगती है.

Leave a Comment