Crypto Intraday trading कैसे करें जानिये best strategy

Crypto Intraday trading कैसे करें जानिये best strategy, without loss best trika.आज हम जानेंगे crypto intraday trading strategy क्या है, सेफ तरीके से crypto क़ी intraday trading कैसे करें कौन सा cryptoexchanger intraday trading के लिये है सबसे best. Best crypto coin for intraday trading.

(Share market से पैसे कमाना चाहते हो तो यहां से मिलेगी सबसे सही जानकारी 👉 https://youtu.be/zkGdtSI3vC8

 

 

यदि आप trading मे नए हों तो यह आर्टिकल आपके लिये ही है आज हम crypto Intraday trading का बेसिक level सिखाएंगे और सीखेंगे क़ी coin dcx exchanger पर cryoto क़ी intraday trading कैसे क़ी जाती है.

मै पिछले 10 महीने से intraday trading कर रहा हूं, शुरुआती दौर मे मात्र 150₹ से crypto trading क़ी शुरुआत क़ी थी.अब तक कुल मिलाकर 70 हज़ार के करीब return कमा चुका हूं.

आप image मे इसका proof भी देख सकते हों. ये अलग अलग time मे screen shot ले कर रखे थे ताकी आपको सबूत दिखा सकू.

ऐसा नहीं क़ी मैंने loss नहीं कमाया, loss भी हुआ लेकिन उससे बहुत कुछ सिखा. Crypto trading मे मुझे कुल 19700₹ का loss हुआ लेकिन उसको भी recover कर लिया.

सच्च तो ये है क़ी यदि ये loss मुझे ना हुआ होता तो शायद आज मे इस मुकाम तक ना होता. Crypto trading मे सबसे ज़ादा सीख loss से ही प्राप्त हुई है मार्केट को गहराई से समझने का मौका मिला.

आज यही crypto intraday trading strategy आपसे शेयर करने जा रहा हूं.

👉 basic level से सीखे crypto मे निवेश करने क़ी strategy 

Crypto intraday trading क्या है 

ज़ब किसी crypto exchanger पर crypto coin को buy करके बहुत कम वक़्त के लिये hold करके रखते है और price कम या ज़ादा होने पर तुरंत sale कर देते है तो इसे ही crypto intraday trading कहा जाता है.

जो भी coin आप 24 घंटे के अंदर buy करके sell कर देते हों तो ये प्रक्रिया intraday trading कहलाती है.

Intraday trading, long term trading के मुकाबले ज़ादा रिस्की होता है. यानी इसमें आपको कड़ी नज़र बना कर रखनी होती है और तेज़ी से sale buy करना होता है.

रही बात loss क़ी तो loss क़ी गुंजाईश तब तक नहीं है ज़ब तक आप पेनिक मे आकर sell नहीं कर देते. इसलिए कभी इस दृश्य से क़ी investment माईनस मे जा रही है market गिर रही है तो पेनिक मे आकर घबरा कर तुरंत sell करोगे तो उसका कोई फायदा नहीं होगा. यहां पर आपको बहुत पेशेंस रखना पड़ेगा price कभी भी fluctuate हों सकते है और आपको बड़ा profit दें सकते है.

👉crypto market cap website के माध्यम से आप किसी भी crypto coin क़ी detail जानकारी प्राप्त कर सकते है 

Crypto क़ी सेफ intraday trading के लिये best cryptoexchanger 

Besic level से crypto क़ी intraday trading सीखने के लिये सबसे best pletform coindcx है जिसका इंटरफेस बहुत ज़ादा easy है. यहां पर बहुत easy तरीके से crypto buy sale किया जा सकता है.मै intraday trading करने के लिये coindcx crypto exchanger का प्रयोग करता हूं जो क़ी सबसे ज़ादा सेफ और सरक्षित है.install करने के बाद kyc करते ही 24 घंटे मे 100₹ etherium का मिल जाता है और कोई दूसरा बंदा आपके रेफेर से करता है तो 300₹ का etherium आपको मिलता है.

Install now coindcx 

यदि आप यह नहीं जानते क़ी coindcx से crypto currency कैसे खरीदी जाती है तो इसे पढे –

Crypto currency कैसे ख़रीदे coindcx me fund kaiskaise add kre

 

Crypto intraday trading कैसे करें 

Crypto intraday trading करने के लिये सबसे पहले आपको Coindcx install करके KYC करना है. उसके बाद बैंक link करके coindcx wallet मे fund add कर लेना है.

यह तो थी basic need.

अब crypto intraday trading करने के लिये जो सबसे मेन requirement है वो है ग्राफ चार्ट देखना.

जी हाँ दोस्तों, हर crypto coin का अपना अपना ग्राफ चार्ट होता है. जितनी अच्छी समझ आपको ग्राफ चार्ट क़ी होगी उतनी ही अच्छी intraday trading कर पाओगे.

Crypto ग्राफ चार्ट क़ी मदद से coin के price मे आए एक घंटे से लेकर life time तक के उतार चढ़ाव (fluctuation) को देख सकते है.

Crypto-intraday-trading

Intraday trading करते वक़्त coin ke grafchart पर आपको कड़ी नज़र बनाए रखनी है.

 

कब खरीदे coin | crypto intraday trading strategy 

Coin खरीदने से पहले आपको ग्राफ चार्ट पर data analytics, price analytics कर लेना है.

उदाहरण के तौर पर मै आपको harmony coin का ग्राफ दिखाता हूं.

Crypto-intraday-trading

जैसा क़ी आप image मे देख रहे है. आप भी ज़ब ऐसे ही harmony coin के ग्राफ चार्ट को open करोगे तो आपको सबसे पहले 1year का ग्राफ देखना है.

अब इसमें आपको देखना है क़ी 1 साल मे यह coin का price किस तरह से fluctuate हुआ.

उसके बाद नीचे क़ी तरफ आपको ये देखना है क़ी 24 घंटे मे और एक साल मे price highest कितना ऊपर और नीचे आया था.

चलिए उदाहरण से समझते है.- 

जैसे मान लो कोई coin अपने पूरे जीवन काल मे highest 100₹ तक गया है और ममंदी के चलते या किसी economy क्राइसिस या महामारी या world वार के चलते अभी के समय मे इसका price 36₹ के आस पास चल रहा है फिर इसके बाद देखना है क़ी coin का price हर महीने सेबसे highest कितना रहा और अभी के time मे उसकी क्या क़ीमत है.

जैसे मान लो अभी दिसंबर 2022 चल रहा है

👉जनवरी 2022 मे coin का highest price = 80₹ गया था और न्यूनतम 71₹ तक गया.

👉फ़रवरी 2022 मे highest price = 75 तक रहा और न्यूनतम 60₹ तक गया था.

👉मार्च मे जबरदसर उछाल के चलते highest price 100₹ तक पहुँच गया और न्यूनतम 95₹ रहा.

अगले दो महीने तक ऐसे ही fluctuate होता रहा.

👉मई महीने मे price नीचे आना शुरू हों जाते है.

Price fluctuate होते हुए ग्राफ क़ी शेप नीचे क़ी तरफ हों जाती है. जैसा क़ी आप image मे देख रहे हों यदि ग्राफ क़ी शेप इस तरह से बने तो इसे down trend कहा जाता है.

Crypto-intraday-trading

👉इसके बाद जून महीने तक price 45₹तक पहुँच जाते है, फिर इसी महीने मे अचानक से price फिर से increase होना शुरू होते है और पिछले दिनों के price record तोड़ते हुए कुछ ही दिनों मे weakly ग्राफ ऊपर क़ी ओर उठने लगता है. तो यही समय सबसे best होता है intraday trading करने के लिये.

आपको ग्राफ क़ी मदद से ये देखना है क़ी ये coin highest इतना ऊपर किस time गया था. यदि वो coin कुछ दिन पहले गया था या कुछ महीने पहले गया था तो ये सबसे सही है.

इस दौरान आपको एक घंटे का और one day का ग्राफ देखना है. यदि price पिछले एक घंटे पहले 50₹ था और अभी 45.10₹ चल रहा है और price धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है तो तुरंत invest कर दो यानी coin buy कर लो.फिर जैसे ही आपको अपनी investment के अनुसार टारगेट return प्राप्त हों जाए तो तुरंत coin sell कर दो. ज़ादा लालच के चक़्कर मे आपको loss भी हों सकता है या लम्बा इंतज़ार भी करना पड़ सकता है.

बस इसी strategy के साथ आपको बाकी के coin का भी ग्राफ चार्ट देखते हुए अच्छे से analytics करना है फिर intraday trading कर के मुनाफा कमाना है.

टारगेट return क्या होत है?

यह आपके द्वारा किये गए investment के अनुसार प्राप्त किये जाने वाले वो return होता है जिसे हम खुद तैयार करते है. यह मिनिमम और मेक्सिमम returns के बीच का वो एवरेज होता है जो coin क़ी एक घंटे, one day और weakly price fuluctuation पर निर्भर करता है.

 

Crypto intraday trading strategy का टारगेट return कैसे सेट करें 

 Crypto intraday trading करने से पहले आपको टारगेट return पहले से ही सेट करना होता है.

Crypto-intraday-trading

टारगेट return बनाने के लिये आपको दो चीजों पर ध्यान देना है पहला ये क़ी आपका बजट कितना है यानी आप एक बार मे कितना invest कर सकते हों. दूसरा ये क़ी जिस पर invest करने जा रहे हों उस coin का price पिछले एक हफ्ते से किस तरह fluctuate हों रहा है.

उदाहरण के तौर पर, मान लो आप one time मे 10000₹ क़ी intraday trading करने जा रहे हों.

तो अब आपको सबसे पहले ये केलकुलेट करना है क़ी 10000₹ मे आप कितनी quanity खरीद पा रहे हों.

चलिए एक दो अलग अलग coin price वाले coin को लेकर एक केलकुलेशन के जरिये आसान तरीके से समझता हूं.

मान लो एक coin क़ी वर्तमान क़ीमत है 10₹

और दूसरे coin क़ी क़ीमत है 300₹.

तो जो 10₹ वाला coin है उसको गर हम 10 हज़ार रुपए मे buy करते है तो हमें कुल मात्रा (quantity) मिलेगी = 1हज़ार coin 

वहीं जो 300₹ वाला coin है उसको गर 10 हज़ार रुपए मे खरीदे तो कुल quantity मिलेगी = (10000÷300)= 33.34 coin

ये तो रही quantity क़ी बात.

अब ग्राफ चार्ट क़ी मदद से हमें देखनी है इनकी weakly और monthly price fluctuation.

तो अब जो 10₹ वाला coin है वो एक महीने मे अधिकतम 2₹ ही ज़ादा बढा था यानी 10₹ से 12₹ तक पहुंचा था. एक हफ्ते का record देखु तो ये मात्र 1₹ जादा बढा था. यानी पूरा हफ्ता ये हर घंटे मे 25पैसे या 50 पैसे 40 पैसे क़ी fluctuation रेट के साथ ऊपर नीचे होता रहा.

तो अब हम अगर इस coin का ये सोच कर एक एवरेज fluctuation पकड़े क़ी अगर ये coin अगले एक से 12 घंटे मे 30 पैसा भी बढा तो हमें 1 हज़ार coin क़ी quantity के हिसाब से total profit होगा, (1000×30पैसे) = 300₹ का return बनता है. यही होगा हमारा एक टारगेट return. यानी जैसे ही हमें 300₹ का return प्राप्त हों हम तुरंत coin को sell कर देंगे.💰😁

अब वहीं अगर हम 300₹ वाले coin क़ी बात करें तो daily ग्राफ चार्ट के अनुसार ये हर घंटे 7₹- 10₹ -12₹-15₹- 20₹ क़ी fluctuation रेट के साथ ऊपर नीचे होता रहा.यानी हर एक से दो घंटे मे कभी 312₹ हों जाता तो कभी 290₹, 313₹, 304₹,325₹,315₹….इसी तरह से.

तो अब हम अगर इसकी एवरेज price fluctuation 14₹ पकड़े तो, 33.34 coin के अनुसार कुल return मिलेगा (33.34×14)= 466.76₹. 😊💰

तो अब आप समझ ही गए होंगे क़ी आपको टारगेट return कैसे बनाना है और क्यों बनाना है.

टारगेट return हमें एक idea और लक्ष्य देता है क़ी कितने पर हमें sale कर देना चाहिये.

यह तो एक एवरेज केलकुलेशन थी आपको इससे कहीं ज़ादा profit भी हों सकता है.

चलिए अब जानते है वो कौन से crypto coin है जिन पर intraday trading करके per day 500₹ का return प्राप्त किया जा सके.

 

Best coin for crypto intraday trading 

दोस्तों crypto intraday trading मे per day 500₹ का return प्राप्त होना दो चीज़ो पर निर्भर करता है,

पहला quantity पर दूसरा price fluctuation पर.

Price fluctuation क़ी पावर तो आप अभी अभी समझ ही चुके हों क़ी जो coin जितना अधिक price के साथ मे up down हों रहा है वही जबरदस्त profit दें सकता है.

वहीं अगर coin quanity क़ी बात करें तो यदि आप उस coin क़ी 1000 quantity buy कर सकते जो coin हर घंटे एवरेज 1 से 2₹ भी बढ़ रहा हों तो सीधा सीधा 1हज़ार रुपए से 2हज़ार रुपए तक आराम से return मिल जाएगी.

तो चलिए ऐसे ही कुछ coin क़ी list मै आपको बताता हु जो crypto intraday trading और long term trading investing नज़रिये से best है.

List of best crypto currency name 

 

  • Basic attention token
  • ICON
  • Fentom
  • Polygon
  • EOS
  • Mana
  • Anc
  • UMA

Intraday trading और long टर्म trading के मकसद से यह सभी best crypto coin है. मैं इन पर detail से analtytics किया है. फ्यूचर मे इनके price काफ़ी ज़ादा increase होने वाले है.

आज हमने सिखा crypto intraday trading strategy क्या है, सेफ तरीके से crypto क़ी intraday trading कैसे करें कौन सा cryptoexchanger intraday trading के लिये है सबसे best. Best crypto coin for intraday trading.

हम अपने blog पर crypto और crypto trading से जुड़ी वो तमाम जरुरी जानकारियां और updates लाते रहते है जिससे आपको best बेनिफिट हों सके.


You have to wait 60 seconds.

Generating link…


 

 

 

 

इन्हे भी जरूर पढे –

Blockchain kya hota hai 

NFT क्या है

Web 3.0 kya hai पूरी जानकारी

Metaverse क्या है

 

 

Leave a Comment