नमसकर दोस्तो , स्वागत है आपका आज के 3 small business ideas hindi मे | दोस्तो बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए आज के समय मे हर कोई अपना छोटा सा व्यापार (business) शुरू करके आगे बढ़ना चाहता है | लेकिन कम जानकारी और अच्छा सा आइडिया न होने की वजह से इच्छाए सिर्फ इच्छाएँ ही बन कर रह जाते है |
केकिन दोस्तो अब निराश होने की जरूरत नहीं हम लाए है आपके लिए 3 एसे small scale business ideas जिन्हे आप ना सिर्फ बहुत कम लागत मे शुरू कर पाएंगे बल्कि यह बिज़नस हर हाल मे अच्छे से चलने लगेंगे जिससे आपको बहुत अच्छा मुनाफा होगा | तो चलिए अब बिना देरी किए इन 3 small business ideas के बारे जानते है |
Table of Contents
3 Small business ideas in Hindi
हमारा सबसे पहले बिज़नस idea है real estate business | इस तरह के व्यापार मे आप लोगो की प्रॉपर्टी को बिकवा और खरीदवा कर दोनों तरफ से जबर्दस्त मुनाफा कमा सकते है |
1- Real Estate Business – रियल एस्टेट बिज़नेस
रियल एस्टेट बिज़नस को गाँव और शहर दोनों जगह पर शुरू किया जा सकता है । इस तरह के बिज़नस में आप रियल एस्टेट एजेंसी खोलकर Commission के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तो कौन नहीं चाहता की उसका खुद का घर हो तो ऐसे मे हर कोई चाहता है की अपने बजट यानी अपनी आर्थिक क्षमता अनुसार एक अच्छी सी लोकेशन मे जमीन या फिर बना बनाया घर मिल जाए | तो एसे मे वो लोग real estate agency वालो को ही संपर्क करते है | आप लोगो को उनकी इच्छा अनुसार प्रॉपर्टी दिलवा कर या उनकी प्रॉपर्टी को बिकवा कर उनसे अच्छा खासा कमीशन वसूल कर सकते है |
इसलिए real estate business (प्रॉपर्टी खरीद बेच का व्यापार) सदा मुनाफे वाला बिज़नस होता है |
Real Estate Agency वालों का संपर्क ऐसे लोगों से होता है जो लोग अपना जमीन बेंचना चाहते हैं और उनके जमीन को बिकवाकर 1 से 5% तक का Commission लेते हैं।
कैसे करे इस business को ?
इस व्यापार मे आपको सबसे पहले ऐसे Property Owners से संपर्क करके उनसे तालमेल बनाए रखना होता है जो लोग अपनी Property बेंचने के लिए आपसे संपर्क करते है |
उसके बाद आपको अपने व्यापार की marketing करनी होती है | इसके बारे आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों से भी संपर्क कर सकते है |आप पेम्पलेट्स छपवा कर अपने काम की अच्छे से मार्केटिंग भी कर सकते है जिससे लोग जादा से जादा आपके और आपके काम के बारे जान सके | इस तरह आपके पास बहुत से ऐसे लोगो के संपर्क जमा हो जाएंगे जो प्रॉपर्टी को खरीदना और बेचना चाहते होंगे |
इसके बाद सभी लोगो की लिस्ट बना कर अपना आगे का काम शुरू करे | धीरे धीरे आप इस व्यापार को जितना चाहे उतना बढ़ा सकते है |
चलिए अब बढ़ते है अपने अगले व्यापार की तरफ |
हमारा अगला small scale business है |
2- Electronic Shop Business – इलेक्ट्रॉनिक की दूकान
दोस्तो जिस तरह से रोज नई नई टेक्नोलोजी विकसित हो रही है उससे दोगुनी गति से मार्केट मे नई नई मशिने आरही है | हर कोई नई नई मशीनों की तरफ बहुत जादा आकर्षित होता है ताकी वह अपने कम को आसान बना कर कीमती स्मी को बचा सके |
हर कोई चाहता है की वह कम समय ही अपने काम को खत्म कर सके इसके लिए वो मशीनों का ही सहारा लेता है | सिर्फ यही नहीं आज कल हर मनोरंजन को लेकर भी कई तरह के एलेक्ट्रोनिक डिवाइस बनने लगे है जिन्हे लोग बहुत जादा खरीदते है |
आये दिन लोग अपने घरों में Wiring करवाते रहते हैं ऐसे में लोग कूलर,पंखा,बल्ब,wire,बोर्ड,वायरिंग के लिए पाइप,और बहुत सारे प्रोडक्ट खरीदते रहते हैं।
आप इस बिज़नेस को कहीं भी रहकर शुरू कर सकते हो चाहे वो गाँव ही क्यों ना हो। ये बिज़नस प्लान एक Low Investment Business Plan हैं जिसे शुरू कर आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।
शुरुआत मे आप अच्छी मार्केट पकड़ बनाने के लिए कस्टमर को रिझाना होगा उन्हे कम दाम पर प्रोडक्ट बेचना होगा ताकि वो हर बार आपकी दुकान पर ही आए | आप अपने कस्टमर अच्छा डिस्काउंट देकर उन्हे खुश कर सकते है |
एक बार मार्केट पर पकड़ बनने पर आप सारी जिनगी अच्छा मुनाफा कमा सकते है |
इस तरह Electronic Shop Business एक सदाबहार चलने वाला बेहतरीन बिज़नस है |
चलिये बढ़ते अब बढ़ते है अपने अगले business plan की तरफ |
Small Business Ideas In India
3- Open Breakfast Shop – सुबह के नाश्ते की दुकान
आज के समय मे Breakfast का बिज़नस एक High Profitable Business Ideas माना गया है क्योंकि बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास ब्रेकफास्ट तैयार करने के लिए समय नहीं बचता है\
इसलिए लोग सोंचते हैं की चलो यार बाहर ही ब्रेकफास्ट कर लेते हैं, इस वजह से बहुत से लोग बाहर ब्रेकफ़ास्ट करना सही मानते है | इसका एक कारण ये है की लोग अक्सर अपने ऑफिस से लेट आते हैं और सुबह देर से सो कर उठते हैं, बहुत से लोग ऐसे भी होते है
जो गाँव से शहर आकार दिहाड़ी मजदूरी कर रहे होते है उनके पास साधन नहीं होते की खुद बना कर खा सके तो ऐसे मे उस तरह के लोग भी सुबह का ब्रेकफ़ास्ट बाहर से ही कर लेते है |
इसके इलावा बड़े -बड़े शहरों में जो लोग ऑफिस जाते हैं जल्दबाजी में नहा धोकर निकल जाते हैं और बाहर ही Breakfast कर लेते है।
इस लिहाज से इस बिज़नस (Small Business Ideas in Hindi) को शुरू करने के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए जहाँ पर लोगों को बैठने की भी व्यवस्था हो साथ,पीने के पानी और बिजली की व्यवस्था हो |
तो यदि आपके अंदर अच्छा खाना बनाने की क्ला है तो आप इस बिज़नस को जरूर करे |
यदि आप लोगो के घर तक ब्रेकफ़ास्ट पहुंचाने की भी सर्विस देते हो तो इससे आपको और भी बहुत जादा मुनाफा हो सकता है |
इस प्रकार के बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको कुछ बर्तन और एक या दो कुशल कारीगर भी रखने की जरुरत पड़ेगी इस बिज़नस को आप लगभग 25 से 30 हजार रूपये में शुरू कर सकते हैं। आप इस Low Budget Business लाखों रूपये कमा सकते हैं।
तो दोस्तो यह आपको कैसे लगे इनमे से कौन सा बिज़नस आइडिया आपको सबसे अच्छा लगा कमेन्ट करके जरूर बताना |
हम अपने ब्लॉग पर एसे ही तमाम business ideas लाते रहते है इसलिए इस ब्लॉग पर बने रहे और आते रहे |
You have to wait 60 seconds.
इन्हे भी पढे –
जरूर पढ़े – अवचेतन मन क्या है कैसे इसका सही उपयोग करके जीवन मे कुछ भी हासिल किया जा सकता है |
उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे
अध्यात्म क्या है for self improvement
Best learning habits moral story
ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से , विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध की कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ