Top 5 blogging niche ideas hindi

Top 5 blogging niche ideas hindiनमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आजके धमाकेदार टॉपिक मे. आज हम आपको बताएंगे 2022 मे किन topics पर blogging करके आप कम समय मे ही अच्छा खासा रेवेनुए जेनरेट कर सकते है.

तो चलिए शुरू करते है.

 

Top 5 blogging niche hindi blog

दोस्तों niche select करते वक़्त अक्सर ये कन्फ्यूजन बनी रहती है की कौन सा निच select किया जाए, कौन सा niche बेहतर रहेगा.

blogging-niche-ideas

कोई भी निच select करते वक़्त तीन बेसक और जरुरी चीजे जरूर देखी जाती है की उसमे कम्पिटिशन कितना है, उसका मंथली search volume कितना है और cpc कितनी मिलती है. 

अच्छी cpc का फायदा यह होता है की कम ट्रेफिक पर भी अच्छा रेवेन्यू प्राप्त हो जाता है.

तो इन्ही सब बातो को ध्यान मे रख कर हम पहले से रिसर्च करके आप तक कुछ blogging niche ideas लेकर आए है.

 

पहला blogging niche ideas है, investment ideas

दोस्तों आज के टाइम मे बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग ऐसे बहुत से कीवर्ड search करते है की money कैसे कंट्रोल की जाए, अच्छी सेविंग और इन्वेस्टमेंट कैसे करें .

तो यदि आपको finance मैनेजमेंट की अच्छी जानकारी है तो आप इस निच पर blog जरूर बनाए.

यदि इस निच पर मिलने वाले ट्रेफिक की बात की जाए तो मंथली इस निच पर मिलियांस का ट्रेफिक आता है. यानी बहुत ज़ादा सर्चिंस है इस निच की.

इस निच पर cpc भी अच्छी है और कम्पिटिशन भी ज़ादा नहीं है.

अगर आप नए ideas के साथ इस blog मे आर्टिकल publish करोगे तो आपके आर्टिकल जरूर rank होंगे और अच्छी रेवेन्यू भी जेनरेट होगी.

 

दूसरा blogging niche idea है, मेडिसिन की जानकारी 

हालांकि health blog पर बहुत तगड़ा कम्पिटिशन देखने को मिलता है. लेकिन अभी भी इसमें बहुत सी चीजे ऐसी है जिन पर कम्पिटिशन बहुत कम है और ट्रेफिक बहुत ज़ादा.

जिनमे से एक है तरह तरह के अंग्रेजी या देसी दवाइयों की जानकारी देना.

क्योंकि बहुत ज़ादा मात्रा मे लोग गूगल पर दवाइयो की जानकारी को लेकर सर्च करते है. लेकिन hindi मे बहुत कम ही जानकारी मिलती है.

तो ऐसे मे आप इस तरह के निच ideas पर काम करके अच्छा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हो.

इसके इलावा health tips जैसी nish मे भले ही कम्पिटिश बहुत ज़ादा है लेकिन अभी भी health जैसे टॉपिक के अंदर और भी कई ऐसे micro nish मिल जाएंगे जिन पर अभी बहुत कम कम्पिटिशन है और search volume की बात करें तो मंथली लगभग 1 लाख के करीब है.

तीसरा blogging निच ideas है, job वेबसाईट

बढ़ती हुई बेरोजगारी की वजह से लोग job को लेकर बहुत ज़ादा सर्चिंस करते रहते है. इस blog निच पर कम्पिटिशन कम है और cpc बहुत अच्छा है.तो आप यदि लोगो को आने वाली प्राइवेट या सरकारी job की लगातार जानकारी दे सकते हो तो आपका blog बहुत अच्छा चलेगा.इस तरह के कई blog अथवा वेबसाईट है जहाँ आप जाकर देख सकते हो और idea ले सकते हक की आपको अपने blog का लुक केसा रखना है.

 

चौथा blogging niche idea है, business ideas

जी हाँ दोस्तों, आज कल इसकी searches लगातार बढ़ती जा रही है और आने वाले टाइम मे और बढ़ने वाली है क्योंकि लोग बहुत अधिक मात्रा मे बेरोजगार है, तो ऐसे मे हर कोई अपना नया छोटा सा startup शुरू करना चाहता है.

लोग आज कल छोटे छोटे व्यवसाय की ओर बहुत ज़ादा आकर्षित हो रहे है. तो ऐसे मे आओ जल्दी से ऐसे blogging niche idea पर blog बना कर अपना काम शुरू कर सकते है.इस तरह के blog पर बहुत अच्छा ट्रेफिक देखने को मिलता है. आप google पर small business ideas search करके लोगो के blog पर जाकर देख सकते हो. वहाँ से आप idea ले सकते हो की आपको कैसे काम करना है.

आप इस blog मे लोगो को,तरह तरह के छोटे बड़े कम खर्च पर अच्छे मुनाफे वाले startup के बारे बता सकते हैँ.  आप लोगो को पूरा business process बता कर इस blog से अच्छी खासी रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हो.

 

पाँचवा blogging niche idea है सरकारी योजनाएँ 

दोस्तों इस निच पर भी बहुत ही ज़ादा सर्चिंस होती रहती है. अभी us निच मे कम्पिटिशन बहुत कम है .

तो ऐसे मे यदि आप इस पर blog बनाकर लगातार लोगो को तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनसे मिलने वाले फायदों के बारे बताते हो तो आपका blog जल्दी की ग्रो होना शुरू हो जाएगा.

इस तरह के निच पर high cpc मिलती है.

दोस्तों यदि आप पहली बार niche select करने जा रहे हो तो इसके लिए हमारी इस पोस्ट को जरूर पढे.

तो दोस्तों इनमे से कौन सा blogging niche ideas आपको अच्छा लगा कमेंट मे जरूर बताना.

हम अपने इस blog पर ब्लॉगबस जुड़ी तमाम जरुरी जानकारियां लाते रहते है. हमारे इस blog पर बने रहे.

इन्हे भी पढे –

अपने blog पर भर भर के ऑर्गेनिक ट्रेफिक जुटाने का सबसे बेहतरीना तरीका है web stories बनाना. तो चलिए web story बनाने का सही तरीका जानते है और यह भी जानेंगे की google discover में web story कैसे दिखाई देगी.

 

 

Leave a Comment