नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका आज की best 3 success tips hindi पोस्ट मे | आज हम जीवन मे एक सफल इंसान बनने तीन ऐसी बाते जानेंगे जिसे करके हम जीवन मे बहुत आगे तक जा अकते है |
चलिये जानते है कौन सी है वो बातें|
Table of Contents
best 3 success tips hindi
पहला है – नकारात्मक विचारो वाले लोगो के साथ रहना छोड़ दो | कोई आपका कितना भी अच्छा दोस्तो क्यों हो अगर वो किसी भी काम को लेकर नकारात्मक बाते ही बोलता है तो बेहतर होगा ऐसे लोगो का साथ छोड़ दो | यदि आप ऐसे लोगो के साथ रहोगे तो आप हमेशा demotivate ही रहेंगे जिस वजह से आप जीवन मे कभी आगे नहीं बढ़ पाओगे |
कहने को कुछ लोग दोस्त होते है, पर दोस्त तो सिर्फ नाम के होते है असल मे किसी दुश्मन से कम नहीं होते.
तुम्हारा कोई भी नार्मल सा दोस्त जिसको ये पता चलता है की इस चीज से मुझे धन संबंधी लाभ मिलेगा तो वो उस काम को जरूर करना चाहेगा, लेकिन उसी समय गर उसको ये पता लग जाए की मेरे ऐसा करने से मेरे उस दोस्त को भी लाभ मिलेगा तो वो उस कार्य को हरगिज़ नहीं करेगा.. . जानते हो ऐसा क्यों..
क्यों कि वो कभी नहीं चाहेगा की आप उससे ज़ादा पैसा कमा लो. कही आप उससे ज़ादा कामयाब ना हो जाओ.
ऐसे लोग सामने से बिलकुल भी आपको अपनी इस घटिया मानसिकता का पता नहीं चलने देंगे.
लेकिन आपकी छोटी छोटी तरक्की और खुशियों को देख कर अंदर ही अंदर से जलते रहेंगे.
जी हाँ दोस्तों ये वही लोग है जो आपको खुद से जादा कामयाब होते हुए नहीं देख सकते .
फिर चाहे इस एवज़ मे इनको नुकसान ही क्यों ना झेलना पड़े …
ऐसे लोग भले ही वित्तीय नुकसान झेल लेंगे किन्तु आप उनसे आगे निकल जाओ ये उनको कतई मंजूर नहीं..
ऐसे लोग सामने से तो बहुत मीठा बने रहेंगे और पीछे से आपके बर्बाद होने की कामना करते रहेंगे .
यदि आपकी life मे ऐसे लोग है तो हाथ जोड़ कर निवेदन है तुरंत दूरी बना लो . वरना ये आपको बर्बाद कर देंगे .
इनको भनक ही ना लगने दो की आप कामयाब होने के लिए क्या कर रहे हो. अपने जीवन के लक्ष्य और काम करने की स्ट्रेटिजी को , ऐसे लोगो से कभी शेयर मत करना ….
और यकीन मानो, ऐसे लोग आपको अपनी फालतू बातो से डिमोटिवेट करने के इलावा और कुछ नहीं दे सकते.
दूसरा है – जीवन मे बड़ा मुकाम पाने के लिए कुछ बड़ा सोचो | हम कितना बड़ा सोच सकते है यह हमारी कल्पना शक्ति पर निर्भर करता है,
और जो सोचा है उसे सच्च मे बदलने के लिए, मन का सकारात्मक होना बहुत जरुरी है,
लेकिन ज़ब तक इंसान गलत लोगो कि संगत मे है उसका मन सकारात्मक विचारों तक कभी नहीं पहुँच सकता.
इसलिए गलत लोगो का साथ अभी से छोड़ दो. क्योंकि हमारे subconscious mind यानी अवचेतन मन के अनुसार हम वही करते है जो भी हम देखते है, सुनते है और समझते है.
इसलिए हमेशा अच्छा देखे, अच्छा सुने और मोटीवेट रहे.
तीसरा है – अपने से जादा समझदार और अच्छे लोगो की संगत मे रहो | इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो आपके जीवन मे बड़े बदलाव ला सकते है |
तो दोस्तो यही थे best 3 success tips hindi | आज इन best 3 success tips hindi से आपने क्या सीखा | best 3 success tips hindi को जादा से जादा लोगो मे शेयर करे ताकी वह भी इन ज्ञान की बातों को पढ़ कर जीवन मे आगे बढ़ सके |
इन्हे भी पढे –
Self development speech in hindi
उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे
अध्यात्म क्या है for self improvement
Best learning habits moral story
ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से , विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध की कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ