blog organic traffic – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका bloging tips की दुनियां मे. अब तक लाखो लोग मेरे ब्लॉग आर्टिकल्स को पढ़ कर काफ़ी फायदा उठा चुके है. आज आप भी इस लिस्ट मे शामिल होने जा रहे हो.
यदि आप जानना चाहते हो की अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक कैसे लाए (blog par organic traffic kaise laae) तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो.
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम harjit मौर्या है. मैं पिछले 4 साल से bloging कर रहा हूं. 2018 से मैंने अपने bloging करियर की शुरुआत की थीं.
मेरे 3 ब्लॉग (blog) है –
👉🏻मेरा पहला blog 👉gyandarshan24 |
👉दूसरा blog 👉Mauryamotivation.com |
2020 से दोनों blog पर सबसे ज़ादा मुझे organic traffic मिलना शुरु हुआ.
अब रोज मेरे blog पर एक दिन मे 700 से 1हज़ार का ट्रफिक आजाता है. कभी कभी इससे भी ज़ादा.आगे ये और बढ़ता जाएगा. इसमें से एक हज़ार का ट्रेफिक ऑर्गेनिक ही आता है.. बाक़ी अलग अलग सोशियल मीडिआ से.
आखिर यह कैसे संभव हो पाया ?मुझे इसके लिए क्या क्या करना पड़ा? सब कुछ step 2 step जानेंगे|
यूँ तो blog पर ट्रेफिक लाने के बहुत से तरीके है लेकिन उन सब से हम नोन organic traffic ही हासिल कर पाते है वो भी बहुत कम.
इसलिए हम आपको ऐसे किसी चीज के बारे बता कर गुमराह नहीं करने वाले जैसे ,बाक़ी ब्लोगर्स और youtubers करते है. हम नहीं चाहते की आपकी कीमती समय बर्बाद हो.
चलिये अब बिना कोई देरी किये मैं सबूत के साथ, सिर्फ वहीं तरीके बताने जा रहा हूं जिनसे मैंने अपने ब्लॉग और पोस्ट पर organic traffic हासिल किये और कर रहा हूं.
Table of Contents
blog पर जादा से जादा organic traffic कैसे लाए
कोरोना महामारी और लोकडाउन के चलते अब हर कोई घर बैठे ऑनलाइन काम करके अच्छी अर्निंग करने की सोच रहा है |
तो एसे मे जैसे जैसे लोगो को ब्लोगिंग के बारे पता चलता जा रहा है इसकी जागरूकता और भी तेज़ी से फैलती जा रही है |
जिसके चलते बहुत से लोग जानकारी जुटा कर ब्लोगिंग सीखने और करने मे जुट चुके है | तो एसे मे कुछ समय से ब्लोगिंग कर रहे ब्लॉगर के सामने जो सबसे विकट समस्या आती है वो है – ट्रेफिक – खास कर organic traffic
👉🏻दोस्त ये ऑर्गेनिक ट्रेफिक मुझे 5 तरीको से मिलना शुरू हुआ.
अपने blog पर organic traffic पहला तरीका है 👉 google के question hub
जी हाँ दोस्तों, internet की मदद से सबसे पहले मैं अपने blog पोस्ट पर organic traffic इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से लेकर आया | पहले मैंने इसके बारे कुछ रिसर्च की और जानकारी जुटाई की इस पर कैसे काम किया जाता है |
दोस्तो ये वो प्लेटफार्म है जहाँ कई प्रकार के hindi और इंगलिश दोनों भासाओ मे करोड़ो लोगो द्वारा सवाल पूछे जाते है.
जैसा की आप नीचे image मे देख पा रहे हो.
यहां पर ब्लोगर्स, अपनी जानकारी अनुसार उन सवालों का जवाब देकर वहाँ अपने आर्टिकल का एक छोटा सा link भी देते है.
Read मोर करके. यानी वहां external link लगाने की सुविधा होती है जिससे आपको एक प्रकार का बैक link मिल जाता है. फिर यही से लोग अधिक जानकारी के लिए आपके blog पर आना शुरू होते है.
दोस्तों ये प्योर organic traffic होता है.
मैं तो इसे हर ब्लोगर्स के लिए organic traffic जेनरेट करने का एक सुनहरा अवसर मानता हूं. फिर चाहे वो hindi ब्लॉगर हो या इंग्लिश.
चिंता की जरूरत नहीं आप अपनी सहूलियत के हिसाब से यहां पर सवालों का जवाब दे सकते है.
जैसा की आप नीचे देख पा रहे हो. यहां आप अपने ज्ञान और सुविधा के अनुसार इन तमाम केटेगरी को सिलेक्ट कर के रोजाना सवालों के जवाब दे सकते हो.
तो बिना देरी किये जल्दी से google के question hub पर साइन in कर लीजिये.
अपने ब्लॉग पर organic traffic बढ़ाने का मेरा दूसरा तरीका है. कोरा मंच.
जी हाँ दोस्तों ! आप यकीन नहीं कर सकते की आप यहां से भी अपने blog पर हज़ारो लोगी का ट्रेफिक जेनरेट कर सकते है.
यहां भी आपको सेम google question hub की तरह ही सवालों को बेहतरीन तरीके से जवाब देना है. और अपने आर्टिकल का link दे देना है.
अपने जवाब मे ज़ादा से ज़ादा जानकारी देने की कोशिश करें. कम से कम 500 शब्द लिखें.
जैसे जैसे आपका जवाब लोग पसंद करेंगे वैसे वैसे लोग आपके द्वारा दिये गए link पर clik करके आपके blog पर पहुंचेंगे.
अब सवाल ये उठता है की कोरा से आया हुआ ट्रेफिक ऑर्गेनिक कैसे हुआ.?
तो ध्यान से सुनो…. ज़ब कोरा मंच पर आपका लिखा कोई आर्टिकल खूब ग्रो करने लगता है तो वो google के सर्च रिजल्ट मे भी दिखाई देने लगता है वी भी फस्ट पेज पर.
तो इस तरह ज़ब वहाँ से कोई आपके blog पर जाता है तो आपको organic traffic मिल जाता है.
अपने ब्लॉग पर indirect वे से ओर्गेनिक ट्रेफिक लाने के लिए मेरा तीसरा तरीका है – pintrist | यह एक प्रकार का सोशियल मीडिया है |
यहाँ से मुझे ओर्गेनिक और नोन ऑर्गेनिक दोनों तरह के ट्रेफिक मिलते है |
यहाँ पर अपनी पोस्ट को डायरेक्ट शेयर करके या फिर मेनुएली एक इमेज पोस्ट बना कर वह डायरेक्ट लिंक को शेयर करने की सुविधा दी होती है |
इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है |इसलिए जब भी मैं अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखता हूँ तो उसकी एक बढ़िया सी इमेज पोस्ट बना कर उसे मेनुएली अपने pintrist अकाउंट पर शेयर करते हुए वहाँ अपनी उस पोस्ट का लिंक भी दे देता हूँ |
Pintrist पर image पोस्ट डालने का best साइज = 600×860 pix है.
अब उस लिंक पर जब भी कोई क्लिक करता है तो वो सीधा हमारी पोस्ट पर पहुँच जाता है |
youtubers भी अपने चैनल पर ट्रेफिक लाने या अपनी videos पर views बढ़ाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का बहुत जादा उपयोग करते है |
अब pintrist पर यदि आपकी कोई पोस्ट अच्छे से ग्रो कर जाती है तो वो पोस्ट गूगल के first पेज पर भी शो होने लगती है जिस वजह से आपको एक ओर्गेनिक ट्रेफिक मिल जाता है |
जैसा की आप नीचे इमेज मे देख पा रहे हो |
जब मैंने ये सर्च किया तो ये देखो यहा पर pintrist की पोस्टे शो हो रही है |
अपने blog पर organic traffic लाने का चौथा तरीका है. Trending टॉपिक पर आर्टिकल लिखना.
जी हाँ ! ज़ब भी कोई ऐसा ट्रेंडिंग टॉपिक मुझे मिलता है जिसे मैं अपने blog के निच अनुसार लिख सकता हूं तो उसे अच्छे से 500 से 700 वर्ड तक लिखता हूं पूरी seo के साथ… जिससे वो आर्टिकल google पर कुछ दिनों के बाद रैंक होना शुरू हो जाता है.
इस तरह यहां से मुझे ट्रेफिक मिल जाता है. इन सभी तरीको का उपयोग करके मैं अपने ब्लॉग पर एक अच्छा organic traffic जेनरेट कर पाता हूँ |
तो मित्रो ये पोस्ट आपको कैसी लगी. उम्मीद करता हूं आप इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी जुटा कर अपने blog पर अच्छा ट्रेफिक जेनरेट कर पाओगे.
2022 मे Blog पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक लाने का तीसरा तरीका – web stories
जी हाँ दोस्तों 2022 मे, web stories से orgenic traffic लाना बहुत आसान है. Web story google की ही सर्विस है जिसका फायदा उठा कर लोग रोज हज़ारो का ट्रेफिक अपने blog पर ला रहे है.
नीचे image webstories की है.जिसमे आप देख सकते हो की मेरी खुद की webstory google discover मे शो हो रही है. यहां से मुझे अच्छा खासा ट्रेफिक मिलता है.
Story के ठीक नीचे छोटे सफ़ेद अक्षरों मे लिखा gyandarshan24. यह मेरे इसी blog का नाम है.
अब आप भी शुरू कर दे webstory बनाना जैसे ही आपकी web story google डिस्कवर मे दिखने लगेगी आपके blog पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक आने लगेगा.
इसे भी पढ़े
- ezoic full setup hindi
- youtube के लिए best mobile video editor एप्लिकेशन | download kinemaster video editor without watermark
- google का full form क्या है
- अपनी audio quality ko acha kaise kare
- VPN क्या होता है
- artificial intelligence kya hai
- digital marketing kya hai
- email marketing कैसे की जाती है
इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद