Top 5 electric cars in india hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम आपको भारत मे आ चुकी उन 5 electric कारो के बारे मे बेहद जरुरी जानकारी देने जा रहे है जिन्हे हाल ही मे भारतीय ऑटोमोबाइल फेयर मे लॉन्च किया जा चुका है.
दोस्तों अब भारत के लोग और भारत सरकार दोनों ही वायु प्रदूषण यानी पर्यावरण के नजरिये अपनी दिलचस्पी इलेक्ट्रिक करों (electric car) मे दिखाने लगे है.
साल 2022 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बेहद अहम रहने वाला है, इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदों को देखते हुए धीरे-धीरे देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric car)की मांग बढ़ती जा रही है.
Table of Contents
भारत मे लॉन्च हुई Top 5 electric cars in india hindi
साल 2020 में कोरोना संकट के चलते लोकडाउन की वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियां कम बिकीं, लेकिन सरकार का फोकस अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर है,
electric cars
सिर्फ यही नहीं, भारत के मिडल क्लास लोग भी इन electric कारो को एफोर्ड कर पाए, इसकेलिए भारत सरकार इन इलेक्ट्रिक वाहनों की क़ीमत पर सब्सिडी भी देगी.
अब तो भविष्य मे पेट्रोल डीजल वाहनों की जगह धीरे धीरे इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन लें लेंगे. इस वजह से सभी कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लाने की कतार में लग गई है. दरअसल, फरवरी- 2020 के ऑटो एक्सपो में लगभग सभी ऑटो कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें (electric car) पेश कीं, या फिर कॉन्सेप्ट सामने लें कर आई.
ऐसे में अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं साल 2020 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार (electric cars)कौन-सी रही?
इस पोस्ट की मदद से आपको इलेक्ट्रिक कारों (electric car) का चयन आसानी से कर पाएंगे.
नंबर 1 पर रहा टाटा नेक्सॉन का कब्जा.Tata Nexon EV
साल 2020 में इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर टाटा का दबदबा रहा. जिसके चलते टाटा की सबसे सुरक्षित SUV नेक्सॉन इलेक्ट्रिक वाहन ने बाजी मार ली.
टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्सॉन को जनवरी-2020 को लॉन्च किया था. भारतीय बाजार में साल-2020 नेक्सॉन electric cars ग्राहकों की पहली पसंद बनी है. पिछले साल टाटा नेक्सॉन EV की कुल 2,529 यूनिट्स बिकी.
Tata Nexon EV का रहा आधे से ज्यादा बाजार पर कब्जा
आधे से ज्यादा बाजार पर कब्जा Tata Nexon EV ने साल 2020 में कुल बाजार का (मार्केट शेयर) 63.2 फीसदी हिस्सा अपने नाम किया.
भारतीय बाजार मे टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV की एक्स-शोरूम कीमत-
भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 16.25 लाख रुपये के बीच है. यह कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. भारत में सबसे सुरक्षित कार का भी तमगा इसे हासिल है.
क्यों है नेक्सॉन की सबसे ज्यादा डिमांड-?
लोगो द्वारा टाटा नेक्सॉन को सबसे ज़ादा पसंद किये जाने सबसे बड़ी वजह इसकी कम क़ीमत के साथ साथ ये भी है की
टाटा नेक्सॉन एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद टाटा नेक्सॉन 312km तक चल सकती है.
वारंटी क्या है?
वहीं इस पर 8 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और IP67 वाटरप्रूफ बैटरी पैक को भी शामिल किया गया है.
चार्ज होने मे कितना समय लेगी टाटा नेक्सॉन
चार्जिंग की बात करें तो नेक्सॉन की बैटरी को महज 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
चलिए अब बढ़ते अपने अगले इलेक्ट्रिक वाहन (electric car) सिगमेंट की तरफ
दूसरे नंबर पर है MG की ZS EV
MG US की कम्पनी है.MG की ZS EV भारत मे 2020 मे टाटा नेक्सॉन के बाद दूसरी सबसे ज़ादा पसंद की जाने वाली कार है.
भारतीय ईवी बाजार में नेक्सॉन के बाद एमजी मोटर का कब्जा है. इलेक्ट्रिक करों (electric car)के बिकने की रेस मे MG ZS EV की अच्छी-खासी डिमांड है.जिसके पास 28.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
कितने यूनिट्स बिक्री हुई?
MG मोटर ने जनवरी-2020 में MG ZS EV लॉन्च की थी. साल 2020 में कुल 1,142 यूनिट्स यह कार बिकी.
MG की ZS EV की क़ीमत क्या है?
भारतीय बाजार मे MG की ZS EV कीमत 20.88 लाख रुपये से 23.58 लाख रुपये के बीच है.
सिंगल चार्ज मे कितना किलोमीटर चल सकती है MG की ZS EV
सिंगल चार्ज करने पर यानी full चार्ज पर 340 Km. किमी तक की जाने कैपेसिटी है.
यह दो वेरिएंट्स मे उपलब्ध है पहली Excite और दूसरी – Exclusive.
कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 340 किमी तक जाने मे सक्षम है.
कितने घंटे मे full चार्ज किया जा सकता है?
कम्पनी का दावा है की इसे 7.4kW चार्जर की मदद से 6-8 घंटों में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
और यदि 50kW डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करते है तो इसे full चार्ज होने में 50 मिनट से भी कम का समय लगता है.
चलिए अब बढ़ते अपने अगले इलेक्ट्रिक वाहन सिगमेंट की तरफ
तीसरे नंबर पर हुंडई की KONA -hyundai KONA
साल 2020 में hyundai KONA electric carsतीसरे नंबर पर रही. कंपनी साल 2020 में इलेक्ट्रिक कार hyundai KONA की कुल 223 यूनिट्स बेचने में सफल रही.
साल 2020 में hyundai KONA का 5.6 फीसदी मार्केट शेयर रहा. hyundai KONA electric carsकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 23.75 लाख से 23.94 लाख रुपये के बीच है. hyundai KONA फुल चार्ज होने पर 432 Km तक जा सकती है.
चलिए अब बढ़ते अपने अगले इलेक्ट्रिक वाहन (electric car) सिगमेंट की तरफ
इलेक्ट्रिक विहिकल की रेस मे पांचवे नंबर पर है Tata Tigor EV
जैसा की image मे है.
दोस्तों चौथे नंबर पर फिर Tata की electric carsTigor है.
टाटा की electric cars टिगोर की कुल 100 यूनिट्स पिछले साल बिकी है.
चलिए जानते है क्या टाटा टिगॉर EV के प्रमुख स्पेसिफिकेशन?
बैटरी कैपेसिटी: 21.5 की range
फुल चार्ज होने पर 213 km/ तक जाने की क्षमता
chargepower: 40.23 बीएचपीचार्जिंग टाइम: 2 hrs(fast charge)
top फीचर्स
पावर विंडो फ्रंटपावर स्टीयरिंगएयर कंडीशनएंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम+6 अधिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स इसको बेहद खास बनाते है.
टिगॉर EV पर लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट: टाटा मोटर्स ने टिगॉर ईवी का अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। साथ ही इसे अब निजी उपयोग के लिए भी ख़रीदा जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
टाटा टिगॉर ईवी के कितने वेरिएंट है?
टाटा टिगॉर ईवी वैरिएंट्स: टिगॉर ईवी कुल तीन वैरिएंट: एक्सई+, एक्सएम+ और एक्सटी+ में उपलब्ध है।
टाटा टिगॉर ईवी की क़ीमत
सरकारी सब्सीडी कम करने के बाद टैक्सी सेगमेंट वालों के लिए इस कार की कीमत 9.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, निजी उपयोग के लिए इसकी कीमत 12.59 लाख से 13.41 लाख रुपये है।
फुल चार्ज पर कितना किलोमीटर तक चलती है?
टाटा टिगॉर ईवी में 21.5 किलोवॉट ऑवर की बैटरी मिलती है जो 72-वाल्ट 3-फेज़ एसी इंडक्शन मोटर के साथ आती है।
यह मोटर अधिकतम 41 पीएस की पावर और 105 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फुल चार्ज होने पर यह कार 213 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
टाटा टिगॉर (electric car) कलर ऑप्शन क्या है?
टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार तीन कलर्स ऑप्शन: पियरलेसेंट व्हाइट, मिस्री ब्लू और रोमन सिल्वर में उपलब्ध है।
टाटा टिगॉर ईवी की वारंटी
Tata टिगॉर ईवी गाड़ी के साथ 3 साल/1.25 लाख किमी की वारंटी उपलब्ध है।
इस हिसाब से टाटा टिगोर का मार्केट शेयर 2.5 फीसदी रहा. Tata Tigor EV की शुरुआती कीमत 9.58 से 9.90 लाख रुपये के बीच है.
चलिए अब बढ़ते अपने अगले इलेक्ट्रिक वाहन सिगमेंट की तरफ
पांचवे नंबर पर है महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार Mahindra e-Verito
जैसा की image मे देख पा रहें है.
Mahindra e-Verito (electric car) की क़ीमत (price)
Mahindra e-वेरिटो की कीमत 10.15 लाख से 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
महिंद्रा ईवेरिटो कितने वेरिएंट मे उयलब्ध है?
महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट ई-वेरिटो डी2 और डी6 में उपलब्ध है।
Mahindra e-Verito कितना किलोवाट पावर जेनरेट करती है?
इस 5-सीटर कार में थ्री-फेज़ 72वोल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे 31 किलोवॉट की बैटरी पैक से पावर मिलती है। इसकी पावर 41 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है।
Mahindra e-Verito कितना किलोमीटर तक जाने मे सक्षम है?
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की टॉप स्पीड 86 किलोमीटर प्रति घंटा है। फुल चार्ज होने के बाद यह कार 110 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
महिंद्रा ई-वेरिटो फीचर -Mahindra e-Verito features
इसमें बॉडी कलर्ड डोर हेंडल्स, बंपर, ओआरवीएम, 4-डोर पावर विंडो सनवाइज़र, फ्लोर कंसोल, ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट और डिजिटल इम्मोबिलाइज़र जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कितने कलर मे उपलब्ध है महिंद्रा ई-वेरिटो कलर ऑप्शन : Mahindra e-Verito
यह गाड़ी डायमंड व्हाइट और डेसट सिल्वर कलर में उपलब्ध है।
इनसे है मुकाबला : इस कार के कंपेरिजन में फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं हैं।
साल 2020 में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार Mahindra e-Verito पांचवें नंबर पर रही, जिसकी महज 9 यूनिट्स बिकी.
तो दोस्तों यह थीं 2020-21 की top 5 इलेक्ट्रिक कारे (electric car)जिन्होंने ऑटोमोबाइल बाजार मे धूम मचा रखी है.
यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना.
Kinemaster download without watermark
Quadcopter drone kya hai कैसे बनाया जाता है
Instagram par followers kaise badhaye
Thop tv kya hai kaise download kre