Bharat ke sabse amir insan | India’s top 10 richest people list 2022

Bharat ke sabse amir insan | bharat kesabse amir log | bharat ke sabse amir vykti |भारत के सबसे अमीर व्यक्ति – भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची | bharat ka sabse amir vyakti koun hai? Bharat ke sabse amir logo ki networth kitni hai? Indias top 10 billioners 

हालांकि भारत एक वक़्त मे सोने की चिड़िया हुआ करता था. वो तो अंग्रेजो और मुग़लो की कूटनीति और जालसाजियों के चलते आज भारत का अमीरी के मामले  स्तर काफ़ी नीचे गिर गया. वरना भारत मे तो ऐसे ऐसे राजा हुए है, जिनमे से गर किसी एक राजा के खज़ाने भंडार का आंकड़ा सामने रख दिया जाए, तो आज के समय मे दुनियाँ के सभी अमीर व्यक्तियों की दौलत मिला कर भी उस खजाने की बराबरी नहीं कर सकेगी.

लेकिन दिल छोटा ना करे, आज भी भारत मे ऐसे अद्भुत लोग मौजूद है जिन्होंने अपनी मेहनत, बेहतरीन strategy, और powerful business माइंड के चलते अथाह संपत्ति इकठ्ठा की है. इनमे से तो कुछ ऐसे भी है जो अमीरी के मामले मे दुनियाँ के सबसे अमीर व्यक्तियों को भी पूरी टक्कर देते है.

तो आज हम इन्ही मे से भारत के 10 सबसे अमीर लोगो की लिस्ट लेकर आए है जिनकी कुल संपत्ति का आंकलन forbes के द्वारा किया गया है.

 

Bharat ke sabse amir insan | top 10 richest people in india 

 

नंबर 10 – उदय कोटक

Bharat-ke sabse-amir-insan

दोस्तों आपने कोटेक mahendra bank का नाम तो सुना ही होगा.

जो की भारत का 3rd लार्जेस्ट प्राइवेट बैंक है और इसी कोटेक महेंद्र बैंक के चेयरमैन -MD- व मैनेजिंग डायरेक्टर है, उदय कोटक.

जी हाँ दोस्तों, सन 15 मार्च 1969 को मुंबई मे एक गुजरती परिवार मे जन्मे उदय कोटक, तमाम संघर्ष, एक बड़े बदलाव और एक बड़ी सोच के चलते आज भारत के सफलतम tycoons और सबसे अमीर व्यक्तियों मे से एक है.

 

 forbes के अनुसार 2022 मे इनकी कुल net worth 13.4 बिलियन US डॉलर, यानी 13 अरब 40 करोड़ रुपए के आस पास आँकी गई है.

 

नंबर 9 – दिलीप शांघवी

Bharat ke sabse amir insan

दिलीप शांघवी sun pharma कम्पनी के फाउंडर और chairperson है.

जी हाँ, वहीं sun pharma जो Generic medicine produce करने वाली दुनियाँ की चौथी व भारत की पहली सबसे बड़ी pharma suitical कम्पनी है.

सन 1982 मे 10हज़ार रुपए लेकर सपनो को पूरा करने निकल पड़े मुंबई की ओर, और यही से शुरुआत की sun pharma की.

 

गुजरात के छोटे से इलाके  अमरेली  मे जन्मे दिलीप आज सफलतम बिजनेसमैन मे से एक है.

 

आपको ये जानकर हैरानी होगी, की 2015 मे एक समय ऐसा भी आया था, ज़ब business मे जबरदस्त profit के चलते इनकी net worth मे इतना बड़ा उछाल आया की इन्होने उस समय भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी को भी अमीरी के मामले मे पीछे छोड़ दिया था.

 

2016 मे दिलीप शांघवी को पदम् श्री से भी सम्मानित किया गया है.

 

Forbes के अनुसार 2022 मे इनकी कुल net worth  13.6 बिलियन US डॉलर, यानी 13 अरब 60 करोड़ रुपए आँकी गई है.

 

नंबर 8कुमार मंगलम बिड़ला –

Bharat-ke-sabse-amir-insan

अगर आप अपनी लाइफ मे फेल नहीं हो रहे हो तो इसका मतलब है की आप रिस्क नहीं ले रहे हो, ऐसा कहना था, कुमार बिरला का.

 

इस समय कुमार बिरला, आदित्य बिरला ग्रुप के chairperson और MD है.

 

पिता जी द्वारा स्थापित छोटे से बिरला साम्राज्य, को विस्तृत रूप देने से लेकर उसे बड़े मुकाम तक लेजाने वाले कुमार बिरला आज सफलतम उद्योगपती,business man और अरब पतियों मे गिने जाते है.

 

आज के दौर मे विदेशो तक अपना परचम लहरा रही बिरला, ग्रुप कई क्षेत्रो मे काम कर रही है.

जिसके अंदर, अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिरला finance लिमिटेड, आदित्य बिरला फैशन and रिटेल, बिरला sun लाइफ, आदित्य बिरला नुवो,और आईडिया जैसे कई ब्रांड और कम्पनियाँ आती है.इसके इलावा, हेल्थ केयर, BPO services और टेलीकम्युनिकेशन जैसे तमाम क्षेत्रो मे भी काम कर रही है.

ऐसे मे 2022 मे forbs कि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कुमार मंगलम बिड़ला की, total net worth

16 बिलियन US डॉलर, यानी 10 हज़ार 600 करोड़ रूपए है.

 

नंबर -7 – सावित्री जिंदल

Bharat-ke-sabse-amir-insan
Savitri jindal

यूँ तो अमीरी के मामले मे भले ही इनक स्थान सातवा हो लेकिन महिलाओ मे ये भारत की सबसे अमीर महिला है.

 

असम के एक छोटे से शहर मे जन्मी सावित्री जिंदल वर्तमान मे , जिंदल स्टील and पावर की chairperson है.

एक लाख से भी ज़ादा लोगो को रोजगार देने वाली जिंदल स्टील and पावर कोरपोरेशन आज 11 देशो मे काम कर रही है और 29 देशो मे निर्यात कर रही है.

सावित्री जिंदल सिर्फ एक सफल business woman ही नहीं, बल्कि राजनीती मे भी इनका एक बहुत बड़ा कद है.

पति, ओ. पी जिंदल की मौत के बाद, सावित्री जिंदल ने 2015 मे पहली  बार विधान सभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

अप्रैल 2022 मे forbs कि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सावित्री जिंदल कि total net worth, 17.7 बिलियन US डॉलर यानी,17 अरब 70 करोड़ रुपए आँकी गई है.

 

नंबर -6लक्ष्मी मित्तल

Bharat-ke-sabse-amir-insan

15 जून 1950 को राजस्थान के एक छोटे से गांव के संयुक्त परिवार मे जन्मे लक्ष्मी मित्तल, आज अपनी मेहनत, बड़ी सोच और बुलंद हौसलों के चलते उस मुकाम पर है, जहाँ पूरी दुनियाँ इन्हे स्टील किंग के नाम से जानती है.

 

कलकत्ता शिफ्ट होने के बाद पिता ने कलकत्ता मे एक स्टील मिल की शुरुआत की थी जिसे आज लक्ष्मी मित्तल ने बड़े मुकाम तक पहुंचा दिया.

लक्ष्मी मित्तल, इस्पात इंटरनेशनल लिमिटेड, और आरसेलर मित्तल कम्पनी के मालिक है.

भारत से लेकर विदेशो मे, फिर चाहे वो लगज़री गाड़िया हो, एयर क्राफ्ट हो, मिलिट्री टैंक हो, सबमरीन्स हो , समुद्री जहाज़ हो,या लड़ाकू विमान इन सब की body आरसेलर मित्तल द्वारा ही तैयार की जाती है. इनके स्टील की क्वालिटी दुनियाँ भर मे प्रसिद्ध है.

 

हालांकि उनका ज़ादातर कारोबार विदेशो मे फल फूल रहा है वह खुद भी विदेश मे ही रहते है पर अब तक उन्होंने भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी है.

 

इनकी कुल net worth की बात करे तो  2022 मे कुल net worth 18.3 बिलियन US डॉलर – यानी 18 अरब 30 करोड़ रूपए दर्ज की गई है.

 

नंबर 5- राधा किशन दमानी

Bharat-ke-sabse-amir-insan

भारत मे शेयर बाजार निवेशकों मे राधा किशन दमानी एक बहुत बड़ा नाम है, यहां तक की इन्हे भारत warren buffett भी कहा जाता है.

1 जनवरी 1954 को मुंबई के एक मारवाड़ी परिवार मे जन्मे राधा किशन दमानी आज एक सफल इन्वेस्टर और सफल business man है.

दोस्तों D-mart का नाम तो सुना ही होगा जो भारत का सबसे बड़ा रिटेल स्टोर है. तो इसी D-mart के फाउंडर है, राधा किशन दमानी.

 

विदेश गए राधा किशन दामानी ने दुनियाँ की सबसे बड़ी रिटेल स्टोर कम्पनी wall mart को देखा तो वे बहुत प्रभावित हुए, वहीं उनकी रिटेल स्ट्रेटेजी को पूरी तरह समझने के बाद, राधा किशन दमानी ने भारत आकर 15 मई 2002 को  मुंबई मे पहले D-mart स्टोर की स्थापना की.

कस्टमर को डेली अच्छे डिस्काउंट देने के चलते ये आज इतनी फेमस है की D-mart भारत की सबसे बड़ी सुपर मार्केट चेन बन चुकी है.

आज D-Mart के पूरे भारत मे 221 से भी ज़ादा स्टोर है.

 

दमानी साहब के कुल net worth की बात करे तो forbes के अनुसार 9 अप्रैल 2022 मे कुल net worth 20.2 बिलियन US डॉलर, यानी 20 अरब 20 करोड़ रुपए दर्ज की गई.

 

नंबर 4 – साइरस पूनावाला

Bharat-ke-sabse-amir-insan

दोस्तों साइरस पूनवाला, पूनवाला ग्रुप के फाउंडर और chairman है.

आपने सीरम institute of इंडिया का नाम तो सुना ही होगा जो की भारत के पहले नंबर का और दुनियाँ के पांचवे नंबर का सबसे बड़ा वैक्सीन मैन्युफैक्चरर है.यह institute, पूनावाला ग्रुप के अंडर ही काम करता है.

 

यह institute, मुख्य रूप से बच्चों से जुड़ी बीमारियों के लिए वैक्सीन तैयार करता है.

सन 1974 से इन्होने पहली बार डीटीपी वैक्सीन बनाना शुरू किया, जो आमतौर पर बच्चो को diphtheria, टेटनस,और काली खांसी जैसे रोगों से बचाने का काम करती है.

 

आज करीब 140 देशो मे सिरम institute of india द्वारा ही वैक्सीन सप्लाय की जाती है.

 

आज के टाइम मे साइरस पूनावाला ग्रुप के अंतर्गत कई तरह के business चलाए जा रहे है.

जैसे की

👉serum institute of india

👉पूनवाला फाइनेंस

👉bilthoven biological

👉पूनवाला एवीएशन

👉पूनवाला ग्रीनफील्ड farms

👉पूनवाला क्लीन एनर्जी

👉पूनवाला hospitality and रियल एस्टेट 

 

गर साइरस पूनवाला के total नेटवर्थ की बात की जाए तो. इनकी total नेटवर्थ है 26 बिलियन US डॉलर, यानी 26 अरब रुपए.

 

नंबर 3- शिव नादर

Bharat-ke-sabse-amir-insan

बड़ी और दूर दर्शी सोच रखने वाले शिव नादर ने आज से 44 साल पहले अपने 7 साथियों के साथ, ये सोच कर कोरपोरेट जॉब को लात मार दी की 9 to 5 की इस जॉब मे, मै अपनी काबिलियत को बर्बाद नहीं होने दूंगा , और खुद का कोई कारोबार करूंगा..

बस,  इन्ही बड़े सपनो को सच्च करने के लिए वे दिल्ली आगए और यही से शुरुआत की अपने सपनो की, फिर,अथक प्रयास, खूब संघर्ष, और दूर दर्शी सोच से कुछ सालो मे ख़डी कर दी एचसीएल कंपनी , जो आज भारत की नंबर one IT कम्पनी है.

आज यह कम्पनी कई विदेशो मे भी काम कर रही है, एचसीएल कंपनी, कंप्यूटर, लेपटॉप,मोबाइल फोन्स जैसे hardware और अनेको तरह के software से लेकर कई प्रकार डिजिटल products and services मे भी डील करती है.

 

Forbes के अनुसार साल 2022 मे शिव नादर की total net worth है, 28.7 बिलियन US डॉलर,यानी 28 अरब 70 करोड़ रुपए है.

 

नंबर 2-मुकेश अम्बानी

Bharat-ke-sabse-amir-insan

यूँ तो लम्बे वक़्त से मुकेश अम्बानी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों मे पहले स्थान पर रहे है. पर अब नहीं है, क्योंकि वक़्त हमेशा एक सा नहीं रहता.

भले ही व्यापारिक साम्राज्य इन्हे विरासत मे मिला हो पर आज reliance इंडस्ट्रीज का जो साम्राज्य हम देख रहे वो पहले  से काफ़ी ज़ादा विस्तृत है, और इसका क्रेडिट जाता है मुकेश अम्बानी को .

आज मुकेश अम्बानी पूरे reliance सामाराज्य के मालिक है.

जी हाँ दोस्तों, अपनी सूझ बुझ और गुजराती व्यापारिक स्ट्रेटेजी के चलते मुकेश अम्बानी का reliance साम्राज्य ना सिर्फ भारत मे बल्कि विदेशो मे सफलता के झंडे गाड़ रहा रहा है.

आज reliance offline से लेकर online तक छाया हुआ है.

फिर चाहे वो reliance स्टोर हो या reliance industries.

Reliance साम्राज्य के अंदर दर्जनों कारोबार आते है..इसके अंतर्गत कई कई बड़े बड़े ब्रांड और कम्पनियां काम कर रही है.

Forbes के अनुसार साल 2022 मे मुकेश अम्बानी की total net worth है, 

99.4 बिलियन US डॉलर, यानी 99 अरब 40 करोड़ रुपए है.

 

नंबर 1- गौतम अडानी

Bharat-ke-sabse-amir-insan

गौतम अडानी, अडानी ग्रुप के फाउंडर और chairperson है. 

जी हाँ दोस्तों वहीं अडानी ग्रुप जो भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट port कम्पनी है. यानी भारत के हर बंदरगाह पर  इन्ही का सिक्का चलता है.

इसलिए गौतम अडानी को भारत मे port किंग भी कहा जाता है.

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट कमर्शियल port, मुंद्रा port भी अडानी ग्रुप के अंडर आता है.

इन्होने अपने करियर की शुरुआत एक dimond ब्रोकर बन कर की.

 

जहाँ लोकडाउन के वक़्त भारत की आधे से ज़ादा आबादी दो वक़्त की रोटी को तरस रही थी उस मुश्किल दौर मे गौतम अडानी हर मिनट करोड़ो कमा रहे थे.

वहीं 2021 की शुरुआत मे गौतम अडानी अमीरी के मामले मे  जैफ बेज़ॉस, elon musk और मुकेश अम्बानी जैसे दुनियाँ के महा दिग्गज़ अमीरों को भी पीछे छोड़ चुके थे.

 

अडाणी ग्रुप की 6 कम्पनियाँ भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। जनवरी 2022 मे इन सभी कंपनियों में 5% से लेकर 45% तक का रिटर्न मिला।

Forbes के अनुसार साल 2022 मे गौतम अडानी की total net worth है, 122 बिलियन US डॉलर, यानी 9.23 लाख करोड़ रुपए.

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी जिसमे हमने जाना की Bharat ke sabse amir insan कौन है | bharat kesabse amir log कौन है | bharat ke sabse amir vykti कौन है |भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे – भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची 2022 | bharat ka sabse amir vyakti koun hai? Bharat ke sabse amir logo ki networth kitni hai? Indias top 10 billioners 

जानिए कौन है 👉 इतिहास का सबसे अमीर इंसान

Duniya ke 10 sabse jahrile sap

Rich mindset and poor mindset kya hai 

ये 10 आदतें आपको कभी अमीर नहीं बनने देंगी

बुरे लोगो की पहचान कैसे करें

असफला को सफलता मे कैसे बदले

Self development speech in hindi

अवचेतन मन क्या है

मोक्ष प्राप्ति का मार्ग 

भगवत गीता अनमोल वचन

उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे

Self development tips hindi 

अध्यात्म क्या है for self improvement

Best learning habits moral story 

Porn video देखने के नुकसान 

अमीर कैसे बने

Duniya ke 10 sabse amir desh 

 

Leave a Comment