vikram sarabhai – डॉ.विक्रम साराभाई की देन है – ISRO india

vikram sarabhai ISRO – दोस्तों आज का सर्च xइंजन गूगल (google) ने अपना डूडल भारतीय वैज्ञानिक डॉ.साराभाई  (vikram sarabhai) को समर्पित किया है. विक्रम साराभाई की आज 100वीं जयंती है. भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान में इतनी तरक्की करके बड़े-बड़े अभियानों में जो सफलता प्राप्त की है|

 

उन सबका श्रेय केवल महान वैज्ञानिक डॉ.साराभाई  (vikram sarabhai) को जाता है.जी हाँ दोस्तो आज आप इसरो (ISRO) जो जिस मुकाम पर देख रहे हो – यह हमारे भारत के महान वैज्ञानिक डॉ.साराभाई  (vikram sarabhai)  जी की बहुत बड़ी योगदान (contribution) की वजह से ही संभव हो पाया है । विक्रम साराभाई का डूडल मुंबई के कलाकार पवन राजुरकर ने बनाया है. 


vikram sarabhai ISRO

क्ष

vikram sarabhai – डॉ.विक्रम साराभाई जयंती – 

 

 

चलिये जानते है भारत की अंतरिक्ष अनुसंधान  संस्था यानी ISRO के जन्म दाता तथा इसे अंतरिक्ष मे एक नई पहचान दिलाने वाले महान वैज्ञानिक डॉ.साराभाई  (vikram sarabhai)  के बारे मे 

 

डॉ.साराभाई  (vikram sarabhai)   का जन्म अहमदाबाद के एक अग्रणी कपड़ा व्यापारी के घर में 12 अगस्त 1919 को हुआ था. उनके पिता अंबालाल साराभाई एक संपन्न उद्योगपति थे तथा गुजरात में कई मिलों के स्वामी थे.

 

 

 

यहां click करे- 21 जुलाई 2019- यह वो तारीख है – जिस दिन भारत ने  चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव  पर  अपना आज तक दुनिया जहां आज तक दुनियाँ का कोई भी देश इस दक्षिणी ध्रुव पर अपना यान नहीं पहुचा पाया लेकिन भारत की  ईसरो  (ISRO) ने यह कमाल कर के पूरी दुनिया मे एक गौरवशाली इतिहास बना दिया  ।  जानिए की यह सब कैसे संभव हो पाया – कैसे कर पाए ? click करे 

 

 

 

vikram sarabhai ISRO

कैसे हुई ISRO की स्थापना और क्या योगदान रहा  डॉ.साराभाई  (vikram sarabhai)    ISRO  मे-

 

ISRO की स्थापना 15 अगस्त 1969 को हुई थी

साराभाई ने भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में काफी योगदान है। उन्होंने 1947 में अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) की स्थापना की और थोड़ी ही समय में इसे विश्वस्तरीय संस्थान बना दिया।

वैज्ञानिकों ने जब अंतरिक्ष अध्ययन के लिए सैटलाइट्स को एक अहम साधन के रूप में देखा, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और श्री होमी भाभा ने श्री विक्रम साराभाई को अध्यक्ष बनाते हुए इंडियन नेशनल कमिटी फॉर स्पेस रिसर्च की स्थापना के लिए समर्थन दिया। उन्होंने 15 अगस्त 1969 को इंडियन स्पेस रीसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) की स्थापना की।

 

 

डॉ.विक्रम साराभाई- vikram sarabhai

dr vikram sarabhai

 

vikram sarabhai ISRO

डॉ.साराभाई  (vikram sarabhai) भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक के रूप में जाने जाते थे; वे एक महान संस्था बिल्डर थे और विविध क्षेत्रों में बड़ी संख्या में संस्थानों को स्थापित या स्थापित करने के लिए मदद की। उन्होंने अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थीः

 

 

1947 में कैम्ब्रिज से स्वतंत्र भारत में लौटने के बाद, (vikram sarabhai) अहमदाबाद में अपने घर के पास परिवार और दोस्तों के द्वारा नियंत्रित चैरिटेबल ट्रस्ट को एक शोध संस्था को दान करने के लिए राजी किया ।

 

इस प्रकार, विक्रम साराभाई ने,(vikram sarabhai) 11 नवंबर, 1947 को अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) की स्थापना की । उस समय वे केवल 28 वर्ष के थे। साराभाई (vikram sarabhai) निर्माता और संस्थाओं के जनक थे और पीआरएल इस दिशा में पहला कदम था। विक्रम साराभाई (vikram sarabhai) ने 1966-1971 तक पीआरएल में कार्य किया।

 

भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की स्थापना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक थी। (vikram sarabhai)भारत जैसे विकासशील देश के लिए रूस स्पुतनिक के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के बाद अंतरिक्ष कार्यक्रम के महत्व पर सरकार को राजी कर लिया। डॉ साराभाई (vikram sarabhai) अंतरिक्ष कार्यक्रम के महत्व पर यह वक्तव्य बल प्रदान करता है।

 

वे परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष भी थे। अन्य अहमदाबाद के उद्योगपतियों के साथ मिलकर उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई।

 

जरूर पढ़े – GSET-1 क्या है इससे भारत को क्या फायदे मिल रहे है |

 

 

यहां click करे- Independence Day- स्‍वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर आप सब लोगो के लिये दिल को छू जाने वाली शायरियाँ

 

 

 

डॉ. साराभाई (vikram sarabhai) द्वारा स्थापित जाने माने कुछ संस्थान हैं:

भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल), अहमदाबाद

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद

कम्यूनिटी साइंस सेंटर, अहमदाबाद

कला प्रदर्शन के लिए दर्पण अकादमी, अहमदाबाद (अपनी पत्नी के साथ)

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुवनंतपुरम

अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, अहमदाबाद (साराभाई द्वारा स्थापित छह संस्थानों/ केन्द्रों के विलय के बाद यह संस्था अस्तित्व में आई)

फास्टर ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर (एफबीटीआर), कलपक्कम

परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रॉन परियोजना, कलकत्ता

भारतीय इलेक्ट्रॉनकी निगम लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद

भारतीय यूरेनियम निगम लिमिटेड (यूसीआईएल), जादुगुडा, बिहार

 

यहां click करे-  dr. apj abdul kalam real life inspirational stories in hindi

 

 

Vikram Sarabhai Space Center (VSSC)  –साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) की पूरी जानकारी – hindi और english दोनों मे-vikram sarabhai ISRO

 

तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) इसरो का प्रमुख केंद्र है, जहाँ सैटेलाइट लॉन्च करने वाले वाहनों और साउंडिंग रॉकेटों की डिज़ाइन और विकास गतिविधियाँ की जाती हैं।

 

यह केंद्र प्रक्षेपण वाहन डिजाइन, प्रणोदक, ठोस प्रणोदन प्रौद्योगिकी, वायुगतिकी, एयरो संरचनात्मक और एयरो थर्मल पहलुओं, एवियोनिक्स, पॉलिमर और कंपोजिट, मार्गदर्शन, नियंत्रण और सिमुलेशन, कंप्यूटर और सूचना, मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसी अनुसंधान और विकास गतिविधियों के लिए काम करता है। , एयरोस्पेस तंत्र, वाहन एकीकरण और परीक्षण, अंतरिक्ष आयुध, रसायन और सामग्री।

(The center works for research and development activities such as launch vehicle design, propellant, solid propulsion technology, aerodynamics, aero structural and aero thermal aspects, avionics, polymers and composites, guidance, control and simulation, computer and information, platinum. , Aerospace systems, vehicle integration and testing, space armament, chemicals and materials.)

 

 

 

इंजीनियरिंग और संचालन के सभी पहलुओं की सिस्टम विश्वसनीयता और गुणवत्ता आश्वासन का अध्ययन और मूल्यांकन प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यक पूर्णता के स्तर पर किया जाता है।

 

कार्यक्रम की योजना और मूल्यांकन, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और औद्योगिक समन्वय, स्वदेशीकरण, मानव संसाधन विकास, सुरक्षा और कर्मियों और सामान्य प्रशासन समूह, इसकी सभी गतिविधियों के लिए केंद्र।

(System reliability and quality assurance of all aspects of engineering and operations are studied and evaluated at the level of completeness required in each area. Program planning and evaluation, technology transfer and industrial coordination, indigenization, human resource development, security and personnel and general administration group, the center for all its activities.)

 

 

 

 

साराभाई स्पेस सेंटर VSSC में अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला वायुमंडलीय विज्ञान और अन्य संबंधित अंतरिक्ष विज्ञान गतिविधियों में अनुसंधान और अध्ययन करता है। केरल के अलुवा में अमोनियम पर्क्लोरेट प्रायोगिक संयंत्र (APEP) VSSC का एक हिस्सा है।

(The Space Physics Laboratory at Sarabhai Space Center VSSC conducts research and studies in atmospheric science and other related space science activities. The Ammonium Percolate Experimental Plant (APEP) in Aluva, Kerala is a part of the VSSC.)

 

 

 

प्रमुख कार्यक्रम-  साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) में पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी), जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी मार्क II और मार्क III), रोहिणी साउंडिंग रॉकेट, स्पेस-कैप्सूल रिकवरी एक्सपेरिमेंट, रियूसेबल लॉन्च व्हीकल और एयर ब्रीडिंग प्रोपल्शन के एडवांस व्हीकल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। पुन: प्रयोज्य लॉन्च वाहन.

 

(Major programs – Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV), Geosynchronous Satellite Launch Vehicle (GSLV Mark II and Mark III), Rohini Sounding Rocket, Space-Capsule Recovery Experiment, Reusable Launch Vehicle and Advance of Air Breeding Propulsion at Sarabhai Space Center (VSSC) Vehicle projects are included. Reusable Launch Vehicle.)

 

 

विक्रम साराभाई का महज 52 साल की उम्र में 30 दिसंबर, 1971 को तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया।

 

कानो मे इयरफोन लगा कर इस पोस्ट की अद्भुत video का आनंद लो.

ऐसी video रोज देखने के लिए हमारे चैनल पर अभी विजिट करो.  My youtube

 

 

जरूर पढ़े motivational & inspirational biography stories 

जरूर पढ़े -फ़टे जूतों से लेकर gold मैडल जितने तक सफर -कैसे बनी DSP

जरूर पढ़े -शांतनु नायडू की दिल छू जाने वाली inspirational biography 

vikram sarabhai - डॉ.विक्रम साराभाई की देन है - ISRO india

 

मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली और सही रह दिखाने वाली ऐसी ही और भी तमाम आर्टिकल को पढ़ने के लिए  यहाँ  👉click करो – 

रोंगटे खड़े कर देने वाली inspirational story -जिद्द ने रचा इतिहास 

Arunima-sinha-biography -hindi

 

 

इन्हे भी जरूर पढ़े –

 

जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी

elon-musk-success-story

 

2 thoughts on “vikram sarabhai – डॉ.विक्रम साराभाई की देन है – ISRO india”

Leave a Comment