Table of Contents
friendship day shayari – quotes-messages-
friendship day whatsapp status in Hindi
friendship day quotes आने वाला है। अगस्त के पहले Sunday को मनाया जाने वाला दोस्ती का यह दिन दोस्तों के लिए खास मायने रखता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे खून के रिश्ते की जरूरत नहीं होती। जरा सोच कर देखिए बिना दोस्तों के जिंदगी कितनी बोरिंग और बे-रंग सी लगती है। हम दोस्तो के साथ ही तो अपने दिल की बात शेयर करते , हसी मज़ा , और खूब सारी मसतिया और बातों-बातों में इनकी टांग खींचते।
लेकिन, क्या आप जानते हैं, फ्रेंडशिप डे आखिर अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है? तो आइए जानते हैं क्या है फ्रेंडशिप डे का इतिहास- कब ? कहा ? और कैसे शुरू हुआ ?
friendship day का इतिहास (history of friendship day)- क्यो मनाया जाता है friendship day?……..
अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस या फ्रैंडशिप डे (Friendship Day) हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। सर्वप्रथम मित्रता दिवस (Friendship Day) 1958 को आयोजित किया गया था।
भारत समेत दुनिया के कई देशों में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है, मगर दक्षिण अमेरिकी देशों में जुलाई महीने को काफी पावन माना जाता है। इसलिए यह जुलाई के अंत में ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। यूनाइटेड नेशंस भी इस दिन पर अपनी मुहर लगा चुका है।
हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा…. जब हम ही न रहे तो दोस्ती कौन करेगा।
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना…. वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।
ऐ बारिश जरा थम के बरस… जब मेरा यार आए तो जम के बरस।
पहले न बरस कि वो आ न सके… फिर इतना बरस कि वो जा न सके।*****************************************************************************************************
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी…..हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं……जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी……..कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं-friendship day quotes,messages, whatsapp status
सबसे पहले World Friendship Day (अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस) कब ? कहाँ? मनाया गया और कैसे? हुई इसकी शुरुआत
World Friendship Day दोस्ती मनाने के लिए एक दिन है। यह दिन कई दक्षिण अमेरिकी देशों में काफी लोकप्रिय उत्सव हो गया था जबसे पहली बार 1958 में पराग्वे (यह मध्य दक्षिण अमेरिका में एक स्थल-रुद्ध देश है, यह अर्जेंटीना द्वारा दक्षिण और दक्षिणपश्चिम, ब्राजील द्वारा पूर्व और पूर्वोत्तर, और बोलीविया से उत्तर-पश्चिम में घिरा हुआ है। यह पैराग्वे नदी के दोनों किनारों पर बसा हुआ है, जो देश के केंद्र होते हुए उत्तर से दक्षिण तक बहती है।) में इसे ‘अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस’ के रूप में पहली बार मनाया गया था।
दोस्ती के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन की शुरुआत साल 1919 में हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल के सुझाव से हुई थी।
शुरुआत में ग्रीटिंग कार्ड उद्योग द्वारा इसे काफी प्रमोट किया गया, बाद में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा और इंटरनेट के प्रसार के साथ साथ इसका प्रचलन, विशेष रूप से भारत, बांग्लादेश और मलेशिया में फैल गया। इंटरनेट और सेल फोन जैसे डिजिटल संचार के साधनों ने इस परंपरा को लोकप्रिय बनाने में बेहद मदद की |
इस प्रकार सब लोग इस दिवस के बारे मे धीरे धीरे जानने लगे और अब इसे हर कोई पूरे हरसो उल्लास के साथ अपने अपने तरीके से मानते है ।
यहां click करे- दिल को छू जाने वाली Dosti shayari | friendship shayari in Hindi
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।******************************************************************************************************
कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में-friendship day quotes,messages, whatsapp status
World Friendship Day का विचार पहली बार 20 जुलाई 1958 को डॉ रामन आर्टिमियो ब्रैको द्वारा प्रस्तावित किया गया था | दोस्तों की इस बैठक में से, वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड का जन्म हुआ था। द वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड एक ऐसी नींव है जो जाति, रंग या धर्म के बावजूद सभी मनुष्यों के बीच दोस्ती और फैलोशिप को बढ़ावा देती है।तब से, 30 जुलाई को हर साल पराग्वे में मैत्री दिवस के रूप में ईमानदारी से मनाया जाता है और इसे कई अन्य देशों द्वारा भी अपनाया गया है।आजकल वाट्सएप फेसबुक जैसे सोशलमिडिया के वजह से ये और प्रसिद्ध हो रहा है।
इस post को आगे पढ़ने के लिए नंबर2 दबाएं…..