Online FIR कैसे दर्ज करे ?
Online FIR- सरकार ने नागरिकों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा प्रदान की है, यह एफआईआर किसी विशेष व्यक्ति के नाम दर्ज नहीं की जा सकती, अथार्त यह केवल अज्ञात लोगो के विरुद्ध ही दर्ज की जा सकती है,
इस रिपोर्ट का प्रिंट निकाल कर किसी भी स्थान पर आप प्रयोग कर सकते है, इस एफआईआर के आधार पर ही आप खोयी हुई वस्तु की दूसरी कॉपी प्राप्त कर सकते है, ऑनलाइन एफआईआर में आप मोबाईल सिम , ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि की जानकारी दर्ज करा सकते है, Online FIRकैसे दर्ज करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
ऑनलाइन एफआईआर के लिए आवश्यक वस्तु
1.आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी होनी चाहिए |
2.एक एक्टिवेट मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी |
ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया
1.आप अपनी ऑनलाइन एफआईआर रजिस्टर करने के लिए आपको http://164.100.181.132:41/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा , आपके सामने वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा जिस पर तीन विकल्प दिखाई देंगे | 1 Existing User |
2 New User |
3 Authenticate Submitted Report |
2.नयी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आपको New User पर क्लिक करना होगा, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ पर आपसे नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर की जानकारी मांगी जाएगी, ध्यान रहे यहाँ पर दी गई जानकारी में आगे कोई भी परिवर्तन संभव नहीं है |
3.नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जायेगा और वही कोड आपकी ईमेल पर भी भेजा जायेगा, इस कोड की आवश्यकता फाइनल सबमिट के समय होगी |
Online FIR
4.अब आपको register पर क्लिक करना होगा, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमे आपका नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर पहले से ही पड़ा होगा, इस पेज पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी जैसे- पिता का नाम, पता,
और घटना की विस्तृत जानकारी का एक कॉलम होगा जहां पर आपके साथ क्या हुआ उसकी पूरी जानकारी लिख सकते है, यहाँ पर केवल अंग्रेजी भाषा का ही प्रयोग करे, अन्य भाषा इसमें सपोर्ट नहीं करती है, सही से जानकारी देने के बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दे |
5.अब आप के सामने नया पेज खुल जायेगा इसमें आप से उस वस्तु के बारे में पूरी जानकारी मांगी जाएगी, उदाहारण के रूप में यदि आपका मोबाइल खोया है, तो आपको उसका मोबाइल सिम नंबर, मोबाइल की कम्पनी का नाम एवं
मॉडल नंबर, मोबाइल का ईएमआई नंबर और आप अपने मोबाइल का विवरण भी नीचे कॉलम में लिख सकते है, सही जानकारी भरने के बाद आप को नेक्स्ट पर क्लिक करना है |
Online FIR
6.नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आप के सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आप से वेरिफिकेशन कोड पूछा जायेगा, आप अपने मोबाइल के एसएमएस से देख कर कोड डाल या फिर ईमेल से देख कर, कोड डालते ही आपकी रिपोर्ट सबमिट हो
जाएगी और आपकी ईमेल पर इसकी प्रति तुरंत ही भेज दी जाएगी, जिसका आप प्रिंट निकाल कर कहीं भी प्रयोग कर सकते है, आपके मोबाइल नंबर पर सफलतापूर्वक रिपोर्ट का एसएमएस भी भेजा जायेगा | आप अपनी रिपोर्ट का प्रिंट Authenticate Submitted Report जा कर भी प्राप्त कर सकते है |
Online FIR