Table of Contents
Jio giga faibar /1000Mbps स्पीड वाली देश सबसे तेज इंटरनेट सर्विस 5 सितंबर से, वेलकम ऑफर में 4K टीवी और सेट टॉप बॉक्स फ्री |क्या है इसके price,function, और कैसे करनी है registration ?
Jio giga faibar -दोस्तों टैली कमुनिकेशन (tally communication) की दुनिया मे धमाल मचाने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) जल्दी ही फिर से jio के एक धमाकेदार product को मार्केट मे लॉन्च करने जा रही है | जी हाँ दोस्तो यह वही jio है जिसने आज इंटरनेट की दुनिया मे क्रांति ला दी है | जिसका सफर आज से 4 साल पहले jio के एक छोटे से सिम से शुरू हुआ और देखते ही देखते आज हर टैली कमुनिकेशन (tally communication) की कंपनीस को पीछे छोड़ , टैली कमुनिकेशन (tally communication) की दुनिया का बादशाह बन गया |
चलिये जानते है इस बार jio कौन सा product market मे लॉन्च करने जा रही है |
इस बार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) जियो का जो product market मे लॉन्च करने जा रही है- उसका नाम है “Jio giga faibar”
jio गीगा फाइबर
JIO Gigafiber All Information!
JioGigafiber Pricing plans and Features
जियो फाइबर से वीडियो कॉन्फ्रेंस, मल्टी प्लेयर गेमिंग, कॉलिंग फ्री होगी
प्लान की कीमत 700 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक महीना होगी
2020 में कंपनी रिलीज मूवी के लिए फर्स्ड डे फर्स्ड शो सर्विस लॉन्च करेगी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी 42वीं बार्षिक आम बैठक (AGM) में आज जियो फाइबर सर्विस को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया। इसे 5 सितंबर को जियो की तीसरी एनिवर्सरी वाले दिन ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा। इस सर्विस से जुड़े कुछ डेमो भी दिए। जिसमे पाया गया की ,इस सर्विस की अधिकतम डाउनलोडिंग स्पीड 1Gbps तक होगी। यानी ये देश की सबसे तेज इंटरनेट सर्विस होगी।
Jio giga faibar price
जियो फाइबर की हाई स्पीड इंटरनेट दुनिया की सस्ती सर्विस होगी। कंपनी का कहना है इसके ग्लोबल रेट्स 1/10th होंगे। जियो फाइबर प्लान की मंथली कीमत 700 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक होगी। यूजर को सिर्फ एक सर्विस के लिए पैसे देने होंगे,
Jio giga faibar plans
जिसके बाद जियो फाइबर से जुड़ी सभी सर्विसेज जैसे वीडियो कॉलिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मूवी, स्मार्ट डिवाइस कनेक्टिविटी, होम सिक्योरिटी, लैंडलाइन फोन के साथ दूसरी सर्विसेज भी फ्री मिलेंगी। इस पर कंपनी की OTT एप्लिकेशन भी फ्री मिलेंगे।
Jio giga faibar feature/ speed
मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइबर की औसतन स्पीड 90Mbps होगी। कंपनी के जियो बेस्ड प्लान 100Mbps से शुरू होकर 1Gbps (1000Mbps) तक होंगे। यानी यूजर्स जियो फाइबर की औसतन स्पीड से 1 सेकंड में 90MB डेटा डाउनलोड कर पाएंगे। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले करीब 5 लाख घर में जियो फाइबर का स्पीड टेस्ट किया है। इवेंट के दौरान इसका लाइव स्पीड टेस्ट किया गया जिसमें डाउनलोड स्पीड 1Gbps तक पहुंच गई थी।
Jio giga faibar services
इस सर्विस के लिए जियो की तरफ से ऐसा सेट टॉप बॉक्स दिया जाएगा, जिस पर इंटरनेट की मदद से चैनल देख पाएंगे। ये हाई स्पीड इंटरनेट को सपोर्ट करेगा। ये वॉयस अनेबल होगा। खास बात है कि आप दूर रहकर भी एक कमांड की मदद से टीवी पर कोई फिल्म, म्यूजिक या अन्य वीडियो प्ले कर पाएंगे।
Jio Gigafiber
जियो फाइबर की हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड की मदद से यूजर टीवी से वीडियो कॉलिंग या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पाएंगे। इवेंट के दौरान लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करके दिखाई गई। जिसमें जियो मेंबर की फैमिली, उनके यूएसए के दोस्त और एक लोकल फ्रेंड को कनेक्ट किया गया। ये सभी टीवी, लैपटॉप और टैबलेट के जरिए कनेक्ट हुए थे। यानी जियो फाइबर सर्विस इन सभी डिवाइसेज पर भी काम करेगी। कंपनी का कहना है कि ये देश की पहली होम वीडियो कॉलिंग सर्विस भी है।
Jio Gigafiber
इस सर्सिव की मदद से ऑनलाइन गेमिंग का मजा भी लिया जा सकता है। आकाश अंबानी ने इवेंट के दौरान अपने दोस्त के साथ मल्टी प्लेयर फुटबॉल गेम खेलकर दिखाया। जिसमें उन्होंने पहले ही मिनट में गोल कर दिया। इस दौरान गेम बेहद स्मूद चला और उसकी ग्राफिक्स क्वालिटी भी शानदार थी।
थियेटर जैसा मज़ा Jio Gigafiber
जी हां दोस्तो jio गीगा फाइबर एक ऐसी technology से लेस है जिसमे आपको एक ऐसा डिवाइस दिया जाएगा जिसकी मदद से आप display को 100 इंच तक बड़ा करके देखा जासकता है |वो भी HD मे | इस प्रकार थियेटर जैसी बड़ी स्क्रीन का मज़ा लेसकेंगे|
क्या है Jio Gigafiber की फर्स्ड डे फर्स्ट शो सर्विस
रिलायंस मिड 2020 में अपनी फर्स्ड डे फर्स्ट शो सर्विस भी शुरू करने वाली है। इस सर्विस की मदद से लोग घर पर ही रिलीज होने वाली फिल्म का मजा ले पाएंगे। यानी जब कोई फिल्म थिएटर में रिलीज होगी तब उसके लिए आपको वहां जाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, ये सर्विस कैसे काम करेगी इस बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की गई।
क्या है जियो फाइबर वेलकम ऑफर? Jio Gigafiber welcome offer
जियो फाइबर के वेलकम ऑफर में ग्राहकों को एचडी और 4K टेलीविजन के साथ 4K सेट टॉप बॉक्स फ्री दिया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को जियो फॉरएवर एनुअल प्लान लेना होगा। इसके लिए मिनिमम कितने रुपए देने होंगे, इस बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।
यहाँ click करे – jio ला रहा है अपना एक धमाकेदार productजिसका नाम है jio गीगा फाइबर- जियो फाइबर /1000Mbps स्पीड वाली देश सबसे तेज इंटरनेट सर्विस 5 सितंबर से, वेलकम ऑफर में 4K टीवी और सेट टॉप बॉक्स फ्री |क्या है इसके price,function, और कैसे करनी है registration ?
जरूर पढ़े – Hindi GK | amazing facts of general knowledge klick hear ..
hindi gk rochak jankari | ज्ञान की बाते….
hindi stories with moral |100 रोचक कहानियाँ
यहां click करे- मोबाइल से बनाए Duplicate Aadhaar card
यहां click करे- aise kre adhar card download
यहां click करे- अभी तक घर नहीं पहुँचा आधार कार्ड | ऐसे प्राप्त करे आधार कार्ड
यहां click करे- अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक करे | check aadhar card status
यहां click करे- Online FIR कैसे दर्ज करे
यहां click करे- अगर पुलिस FIR लिखने से मना कर दे तो ! करें ये करे
यहां click करे- प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी जानकारी